Blogging Niche Kya Hai Top 5 Niche Part-2
|हेलो दोस्तों ब्लॉग्गिंग के इस दुसरे पार्ट में हम जानेंगें Blogging niche kya hai और हमें किस Niche पर काम करना चाहिए. अगर आप एक ब्लॉग बनाने जा रहे हैं तो आपको सबसे पहले पता होना चाहिए कि आप किस Niche पर अपना ब्लॉग बनाने जा रहे हैं. इससे आपको success मिलने में काफी मदद मिल सकता है.
Blogging Niche Kya Hai
Blogging Niche का मतलब आपका ब्लॉग किस टॉपिक पर है अगर इसे आसान भाषा में जाने तो यह ये तय करता है कि आपका ब्लॉग किस चीज के बारे में है. मतलब आप जिस टॉपिक पर अपना ब्लॉग बनाते हैं और उससे सम्बंधित आर्टिकल पब्लिश करते हैं उसे Niche कहते हैं.
Niche तीन प्रकार के होते हैं, इसमें अलग-अलग Category होते हैं जिस पर आप अपना ब्लॉग बना सकते हैं. मैं आपको इन तीनों Niche के बारे में Details में बताऊंगा.
1. Multi-Niche Blog
जब आप एक ब्लॉग में कई Niche पर काम करते हैं तो यह Multi Niche होता है जैसे- Job Niche, Health Niche, News etc.
2. Single Niche
अगर आप Single Niche पर काम करते हैं मतलब जब आप एक ही Category पर काम करते हैं तो यह Single Niche कहा जाता है जैसे- Health Niche.
3. Micro Niche
माइक्रो niche एक ऐसा Niche है जो किसी Single Niche का अंश होता है यानि कि अगर आप हेल्थ Niche पर काम करते हैं और इससे मिलता-जुलता Niche पर काम करना शुरू कर देते है तो यह Micro Niche कहलाता है जैसे- हेल्थ से सम्बंधित Yoga etc.
Blogging Niche in Hindi Top 5 Niche
1. News Niche
इस Niche पर अगर आप ब्लॉग बनाते हैं तो इसमें ट्रैफिक भर-भर के आते हैं. लेकिन इस Niche पर ब्लॉग बनाने का मतलब आपके पास टीम होना चाहिए. तभी आप इसमें success हो सकते हैं.
अगर आपके पास टीम नहीं है तो आप इसमें success नहीं हो सकते हैं क्योंकि इसमें रोज 10 से 20 पोस्ट पब्लिश होना चाहिए और यह काम अकेले इंसान के बस का नहीं है. तो दोस्तों अगर आपके पास टीम है तो इस Niche पर जरुर काम शुरू कीजिये. क्योंकि न्यूज़ के Niche पर success जल्दी मिलती है.
2. Job Niche
यह Niche भी न्यूज़ की तरह है इसमें भी आपको टीम की जरूरत होती है क्योंकि Daily कुछ न कुछ जॉब निकलता रहता है. आप चाहे तो किसी एक स्टेट को Target करके Micro Niche पर अकेले काम कर सकते हैं जैसे- सरकारी योजना.
3. Finance Niche
अगर आप Finance Niche में काम करना चाहते हैं तो कर सकते हैं इसमें बहुत ज्यादा पैसा है. लेकिन इसमें कम्पटीशन भी बहुत है इस Niche पर काम करने के लिए आपको बहुत मेहनत करना होगा.
4. Tech Niche
अगर आपको टेक्नोलॉजी में इंटरेस्ट है तो आप अपना ब्लॉग Tech Niche के ऊपर बना सकते हैं इसमें भी बहुत पैसा है. इसका Cpc हमेशा high होता है लोग इस Niche में बहुत पैसा कमा रहे हैं और आप भी कमा सकते हैं.
5. Health Niche
अगर आप हेल्थ से सम्बंधित जानकारी लेना पसंद करते हैं तो आपको अपना ब्लॉग Health Niche पर बनाना चाहिए. जिससे आपको success जल्दी मिल सके. इसके अलावा आप चाहे तो हेल्थ से सम्बंधित Yoga पर भी अपना ब्लॉग बना सकते हैं यानि कि एक माइक्रो Niche पर अपना ब्लॉग शुरू कर सकते हैं.
- Blogger vs WordPress in Hindi Part-1
- Blogging se Paise Kaise Kamaye 7 तरीके
- Free Blog Kaise Banaye Part-3
Important Point
तो दोस्तों आप इसमें 5 ऐसे Niche के बारे पढ़ा जिस पर आप अपना ब्लॉग बना सकते हैं. लेकिन दोस्तों मैं आपको Suggest करूँगा कि मेरे इन बताये गए टॉपिक पर ब्लॉग न बनायें. फिर मेरे क्या, आपको किसी के भी बताये हुए टॉपिक पर ब्लॉग नहीं बनाना चाहिए. क्योंकि अगर आप किसी के बताये हुए Niche पर ब्लॉग बनायेंगें तो आप हमेशा फ़ैल हो जायेंगें.
दोस्तों मैं चाहता तो आपको ऐसे 10-20 Niche और बता देता लेकिन मैंने इसलिए नहीं बताया क्योंकि आपको किसी के कहे टॉपिक पर ब्लॉग नहीं बनाना चाहिए. अब आप सोंच रहें होंगें कि तब हमें किस टॉपिक पर ब्लॉग बनाना चाहिए तो चलिए दोस्तों मैं आपको बताता हूँ कि आपको किस टॉपिक पर ब्लॉग बनाना चाहिए.
देखो दोस्तों ब्लॉग बनाने से पहले थोड़ा सोचों कि आपको किस चीज में ज्यादा जानकारी है और क्या चीज आपको ज्यादा पसंद है उसके बारे में थोड़ा और जानकारी लो इसके बाद आप अपना ब्लॉग बनाओ.
इससे आप ज्यादा से ज्यादा पोस्ट लिख पायेंगें. कभी रुकेंगें नहीं और यही ब्लॉग्गिंग में success होने का मेन मंत्र है जितना ज्यादा और जितना अच्छा पोस्ट लिखेंगें उतना जल्दी आपको success मिलेगा. बाकि किसी के कहने पर मत चलिए नहीं तो आप देखते होंगें Youtube में बहुत से लोग कहते हैं इस Niche पर ब्लॉग बनाकर लाखों कमाओ उस Niche पर ब्लॉग बनाकर लाखों कमाओ.
लेकिन जब आप काम करते हैं तब पता चलता है कि किस में कितना पैसा है ज्यादातर लोग इसी वजह से फेल हो जाते है क्योंकि वो किसी दुसरे का Income देख कर Blogging शुरू देते हैं. तो आप ऐसा मत कीजिये जिसमें आपको ज्यादा जानकारी है उस पर ब्लॉग शुरू कीजिये. देखना एक दिन आप बहुत पैसा कमायेंगें लेकिन उससे पहले आपको मेहनत करने की जरूरत है.
तो दोस्तों इस पोस्ट में आपने जाना Blogging niche kya hai और हमें किस Niche पर अपना ब्लॉग शुरू करना चाहिए उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी.
Thanks for Reading