Photo Bechkar Paise Kaise Kamaye Easy Tips 2024

हेलो दोस्तों अगर आप फोटो खीचने और बनाने का शौक रखते हैं तो आपको ये पोस्ट जरुर पढना चाहिए. क्या पता इस पोस्ट की मदद से कल आप पैसे कमाने लग जाएँ, क्योंकि इस पोस्ट में, मैं आपको बताऊंगा Photo Bechkar Paise Kaise Kamaye जाते हैं तो चलिए शुरू करते हैं.

Online Photo Bechkar Paise Kaise Kamaye

Photo Bechkar Paise Kaise Kamaye-2

दोस्तों फोटो बेचने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. सबसे पहले फोटो आपका खुद का होना चाहिए क्योंकि अगर आप किसी दुसरे का फोटो डाउनलोड करके बेचना चाहेंगें तो आपका फोटो sell नहीं होगा.

कुछ लोग सोंचते हैं कि हम Google से डाउनलोड करके sell कर लेंगें और पैसा कमा लेंगें. अगर आप ऐसा सोंच रहें है तो आप फोटो बेचकर पैसा कभी नहीं कमा पायेंगें.

क्योकि जब आप कहीं से फोटो डाउनलोड करते हैं तो वो फोटो किसी कंपनी या किसी वेबसाइट का होता है अगर आप उस फोटो को normally अपने काम के लिए यूज़ करना चाहना चाहते हैं तो कर सकते हैं लेकिन अगर आप यही फोटो अपने बिज़नस या वेबसाइट के लिए use करना चाहते हैं तो नहीं कर सकते हैं.

अगर यूज़ करेंगें तो आपको कॉपीराइट का क्लेम मिल जायेगा. इसलिए जो बड़ी बिज़नस या वेबसाइट है वो अपने बिज़नस और वेबसाइट के लिए फोटो खरीदते हैं क्योंकि सभी कंपनी या वेबसाइट अपने लिए खुद का फोटो-इमेज नहीं बना सकते हैं.

क्योंकि उनके पास सभी काम करने के लिए समय नहीं होता है और कॉपीराइट से बचने के लिए महंगे से महँगा फोटो खरीद लेते हैं. इसमें जितना ज्यादा आपके फोटो का क्वालिटी होगा उतना ज्यादा पैसा मिलेगा. इन बातों का ध्यान रखते हुए अब आप अपने मोबाइल से फोटो खींच सकते हैं और बना सकते हैं जो कि आजकल मोबाइल सभी के पास होता है.

फोटो आप दो तरह से बना सकते हैं पहला तरीका है जब आप कहीं जाते हैं तो आप अपने मोबाइल से किसी भी चीज का फोटो ले सकते हैं. यानि कि जो चीज आपको अच्छा लगता है.

और दूसरा तरीका है आजकल मार्किट में बहुत से फ्री tool और app चल रहे हैं जो आप डाउनलोड करके अपने लिए अच्छा से अच्छा फोटो एडिट कर सकते हैं इसके अलावा आप चाहे तो Photoshop से भी फोटो बना सकते हैं.

जब आप अपने लिए 10-20 फोटो खींच लेते हैं या बना लेते हैं तब आप अपना फोटो sell कर सकते हैं. sell करने के लिए मार्किट में बहुत से वेबसाइट हैं जहाँ पर आप sell कर सकते हैं.

Photo Sell Kaise Kare

दोस्तों जैसा कि मैं आपको एक बार फिर से बता दूँ Photo Sell करने से पहले आपको 2-3 बातो का ध्यान रखना होगा. दोस्तों जो Photo आप Selling पे डालने वाले है वो Photo कही से डाउनलोड न किया गया हो और न ही copy किया गया हो.

बल्कि खुद से बनाया गया हो या खुद के Mobile या कैमरा से खींचा गया हो. अब अगर आपके पास फ्रेश Photo है, चाहे वो किसी भी चीज़ का हो तो आप उसे Sell कर सकते हैं.

अपना Photo बेचने के लिए आप Google में Sell Photo Online लिखकर सर्च कर सकते हैं. जिससे आपके सामने बहुत से Website आ जाएगी. अब आप इसमें से किसी भी वेबसाइट पर जाकर photo sell कर सकते है.

Photo Bechne ki Website

फोटो बेचने के लिए इन्टरनेट पर बहुत से वेबसाइट है जहाँ पर आप अपना फोटो बेच सकते हैं लेकिन आज मैं आपको सिर्फ दो वेबसाइट बताऊंगा जहाँ पर आप फोटो बेच सकते हैं. इस वेबसाइट पर आप ज्यादा से ज्यादा sell कर पायेंगें.

1. Shutterstock

दोस्तों सबसे पहले मैं आपको suggest करूँगा कि फोटो बेचने के लिए आपको Shutterstock.com के वेबसाइट पर जाना चाहिए. क्योकि यह वेबसाइट photo sell करने के मामले में बहुत ही माना जाना फेमस और फ्री प्लेटफोर्म है.

दोस्तों यह वेबसाइट 100% पैसा देती है और यहाँ पर बहुत अच्छे price मिलते है. इस वेबसाइट का सर्विस बहुत अच्छा होता है. इसके अलावा आप जो photo इस पर अपलोड करते है ये वेबसाइट उस फोटो पर अपना watermark लगा देती है जिससे वह photo को बिना ख़रीदे कोई इस्तेमाल नहीं कर सकता है.

इस वेबसाइट पर photo बेचने के लिए आप डायरेक्ट जा सकते हैं बस आपको url type करना है Shutterstock.com. दोस्तों इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको sign up करना होता है. यानि कि एक अकाउंट बनाना रहता है. sign up करना बहुत आसन है सिर्फ आपके पास gmail account होना चाहिए. सबसे पहले account बना लीजिये इसके बाद आपके पास जितने photo है सब अपलोड कर दीजिये. अब आपका photo sell होना start हो जायेगा.

2.Etsy

यह वेबसाइट Shutterstock से थोडा अलग है जब आप इसमें अपना अकाउंट बनाते हैं तो ये वेबसाइट आपके लिए एक अलग स्टोर खोल देती है. जहाँ पर आप अपना फोटो sell कर सकते हैं. इसके अलावा इसमें आपको अपना फोटो अपलोड करते समय पैसा देना पड़ता है. एक बार अपलोड करने के लिए लिए कम से कम 16 से 20 रुपया देना होता है.

जब आप pay कर देते हैं तो आपका फोटो Etsy हजारों और लाखों लोगों तक पहुंचाता है जिससे sell होने के चांस ज्यादा होते हैं. यहाँ पर आप फोटो अपलोड करके Shutterstock से ज्यादा sell ला सकते हैं.

Important Point

जो अच्छे Photo खींचते और बनाते हैं और उनका Photo का Bussiness होता है उन्हें Photographer कहते हैं. इसलिए आप भी अच्छे Photo खीचिये और अच्छे फोटोग्राफर बन के अच्छे पैसे कमाइए.

लोग फोटो sell करके महीने के पचासो हजार या इससे भी ज्यादा कमा रहे हैं. आपका एक photo 50-50 डॉलर तक का बिक जाता है. अब आप खुद सोंच लीजिये महीने में आप कितने Photo बेच सकते है.

अगर आप महीने के तीसो photo बेच लिए तो सोंच लो महीने का कितना कमा सकते हैं. तो दोस्तों मेन point यह है की आप देखते होंगे कि कुछ अंग्रेज जो घुमने आते है जिनके हाथ में कैमरा होता है वो photograper होते है.

उनका photo का Business होता है और वह दूर-दूर तक जाते हैं और अच्छे-अच्छे photo इकट्ठा कर के sell करते हैं. इस प्रकार महीने के हजारो डॉलर कमाते हैं और आपको पता होगा कि एक डॉलर का कितना होता है अगर नहीं पता है तो आप google में सर्च कर सकते हैं.

ध्यान दे कम से कम 100 photo खीचिये और अपलोड कीजिये. जिससे आपकी महीने का कम से कम 30 से 40 photo sell हो जाये और ज्यादा से ज्यादा पैसे मिले. तो दोस्तों उमीद है करता हूँ कि ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी.

Thanks for Reading.

Leave a Reply