Online Paise Kaise Kamaye 11 Easy Tips
|हेलो दोस्तों क्या आपको पता है कि Online Paise Kaise Kamaye जाते हैं. अगर आप internet से पैसे कमाना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़े तो चलिए शुरू करते हैं.
Online Paise Kaise Kamaye
अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं तो इन्टरनेट पर ऐसे बहुत से तरीके हैं जिनसे आप पैसा कमा सकते हैं. लेकिन मैं आपको इसमें 11 ऐसे तरीके बताऊंगा जिससे आप बहुत ही आसानी से पैसा कमा पायेंगें.
Online Paise Kaise Kamaye 11 Tarike
दोस्तों ये जो मैं आपको 11 तरीके बताने जा रहा हूँ उसे ध्यान से पढियेगा और इसमें से वही तरीका चुनना जो आपको सबसे ज्यादा पसंद हो और आपके बस का हो, क्योंकि अगर आप सही रास्ता नहीं चुनेंगें तो आपका समय बर्बाद हो जायेगा.
और समय बर्बाद होने का मतलब आपके जिंदगी का कुछ साल बर्बाद होना है. अगर आप मेहनत करके एक बार पैसा कमाने लग गए तो आपकी लाइफ बदल जाएगी. क्योंकि इन्टरनेट में बहुत पैसा है जितना कि आप सोंच नहीं सकते हैं तो चलिए जान लेते हैं. Internet से ऑनलाइन पैसा कैसे कमाया जाता है.
1.Youtube se Paise Kaise Kamaye
दोस्तों अगर आप विडियो बनाना पसंद करते हैं तो आप अपना Youtube चैनल बनाकर पैसा कमा सकते हैं. इसके अलावा अगर आप बड़े-बड़े विडियो नहीं बना सकते हैं तो आप इसमें Short विडियो बना सकते हैं जो कि बहुत ज्यादा Trending में चल रहा है.
बहुत से लोग Short विडियो बनाकर लाखों कमा रहे हैं और आप भी कमा सकते हैं. इसमें ख़ास बात यह कि आपका Short विडियो बहुत ही जल्दी वायरल होता है. इसके अलावा अगर आप Youtube के बारे में और Details में जानना चाहते हैं तो आप हमारा ये पोस्ट पढ़ सकते हैं Youtube se Paise Kaise Kamaye जाते हैं.
2. Instagram se Paise Kaise Kamaye
Instagram एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफोर्म हैं जहाँ पर आप Post, Story और Reels डाल सकते हैं लेकिन इसमें सबसे ज्यादा रील फेमस है और रील के माध्यम से लोग हजारो और लाखों कमा रहे हैं. आजकल Youtube के short विडियो की तरह Instagram के रील भी बहुत तेजी से वायरल होते हैं.
3.Facebook se Paise Kaise Kamaye
आजकल भला Facebook को कौन नहीं जानता है लेकिन हो सकता है बहुत कम लोगों को पता हो कि Facebook से पैसा भी कमा सकते हैं. अगर आप आप जानते है तो ये अच्छी बात है.
जिस तरह से आप Instagram पर Post और Reels डालते हैं उसी तरह आप फेसबुक पर भी डाल सकते हैं. जब आपके फेसबुक पर ज्यादा follower हो जाते हैं तब आप पैसा कमा सकते हैं इसके बारे में ज्यादा जानने के लिए ये पोस्ट पढ़ें Facebook se Paise Kaise Kamaye जाते हैं.
4.Twitter se Paise Kaise Kamaye
अगर आप Twitter चलाना पसंद करते हैं तो आप Twitter से भी पैसा कमा सकते हैं. इसमें भी आप पोस्ट और विडियो शेयर कर सकते हैं लेकिन जब आपके अकाउंट में 500 follower हो जाते हैं तभी आप इससे पैसा कमा सकते हैं.
5.Blogging se Paise Kaise Kamaye
अगर आप पढने-लिखने में अच्छा है और आपको लिखना बहुत पसंद है तो आप Blogging कर सकते हैं. ब्लॉग्गिंग फील्ड में आपको पोस्ट लिखना होता है जिसे आप आर्टिकल भी कह सकते हैं.
अब आप पोस्ट किसी भी चीज का लिख सकते हैं जिसमे आपको ज्यादा जानकारी है उससे सम्बंधित आप पोस्ट लिख सकते हैं. इसके अलावा और ज्यादा ब्लॉग्गिंग के बारे में जानने के लिए ये पोस्ट पढ़ें Blogging se Paise Kaise Kamaye जाते हैं.
6.Amazon se Paise Kaise Kamaye
Amazon से पैसे कमाने के लिए आपके पास कोई वेबसाइट या सोशल मीडिया पेज होना चाहिए जिस पर ज्यादा follower हो. आप Amazon से जुड़कर बहुत पैसा कमा सकते हैं.
इसमें सबसे अच्छा Option Affilate Marketing होता है जिससे आप पैसा कमा सकते हैं इसके अलावा Amazon se Paise Kaise Kamaye जाते हैं ये पोस्ट जरुर पढ़ें.
7. Freelancing se Paise Kaise Kamaye
Freelancing एक ऐसा वेबसाइट है जहाँ पर आप अनलिमिटेड पैसा कमा सकते हैं लेकिन इसमें काम करने के लिए आपके पास कोई स्किल होना बहुत जरुरी है. इसमें बिना स्किल के आप एक भी रुपया नहीं कमा पायेंगें.
स्किल का मतलब आपको कोई काम आना चाहिए जिसमे आपको अच्छा जानकारी हो. फ्रीलांसिंग में आपको दूसरों के लिए काम करना होता है. जब आप उनके लिए काम करते हैं तो उसके बदले आपको पैसा मिलता है.
इसके अलावा अगर आप Fiverr वेबसाइट के बारे में और डिटेल्स में जानना चाहते हैं तो आप हमारा ये पोस्ट पढ़ सकते हैं Fiverr se Paise Kaise Kamaye जाते हैं. इसमें हमने 8 तरीके बताये हुए हैं जिनसे आप पैसा कमा सकते हैं.
8. Sell Photo
अगर आप Photo खीचने और बनाने में Intrest रखते हैं तो आप Photo बेचकर earning सकते हैं. आप अपने मोबाइल से भी फोटो खीच सकते हैं और बना सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे फोटो का क्वालिटी अच्छा होना चाहिए जिससे ज्यादा sell होगी.
फोटो कैसे sell करते हैं और कहाँ sell करते हैं इसके बारे में मैंने एक आर्टिकल डिटेल्स में लिखा हुआ है जिसे आप पढ़ सकते हैं Photo Bechkar Paisa Kaise Kamaye.
9. Google Adsense
यह एक ऐसा नेटवर्क है जिससे आप लाखों कमा सकते हैं अगर आपको विश्वाश नहीं है तो आप इसके बारे में Google या Youtube पर सर्च करके देखिये तो आपको पता चल जायेगा.
Google Adsense, Google का ही सर्विस है यह एक एडवरटाइजिंग कंपनी है जो दूसरों के ब्लॉग, वेबसाइट या Youtube चैनल पर ads (प्रचार) दिखाने काम करती है जिसका आपको पैसा देती है. इसके अलावा इसके बारे में जानने के लिए ये पोस्ट पढ़ें Google Adsense se Paise Kaise Kamaye.
10. Affiliate Marketing se Paise Kaise Kamaye
अगर आप Affiliate Marketing से पैसा कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपके पास ब्लॉग, वेबसाइट या Social Media Page होना चाहिए. इसके बाद आप किसी भी एफिलिएट कंपनी से जुड़ सकते हैं.
इसमें आपको किसी भी प्रोडक्ट का लिंक शेयर करना होता है जो लिंक आप शेयर करते हैं वह लिंक एफिलिएट लिंक होता है. अगर कोई उस लिंक से कुछ खरीदता है तो आपको कमीशन मिलता है.
जिससे आपकी कमाई होती है इसके अलावा एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए इन्टरनेट पर बहुत से वेबसाइट हैं जो एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कराती है जैसे- Amazon, Flipkart etc.
11. Sponsorship
अगर आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर अच्छा खासा ट्रैफिक है यानि कि व्यूज है तो आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए Sposorship ले सकते हैं. इसके अलावा अगर आपके किसी सोशल मीडिया पेज पर ज्यादा follower है तो भी आप Sponsorship लेकर पैसा कमा सकते हैं.
सोशल मीडिया पेज का मतलब Facebook, Twitter और Instagram जैसे साईट पर आपका अकाउंट होना चाहिए और उस अकाउंट में ज्यादा से ज्यादा follower होने चाहिए.
Sponsorship कंपनी देती है अपने प्रोडक्ट या बिज़नस का प्रचार कराने के लिए, उसके बदले आपको ढेर सारा पैसा देती है. इसके बारे में और जानने के लिए आप Youtube में देख सकते हैं.
Online Paise Kaise Kamaye App se
अगर आपके Instagram Account पर ज्यादा से ज्यादा follower है तो आप Flytant App की मदद से Sponsorship लेकर पैसा कमा सकते हैं. इसके अलावा आप मोबाइल app से एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं जैसे- Amazon, Flipkart, Meesho, Snapdeal etc.
Online Paise Kaise Kamaye Mobile se
अब तक के मैंने आपको जितने तरीके बताएं हुए हैं यह सब तरीके आप अपने मोबाइल से करके भी पैसा कमा सकते हैं. लेकिन अगर आप मोबाइल से करते हैं तो आपको थोडा ज्यादा मेहनत करने की जरूरत होगी.
क्योंकि जो काम लैपटॉप या कंप्यूटर से जल्दी हो जाता है वो काम मोबाइल से करने में थोडा ज्यादा समय लगता है. लेकिन ऐसा नहीं है कि आप मोबाइल से नहीं कर सकते हैं.
Online Paise Kaise Kamaye wiithout Invesment
दोस्तों मैंने आपको बताया नहीं, अब तक के ऊपर मैंने जितने तरीके बताये हैं उनमे आपका एक भी रुपया नहीं लगेगा. आप फ्री में कर सकते हैं लेकिन अगर आप फ्री में करना चाहते हैं तो आपको कम से कम 3 से 6 महीने का समय देना होगा.
अगर आप इतना समय दे सकते हैं तो आप success जरुर होंगें. इसके अलावा अगर आप थोडा पैसा खर्चा करके काम करते हैं तो हो सकता है कि आप एक या दो महीने में पैसे कमाने लग जाएँ. क्योंकि यह भी एक बिज़नस के तरीके होता है.
Important Point
अगर आप सच में ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको कोई एक प्लेटफोर्म चुनना होगा और उस पर मन से काम करना होगा तो आपको जल्दी success मिलेगी.
दोस्तों एक बात का और ध्यान देना कोई एक दिन में पैसा नहीं कमाने लग जाता है. अगर ऐसा होता तो बहुत सारे लोग पैसा कमा लेते, इसलिए आपको पहले अपने काम पर ध्यान देना चाहिए. फिर एक दिन आप इतना पैसा कमायेंगें जितना आप सोंच नहीं सकते हैं.
तो दोस्तों आपने जाना Online Paise Kaise Kamaye जाते हैं उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको पसंद आई होगी.
Thanks for Reading.