Facebook se Paise Kaise Kamaye 10 Easy Tips

हेलो दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं कि Facebook se Paise Kaise Kamaye जाते हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़े. इस पोस्ट में Facebook से पैसे कमाने के बारे में 10 तरीके बताये गए हैं इन तरीकों से आप फेसबुक से पैसा कमा सकते हैं.

Facebook se Paise Kaise Kamaye

अगर आप Facebook से पैसा कमाना चाहते हैं तो कोई बड़ी बात नहीं है, बहुत से लोग कमा रहे हैं और आप भी कमा सकते हैं. जिस तरह से लोग Youtube पर विडियो डालकर पैसा कमा रहे हैं उसी तरह आप फेसबुक पर भी विडियो डाल कर पैसा कमा सकते हैं.

आप चाहे तो Youtube के बारे में भी पोस्ट पढ़ सकते हैं. इसके अलावा जिस प्रकार ब्लॉग्गिंग में पोस्ट डाला जाता है बिलकुल उसी तरह आप फेसबुक पर भी पोस्ट डाल सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं. इसके अलावा इसमें मजे की बात ये है कि Facebook पर आप पोस्ट और विडियो दोनों डाल सकते हैं.

Facebook se Paise Kaise Kamaye-2

Facebook Kya Hai

Facebook एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जहाँ पर आप अपना अकाउंट बनाकर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ कुछ भी शेयर कर सकते हैं और ऑनलाइन चैटिंग भी कर सकते हैं. इसके अलावा आप अपने पेज या ग्रुप में लाइक और follower बढ़ा सकते हैं.

Facebook जिसका नाम पूरे वर्ल्ड में फेमस है. इस प्लेटफोर्म को कौन नहीं जनता है लगभग सभी को पता है कि Facebook क्या है. कुछ लोग फेसबुक को अपने आवश्यकतानुसार यूज़ करते हैं और कुछ लोग फेसबुक पर घंटो लगे रहते हैं. अगर आप भी उनमे से एक हैं तो आपको ये कुछ जरुरी बाते जान लेनी चाहिए.

फेसबुक चलाना बुरी बात नहीं है लेकिन एक limit से ज्यादा Facebookचलाना, अपने किसी काम को छोड़कर वो गलत है. जो काम हम करे अगर उससे पैसा भी मिले तो उसका मजा कुछ और है. लोगो का सपना होता है कि हम वही काम करे जिसमें हमारा इंटरेस्ट हो और साथ में पैसा भी मिले. अगर आप Facebook चलाते हैं तो आपको ये जानकारी जरुर होना चाहिए कि Facebook से पैसे कैसे कमाया जा सकता है.

Facebook se Paise Kamane ke liye Aapke Pass Kya-Kya Hona Chahiye

फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपके पास सबसे पहले फेसबुक अकाउंट होना चाहिए. इसके बाद उस अकाउंट के अन्दर FacebooK पेज या ग्रुप होना चाहिए, फेसबुक में पेज या ग्रुप कैसे बनाते हैं आप Youtube या Google में सर्च करके देख सकते हैं.

Facebook se Paise Kab Milte Hai

जब आप अपने Facebook Page पर 5000 हजार से 10000 तक Follower बना लेते हैं तो आपके पास कई Option खुल जाते हैं. आप बहुत तरीको से पैसा कमा सकते हैं लेकिन आज मैं सिर्फ आपको 10 तरीके बताऊंगा.  इसके अलावा जब आपके अकाउंट में $100 हो जाता है तब आप अपने अकाउंट में पैसा ले सकते हैं.

Facebook से पैसे कमाने के 10 तरीके

1. Facebook Page Monetize

जब आपके फेसबुक पेज पर 10000 follower हो जाते हैं तो आप अपने पेज पर फेसबुक से मोनेटाइज करवा सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं. फेसबुक में पैसा कमाने का यह सबसे अच्छा तरीका माना जाता है इसमें फेसबुक आपके पेज पर ads (प्रचार) दिखाता है जिसका आपको पैसा मिलता है.

2. Facebook par Affiliate Marketing

अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको अपने Facebook Page या Group में Affiliate लिंक्स share करना होता है. Share किये गए link पर अगर कोई click करके उस Product को खरीदता है तो आपको उसमे कुछ commission मिलता है जिससे आपकी कमाई होती है.

एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आप किसी भी वेबसाइट को ज्वाइन कर सकते हैं. मार्किट में बहुत सी कंपनी एफिलिएट Program उपलब्ध कराती है जैसे- Amazon, Flipkart etc.

3. Sell Facebook Page

आपने देखा होगा कि Facebook पर कितने सारे पेज बने होते है. लेकिन Facebook page ज्यादातर तो Time pass करने के लिए बने होते हैं या किसी चीज का Promotion करने के लिए बनाये जाते हैं ताकि जिसने हमारे Page को फॉलो किया है उसको हमारी पोस्ट की जानकारी सबसे पहले मिल सके.

इसके अलावा बहुत सी ऐसी कंपनी है जो अपने Brand का promotion करने के लिए Facebook पेज को Buy कर लेती है. जिस पर पहले से बहुत सारे like और follower होते हैं. जिससे उनका promotion ज्यादा लोगो तक पहुँच सके.

इस तरह से अगर आपका कोई Facebook पेज है तो आप उसको बेचकर कर पैसा ले सकते हैं. पर इसमें शर्त ये है कि उस पर pages पर बहुत ज्यादा like और follower होने चाहिए और Page Active होना चाहिए.

4. Sell Facebook Group

दोस्तों जैसे आप Facebook Page को Sell कर सकते हैं ऐसे ही Facebook ग्रुप को भी sell कर सकते हैं. बस इसमें members की संख्या ज्यादा होनी चाहिए, जितना ज्यादा मेम्बर उतना ज्यादा पैसा मिलेगा.

5. Sell Facebook Post            

Internet पर बहुत सी बड़ी-बड़ी website है जो अपने promotion के लिए बहुत पैसा खर्च करती है वो देखते है कि किस Facebook page पर ज्यादा like है. उस पर अपनी site की link share करवाते हैं ताकि उनकी site पर ज्यादा visitors पहुँच सके. अगर आपके पास कोई Facebook page है और उस पर हजारों likes है तो आप उनके पोस्ट को share करके पैसा ले सकते हैं.

6. Facebook par Shortener Link Share

इन्टरनेट पर ऐसे बहुत सी वेबसाइट हैं जो किसी भी वेबसाइट के लिंक को Short बनाने का काम करती है. उसके बदले में आपको पैसा देती है क्योंकि लिंक short (छोटा) होने पर, उस लिंक में उनका ads होता है. जब आप उस लिंक को शेयर करते हैं और उस पर लोग क्लिक करके जाते हैं तो आपको पैसा मिलता है.

7. Facebook par PPD Network

PPD का मतलब Pay Per Download, इसमें हमें Download लिंक शेयर करना होता है. अगर इस लिंक से कोई डाउनलोड करता है तो हमें पैसा मिलता है. इन्टरनेट पर ऐसी बहुत वेबसाइट है जो PPD के हिसाब से पैसा देती है.

8. Facebook par Online Teaching

अगर आपके पास कोई टैलेंट है, कोई ऐसी चीज है जिसको आप लोगों को सिखा सकते है और पढ़ा सकते हैं तो फेसबुक आपके लिए एक अच्छा जरिया हो सकता है. इसके मदद से आप Online पढ़ा कर एअर्निंग कर सकते हैं. फेसबुक पर पढ़ा कर पैसे कमाने के लिए आप Facebook में एक Secret Group बना सकते हैं और उसमे मेम्बर को ज्वाइन कराने के लिए पैसा ले सकते हैं.

9. Facebook par Promotion

अगर आपका कोई Business या website है तो Facebook एक बहुत अच्छा platform है लोगो तक पहुचने के लिए, उसके लिए हमे हमारे Business का page बनाना होगा.

इसके बाद जितने भी लोग उस Page को like करेंगे उनको हमारे पोस्ट की जानकारी उनके Facebook account में डायरेक्ट पहुंचती रहेगी. इस तरह से आपके वेबसाइट की कमाई बढ़ जाती है.

10. Facebook ke liye Sponsorship

जब आपका Facebook Page बड़ा हो जाता है यानि कि आपके पेज पर बहुत ज्यादा follower हो जाते हैं तो कंपनी आपको Sponser करती है. यानि कि अपने प्रोडक्ट के लिए, प्रचार करने के लिए कहती है जिसका आपको अच्छा पैसा देती है.

आप चाहे तो खुद से Sponsership कंपनी को ज्वाइन करके पैसा कमा सकते हैं. इन्टरनेट पर ऐसी बहुत सी sponsorship वेबसाइट है जिन्हें आप ज्वाइन कर सकते हैं.

Important Point

अगर आप फेसबुक से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको अपने काम पर ध्यान देना चाहिए मतलब एक Facebook Account बना कर उसके अन्दर एक Facebook Page या Facebook Group बना कर उसमे डेली पोस्ट करना चाहिए. इसके अलावा आप रील्स भी डाल सकते हैं.

जो कि बहुत ही ट्रेंडिंग में चल रहा है इससे आपको ज्यादा लाइक और फोलोवर मिल सकते हैं. जब आपके Page या Group में ज्यादा फोलोवर हो जायेंगें तब आप इन 10 तरीकों से पैसा कमा सकते हैं.

ज्यादा लाइक और फोलोवर बढाने के लिए आपको कंटिन्यू काम करना होगा. इसके अलावा एक बात का ध्यान दें, कोई चीज एक दिन में नहीं होता है इसलिए किसी काम में Success होने के लिए कम से कम 3 से 6 महीने देना चाहिए.

तो दोस्तों ये था Facebook se Paise Kaise Kamaye जाते हैं उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी.

Thanks for Reading.

Leave a Reply