Facebook Account Kaise Banaye 6 Easy Tips
|हेलो दोस्तों इस पोस्ट में आप जानेंगें Facebook Account Kaise Banaye जाते हैं. अगर आप फेसबुक अकाउंट बनाना चाहते है तो आपको इस पोस्ट को जरुर पढना चाहिए क्योंकि इस पोस्ट में फेसबुक अकाउंट बनाने से सम्बंधित सभी जानकारी दी गयी है.
Naya Facebook Account Kaise Banaye
Facebook Account बनाने के लिए सबसे पहले आपको फेसबुक के वेबसाइट पर जाना है. फेसबुक के वेबसाइट को open करने के लिए किसी ब्राउज़र में Facebook.com लिखकर इंटर करना है अब आपके सामने फेसबुक की वेबसाइट खुल जाएगी.
इसमें आपको नया अकाउंट बनाने के लिए सीधा Create new Account पर क्लिक करना है. इसके अलावा अगर आपका पहले से अकाउंट है तो आप इसी पेज पर अपना ईमेल या मोबाइल नंबर और पासवर्ड भरकर लॉग इन कर सकते हैं. इसके अलावा अगर आपका अकाउंट पहले से है और आप अपना पासवर्ड भूल गए हैं तो आप Forgotten Password पर क्लिक करके अपना पासवर्ड बदल सकते हैं.
Facebook अकाउंट बनाने से पहले आपके पास एक Email id या मोबाइल नंबर होना जरुरी है. इसके अलावा दोस्तों जब आप Create new Account पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने एक छोटा सा फॉर्म खुलता है जिसे आपको भरना रहता है चलिए इस फॉर्म को हम Step By Step भरना सीख लेते हैं.
Step.1 इस फॉर्म में सबसे पहले आपको First name का option मिल जाता है. इसमें आपको अपना नाम भरना है इसके बाद आप चाहें तो Surname में अपना लास्ट नाम भर सकते हैं या फिर खाली छोड़ सकते हैं.
Step.2 दुसरे option में आपको अपना जन्मतिथि भरना है. इसमें सबसे पहले आप अपने जन्मतिथि का डेट सेलेक्ट कीजिये इसके बाद महीना सेलेक्ट कीजिये और लास्ट में अपने जन्मतिथि का साल सेलेक्ट कर लीजिये.
Step.3 इसके बाद अब आपको अपना Gender सेलेक्ट करना है इसका मतलब है आप आदमी हैं या औरत, अगर आप आदमी है तो male पर टिक लगाइए. इसके अलावा अगर आप औरत हैं तो आपको female option पर टिक लगाना है.
Step.4 ये option आपका सबसे मेन है इसमें आपको अपना मोबाइल नंबर या Email id भरना है. दोस्तों ध्यान रहे इसमें से आपको सिर्फ एक ही चीज भरना है.
Step.5 मोबाइल नंबर भरने के बाद आपको अगले option में एक पासवर्ड बनाना है जिससे आप अपना अकाउंट लॉग इन कर पायेंगें. आपका पासवर्ड कम से कम 6 अक्षर का होना चाहिए जितना ज्यादा हो सके उतना ज्यादा मजबूत पासवर्ड बनाइये इससे आपके लिए सही रहेगा.
Step.6 इस फॉर्म को पूरा भरने के बाद लास्ट में आपको Sign up के option पर क्लिक करना है अब आपका अकाउंट बन जायेगा. आप चाहे तो अपने प्रोफाइल पर क्लिक करके अपना प्रोफाइल पिक्चर लगा सकते हैं और कुछ भी शेयर कर सकते हैं.
Facebook ke Fayde
फेसबुक उपयोग करने के कई फायदे हैं सबसे पहले आपके लिए अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों से जुड़े रहने के लिए यह एक अच्छा माध्यम है. इसके बाद फेसबुक पर आप अपना ग्रुप बना सकते हैं और एक साथ बहुत से लोगों से जुड़े रह सकते हैं. इसके बाद आप चाहे तो अपना एक फेसबुक पेज भी बना सकते हैं और उसपर अपने विडियो और पोस्ट को शेयर कर सकते हैं.
फेसबुक एक मनोरंजन सेवा के लिए भी उपयोग किया जाता है जैसे- आप फेसबुक पर विडियो और फोटो देख सकते हैं. इसके अलावा आप इस पर शिक्षा और ज्ञान भी प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए आपको किसी ऐसे ग्रुप को फ़ॉलो करना है जिसमे शिक्षा दिया जाता हो. इसके बाद जो सबसे मेन चीज है वो आप कर सकते हैं जैसे- आप अपने विचारों और भावनाओं को दुसरो के साथ शेयर कर सकते हैं. इसके अलावा भी बहुत से फायदे हैं जिनका आप लाभ उठा सकते हैं.
Important Point
दोस्तों अगर आप अपना फेसबुक अकाउंट इसी तरह से मोबाइल पर बनाना चाहते हैं तो कोई बात नहीं सबसे पहले आपको अपने PlayStore से फेसबुक का app इनस्टॉल कर लेना है इसके बाद उस app को open करना है जैसे ही आप app को open करते हैं तो आपके सामने Create New Account का option दिख जायेगा. इस पर आप क्लिक करके इसी तरह आप फॉर्म को भर सकते हैं.
तो दोस्तों आपने जाना Facebook Account Kaise Banaye जाते हैं उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको पसंद आई होगी. आप चाहे तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं.
Thanks for Reading.