Pinterest se Paise Kaise Kamaye Top 5 Best Tips
|हेलो दोस्तों इस पोस्ट आप जानेंगें Pinterest se Paise Kaise Kamaye जाते हैं. अगर आपके पास Pinterest हैं तो आपको इसके बारे में बहुत कुछ पता होगा. इसके अलावा जो आप नहीं जानते हैं वो इस पोस्ट के माध्यम से सब कुछ जान पायेंगें.
Pinterest se Paise Kaise Kamaye
Pinterest से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपके पास Pinterest Account होना जरुरी है. इसके बाद आप उस पर ढेर सारा पोस्ट कीजिये जिससे आपके अकाउंट पर ढेर सारा फोलोवर बढ़ जाएँ.
जब आपके अकाउंट में ढेर सारे फोलोवर हो जाते हैं तब आप अपने अकाउंट से पैसा कमा सकते हैं. इसके अलावा Pinterest से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं लेकिन इसमें हम सिर्फ 5 तरीकों के बारे में जानेंगें.
और इससे पहले हमें जानना जरुरी है कि Pinterest क्या है, जब आप किसी चीज के बारे में जान लेते हैं तो उसे समझने में और आसानी होती है.
Pinterest Kya Hai
Pinterest एक सोशल मीडिया प्लेटफोर्म है जहाँ पर आप लोगों के साथ कुछ भी शेयर कर सकते हैं. इसके अलावा आप अपने बिज़नस या ब्रांड से सम्बंधित चीजें भी शेयर कर सकते हैं. जिन लोगों को आपके बिज़नस या ब्रांड में इंटरेस्ट होगा वो लोग आपको फ़ॉलो करेंगें. इससे आपकी एक कम्युनिटी बनती है जिससे आप भविष्य में Grow कर पायेंगें.
यह Facebook की तरह काम करता है जिस प्रकार आप फेसबुक पर शेयर करते हैं और फोलोवर बनाते हैं उसी तरह से Pinterest भी है. इसमें आपका एक रुपया नहीं लगता है. यह प्लेटफोर्म सभी सोशल मीडिया प्लेटफोर्म की तरह फ्री है. आप चाहे तो अपने मोबाइल में Pinterest App भी यूज़ कर सकते हैं.
Pinterest se Paise Kaise Kamaye
जो तरीके मैं आपको बताने जा रहा हूँ अगर आप सही से फ़ॉलो करेंगें तो निश्चित है कि आप एक दिन पैसा कमायेंगें तो चलिए उन 5 तरीकों के बारे में जान लेते हैं.
1. Sell Product
यह एक ऐसा तरीका है जिससे आप अपने अकाउंट पर प्रोडक्ट sell करके पैसा कमा सकते हैं. मतलब अगर आपका कोई प्रोडक्ट है तो उसे यहाँ पर शेयर करके sell कर सकते हैं.
प्रोडक्ट sell करना Pinterest पर काफी ज्यादा फेमस है लोग आजकल Pinterest पर प्रोडक्ट sell करके लाखों रहे हैं. Pinterest से पैसा कमाने का यह सबसे बढ़िया तरीका माना जाता है.
2. Affiliate Marketing
अगर आपके पास कोई प्रोडक्ट नहीं है तो आप एफिलिएट मार्केटिंग के माध्यम से प्रोडक्ट sell कर सकते हैं. इसमें आपको किसी एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना रहता है जिसमे कि आप किसी भी एफिलिएट program को ज्वाइन कर सकते हैं जैसे-Amazon, Flipkart etc.
जब आप इनके प्रोग्राम को ज्वाइन कर लेते हैं तो आपको इनके प्रोडक्ट का लिंक शेयर करना होता है. जब कोई उस लिंक से कुछ खरीदता है तो आपको कमीशन मिलता है, इस तरह से आपकी कमाई होती है.
3. Sponsorship
जब आपके Pinterest Account पर बहुत सारे फोलोवर हो जाते हैं तो कंपनी आपको Sponsorship देती है. मतलब आपको कंपनी के लिए प्रचार करना रहता है जिसका आपको पैसा मिलता है.
कंपनी आपको प्रोडक्ट और पैसा दोनों देती है प्रचार करने के लिए या कभी-कभी सिर्फ पैसा ही देती है. यह सब डील होने के ऊपर depend करता है जैसा आपका डील हो.
4. Promote Youtube Channel
आप अपने Pinterest Account से किसी के Youtube चैनल पर ट्रैफिक भेज सकते हैं. जिसका आप पैसा ले सकते हैं लोग इसी तरह से करके कमाते हैं और आप भी कमा सकते हैं.
इसके अलावा आप छोटे Youtube चैनल वालों से कांटेक्ट करके उनसे कह सकते हैं कि आप उनके चैनल पर ट्रैफिक भेज सकते हैं. जिससे उनके चैनल पर ज्यादा व्यूज और सब्सक्राइबर मिल सकते हैं.
5. Promote Blog or Website
जिस प्रकार आप Youtube चैनल को प्रमोट कर सकते हैं Same उसी तरह आप ब्लॉग या वेबसाइट को भी प्रमोट कर सकते हैं. मतलब जब आप उनके ब्लॉग या वेबसाइट पर ट्रैफिक भेजते हैं तो उनकी कमाई ट्रैफिक के वजह से बढ़ जाती है.
और उनकी कमाई इसलिए बढ़ जाती है क्योंकि उन्होंने पहले से ही किसी एडवरटाइजिंग नेटवर्क से Approved करके अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर Ads दिखा रहे होते हैं.
इस प्रकार जब उनकी कमाई होती है तो वो आपको भी अच्छा पैसा देते हैं और ये एक बार नहीं बल्कि बार-बार आपसे कहेंगें कि उनके ब्लॉग या वेबसाइट पर ट्रैफिक भेजिए. जिससे हर बार वो आपको अच्छा पैसा दे सकते हैं.
- Linkedin se Paise Kaise Kamaye 8 तरीके
- Instagram se Paise Kaise Kamaye Top 6 Tips
- Youtube se Paise Kaise Kamaye Top 5 तरीके
Important Point
Pinterest से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपने Pinterest अकाउंट पर फोलोवर बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए. जिसके लिए आप रोज ज्यादा से ज्यादा पोस्ट कर सकते हैं और यह लगातार करना है क्योंकि कोई काम एक दिन में नहीं होता है.
तो दोस्तों आपने जाना Pinterest se Paise Kaise Kamaye जाते हैं, उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी.
Thanks for Reading.