Google Search Console in Hindi Part-10
|हेलो दोस्तों Google Search Console in Hindi. यानि कि इस पोस्ट में हम Google Search Console के बारे में जानेंगें. अगर आपके पास ब्लॉग या वेबसाइट है और आप उसे Google Search Console में सबमिट करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़ें.
Google Search Console in Hindi
दोस्तों जैसा कि मैं आपको बता दूँ Google Webmaster Tool और Google Search Console दोनों एक ही सर्विस है. यह Google का सर्विस है इसके अलावा इस टूल को ब्लॉग या वेबसाइट को सबमिट करने के लिए बनाया गया है. जिससे आपका ब्लॉग या वेबसाइट फर्स्ट पेज पर रैंक करे.
Google Search Console Kya Hai
Google Search Console आपके ब्लॉग या वेबसाइट को search में लाने के लिए यूज़ किया जाता है. साथ ही सही लोगों तक आपके content को पहुँचाने में मदद करती है जिससे आपको ज्यादा ट्रैफिक मिल सकता है.
यह एक SEO टूल है इस टूल की मदद से आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए मदद ले सकते हैं. इस टूल का यूज़ करके आप जान सकते हैं कि कौन से कीवर्ड पर काम करने पर आपको ज्यादा ट्रैफिक मिल सकता है.
Blog ya Website ko Search Console me Kaise Add Kare
अपने ब्लॉग या वेबसाइट को Google Search Console में add करने के लिए सबसे पहले आपको Google में Search Console लिखकर सर्च करना है. अब आपके सामने Google Search Console वेबसाइट आ जायेगा इस वेबसाइट को open कर लेना है.
इसके बाद आपको अपने Gmail id और Password से लॉग इन कर लेना है. अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा इसमें आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट का लिंक डालना है. इसके बाद कंटिन्यू पर क्लिक करना है.
अब आपके सामने एक और नया पेज खुलेगा इसमें आपको Go to Property पर क्लिक करना है. अब आपका ब्लॉग या वेबसाइट Google Search Console में add हो जायेगा. अब आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट को वेरीफाई करना है. वेरीफाई करने के लिए Setting पर क्लिक करना है इसके बाद HTML Tag के सेटिंग पर क्लिक करना है. अब आपके सामने कुछ कोड दिखाई देगा.
इस कोड को copy करना है. इस कोड को copy करने के लिए copy पर क्लिक करना है. अब आपका कोड copy हो जायेगा इसके बाद आपको अपने ब्लॉग में जाना है.
ब्लॉग में जाने के बाद Theme के option पर क्लिक करना है. इसके बाद Edit HTML के option पर क्लिक करके उस कोड को जो आपने copy किया था. <Head> के नीचे paste कर देना है.
आप ध्यान से देखेंगें तो आपको <Head> कोड सबसे ऊपर ही मिल जायेगा. इसी के नीचे उस कोड को सेव करना है सेव करने के लिए कोड को paste करने के बाद save theme पर क्लिक करके सेव कर लेना है. आप image में देख सकते हैं.
यह कोड अपने थीम में सेव करने के बाद वापस अपने Search Console में जाना है. इसके बाद जहाँ से आपने कोड copy किया था उसके नीचे Verify option है इस पर क्लिक करके Verify कर लेना है. इसी तरह से आप WordPress के Theme में भी <Head> के नीचे कोड को paste करके सेव कर सकते हैं.
Search Console me Sitemap Kaise Add Kare
Sitemap को सबमिट करने के लिए सबसे पहले आपको Sitemap Generate करना रहता है. अगर आपका ब्लॉग या वेबसाइट WordPress में है तो आपको Sitemap Generate नहीं करना रहता है. क्योंकि आपका sitemap Plugin के माध्यम से Generate हो जाता है.
आप चाहे तो WordPress के लिए भी इसी तरह से sitemap Generate कर सकते हैं. Sitemap Generate करने के लिए सबसे पहले आपको Google में जाना है. इसके बाद Google में Sitemap Generator लिखकर सर्च करना है. इसके बाद आपको पहले वेबसाइट को open कर लेना है. इसके बाद यहाँ आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट का लिंक देना है.
इसके बाद Generate XML Sitemap पर क्लिक करके Sitemap Generate कर लेना है. इसके बाद अब आपको फिर से Search Console के डैशबोर्ड में जाना है. यहाँ आपको Sitemap के option पर क्लिक करना है. इसके बाद आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिंक के सामने Sitemap.XML लिखकर Submit पर क्लिक करना है.
अब आपका Sitemap Successfuly add हो जायेगा. आप चाहे तो image में भी देखकर कर सकते हैं.
Blog ko Search Console se Delete Kaise Kare
अगर आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को भविष्य में Search Console से डिलीट करना चाहते हैं तो आपको Search Console में आ कर सबसे पहले Setting पर क्लिक करना है. इसके बाद थोड़ा नीचे आना है. यहाँ आपको Remove Property का option दिखाई देगा. जब आप इस पर क्लिक करते हैं तो आपका ब्लॉग या वेबसाइट Search Console से डिलीट हो जाता है.
- Meta Tag Generate Kaise Kare Part-9
- Blog Customise Kaise Kare Part-8
- Blogger vs WordPress in Hindi Part-1
Important Point
इस प्रकार आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को Search Console में add और Delete कर सकते हैं. इसके अलावा आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को Search Console की मदद से फर्स्ट पेज पर ला सकते हैं.
Search Console हमारे वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने के लिए काफी ज्यादा मदद करता है. इसके अलावा जितना ज्यादा आप Search Console को यूज़ करेंगें उतना ज्यादा आपको Search Console के बारे में जानकारी होगा.
तो दोस्तों इस पोस्ट में Google Search Console in Hindi पोस्ट आपने पढ़ा. उम्मीद करता हूँ कि ये जानकरी आपको पसंद आई होगी.
Thanks for Reading.
Hello There. I found your blog using msn. This is
a really well written article. I will be sure to bookmark it and come back to
read more of your useful info. Thanks for the post. I’ll certainly return.
Hey! Would you mind if I share your blog with my twitter
group? There’s a lot of people that I think would really enjoy your content.
Please let me know. Thanks
This is my first time pay a quick visit at here and i am truly happy to read all at alone place.
Hello there, just became aware of your blog through Google, and found that it’s
really informative. I am going to watch out for brussels.
I will be grateful if you continue this in future. Lots of people
will be benefited from your writing. Cheers!
Just desire to say your article is as amazing.
The clarity in your post is just spectacular and
i can assume you’re an expert on this subject. Well with your permission let me to grab your RSS feed to keep up to date with forthcoming post.
Thanks a million and please carry on the enjoyable work.
Thanks for sharing your thoughts about TiktalkHindi.
Regards