Fiverr Se Paise Kaise Kamaye 8 Easy Tips
|हेलो दोस्तों इस पोस्ट में आप जानेंगें Fiverr se Paise Kaise Kamaye जाते हैं. अगर आप Fiverr पर काम करके पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको ये पोस्ट पूरा जरुर पढना चाहिए. इसमें मैं आपको 8 तरीके बताऊंगा जिससे आप बहुत ही आसानी पैसा कमा पायेंगें.
Fiverr se Paise Kaise Kamaye
Fivrr से पैसा कमाने के लिए बहुत से तरीके हैं, Fivrr एक ऐसा वेबसाइट है जहाँ पर आप दुसरो के लिए काम करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं. जब आप दुसरो के लिए काम करते हैं तो वो आपको अपने काम के लिए पैसा देते हैं. यानि कि अगर किसी को Data Entry करवाना है तो वह व्यक्ति इस वेबसाइट पर आकर अपना काम करा सकता है और उसके बदले उस व्यक्ति को पैसा देता है.
अगर किसी को काम करना है और पैसा कमाना है तो वह व्यक्ति इस वेबसाइट पर काम करके पैसा ले सकता है. दोस्तों हम इस पोस्ट में काम करवाने के बारे में नहीं जानेंगें बल्कि काम करने के बारे में जानेंगें जिससे हम पैसा कमा सके. इसके बारे में हम इस पोस्ट में बहुत कुछ बतायेंगें जिसे जानने के लिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ सकते हैं.
Fiverr Kya Hai
Fivrr एक Freelance वेबसाइट है जिस पर आप काम करके पैसा कमा सकते हैं. इसके अलावा भी मार्किट में बहुत से Freelance वेबसाइट उपलब्ध है, जिस पर आप काम कर सकते हैं जैसे- Fiverr.com, Freelancer.com, Truelancer.com, Upwork.com etc.
इन सब में काम करने के लिए अलग-अलग Portfolio और Gig बनाना पड़ता है इसका मतलब ये हुआ कि आपको अपने काम के बारे में बताना होता है. आप अपने काम के बारे में बताने के लिए अलग-अलग Gig बना सकते हैं या फिर अपने प्रोफाइल में थोडा सा डिस्क्रिप्शन लिख सकते हैं.
Fiverr Par Paise Kaise Kamaye 8 Easy Tips
Step 1.इसमें आपको सबसे पहला Category Graphics & Design का मिल जाता है इसमें आप बहुत प्रकार के काम करके पैसा कमा सकते हैं जैसे-Logo Design, Website Management etc. अगर आपको इनमे से कुछ भी आता है तो आप दुसरो के लिए काम कर सकते हैं.
Step 2.सबसे पहले आपको डिजिटल मार्केटिंग का option दिखाई देगा. इसमें आप दुसरो के लिए डिजिटल मार्केटिंग से सम्बंधित काम कर सकते हैं.
Step 3.अब आपके सामने Writing & Translation का Category होता है. अगर आपको पोस्ट लिखना आता है तो आप दुसरो के लिए पोस्ट लिख सकते हैं. अगर आप अच्छा पोस्ट लिखना जानते हैं तो आप इसमें बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं. इसके अलावा आप इसमें Translation का काम कर सकते हैं जैसे हिंदी को अग्रेजी में करना और अग्रेंजी को हिंदी में करना होता है. इसके अलावा आप इसमें Data Entry का काम कर सकते हैं जब आप डाटा एंट्री का काम करते हैं तो आपको पैसा मिलता है.
Step 4.इसके बाद आपको Video & Animation का Category मिल जाता है इसमें आप दुसरो के लिए विडियो बना सकते है. इसके अलावा अगर आपको Animation बनाना आता है तो आप दुसरो के लिए Animation भी बना सकते हैं.
Step 5.इसके बाद अब आपको Music & Audio का option मिल जाता है अगर आपको गाना गाना आता है तो आप दुसरो के लिए गाना गा सकते है या फिर दुसरो के लिए छोटे-छोटे Ringtone बना सकते है और उसके बदले आप उनसे पैसा ले सकते हैं.
Step 6.Programing & Tech इस Category में अगर आपको जानकारी है तो आप दुसरो के लिए Programing कर सकते है. इसके अलावा आप इसमें टेक्नोलॉजी की सुविधा दे सकते हैं.
Step 7.इसके बाद आपको Business Category का भी Option मिल जाता है. इसमें आप दुसरो के Business के लिए Job ले सकते हैं जिसमे आपको उनके Business को संभालना होता है या फिर उनके लिए Marketing करना होता है.
Step 8.अब आपको, मैं लास्ट Category के बारे में बताने जा रहा हूँ जिसका नाम Lifestyle है इसमें आप लोगो को अपने लाइफ में क्या करना चाहिए उसके बारे में suggest कर सकते हैं. यानि कि लोगो को अपने लाइफ कैसे जीना चाहिए उसके बारे में बता सकते हैं.
Fiverr Par Job Kaise Paye
सबसे पहले आपके पास Fivrr अकाउंट होना जरुरी है. इसके बिना आप इस वेबसाइट पर पैसा नहीं कमा सकते हैं इसके बाद आपको जिस चीज की जानकरी है आप उसका Gig बनायें.
जब आप अपने Account में Gig बना लेते हैं तो आपको आर्डर मिलना शुरू हो जाता है. इस प्रकार से आपको जॉब मिलना शुरू हो जाता है जिससे आप पैसा कमा सकते हैं.
Important Point
Fivrr पर काम करने के लिए आपको Gig बनाना पड़ता है इसमें आपको ध्यान देना है कि Starting में आपके Gig का Price एक दम कम होना चाहिए. यानि कि आप अपने Gig का Price मिनिमम $5 रख सकते हैं इसके बाद जब आपके पास बहुत सारा आर्डर आने लगता है तो आपको अच्छा खासा Rating और Review मिल जाता है.
जब एक बार आपके पास Rating and Review ज्यादा से ज्यादा हो जाता है तो आप किसी से भी ज्यादा Price मांग सकते हैं. जब आप काम अच्छे से करेंगें तो आपको लोग ज्यादा से ज्यादा पैसा देने के लिए तैयार रहेंगें. इसके अलावा जब आप अपने अकाउंट में $20 कमा लेते है तो आप अपना Payment Paypal Account में रिसीव कर सकते हैं.
इसमें सबसे जरुरी चीज ये है कि आपको इंग्लिश आना चाहिए तभी आपको ज्यादा से ज्यादा आर्डर मिल पायेगा और आप कस्टमर को अच्छे से डील कर पायेंगें.
तो दोस्तों ये था Fivrr Se Paise Kaise Kamaye जाते है उम्मीद है करता हूँ कि ये जानकरी आपको अच्छी लगी होगी.
Thanks for Reading.