हेलो दोस्तों इस पोस्ट में आप जानेंगें Linkedin se Paise Kaise Kamaye जाते हैं. इसके अलावा अगर आप job ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए Linkedin एक बढ़िया Plateform है. जिससे आप Linkedin पर कई तरीके से पैसा कमा सकते हैं. हम इसमें आपको 8 तरीके बतायेंगें तो चलिए शुरू करते हैं.
Linkedin se Paise Kaise Kamaye
अगर आप Linkedin से पैसा कमाना चाहते हैं तो आप सही जगह आये हुए हैं. इस पोस्ट को पढने के बाद आप 8 ऐसे तरीके जान पायेंगें जिससे आपको कोई और पोस्ट पढने की जरूरत ही नहीं होगी. लेकिन उससे पहले हम जानेंगें Linkedin क्या है. क्योंकि अगर आप किसी काम को करने से पहले उसके बारे में जान लेते हैं तो उस चीज को समझने में और आसानी होती है.
Linkedin Kya Hai
Linkedin एक सोशल मीडिया प्लेटफोर्म है जहाँ पर आप अपना प्रोफाइल बनाकर लोगो से जुड़ सकते हैं और आप ऐसे लोगों से जुड़ सकते हैं जो प्रोफेशनल होते हैं. यानि कि आप यहाँ पर अपने स्किल के आधार पर जॉब पा सकते हैं तो चलिए जान लेते हैं Linkedin पर जॉब कैसे पाते हैं.
Linkedin se Job Kaise Paye
Linkedin पर जॉब पाने के लिए आप ऊपर दिए गए सर्च बार में सर्च करके जॉब ढूंढ सकते हैं या फिर आप जॉब पेज पर जाकर सीधे जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं. Linkedin पर लगभग रोज लाखों जॉब निकलती है जिससे Linkedin पर जॉब पाने के ज्यादा chance रहता है. इसलिए आप Linkedin पर जॉब पाने की कोशिश कर सकते हैं.
Linkedin se Paise Kaise Kamaye 8 Tarike
1-Find Job
दोस्तों जैसा कि मैंने पहले ही बता दिया कि आप किस तरह से Linkedin पर जॉब पा सकते हैं इसके अलावा इसमें एक ख़ास बात ये है कि जिसमें आपको Knowledge है या जो भी आपका Skill है उससे सम्बंधित आप जॉब पा सकते हैं. लोग यहाँ छोटी से छोटी जॉब करके महीने के 25 से 30 हजार बहुत ही आसानी से कमा रहे हैं. मतलब जो Data Entry कर रहे हैं वो भी इतना कमा रहे हैं.
2. Sponsorship
जब आपके प्रोफाइल पर ज्यादा से ज्यादा Follower हो जाते हैं जिसे Linkedin में Connections कहा जाता है. यानि कि जब आपके पास ढेर सारे कनेक्शन हो जाते हैं तो आप कंपनी से Sponsorship ले सकते हैं. इसमें आपको कंपनी के प्रोडक्ट या ब्रांड के प्रचार करना होता है. जब आप इनके प्रोडक्ट या ब्रांड का लिंक अपने प्रोफाइल पर शेयर करते हैं तो कंपनी आपको उसके बदले पैसा देती है.
3. Blog or Website Traffic
इसमें आप किसी के ब्लॉग या वेबसाइट पर ट्रैफिक भेजकर उससे पैसा ले सकते हैं. मतलब जब आप किसी के ब्लॉग या वेबसाइट पर ट्रैफिक भेजते हैं तो उसकी कमाई होती है और जब उसका फायदा होगा तो वो आपको भी पैसा देता है.
4. Promote Youtube Channel
इसमें आप अपने प्रोफाइल से किसी के Youtube चैनल को प्रमोट कर सकते हैं जिसके बदले आपको पैसा मिलता है. यानि कि ब्लॉग या वेबसाइट के तरीके से इसमें भी आप ट्रैफिक भेज सकते हैं.
5. Affiliate Marketing
यह एक ऐसा तरीका है जिससे आप बहुत ही आसानी से पैसा कमा सकते हैं. इसमें आपको किसी ऐसे कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना रहता है जो अच्छा कमीशन दे सके जैसे-Amazon, Flipkart etc.
मतलब जब आप इनके एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर लेते हैं तो आपको प्रोडक्ट का लिंक मिलता है. जिन्हें आपको अपने प्रोफाइल पर शेयर करना होता है. जब आप प्रोडक्ट के लिंक को शेयर करते हैं और उस लिंक से कोई कुछ खरीदता है तो आपको उसका कमीशन मिलता है. इस तरह से आपकी कमाई होती है.
6. Linkedin Account Sell
अगर आपके Linkedin Account पर ज्यादा follower है तो आप अपना अकाउंट sell करके पैसा ले सकते हैं. जितना ज्यादा फोलोवर होंगें उतना ज्यादा पैसा मिलता है जैसे आप Facebook Page और Instagram Account को sell करते हैं वैसे ही आप Linkedin Account को भी sell कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं.
7. Sell Course
अगर आपको किसी चीज में अच्छा जानकारी है तो आप उसका कोर्स बनाकर sell कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं. लोग इसी तरह से डिजिटल मार्केटिंग, SEO और ब्लॉग्गिंग सीखकर उसका एक अच्छा कोर्स बना रहे हैं इसके बाद उसको sell कर देते हैं.
8. Freelancing
Linkedin पर ऐसे बहुत से लोग हैं जो अपने काम के लिए क्लाइंट ढूंढते रहते हैं जो लोग उनका काम करते हैं उन्हें अच्छा पैसा मिलता है. क्योंकि जो लोग अपने काम के लिए क्लाइंट ढूढ़ते हैं वो आम आदमी नहीं होते हैं बल्कि वो कंपनी या वेबसाइट Owner, इस तरह के लोग होते हैं.
Important Point
सबसे पहले आपको अपना एक Linkedin प्रोफाइल बनाकर उस पर follower बढ़ाने की कोशिश करना चाहिए. इसमें follower को Connections कहते हैं जितना ज्यादा आपके प्रोफाइल पर Connections होगा उतना ज्यादा आपका प्रॉफिट होगा.
जब एक बार आपके प्रोफाइल पर ढेर सारा connections बन जाते हैं तो आप इससे लाइफ टाइम पैसा कमा सकते हैं और कई तरीके से पैसा कमा सकते हैं. इसलिए आपको सबसे पहले follower बनाने पर ध्यान देना चाहिए. तो दोस्तों आपने जाना Linkedin Kya Hai और इससे कितने तरीकों से पैसा कमाया जा सकता है.
इसके अलावा और भी तरीके हैं जिनसे आप पैसा कमा सकते हैं. लेकिन उसके पहले आपके Linkedin अकाउंट पर फोलोवर होना जरुरी है तो दोस्तों आज से काम पर ध्यान देना शुरू कर दीजिये. एक दिन आप बहुत पैसा कमायेंगें.
तो दोस्तों आपने जाना Linkedin se Paise Kaise Kamaye जा सकते हैं उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी अगर फिर भी कोई सवाल है आपके मन में तो आप हमें कमेंट में पूँछ सकते हैं.
Thanks for Reading.
Hello dosto mera naam Pradeep Kumar hai. Main internet ki jankari Hindi me share karta hu. Jaise Blogging Tips, Earn Money Online Read more