हेलो दोस्तों इस पोस्ट में आप जानेंगें Blog ke Liye Page Kaise Banaye जाते हैं. इसमें हम About us, Contact us और Privacy Policy का पेज बनाना सीखेंगें. अगर आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए पेज बनाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़ें.
Blog ke Liye Page Kaise Banaye
जब आप अपने ब्लॉग के लिए पेज बना लेते हैं तो आपका ब्लॉग, प्रोफेशनल ब्लॉग माना जाता है. इससे लोगों को आपके ब्लॉग पर भरोशा होने लगता है और लोग विश्वाश करते हैं.
इसलिए आपको अपने ब्लॉग के लिए पेज जरुर बनाना चाहिए. अपने ब्लॉग पर एक अच्छा पेज कैसे बनाते हैं मैं आपको लास्ट में Conclusion में कुछ जरुरी बातें बताऊंगा. चलो अभी हम पेज बनाना सीख लेते हैं.
About us Page Kaise Banaye
About us पेज बनाने के लिए सबसे पहले आपको Google में “About us Page Generator Soumya Help” लिखकर सर्च करना है इसके बाद सबसे पहले वेबसाइट को open करना है यानि कि Soumya help के वेबसाइट को open करना है.
अब आपके सामने About us फॉर्म open होगा. सबसे पहले आपको इसमें सभी option भर लेना है इसके बाद Sumbit पर क्लिक करना है. चलिए मैं बता देता हूँ फॉर्म में क्या भरना है.
सबसे पहले आपको Website Name में अपने ब्लॉग या वेबसाइट का नाम भरना है जैसे- हमने भरा है Health4utips. इसके बाद Website URL में आपको अपने ब्लॉग का URL देना है. इसके बाद Website के Main Categories में आपको अपने Category का नाम लिखना है जैसे- मैंने अपना ब्लॉग Health पर बनाया है तो मैं health Category लिखूंगा.
इसके बाद Website Description में आपको अपने ब्लॉग के बारे में थोडा सा लिखना है जिससे लोग जान पायेंगें कि आपका ब्लॉग किस बारे में है. इसके बाद Website Email id में आपको अपना Email id डालना है. इसके बाद आपको Your Name का option मिल जाता है. इसमें आपको अपना नाम भरना है.
इसके बाद अगला option Your Email id है इसमें भी आपको अपना Email id देना है. इसके बाद अगले option पर आगे बढ़ना है. अब आपको अपने सोशल मीडिया पेज का लिंक देना है. यानि कि Facebook, Twitter और Instagram का लिंक देना है. इसके बाद लास्ट में आपको Submit पर क्लिक करना है आप image में देख सकते हैं.
जब आप Submit पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने एक नया पेज खुलता है उस कोड को आपको Copy करना है. इसके बाद अपने ब्लॉग में जाना है यहाँ आपको सबसे पहले Page option पर क्लिक करना है.
इसके बाद आपको ऊपर में +New Page का option दिखाई देगा. इस पर आपको क्लिक करना है अब फिर से एक नया पेज खुलेगा इसमें आपको सबसे पहले अपने पेज का टाइटल लिखना है. टाइटल में About us लिखिए.
इसके बाद आप नीचे image में 19 नंबर पर ध्यान से देखिये इसके नीचे की तरफ Arrow वाले option पर क्लिक करना है. यहाँ आपको दो option दिखाई देगा. पहला HTML View और Compose View. इसमें आपको HTML View पर क्लिक करना है इसके बाद आपको कुछ कोड दिखाई देगा उसे डिलीट कर देना है.
इसके बाद जो कोड आपने About us Page जनरेट करने के बाद कॉपी किया था उसे यहाँ पर Paste कर देना है. इसके बाद अब आपको 19 नंबर के Arrow पर क्लिक करके Compose View पर क्लिक कर देना है. अब आप देखेंगें तो आपका About us Page बन गया है.
अब आपको सिर्फ 20 नंबर के डिस्क्रिप्शन में About us लिख कर 21 नंबर पर क्लिक करके Publish कर देना है इसके बाद अब आपका Page पब्लिश हो जायेगा. आप चाहे तो अपने पेज को open करके देख सकते हैं, यह सब आसानी से करने के लिए आप Image में नंबर पर ज्यादा ध्यान दीजिये.
Privacy Policy Kaise Banaye
जब आप एक पेज बना लेते हैं तो सभी पेज आपके लिए बनाना आसान हो जाता है जैसे आपने About us का पेज बनाया है same वैसे ही प्राइवेसी पालिसी का पेज बनेगा.
Privacy Policy का Page बनाने के लिए सबसे पहले आपको Google में “Privacy Policy Generator Soumya help” सर्च करना है इसके बाद पहले वेबसाइट को open कर लेना है. इसके बाद इस फॉर्म को भरना है.
इस फॉर्म को भरने के लिए सबसे पहले आपको Website Name में अपने ब्लॉग या वेबसाइट का नाम, इसके बाद Website URL में अपने ब्लॉग का URL लिखना है. इसके बाद Website Email id में अपना Email id डालना है और Submit पर क्लिक कर देना है.
अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको कुछ कोड लिखा हुआ दिखाई देगा. इसे आपको copy करना है और इस Page को बंद नहीं करना है, इसके अलावा आप image में ध्यान से देख-देख कीजिये आपका पेज बन जायेगा.
इस कोड को copy करने के बाद आपको अपने ब्लॉग में जाना है इसके बाद आप ऊपर image में देखिये 16 नंबर से 21 नंबर तक आपको फिर से फॉलो करना है.
यानि कि सबसे पहले Page option पर क्लिक करना है इसके बाद +New Page के option पर क्लिक करना है. अब आपके सामने पेज बनाने के लिए option आ जायेगा इसमें सबसे पहले आपको अपने Page का Title लिखना है Privacy Policy आप ऊपर image में 18 नंबर देख सकते हैं.
इसके बाद फिर से आपको 19 नंबर वाले एरो पर क्लिक करके HTML View पर क्लिक करना है. यहाँ पर जो भी कोड हो उसे डिलीट कर देना है इसके बाद जो कोड आपने copy किया था उसे यहाँ paste कर देना है.
अब आपको एक बार फिर 19 नमबर के एरो पर क्लिक करके Compose View पर क्लिक कर देना है. इसके बाद search description में अपने Page का Title लिखकर पब्लिश कर देना है.
अब आपका Privacy Policy Page बन जायेगा. अब हम Contact us का Page बनाना सीखेंगें तो चलिए शुरू करते हैं बाकि जो समझ में न आये आप image में देख सकते हैं.
Contact us Page Kaise Banaye
Contact us का Page बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग में जाना है इसके बाद Layout option पर क्लिक करना है अब आपके सामने एक नया window खुलेगा इसमें आपको Sidebar का option देखना है और साइडबार के नीचे +Add a Gadget लिखा रहता है इस पर आपको क्लिक करना है.
अब आपके सामने फिर से एक नया विंडो खुलेगा इसमें आपको Contact Form का option मिल जाता है. इस पर क्लिक करने के बाद एक पेज और खुलेगा यहाँ आपको अपने पेज का नाम Contact us लिखना है इसके बाद save पर क्लिक करके सेव कर देना है.
यह सब करने के लिए आप image में देख कर, वन By वन कर सकते हैं जितना ज्यादा आप image पर ध्यान देंगें उतना आसानी से कर पायेंगें.
यह सब करने के बाद आपको Theme option पर जाना है इसके बाद आप नीचे वाले Image में देखिये 2 नंबर के एरो पर क्लिक करना है यहाँ आपको Edit HTML का option मिल जाता है जब आप इस पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने थीम एडिट करने का option आ जाता है.
यहाँ आपको कहीं पर भी थीम के अन्दर क्लिक कर देना है इसके बाद कीबोर्ड से ctrl+f दबाना है. अब आपको हम एक कोड बतायेंगें उसको आपको इसमें search करना है.
उस कोड को copy करने के लिए Contact us पर क्लिक करें. ये आपको एक दुसरे पेज पर लेकर जायेगा वहां आपको चार कोड मिलेगा. जिसे आपको बारी-बारी अपने थीम में सेव करना है.
पहले कोड को copy करके अपने थीम में ctrl+f press करके उस कोड को सर्च करना है जो आपने copy किया है. इसके बाद उसके ऊपर दसरा कोड copy करके paste कर देना है. दूसरा कोड copy करने के लिए आपको ऊपर Contact us पर क्लिक करना है.
दूसरा कोड paste करने के बाद एक बार save theme पर क्लिक करके अपना theme सेव कर लेना है. इसके बाद फिर से Ctrl+f दबाकर ये कोड </head> सर्च करना है.
इसके बाद इसके ऊपर तीसरा कोड paste करना है तीसरा कोड कॉपी करने के लिए फिर से आपको ऊपर Contact us पर क्लिक करना है आप image में ध्यान से देख लीजिये.
अब तीसरा कोड paste करने के बाद अपने theme को फिर से सेव कर लेना है. इसके बाद Back आ जाना है इसके बाद Pages option पर क्लिक करना है यहाँ पर आपको +New Page के option पर क्लिक करना है. मतलब जैसे- आपने About us के लिए एक पेज पब्लिश किया था वैसे यहाँ भी एक पेज पब्लिश करना है.
आप चाहे तो ऊपर image में 16 से 21 नंबर तक देख सकते हैं वैसे ही करना है. इसमें सबसे पहले आपको अपने पेज का टाइटल Contact us लिखना है. इसके बाद HTML View पर क्लिक करना है.
HTML View पर क्लिक करने के लिए 19 नंबर के एरो पर क्लिक करना है. इसके बाद आपके सामने जो भी कोड दिखाई देगा उसको सेलेक्ट करके डिलीट कर देना है. इसके बाद चौथे कोड को copy करने के लिए आपको ऊपर Contact us पर क्लिक करना है जो कोड copy करना है वो कुछ इस प्रकार दिखाई देगा आप image में देख सकते हैं.
इस पूरे कोड को copy करने के बाद आपको अपने पेज में यानि कि HTML View में जाना है. इसके बाद चौथे कोड को paste कर देना है ध्यान रहे कोड को सही से copy करना है नहीं तो आपका पेज नहीं बनेगा.
इसके बाद अब आपको search description में contact us लिखकर पब्लिश कर देना है इसके बाद आपका पेज पब्लिश हो जायेगा. अब आपका Contact us पेज बन गया है आप चाहे तो व्यू करके देख सकते हैं तो दोस्तों अब आपका तीनों पेज बन गया है.
- Blogger vs WordPress in Hindi Part-1
- Blogging Niche Kya Hai Top 5 Niche Part-2
- Free Blog Kaise Banaye-SEO Settings Kaise Kare Part-3
Important Point
दोस्तों बहुत से लोग कहते हैं यहाँ से पेज बनाओ, वहां से पेज बनाओ Adsense जल्दी approved होगा ऐसा कुछ भी नहीं है अगर आप एक भी पेज नहीं बनाएंगें है तो भी आपका Adsense Approved होगा. लेकिन उससे पहले आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक होना चाहिए.
क्योंकि Google ने कहीं नहीं लिखा है कि आपका कोई पेज होना चाहिए तभी आपको अप्रूवल मिलेगा. लेकिन Google ने ट्रैफिक के बारे में जरुर कहा है कि आपका ट्रैफिक अच्छी और Real होना चाहिए.
किसी Software और Bot वाला ट्रैफिक नहीं होना चाहिए. इसके अलावा आप देखते होंगें जो बड़ी-बड़ी वेबसाइट होती है वो बहुत कम पेज बनाये रहती हैं या फिर बनाये ही नहीं रहती है. लेकिन फिर भी उनके वेबसाइट पर Google का Ads आ रही होती है.
दोस्तों pages आपके वेबसाइट को प्रोफेशनल बनाता है लोगों को विश्वाश दिलाता है कि आपका साईट किस बारे में है और आप कौन है या कहाँ से हैं और आपसे contact करने के लिए आसान होता है. इसके अलावा प्राइवेसी पालिसी पेज आपके वेबसाइट का नियम बताता है.
कि आपके साईट को लोग किस तरह से यूज़ कर सकते हैं. मैं तो आपसे यहीं कहूँगा कि आपको अपने ब्लॉग वेबसाइट का About us और Privacy Policy खुद से लिखना चाहिए. इसके अलावा contact us पेज बनाने के लिए आप मेरे इस आर्टिकल के मदद से बना सकते हैं.
या फिर मेरे इस वेबसाइट के pages को पढ़कर आईडिया ले सकते हैं और जरुरत पड़ने पर देखकर लिख भी सकते हैं बस आपको मेरे वेबसाइट के जगह अपने वेबसाइट का नाम डालना होगा.
कुल मिलाकर आपको कम से कम तीन पेज बनाना ही चाहिए. About us, Contact us और Privacy Policy, तो दोस्तों आपने जाना Blog ke liye Page Kaise Banaye जाते हैं उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको पसंद आयी होंगी.
Thanks for Reading.
Hello dosto mera naam Pradeep Kumar hai. Main internet ki jankari Hindi me share karta hu. Jaise Blogging Tips, Adsense Tips, Earn Money Online, Tips and Tricks etc. Read more