Blog Customise Kaise Kare-पूरी जानकारी Part-8
हेलो दोस्तों इस पोस्ट में हम जानेंगें Blog Customise Kaise Kare जाते हैं. अगर आप अपने ब्लॉग को एक अच्छा डिजाईन देना चाहते हैं और Adsense Friendly बनाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को ध्यान से पूरा जरुर पढ़ें.
Table of Contents
ToggleBlog Customise Kaise Kare
दोस्तों इसमें हम A to Z कस्टमाइज करना सोखेंगें लेकिन इसमें आपको थोडा मेहनत और थोडा दिमाग लगाने की जरूरत है मतलब इसमें आपको थोडा कोडिंग करना होगा. आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि मैं आपको इसमें बहुत ही आसान तरीका बताऊंगा. अगर आप इतना भी नहीं कर पायेंगें तो आपका ब्लॉग्गिंग करना बेकार है.
देखो दोस्तों इन्सान से बढ़कर कुछ नहीं है अगर आप कोशिश करेंगें तो जरुर कर ले जायेंगें. लेकिन इसमें आपको ये ध्यान देना है जहाँ आपको समझ में न आये, वहां आपको Image पर ध्यान देना है.
Blog me Theme Upload Kaise Kare
Blogger ब्लॉग में थीम अपलोड करने से पहले आपको कोई अच्छा थीम डाउनलोड करना रहता है. आप चाहे तो इन्टरनेट पर ब्लॉगर ब्लॉग के लिए बहुत से थीम डाउनलोड कर सकते हैं. लेकिन जो थीम हम यूज़ करते हैं आप उस थीम को यूज़ करके अपने ब्लॉग को एक डिजाईन दे सकते हैं और यह थीम Adsense Friendly है इस थीम का यूज़ करके Adsense Approval जल्दी ले सकते हैं.
इस थीम का नाम Minima Colour Red-3 है. इस थीम को डाउनलोड करने के लिए आप Google में search कीजिये Minima Colour Red-3, इसके बाद सर्च पर क्लिक कीजिये. अब आपके सामने Gooyabi Temalates वेबसाइट आ जायेगा. इसमें आपको पहला वेबसाइट open कर लेना है इसके बाद वेबसाइट open होने के बाद थोडा नीचे आयेंगें तो यहाँ आपको Live Preview और डाउनलोड का option दिखाई देगा.
इसमें आपको डाउनलोड पर क्लिक करके डाउनलोड कर लेना है या फिर आप चाहे तो Live Preview पर क्लिक करके इसका डिजाईन देख सकते हैं. जब आपका थीम डाउनलोड हो जाये तो आपको अपने file में जाना है जहाँ पर डाउनलोड हुआ है. सबसे पहले उस file पर Right क्लिक करना है इसके बाद ऊपर में Extract All का option दिखाई देगा. इस पर क्लिक करके Extract कर लेना है.
अब आपको अपने ब्लॉग में जाना है यहाँ आपको Theme के option पर क्लिक करना है. यहाँ आपको Customise के option के आगे एक एरो दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है. इसके बाद आपको कई सारे option दिखाई देंगें लेकिन यहाँ आपको Restore के option पर क्लिक करना है. अब आपके सामने एक नया option खुलेगा यहाँ आपको Upload के option पर क्लिक करना है.
इसके बाद अपना थीम अपलोड कर देना है ध्यान रहे जो file आपको Extract होने के बाद मिला था वही file यहाँ अपलोड करना है. अब आपका थीम अपलोड हो जायेगा.
आप चाहे तो अपना ब्लॉग व्यू करके देख सकते हैं लेकिन यहाँ हो सकता है आपको बैकग्राउंड के किनारे कुछ error दिखाई दे. लेकिन आपको इसको देखकर घबराना नहीं है क्योंकि आगे मैं आपको बताऊंगा कैसे सही होगा.
बाकि अगर आपको कहीं कुछ करने में प्रॉब्लम आ रही है तो आप image में ध्यान से देख-देखकर कर सकते हैं जिससे आपको समझने में काफी मदद मिलेगी.
Blog Customise Kaise Kare Layout Settings
थीम इनस्टॉल होने के बाद सबसे पहले हमें ब्लॉग में Layout सेटिंग पर जाना है. क्योंकि अगर आपने लेआउट सेटिंग कर लिया तो समझ लो आपका ब्लॉग आधा डिजाईन हो गया.
तो चलिए शुरू करते हैं, लेआउट सेटिंग करने से पहले आप अपने ब्लॉग को View Blog के option पर क्लिक करके देख सकते हैं. इसके बाद आपको Layout के option पर क्लिक करना है. यहाँ आपको सबसे पहले Header का option दिखाई देगा. इसके बाद वहीँ पर थोडा और नीचे देखेंगें तो आपको Edit का option दिखाई देगा.
यहाँ आप क्लिक करके अपने ब्लॉग के लिए एक अच्छा सा logo लगा सकते हैं. logo लगाने के लिए Edit पर क्लिक करें इसके बाद आपके सामने एक नया पेज open होगा. इसमें आपको Upload Image के option पर टिक लगाना है इसके बाद choose file पर क्लिक करना है. अब आपके सामने आपके कंप्यूटर का folder खुल जायेगा यहाँ आपको अपना logo अपलोड करके सेव कर देना है.
इसके बाद अब आपको अपना Layout के Siidebar में जाना है यहाँ आपको Search This Blog के option को छोड़कर सभी option को Remove कर देना है. Remove करने के लिए Edit पर क्लिक करें और Remove करें लेकिन इसमें आपको Table-1 से Table-3 तक नहीं Remove करना है.
अब आप और नीचे आयेंगें तो यहाँ भी आपको SideBar दिखाई देगा. इसमें आपको Subscribe Here के option को remove कर देना है इसके बाद और नीचे आना है. यहाँ आपको Footer का option दिखाई देगा इसमें आपको सभी option को Remove कर देना है. इसके अलावा अगर आपको कोई option add करना हो तो आप Add a Gadget पर क्लिक करके add कर सकते हैं.
चलिए हम पेज लगाना सीख लेते हैं. सबसे पहले आपको Sidebar में जाना है इसके बाद Add a Gadget पर क्लिक करना है इसके बाद इस नए पेज में नीचे आना है यहाँ आपको Pages के option पर क्लिक करना है आप image में देख सकते हैं.
इसके बाद अब आपके सामने Home का option पेज दिखाई देगा. इसको Delete के option पर क्लिक करके डिलीट कर देना है इसके बाद Add a New Item के option पर क्लिक करना है.
इसके बाद आपको अपना पेज सेलेक्ट कर लेना है इसके बाद save पर क्लिक करके सेव कर लेना है. इसी तरह से फिर से Add a New Item पर क्लिक करना है और दूसरा पेज add कर लेना है.
लेकिन दोस्तों यहाँ आपको पेज add करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आगे मैं आपको बताऊंगा कि पेज कैसे add किया जाता है ये तो मैं आपको सिखाने के लिए बता रहा था.
Blog me Footer Credit Remove Kaise Kare और Background Error, Sahi Kaise Kare
1.Background error को ठीक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने थीम के option पर क्लिक करना है. इसके बाद Customise के एरो पर क्लिक करना है यहाँ आपको और option दिखाई देंगें इसमें आपको Edit HTML के option पर क्लिक करना है.
अब आपके सामने Theme Edit करने का option खुल जायेगा. इसमें आप कुछ भी change कर सकते हैं, सबसे पहले आपको इसमें Theme के अन्दर कहीं भी क्लिक कर लेना है. इसके बाद अपने कीबोर्ड में Ctrl+F Press करना है यह Press करते ही आपका सर्च बॉक्स खुल जायेगा. ध्यान रहे जो कोड आपको दिखाई दे रहा है उसी में क्लिक करके Ctrl+F Press करना है.
इसके बाद सर्च बॉक्स में Css Post Layout लिखना है इसके बाद Enter Press करना है. अब आपके सामने Css Post Layout का option आ जायेगा. इसके नीचे आपको ध्यान से देखना है एक लिंक दिखाई देगा. यह लिंक शुरुआत में http:// और लास्ट में /backg.png रहेगा. इस लिंक को सेलेक्ट करके remove कर देना है इसके बाद इसके जगह # लगा देना है.
इसके बाद ऊपर में देखेंगें तो वहां आपको save theme का सिंबल दिखाई देगा इस पर क्लिक करके थीम को सेव कर लेना है. अब आपका Background सही हो गया है.
2. Footer Credit Remove करने के लिए एक बार फिर से अपने थीम के option पर जाना है. यहाँ आपको customise के एरो पर क्लिक करना है इसके बाद Edit HTML पर क्लिक करना है. इसके बाद एक बार फिर से अपने थीम में कहीं भी क्लिक करके Ctrl+F Press करना है. इसके बाद सर्च बॉक्स में copyright लिखकर Enter Press कर देना है. अब आपके सामने Copyright का option आ जायेगा.
इसमें आप ध्यान से देखेंगें तो आपको 2014 लिखा हुआ दिखाई देगा. सबसे पहले आपको इसे 2024 कर देना है मतलब जो Current Year चल रहा है. इसके बाद आपको Gooyabi Template का लिंक दिखाई देगा. इस लिंक को सेलेक्ट करके remove कर लेना है और इसके जगह # लगा देना है.
फिर थोडा इसके और आगे देखेंगें तो Blogger Templates लिखा हुआ दिखाई देगा इसको भी सेलेक्ट करके remove कर देना है. इसके बाद थोडा और आगे Arlina Design का लिंक मिल जायेगा. इस लिंक को भी सेलेक्ट करके remove कर देना है और इसके जगह # लगा देना है.
फिर थोडा और आगे जाना है यहाँ आपको Arlina Design का टाइटल मिल जायेगा. इसको सेलेक्ट करके इसके जगह अपना नाम लिख देना है इसके बाद आपको Powered by लिखा हुआ दिखाई देगा.
Powered by से लेकर Blogger</a> तक सेलेक्ट करके remove कर देना है. इसके बाद अपने थीम को सेव कर लेना है अब आप अपना ब्लॉग व्यू करके देखेंगें तो सब कुछ बदल गया होगा. दोस्तों यह कोडिंग का काम है इसे ध्यान से करना है जहाँ समझ में न आये आप image में देख सकते हैं. आप image को zoom करके भी देख सकते हैं.
Blogger Me Menu Bar Kaise Lagaye
Blogger Menu Customise करने से पहले आपको अपने Category और Page का लिंक एक Notepad में save करना होगा. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग में जाना है इसके बाद एक बार View Blog पर क्लिक कर लेना है.
अब आपका ब्लॉग एक नए पेज पर खुल जायेगा. इसमें आपके होम पेज पर आपका पोस्ट दिखाई देगा, इस पोस्ट के image पर आपका Category लिखा हुआ दिखाई देगा इस पर आपको क्लिक करना है. इसके बाद आपका केटेगरी खुल जायेगा, इसके बाद आपको अपने केटेगरी का लिंक copy कर लेना है.
इस लिंक को copy करने के बाद अपने Notepad में सेव कर लेना है. इसके बाद अब आपको अपने ब्लॉग में फिर से आ जाना है इसके बाद Pages के option पर क्लिक करना है.
यहाँ आपको सभी pages दिखाई देंगें. इन सभी pages को एक-एक करके View कर लेना है इसके बाद सभी Pages के लिंक को copy करके अपने Notepad में सेव कर लेना है. आप चाहे तो Image में भी देखकर कर सकते हैं.
Notepad में सभी लिंक सेव करने के बाद अब हम Menu कस्टमाइज करना सीखेंगें. सबसे पहले हम Pages Menu कस्टमाइज करेंगें, इसके बाद Main Menu कस्टमाइज करना सीखेंगें.
1. Pages Menu
Pages Menu कस्टमाइज करने के लिए सबसे पहले हम Theme option पर क्लिक करेंगें इसके बाद Edit HTML पर क्लिक करेंगें जिससे आपका Theme Code खुल जायेगा. इसमें आपको कहीं भी क्लिक कर देना है इसके बाद कीबोर्ड से Ctrl +F प्रेस करना है. इसके बाद सर्च बॉक्स में About लिखकर Enter प्रेस करना है. अब आपके सामने About, Contact का कोड आ जायेगा.
इसमें आपको होम वाला कोड सेलेक्ट करके remove कर देना है इसके बाद About वाले सेक्शन में About लिंक Paste कर देना है जहाँ पर आपको href=” दिखाई दे रहा हो, इन दोनों कामाओं के बीच अपने पेज का लिंक paste करना है.
इस तरह से जो पेज आपको नहीं रखना है आप उसको सेलेक्ट करके remove कर सकते हैं. इसके अलावा आप अपने पेज का नाम बदलकर दुसरे पेज का लिंक दे सकते हैं. यह सब करने के बाद अपने थीम को सेव कर लेना चाहिए. इसके अलावा जहाँ आपको समझ में न आये आप Image में भी देखकर कर सकते हैं.
2. Main Menu
Main Menu को कस्टमाइज करने के लिए आपको फिर से Theme के Edit HTML में जाना है. इसके बाद यहाँ Ctrl+F प्रेस करना है इसके बाद सर्च बॉक्स में Features लिखकर इंटर प्रेस करना है. अब आपके सामने सभी Menu आ जायेंगें इसमें सबसे पहले आपको Features के option में Class=’ai’ को सेलेक्ट करके remove कर देना है इसके बाद इसके नीचे एक और Features का लाइन दिखाई दे रहा होगा.
इसमें आपको जहाँ href=” दिखाई दे रहा है इन दोनों कामाओं के बीच अपने केटेगरी का लिंक paste करना है इसके बाद जहाँ Features 1 लिखा है उसको सेलेक्ट करके अपने Category का नाम लिख देना है. इसके बाद save theme पर क्लिक करके सेव कर लेना है. इस तरह से जिस केटेगरी की आपको जरूरत है आप उसे रख सकते हैं बाकि एक-एक category को सेलेक्ट करके remove कर दीजिये.
इसके अलावा आपको ध्यान देना है ये कोड </ul> गलती से remove न हो, नहीं तो आपका थीम सेव नहीं होगा, इसके अलावा सावधानी से करने के लिए आप image में देख-देखकर कीजिये.
Blog Me Social Media Link Kaise Lagaye
Blog में सोशल मीडिया लिंक लगाने से पहले आपको सभी सोशल मीडिया प्लेटफोर्म पर अपना अकाउंट बना लेना है जैसे-Facebook, Twitter, Instagram etc.
अगर आपने अपना प्रोफाइल पहले से बनाया है तो अच्छी बात है. इसके अलावा अपने सोशल मीडिया का लिंक किसी नोटपैड में सेव करके रखना है. यह सब करने के बाद आपको अपने ब्लॉग में जाना है. इसके बाद थीम में जाकर Edit HTML पर क्लिक करना है. इसके बाद अपने थीम के कोड में कहीं भी एक बार क्लिक कर लेना है.
इसके बाद कीबोर्ड से Ctrl+F press करना है अब आपके सामने सर्च बॉक्स खुल जायेगा. इसमें आपको Facebook लिखना है इसके बाद Enter प्रेस करना है. इसके अलावा इंटर तब तक press करना है जब तक कि जो कोड image में दिखाई दे रहा है वो कोड आ न जाये.
जब आपके सामने सभी सोशल मीडिया कोड आ जाये तो इसमें जो पहला कोड आया है इन सभी सोशल मीडिया कोड को सेलेक्ट करके remove कर देना है क्योंकि Minima Colour Red-3 थीम में आपको दो जगह Social Media लिंक add करने का option मिलता है.
इसलिए सिर्फ हम एक जगह सोशल मीडिया लिंक add करेंगें. अब आपको फिर से Ctrl+F press करना है इसके बाद Facebook लिखकर सर्च करना है. आप image में देखिये जो दूसरा कोड दिखाई दे रहा है जब यह कोड आ जाये तो आपको इसमें # के जगह अपने Social Media का लिंक paste करके थीम को सेव कर लेना है.
इसके अलावा इस कोड में जो लिंक आपको नहीं लगाना है उसे सेलेक्ट करके remove कर देना है. ध्यान रहे जो कोड आप remove करना चाहते है उसमें पूरे लाइन को सेलेक्ट करके remove करना है. आप image में भी देख सकते हैं.
Blog Me Author Page Kaise Lagaye
ब्लॉग में Author Page लगाने के लिए सबसे पहले आपके पास अपने खुद के image का URL होना चाहिए. इसके लिए हम सबसे पहले ब्लॉग में जायेंगें इसके बाद +New Post के option पर क्लिक करेंगें. इसके बाद इसमें आपको पोस्ट नहीं लिखना है सिर्फ अपना image अपलोड करना है. अपलोड करने के लिए ऊपर image आइकॉन पर क्लिक करके अपलोड कर देना है.
अब आपको side में HTML View के option पर क्लिक कर देना है. यहाँ आपको कुछ कोड दिखाई देंगें इसमें से आपको अपने image का लिंक निकालना है. Image का लिंक निकालने के लिए कोड में ध्यान से देखिये Src= लिखा होगा. इसके आगे https:// लिखा है, इसमें आपको https:// से लेकर .Png या .jpg तक copy कर लेना है.
यही आपके image का लिंक है, दोस्तों जैसा कि मैं आपको बता दूँ अगर आपका image jpg है तो .jpg लिखा रहेगा और अगर png है तो .png लिखा रहेगा. अब इस लिंक को copy करने के बाद अपने नोटपैड में सेव कर लेना है जहाँ पर आपने अपने Pages का लिंक सेव किया था, लिंक को कहाँ से कहाँ तक copy करना है आप image भी देख सकते हैं.
लिंक सेव करने बाद आपको अपने ब्लॉग में वापस आ जाना है. इसके बाद थीम के option पर क्लिक करना है, इसके बाद यहाँ आपको Edit HTML पर क्लिक करके theme के कोड में कहीं भी एक बार क्लिक कर देना है.
इसके बाद कीबोर्ड से Ctrl+F press करना है. इसके बाद सर्च बॉक्स में About लिखकर इंटर दबाना है अब आपको इंटर तब तक दबाना है जब तक कि यह कोड आ न जाये, मतलब नीचे जो image में कोड दिखाई दे रहा है यही कोड आना चाहिए.
इस कोड में भी देखेंगें तो Src= लिखा होगा और उसके आगे https:// लिखा होगा, इसमें आपको https:// से लेकर .jpg तक सेलेक्ट करके remove कर देना है और इन दोनों कामा के बीच अपने image का लिंक सेव कर देना है.
इसके बाद थोडा और नीचे देखेंगें तो यहाँ आपको Admin MC3 लिखा हुआ दिखाई देगा इसके जगह आपको Me लिख देना है. इसके अलावा इसी लाइन में देखेंगें तो Admin MC3 से पहले # लिखा होगा. # के जगह अपने About Page का लिंक paste करना है.
इसके बाद फिर नीचे आना है यहाँ आपको This is Dummy Text लिखा हुआ दिखाई देगा. ध्यान दीजिये यहाँ आपको This is लेकर Period तक सेलेक्ट करके इसके जगह थोडा अपने बारे में लिख देना है. इसके बाद अपने theme को सेव कर लेना है आप image में देख सकते हैं.
दोस्तों अब आपका Author Page लग गया है आप चाहे तो अपना पोस्ट View करके देख सकते हैं यह पोस्ट के नीचे दिखाई देगा.
- Blogger vs WordPress in Hindi Part-1
- Blogging Niche Kya Hai Top 5 Niche Part-2
- Free Blog Kaise Banaye-SEO Settings Kaise Kare Part-3
Important Point
जितना आप देख-देखकर ध्यान से करेंगें उतना अच्छा डिजाईन आप कर पायेंगें. इसके अलावा जितना ज्यादा आप नयी-नयी चीजों को try करेंगें उतना अच्छा अपना ब्लॉग बना पायेंगें. लेकिन हम आपसे यहीं कहेंगें कि आपको अपने ब्लॉग का डिजाईन एक बार कर लेना है. बार-बार करने की जरूरत नहीं है क्योंकि सक्सेस होने के लिए ब्लॉग का डिजाईन matter नहीं करता है.
अगर यही चीज आप content पर ध्यान देते हैं तो आपको एक दिन सक्सेस जरुर मिलेगी. तो दोस्तों आपने जाना Blog Customise Kaise Kare जाते हैं उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी.
Thanks for Reading.
Hello dosto mera naam Pradeep Kumar hai. Main internet ki jankari Hindi me share karta hu. Jaise Blogging Tips, Adsense Tips, Earn Money Online, Tips and Tricks etc. Read more