Amazon KDP Kya Hai और पैसे कैसे कमायें 2024

हेलो दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं Amazon के बारे में लगभग सभी जानते हैं लेकिन बहुत लोगों को पता है Amazon KDP Kya Hai और इससे पैसे कमाया जा सकता है. अगर आप इसके के बारे में जानना चाहते है तो इस पोस्ट को जरुर पढ़िए..

Amazon KDP Kya Hai

Amazon KDP एक Book sell करने का Platform है जहाँ पर आप अपना Ebook बेच सकते है. यह एक Amazon का ही सर्विस है जिसे Amazon ने बनाया है.

इसका फूल्फोर्म Kindle Directing Publishing है. यहाँ पर आप अपना Ebook Upload कर सकते हैं और यहाँ पर आपका ebook sell होता है जिससे आपको पैसा मिलता है.

अब आप सोंच रहे होंगे कि Ebook अपलोड करने के लिए सबसे पहले हमें Ebook लिखना पड़ेगा और हमें ebook लिखना नहीं आता है. अगर आप चाहें तो खुद का ebook लिखकर पैसे कमा सकते हैं.

Amazon KDP Kya Hai-2

Amazon KDP se Paise Kaise Kamaye

दोस्तों मैंने इससे एक महीने में $158 कमाया था जो कि Indian Currency में 11000 के लगभग होता था. क्योंकि जब मैंने कमाया था तो उस समय डॉलर का रेट कम था.

दोस्तों इसके पहले मैंने बहुत से जगह से पैसे कमाने के लिए sign up और sign in किया था लेकिन कहीं से भी एक रुपया नहीं कमाया था. जब आप इसमें जायेंगे तो आपको विश्वाश नहीं होगा कि इसमें इतना पैसा कमाया जा सकता है. ऐसा मुझे भी लगा था लेकिन मैंने कहा चलो इसमें भी काम करके देख लेते हैं. और जब मैंने पहले दिन काम Start किया तो पहले दिन कोई कमाई नहीं हुई. लेकिन दुसरे दिन से ही कमाई शुरू हो गई.

अगर आप बुक लिखना नहीं जानते है तो आप फ्री में बुक डाउनलोड करके और अपने Amazon KDP Account में upload करके earning कर सकते हैं.

दोस्तों यह बहुत कम लोग जानते है कि फ्री में ebook Download करके और अपने Account में अपलोड करके पैसा कमा सकते हैं. दोस्तों अगर आपको सच में ebook लिखना नहीं आता है तभी आप फ्री में ebook डाउनलोड कर सकते हैं. अगर आप फ्री का ebook sell करना चाहते हैं तो हो सकता है आप अपने Account से 2-4 महीने ही पैसे कमा पाओ.

और अगर आप अपना लिखा हुआ Upload करते हैं तो आप इससे life time पैसा कमा सकते हैं और यह आपके book के ऊपर depend करता है कि आपने, अपने book का price कितना रखा हुआ है. तो चलिए जान लेते हैं फ्री book से पैसा कैसे कमाया जा सकता है.

Amazon KDP se Paise Kamane ke Tarike

अगर आपने अपना अकाउंट KDP पर नहीं बनाया है तो सबसे पहले बना लीजिये. इसके बाद आप इसमें Book पब्लिश करके पैसा कमा सकते हैं. फ्री ebook डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको Google में Public Domain Book लिखकर सर्च करना है. इससे आपके सामने बहुत सारे Public Domain Book की Website दिखाई देगी. अब आप यहाँ पर किसी भी वेबसाइट से ebook डाउनलोड कर सकते हैं.

दोस्तों Public Domain Book का मतलब होता है जो लेखक Book Publish करके मर चुके है उनका पब्लिश किया हुआ बुक, उनके मरने के बाद Public के लिए हो जाता है.

जब आप उसको डाउनलोड कर लेते हैं तो इसके बाद आप अपने Account में अपलोड कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं सिर्फ इसमें आपको अच्छा-अच्छा बुक चुनना रहता है.

Amazon KDP अकाउंट में आपकी कमाई जितना होती है उसमे से 30% Amazon के ले लेता है. इसके अलावा अगर आप अपना Pan Card लगाते हैं तो आपकी कमाई से सिर्फ 15% कटता है जिससे आपका Service Tax कम हो जाता है.

इसके अलावा दोस्तों बुक अपलोड करते समय आपको बुक की ज्यादा Price नहीं रखना है. अगर आप ज्यादा Price रखते हैं तो आपकी sell कम होती है इसलिए आपको ज्यादा Price नहीं रखना है.

इसके अलावा आपको Romantic और Romance बुक कम अपलोड करना है नहीं तो आपका Account Block किया जा सकता है. जब आपका Account पहली बार Block होता है तो आप Amazon KDP में Contact करके email द्वारा अपने Account को दुबारा से Activate करा सकते हैं.

इसके अलावा अगर आपका अकाउंट फिर से closed हो जाता है तो आप भविष्य में कभी फिर से अपना Account को Open नहीं करा पायेंगे और जिस नाम से Account Block हुआ रहता है उस नाम से आप कभी नया अकाउंट Create नहीं कर सकते हैं. इसमें आप लगभग 13 Country से पैसा कमा सकते हैं और इन देशो से पैसा लेने के लिए आपके पास Payoneer Account होना जरुरी है.

Important Point

सबसे पहली बात अगर आप Writter हैं या आपको लिखना पसंद है तो आपको अपना खुद का बुक लिखना चाहिए. जिससे आप एक बार बुक लिखकर लाइफ टाइम पैसा कमा सके. इससे आपका अकाउंट कभी ब्लाक नहीं होगा और अगर आप फ्री में बुक डाउनलोड करके पैसा कमा रहें हैं तो आपका अकाउंट कभी भी बंद हो सकता है.

लेकिन इसमें ख़ास बात ये है कि अकाउंट बंद होने से पहले आपने जो भी कमाया है वो पैसा आपके अकाउंट में भेज दिया जाता है. इसके अलावा इसमें जो आपको पेमेंट मिलता है वो पहला पेमेंट 90 दिनों में मिलता है इसके बाद आप जो भी कमाते हैं वो हर महीने मिलने लगता है.

इसके अलावा Amazon से पैसे कमाने के कई तरीके हैं जिससे आप पैसा कमा सकते है. आप चाहे तो Amazon के बारे में और तरीके जानने के लिए आप हमारा ये पोस्ट पढ़ सकते हैं Amazon se Paise Kaise Kamaye.

तो दोस्तों आपने जाना Amazon KDP Kya Hai और इससे पैसा कैसे कमाया जाता है उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी.

Thanks for Reading.

Leave a Reply