Google Adsense se Paise Kaise Kamaye Best Tips
|हेलो दोस्तों इस पोस्ट में आप जानेंगें Google Adsense se Paise Kaise Kamaye जाते हैं. अगर आप इन्टरनेट से पैसा कमाना चाहते हैं तो ये आपके लिए एक अच्छा तरीका हो सकता है लेकिन इसके पहले हम जानेंगें Google Adsense Kya Hai.
Google Adsense se Paise Kaise Kamaye
- Google Adsense से $100 से $200 रोज earning कर सकते है. कोई कठिन नहीं है बहुत लोग इससे भी ज्यादा कमा रहे हैं इसी तरह आप भी कमा सकते हैं बस आप मे हिम्मत होनी चाहिए.
- बहुत से Bloggers और वेबसाइट Owner इससे भी ज्यादा पैसा कमा रहे हैं तो आप क्यों नहीं कमा सकते हैं कमा सकते हैं बस आपको थोडा मेहनत करने की जरुररत है.
- इस पोस्ट में अब आप जो जानने जा रहे हैं वो ब्लॉगर और यूट्यूबर बनने से पहले आपको जानना जरुरी है. अगर आपने अभी तक ब्लॉग या वेबसाइट या यूट्यूब चैनल नहीं बनाया है तो सबसे पहले इसमें से कोई एक बना लीजिये. इसके बाद Adsense Account बनाइये.
Google Adsense Kya Hai
- यह एक Google का ही Service है जो अलग-अलग Website पर Ads दिखाने का काम करती है और ads दिखाने के लिए सभी कंपनियों से ज्यादा पैसा देती है. अगर आप भी अपने Blog या website से या Youtube Channel पर Ads दिखा कर earning करना चाहते हैं तो आपके लिए Adsense बेस्ट है.
- Ads का मतलब प्रचार बिलकुल TV वाले Ads की तरह, Google Adsense ब्लॉग या वेबसाइट या विडियो पर अपने ads दिखाने के लिए ब्लॉगर और वेबसाइट owners और यूट्यूबर को पैसा देती है.
- Google Adsense एक Advertising Network है. इसके दो प्लेटफार्म है एक जगह Advertiser से पैसा लेकर उनके वेबसाइट और प्रोडक्ट का प्रचार (ads) करती है और दूसरी जगह पब्लिशर के Content पर प्रचार दिखाने का पैसा देती है.
- मतलब Google Adword पर लोग अपने वेबसाइट और प्रोडक्ट का प्रचार करवाने के लिए पैसा देते हैं और लोग पैसा कमाने के लिए Google Adsense का यूज़ करते है. जहाँ पर आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट या यूट्यूब चैनल पर प्रचार दिखाने के लिए पैसा मिलता है.
- Google Adsense डॉलर में पैसा देता है. जब आपके अकाउंट में $100 हो जाते हैं तब आप जिस Country से है उस Country के Currency में आपका पैसा भेज देती है. इसमें बिना 100 डॉलर पूरा हुए आप पैसा नहीं ले सकते हैं.
Google Adsense se $100 Dailly Kaise Kamaye
मैं यहाँ आपको Google Adsense से पैसे कमाने की Tips and Tricks बता रहा हूँ अगर आप उन्हें follow करते हैं तो $100 क्या, इससे भी ज्यादा आप $500 तक प्रतिदिन कमा सकते हैं.
Google Adsense CTR पर काम करता है CTR यानि कि Click Thru Rate मतलब आपको ads पर क्लिक होने का पैसा मिलता है इसके अलावा Google Adsense इम्प्रैशन का भी पैसा देता है. लेकिन वो बहुत कम होता है मतलब आपको प्रचार दिखाने का भी पैसा मिलता है.
मान लो आपको $0.03 पर क्लिक मिलते है तो इसके हिसाब से 100 क्लिक के $3.00 होते हैं Current Time में कितना CPC चल रहा है ये उस पर निर्भर करती है.
क्योंकि जो कम्पनी Adsense को जितना ज्यादा पैसा देती है Adsense उसके हिसाब से हमें उतना ज्यादा पैसा देती है. इसलिए Cpc कम ज्यादा होती रहती है.
कोई visitors हमारी site के ads पर क्लिक करके जितने टाइम तक रुकता है हमें उतना ज्यादा पैसा मिलेगा लगभग $0.01 से लेकर $2.00 तक हो सकता है कोई फिक्स नहीं है इससे ज्यादा भी हो सकता है.
तो आपको 100 डॉलर कमाने के लिए आपको करीब 4000 ads क्लिक होने चाहिए और 4000 ads क्लिक होने के लिए आपकी site पर 15 से 20 हजार तक व्यूज होने चाहिए. 15 से 20 हजार व्यूज होने के लिए आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर 100 unique, Top और Trending Article होने चाहिए.
अगर आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर इतना व्यूज प्रतिदिन आते हैं तो आप प्रतिदिन के $100 कमा सकते हैं
तो एक अच्छा और high-quality का ब्लॉग या वेबसाइट बनाकर हम आसानी से प्रतिदिन $100 बहुत ही आसानी से कमा सकते हैं. तो आज से ही अपना mission शुरू कर दो ये सोंच के कि एक दिन मुझे success ब्लॉगर या वेबसाइट owner या यूट्यूबर बनना है. फिर देखना एक दिन पैसा कैसे आपके पास आयेगा.
Google Adsense me Apply Karne ke liye Important Point
Google Adsense से पैसे कमाने के लिए इनके कुछ रूल और पालिसी है जिन्हें आपको फोलो करना होगा मतलब आपको Adsense का अप्रूवल लेना होगा. सबसे पहले आपके पास ब्लॉग या वेबसाइट या Youtube चैनल होना चाहिए. इसके अलावा यह भी जरुरी है कि आपकी उम्र 18 साल से कम नहीं होना चाहिए.
अगर आपकी उम्र 18 साल से कम है तो आप अपने माता-पिता के नाम से Adsense Account के लिए Apply कर सकते हैं इसके बाद last में आपके पास एक Gmail Account होना जरुरी है. एक बार जब आपका Adsense Account Approve हो जाता है तब आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट या यूट्यूब चैनल पर ads दिखा कर पैसा कमा सकते हैं.
Important Point
- सबसे पहले आपको ये जानना चाहिए कि आप किस चीज में ज्यादा रूचि रखते हैं उसके हिसाब से यह Conform कीजिये कि आपको लिखना पसंद है या विडियो बनाना पसंद है.
- अगर आपको लिखना पसंद है तो आप एक ब्लॉग, वेबसाइट बना सकते हैं और अगर आपको विडियो बनाना पसंद हैं तो आप एक Youtube Channel बना सकते हैं.
- अगर आप इस प्रकार से काम करते हैं तो आप बहुत ही जल्दी success हो सकते हैं लेकिन ध्यान रहे किसी काम को करने से पहले ये सोंच लें कि उसमे आपको कम से कम 6 महीना देना है तभी आप success हो सकते हैं.
- आप इसे अपना Business समझ कर काम कीजिये और पैसे के बारे में ज्यादा न सोंचें क्योंकि success होने के बाद इतना पैसा आएगा जिससे आपकी हर जरूरते पूरी हो जायेंगें.
- इसके अलावा और Details में जानने के लिए आप हमारा पोस्ट Blogging se Paise Kaise Kamaye पढ़ सकते हैं. इसमें Blogging से रिलेटेड सभी जानकारी दी गयी है. Blogging एक ऐसा प्लेटफोर्म है जिससे लोग लाखों कमा रहें है और आप भी कमा सकते हैं. इसके अलावा ब्लॉग्गिंग में Youtube से ज्यादा कमाई है आप चाहे तो Youtube के साथ-साथ ब्लॉग्गिंग भी कर सकते हैं.
- तो दोस्तों आपने ये जाना Google Adsense se Paise Kaise Kamaye जाते हैं उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी.
Thanks for Reading.