Google Adsense Approve Kaise Kare 6 Easy Tips

हेलो दोस्तों इस पोस्ट में आप जानेंगें गूगल Google Adsense अप्प्रूव कैसे कराये (Google Adsense approve kaise kare) मतलब अगर आप Google Adsense का अप्रूवल लेना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़ें.

दोस्तों इस पोस्ट में, मैं आपको Google Adsense का विडियो सीरिज दूंगा. जिसे आप देखकर अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए Google Adsense का अप्रूवल बहुत ही आसानी से ले पायेंगें.

लेकिन विडियो देखने से पहले इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़ें तभी आप अच्छे से समझ पायेंगें. अगर आप इन सभी नियमों को follow करते हैं तो आपको 100% अप्रूवल मिलेगा.

Google Adsense Approve Kaise Kare 6 Tarike

दोस्तों इस पोस्ट में, मैं आपको 6 चीज बताऊंगा जिसे आपको अच्छे से फॉलो करना है तभी आपका Adsense Approved होगा. इसके अलावा ज्यादातर लोग अपने-अपने एक्स्प्रिएंस शेयर करते हैं.

लेकिन मैं आपको बता दूँ इसमें मैं अपने एक्स्प्रिएंस शेयर करूँगा ही साथ ही Google के द्वारा बताई गई जानकारी भी शेयर करूँगा जो कि लाइव प्रूफ होगा तो चलिए शुरू करते हैं.

Google Adsense Account Approve Kaise Kare

1-Blog ya Website

Google Adsense का अप्रूवल लेने के लिए सबसे पहले आपके पास एक ब्लॉग या वेबसाइट होना चाहिए. चाहे वो ब्लॉगर पर हो या वर्डप्रेस पर हो. इसके अलावा आप चाहे तो अपने Youtube चैनल पर भी अप्रूवल ले सकते हैं. लेकिन उसके लिए आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का watch time पूरा होना चाहिए.

2-Content

Adsense का Approval लेने के लिए आपके Content का quality अच्छा होना चाहिए. मतलब आपका Content यूनिक होना चाहिए कहीं से copy न किया गया हो आपका खुद का लिखा होना चाहिए.

इसके अलावा जब आप पोस्ट लिख रहें हो तो एक ही शब्द बार-बार दोहराया न गया हो. आपका पोस्ट कितने भी वर्ड का रहे चलेगा. लेकिन आपके ब्लॉग में कम से कम 15 से 20 पोस्ट होना चाहिए.

इसके अलावा इसमें कम से कम आपका 10 से 12 पोस्ट गूगल में इंडेक्स होना चाहिए. बहुत से लोग कहते हैं 1000 से 1500 वर्ड तक आपका पोस्ट होना चाहिए. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है जरा सोचिये जो जॉब वेबसाइट होते हैं उनके पोस्ट ज्यादा से ज्यादा 250 से 300 वर्ड तक होते हैं फिर भी उन्हें Adsense का अप्रूवल मिला रहता है.

3-Navigation and Design

दोस्तों आपके वेबसाइट का डिजाईन बहुत ही अच्छा होना चाहिए. मतलब आपका ब्लॉग या वेबसाइट एकदम साफ सुथरी दिखनी चाहिए जिससे कोई भी यूजर आपके वेबसाइट को आसानी से पढ़ सके और आसनी से समझ सके.

आप चाहे तो हमने वेबसाइट और ब्लॉग बनाना बताया हुआ है आप पढ़ सकते हैं. इसके अलावा आपको अपने वेबसाइट का नेविगेशन अच्छे से सेट करना है यानि कि अपने वेबसाइट में मेनू बार और फूटर बार अच्छे से customise करना है.

आप मेनू में जो भी केटेगरी लगा रहे हैं उसमे कुछ पोस्ट रहना जरुरी है. कोई केटेगरी खाली नहीं रहना चाहिए. ध्यान रहे आपका केटेगरी जिससे सम्बंधित है उसी से सम्बंधित पोस्ट भी होना चाहिए.

इसके अलावा आपके वेबसाइट का पेज स्पीड फ़ास्ट होना चाहिए. जिससे आपका वेबसाइट जल्दी खुलेगा. यह Google को और यूजर को काफी पसंद आता है.

4-Pages

आपके ब्लॉग या वेबसाइट में कुछ Pages होना जरुरी है जिससे पता चलता है कि आपका वेबसाइट किस बारे में है और इसका Owner कौन है. इसमें आप सिर्फ तीन पेज बनाइये About, Contact us और Privacy Policy, आप चाहे तो और भी पेज बना सकते हैं लेकिन कोई जरुरी नहीं है.

5-Traffic

ट्रैफिक सबसे इम्पोर्टेन्ट Point है अगर आपके ब्लॉग पर अच्छा खासा ट्रैफिक है तो आपका मामला 70% ऐसे ही solve हो जाता है. इसके अलावा आपके Adsense अप्रूवल का chance बढ़ जाता है.

लेकिन अगर आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक नहीं है तो भी कोई बात नहीं, तब भी आपको Adsense का अप्रूवल मिलता है. इसके अलावा 2-4 व्यूज रोज आये उसके लिए आप अपने पोस्ट को शेयर कर सकते हैं.

6-Verify Ownership

दोस्तों जब भी आप Adsense के लिए अप्लाई करें तो वहां आपको Head सेक्शन में सेव करने के लिए एक कोड दिया जाता है. उसे ध्यान से अपने Theme के Head सेक्शन में paste करके सेव करना है.

इससे आपका ब्लॉग या वेबसाइट जल्दी वेरीफाई हो जायेगा. इस कोड के जरिये Google चेक करता है कि इस वेबसाइट के मालिक आप है या कोई और है. इसके अलावा आपके वेबसाइट में कई चीजे चेक करता है.

अगर आपका ब्लॉग या वेबसाइट Google के पालिसी को फॉलो करता है तो आपको Adsense का अप्रूवल जल्दी मिल जाता है. कभी-कभी चेक करने में थोड़ा समय लगता है इसलिए आपको इंतजार करना है. क्योंकि जब मैंने अप्लाई किया था तो मुझे 9 दिन में मिला था.

Google Adsense Account Approve Kaise Kare-2

Website ko Google Adsense Kaise Check Karta Hai

Google Adsense आपके वेबसाइट को ऑटोमेट प्रोसेस से चेक करता है. इसके अलावा कभी-कभी आपके वेबसाइट को Manual भी चेक करता है. अगर आपको विश्वाश न हो तो जो विडियो मैं आपको देने जा रहा हूँ उस विडियो में देख लेना.

इस विडियो में Google कंपनी ने खुद बताया है लेकिन एक बात का ध्यान रहे यह विडियो इंग्लिश में है. जब आप इस विडियो को प्ले करेंगें तो वहां आपको ऊपर कोने में सेटिंग option दिखाई देगा. वहां से आप हिंदी में कर सकते हैं.

ऐसा करने से आपके विडियो के नीचे हिंदी में लिखकर आएगा जिसे आप पढ़कर जानकारी ले सकते हैं. उस विडियो को देखने के लिए Google Adsense पर क्लिक करें.

Important Point

अगर आप इस तरीके से काम करके अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको Google Adsense का अप्रूवल जरुर मिलेगा. इसके अलावा जब भी आप अपने वेबसाइट में साईट कोड लगायें तो उसके साथ Ads.txt कोड जरुर लगायें.

जिससे आपका वेबसाइट जल्दी से जल्दी Verify हो जायेगा. दोस्तों Google Adsense approve कराने का यह Secret Method है. आपके वेबसाइट पर क्वालिटी content होना चाहिए और थोड़ी बहुत आर्गेनिक या सोशल ट्रैफिक होना चाहिए.

इससे आपको जल्दी Approval मिल जाता है. यही method आज 5 साल पहले था और आगे भी यही method रहेगा. इसलिए आप ज्यादा content क्वालिटी और ट्रैफिक पर ध्यान दीजिये.

इसके अलावा आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक भी क्वालिटी वाला होना चाहिए. मतलब किसी बोट या सॉफ्टवेयर द्वारा भेजा गया ट्रैफिक नहीं होना चाहिए. आप चाहे तो अपने वेबसाइट पर सोशल मीडिया का ट्रैफिक ले सकते हैं लेकिन आपका ट्रैफिक human होना चाहिए.

तो दोस्तों आपने जाना Google adsense approve kaise kare जाते हैं. उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी. आप चाहे तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं और उन्हें अप्रूवल लेने में मदद कर सकते हैं.

Thanks for Reading.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *