हेलो दोस्तों इस पोस्ट में आप जानेंगें Domain Name Kya Hai और इसे sell करके हम पैसा कैसे कमा सकते हैं. तो दोस्तों अगर आप पैसा कमाने का यह एक और तरीका जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़ें.
Domain Name Kya Hai
Domain Name एक वेबसाइट का नाम होता है जिसे हम वेबसाइट बनाने के लिए use करते हैं जैसे-Www.Google.com या Www.Facebook.com etc.
Domain Name Kaise Kharide
सबसे पहले आपको किसी Domain वाली Website पर जाना है वहां पर एक अच्छा सा Domain Name बुक करना है. डोमेन नाम बुक करने के लिए आप बहुत सी वेबसाइट पर जा सकते हैं जैसे- Godaddy, Bigrock और Bluehost etc.
इन सब वेबसाइट में से सबसे ज्यादा अच्छा Godaddy का सर्विस है क्योंकि इस वेबसाइट पर आप 24 घंटे के अन्दर तुरंत हेल्प ले सकते हैं. किसी भी प्रकार की अगर आपको Problem आती है तो यहाँ आपकी पूरी मदद की जाती है. इसके अलावा दुसरे Website से भी आप Domain खरीद सकते हैं वहां पर भी आपको चौविसो घंटे का Support मिलता है.
Domain Name Kya Hai Aur isse Paise Kaise Kamaye
Domain Name Sell करने से पहले आपके पास Domain Name होना जरुरी है. अगर आपके पास Domain Name पहले से नहीं है तो कोई बात नहीं. लोग अपना Website बनाने के लिए Domain Name का यूज़ करते हैं जो कि Domain Name वेबसाइट का नाम होता है इसलिए हमें Domain Name खरीदना पड़ता है.
कभी-कभी ऐसा होता है जो Domain Name हम खरीदना चाहते हैं वो Domain Name पहले से किसी ने बुक किया होता है. इसलिए एक अच्छा डोमेन नाम पाने के लिए हमें वहां जाना पड़ता है जहाँ पर अच्छी-अच्छी Domain Name Sell होने के लिए पहले से listed रहती है.
जो Domain Name Sell होने के लिए listed रहती है उसका Price बहुत ज्यादा होता है. जो कि आम इन्सान नहीं खरीद सकता है. उसे खरीदने के लिए Businessman या बड़ी कंपनी खरीदती है. इसलिए हमें एक ऐसा डोमेन नाम खरीदना चाहिए जिससे आगे चलके हमें काफी ज्यादा पैसा दे सके.
इस प्रकार अगर आपने Domain Name खरीद लिया है और अब उसे Sell करना चाहते हैं तो Sell करने के लिए आप Top 3 वेबसाइट पर जा सकते हैं जहाँ पर आप फ्री में लिस्ट करके अपने डोमेन नाम को Sell कर सकते हैं.
1.Godaddy.com
Domain Name Sell करने के लिए आप इस वेबसाइट का use कर सकते हैं जैसा कि आप जानते हैं यह वेबसाइट Domain Name Buy करने के लिए सबसे बेस्ट वेबसाइट माना जाता है.
इसके अलावा आप चाहे तो इस Website पर अपना Domain Name बेच सकते हैं. डोमेन नाम sell करने के लिए आपको अपना Domain पार्किंग में लिस्ट करना पड़ता है. डोमेन नाम आप किसी भी Website पर फ्री में Listing कर सकते हैं. आप चाहें तो कुछ पैसा देकर भी अपने डोमेन नाम को लिस्ट कर सकते हैं.
अगर आप कुछ पैसा देकर लिस्ट करते हैं तो इससे आपका Domain Name जल्दी Sell हो सकता है. अगर आप Godaddy के वेबसाइट पर पैसा देकर अपना डोमेन लिस्ट करते हैं तो आपका Domain Name कम से कम पैसे में लिस्ट हो जाता है. अगर आप दूसरी Website पर Listing करते हैं तो आपको थोडा मंहगा पड़ सकता है तो चलिए अगले Website के बारे में जान लेते हैं.
2.Flippa.com
Domain Name sell करने के मामले में यह भी एक बढ़िया वेबसाइट है. आप चाहे तो इस Website पर डोमेन नाम भी खरीद सकते हैं. इस वेबसाइट पर भी लिस्ट करना फ्री है आप चाहें तो इस वेबसाइट पर भी पैसा देकर अपना Domain नाम लिस्ट करा सकते हैं.
इस Website की एक खास बात है अगर आपके पास कोई Website या Social Media Page है तो आप इस वेबसाइट पर लिस्ट करके sell कर सकते है. अब हम लास्ट वेबसाइट के बारे में जानेंगें यानि कि तीसरे वेबसाइट के बारे में जानेंगें.
3.Sedo.com
ये वेबसाइट और Flippa.com डोमेन नाम Sell करने के मामले में World रिकॉर्ड तोड़ा है. इस वेबसाइट पर बहुत से लोग लाखों, करोडो और अरबो डॉलर कमाए हुए हैं. लोग इतना मंहगा-मंहगा डोमेन नाम sell किये हैं जिससे उनकी जिंदगी बदल गयी है जैसा कि मैं आपको दूँ Insurence.com का नाम आपने सुना होगा.
जिहोनें ये Domain ख़रीदा था ऐसा कहा जाता है कि उसने यह Domain अरबो डॉलर में sell किया था. अब आप खुद सोंच लीजिये अगर आपने एक ऐसा डोमेन नाम बुक कर लिया जिसका आगे चलके ज्यादा से ज्यादा Demond होने वाला है. तो सोंच लीजिये आप कितना कमा सकते हैं इस प्रकार बहुत से लोग बहुत सारा डोमेन नाम खरीदते है और एक साथ बहुत सारा डोमेन नाम लिस्ट करते हैं.
Important Point
अगर आप डोमेन नाम sell करके पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको एक अच्छा डोमेन नाम बुक करना चाहिए जिससे जल्दी Sell हो. Domain Name आपको कुछ इस प्रकार बुक करना चाहिए. कोशिश करें कि डोमेन का नाम छोटे से छोटा हो जैसे-Domain Name 5 अक्षर से कम हो और ज्यादा से ज्यादा 7-8 अक्षर का हो, अगर आप इस प्रकार डोमेन नाम बुक करते हैं तो Sell होने का chance ज्यादा से ज्यादा रहता है.
तो दोस्तों अब आपने Top 3 वेबसाइट के बारे में जान लिया है. जहाँ पर आप अपना Domain Name Sell करके पैसा कमा सकते हैं. लेकिन दोस्तों मैं आपको एक बात बता दूँ जो कोई नहीं बताएगा. जब आप अपना डोमेन sell करने के लिए लिस्टेड करते हैं तो ऐसा नहीं है कि तुरंत sell हो जाता है.
Sell होने में कुछ दिन या कुछ महीने भी लग सकते हैं इसलिए आपको अपना डोमेन नाम लिस्ट करके wait करना है. जब आपका डोमेन sell होने वाला रहता है तो आपको मेल आ जाता है.
तो दोस्तों इस पोस्ट में आपको जानकारी मिली कि Domain Name Kya Hai और इसे कैसे sell कर सकते हैं. उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको पसंद आई होगी.
Thanks for Reading.
Hello dosto mera naam Pradeep Kumar hai. Main internet ki jankari Hindi me share karta hu. Jaise Blogging Tips, Adsense Tips, Earn Money Online, Tips and Tricks etc. Read more