Youtube se Paise Kaise Kamaye 5 Best Tips

दोस्तों अगर आप विडियो बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको इस पोस्ट को जरुर पढ़ना चाहिए. क्योंकि इस पोस्ट में हम बतायेंगें Youtube se Paise Kaise Kamaye जाते हैं. इसके अलावा मैं आपको 5 ऐसे तरीके बताऊंगा जिससे आप थोडा मेहनत करके ज्यादा पैसा कमा पायेंगें.

Youtube se Paise Kaise Kamaye

Youtube पैसे कमाने के बारे में जानने से पहले हम जान लेते हैं Youtube Kya Hai. जिससे आप Youtube को और आसन भाषा में, मतलब अपने भाषा में बहुत ही अच्छे से जान पायेंगें. क्योंकि किसी चीज को जीतने से पहले हम उसके बारे में जान लेते हैं तो हमारे लिए जीतना और आसन हो जाता है.

Youtube se Paise Kaise Kamaye-2

Youtube Kya Hai

Youtube एक Live Streaming वेबसाइट है जहाँ पर आप किसी भी प्रकार का ऑनलाइन विडियो फ्री में देख सकते हैं. इसके अलावा अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं यह विडियो के मामले में नंबर वन वेबसाइट है.

इस वेबसाइट को 2005 में बनाया गया था. इसके अलावा आज के समय में हर रोज इस वेबसाइट पर 6 बिलियन यूजर रोज आते हैं और विडियो देखते हैं, शेयर करते हैं.

क्या आपको पता है कि Youtube पर विडियो देखने के अलावा खुद का विडियो अपलोड करके पैसा कमा सकते हैं. अगर नहीं पता है तो इस पोस्ट को आगे पढ़ते रहिये और अगर पता है तो भी पढ़िए हो सकता है जो मैं Top 5 जानकारी देने जा रहा हूँ, हो सकता है उसमे से एक-दो जानकारी आपको पता ही न हो.

Youtube se Paise Kaise Kamaye in Hindi

Youtube से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आप अपना खुद का एक Youtube Channel बनाइये. इसके बाद एक या दो विडियो रोज, अपना खुद का विडियो बना कर रोज अपलोड कीजिये. इससे धीरे-धीरे आपके विडियो पर व्यूज आयेंगें.

जिससे आपको लाइक और सब्सक्राइबर मिलेंगें इससे आपका चैनल धीरे-धीरे बड़ा होता चला जायेगा. फिर एक दिन आप इन 5 तरीको से पैसा कमा पायेंगें. इसके अलावा भी बहुत से तरीके हैं लेकिन जो सबसे आसान और ज्यादा पैसा देने वाली है ये सिर्फ 5 तरीके हैं.

अब आप सोंच रहे होंगें कि सब कुछ तो ठीक है लेकिन हम अपना कौन सा विडियो बनायेंगें और कैसे बनायेंगें तो चलिए थोडा इसके बारे में भी जान लेते हैं. सबसे पहले अपने अन्दर ढूढिये कि आपको क्या अच्छा लगता है या किस चीज के बारे में ज्यादा जानकारी है. जिस पर आप बहुत अच्छे से विडियो बनाकर समझा सकते हैं.

आज कल जिन्हें कुछ नहीं आता उन्हें देखिये जहाँ घूमने जाते हैं वहां का विडियो बना कर Youtube पर डाल रहे हैं और अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं तो आप क्यूँ नहीं कमा सकते हैं.

आप किसी भी टॉपिक पर अपना चैनल बना सकते हैं जैसे- कॉमेडी, हेल्थ, कुकिंग, Tech, एजुकेशन आदि.
चलिए मान लेते हैं आपने एक चैनल बनाया, उस पर बहुत सारे विडियो अपलोड किये जिसमे आपको बहुत से व्यूज, लाइक, और सब्सक्राइबर मिल गए हैं. अब आइये इन पांच तरीको के बारे में जानते हैं.

1. Youtube ke liye Google Adsense

Google Adsense , Google का ही सर्विस है. Google Adsense एक Advertisement वेबसाइट है जहाँ पर आप Sign up करके पैसा कमा सकते हैं. जब आप इसके लिए अप्लाई करते हैं तो आपका Adsense अकाउंट एप्रूव्ड हो जाता है जिससे आपके विडियो पर Ads दिखने लगता है.

जितना ज्यादा आपके विडियो पर Ads (प्रचार) दिखेगा उतना ज्यादा आपको पैसा मिलेगा. Google Adsense Ads दिखाने का और Ads पर क्लिक करने का पैसा देता है. यह एक अच्छा तरीका है Youtube से पैसा कमाने का, क्योंकि सभी Youtuber ज्यादातर इसी से पैसा कमा रहे हैं.

लेकिन इससे पैसा कमाने के लिए आपको Google Adsense के कुछ रुल और पालिसी हैं जिन्हें आपको फॉलो करना होगा बिना इसके आप Google Adsense से पैसा नहीं कमा पाएंगे.

Google Adsense ,में अप्लाई करने से पहले आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का watch time पूरा होना चाहिए तभी आपको Google Adsense का अप्रूवल मिलता है. ध्यान दीजिये ये रुल Youtube के लिए है, Blogging के लिए दूसरा नियम होता है.

अगर आप जानना चाहते हैं Blogging से पैसे कैसे kamaye जाते हैं तो आप हमारा ये पोस्ट पढ़ सकते हैं Blogging se Paise Kaise Kamaye. इसके अलावा Google Adsense के बारे में और डिटेल्स में जानने के लिए हमारा ये पोस्ट जरुर पढ़ें Google Adsense se Paise Kaise Kamaye जाते हैं.

2. Youtube ke liye Affiliate Marketing

आप अपने चैनल पर Affiliate Marketing कर सकते हैं, एफिलिएट मार्केटिंग के लिए मार्किट में बहुत से कंपनी है जिन्हें आप ज्वाइन करके पैसा कमा सकते हैं. जब आप एफिलिएट मार्किट कंपनी से जुड़ जाते हैं तो आपको बहुत से प्रोडक्ट का लिंक मिलता है. जिन्हें आप शेयर करके या अपने विडियो के डिस्क्रिप्शन में डालकर पैसा कमा सकते हैं.

जब आपके लिंक से कोई कुछ खरीदता है तो आपको उसमे कुछ % कमीशन मिलता है. इस तरह से जब आपके लिंक से बहुत सारा प्रोडक्ट sell होता है तो आपकी बहुत ज्यादा कमाई हो जाती है.

आप एफिलिएट मार्केटिंग के लिए बहुत सारी कंपनी से जुड़ सकते हैं लेकिन जो सबसे पॉपुलर कंपनी है उनके नाम कुछ इस प्रकार है –

  • Amazon
  • Flipkart
  • Snapdeal

3. Youtube ke liye Sponsorship

Sponsorship लेने के लिए आपके चैनल पर कम से कम 5000 सब्सक्राइबर होने ही चाहिए. Sponsorship का मतलब कंपनी आपको अपने बिज़नस या प्रोडक्ट के प्रचार के लिए आपको पैसा देती है. जिन्हें आपको अपने चैनल पर उसके बारे में अच्छे से बताना होता है जिसका आपको कंपनी पैसा देती है.

अगर इसे आसान भाषा में समझें तो आपको कंपनी के प्रोडक्ट के लिए विडियो बनाकर अपने चैनल पर अपलोड करना होता है. इससे कंपनी का प्रोडक्ट sell होता है जिससे कंपनी का फायदा होता है और उसी फायदे में से कंपनी आपको Payment करती है. इस तरह से Sponsorship काम करती है और सभी बड़े Youtuber इसी तरह से Sponsorship से कमा रहे हैं और आप भी कमा सकते हैं.

4. Youtube par Sell Online Courses

अगर आपको किसी चीज में अच्छा जानकारी है और आप उसमे मास्टर है जैसे- आप कुछ सिखाने में अच्छा है किसी चीज में आपको अच्छी से अच्छी जानकारी है तो आप उसका Course बनाकर अपने चैनल पर sell कर सकते हैं. यह आप पर Depend करता है कि आप अपना Course कितने में sell कर रहें हैं.

इसके अलावा आपका Course जितना ज्यादा अच्छा रहेगा उतना ज्यादा आपकी sell होगी इसलिए आपको कोशिश करनी चाहिए जितना अच्छा हो सके उतनी अच्छी जानकारी अपने Course में देनी चाहिए.

5. Youtube par Online Classes

अगर आप एजुकेशन में Interest रखते है और आपको पढना आता है तो आप बच्चों को Online पढ़ा सकते हैं. इसके अलावा आपको जिस सब्जेक्ट में अच्छा नॉलेज है आप उस सब्जेक्ट को पढ़ा सकते हैं.

और आप कितनी देर पढ़ाएंगे या कौन सा subject पढ़ाएंगे उसी के हिसाब से बच्चों से फीस ले सकते हैं. इस तरह से अगर आप सिर्फ 100 बच्चों को पढ़ाते हैं और एक बच्चे से 200 लेते हैं तो सोंच लीजिये महीने का कितना होगा. Youtube से पैसा कमाने का यह भी बहुत बढियां तरीका है जिससे लोग आज के समय में लाखों कमा रहे हैं और आप भी कमा सकते हैं.

Youtube में Video बनाने के लिए आपके पास क्या-क्या होना चाहिए

सबसे पहले आपके पास एक कंप्यूटर या मोबाइल होना जरुरी है जिससे आप अपना चैनल चला सके और मैनेज कर सके. इसके अलावा अगर आप अपना चैनल Computer से मैनेज करते हैं तो आपके पास एक अच्छा मिक्सिंग सॉफ्टवेयर होना चाहिए.

इसके अलावा अगर आप मोबाइल से अपना चैनल मैनेज कर रहे हैं तो आपके पास एक अच्छा App होना चाहिए जिससे आप अपने विडियो को एडिट कर सके. इसके अलावा विडियो बनाने के बाद अपने विडियो को अपलोड करने के लिए आपके पास Internet डाटा होना चाहिए जो कि आजकल लगभग सभी के पास रहता है क्योंकि आजकल कोई भी रिचार्ज कराओ सभी में इन्टरनेट डाटा मिलता है.

अगर आपके पास इनमे से कुछ भी नहीं है तो आप अपने चैनल के लिए कुछ भी नहीं कर पायेंगें. यहाँ तक कि चैनल भी नहीं बना पायेंगें. इसलिए Youtube Channel बनाने से पहले आपके पास यह सब होना जरुरी है.

Important Point

दोस्तों अगर आप सच में Youtube से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको थोडा मेहनत करने की जरूरत है. क्योंकि बिना मेहनत के कुछ नहीं होता है अगर कोई कहे बिना कुछ किये महीने का 1 लाख कमाओ तो ये कभी नहीं हो सकता है. ऐसी बातों पर कभी विश्वास मत करो और ध्यान भी मत दो.

आपको सिर्फ मेहनत करने में विश्वाश रखना चाहिए क्योंकि मेहनत का फल बहुत मीठा होता है. इसके अलावा आपको अपने चैनल के लिए अच्छा विडियो बनाना चाहिए जिसमे क्वालिटी हो इससे यूजर आपके चैनल बार-बार आयेंगें.

अगर आपके विडियो की क्वालिटी ख़राब रहती है तो अगर कोई Viewer आपके विडियो पर आया और तुरंत चला गया तो आपका विडियो ख़राब माना जायेगा और ऐसे ही चलता रहा तो आपका विडियो सर्च में कभी नहीं आएगा. इसलिए अच्छा विडियो बनाइये और एक चैनल पर कम से कम 6 महिना काम कीजिये.

इसके अलावा अगर आपका विडियो अच्छा जा रहा है और अच्छे व्यूज मिल रहे हैं तो वो मौका सिर्फ खुशियों में डूबने का नहीं है बल्कि कुछ और अच्छा करने के बारे में सोचना चाहिए.

तो दोस्तों आपने ये जाना Youtube se Paise Kaise Kamaye जाते हैं उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी.

Thanks for Reading.

Leave a Reply