Whatsapp Channel Kaise Banaye Easy Tips 2024
|हेलो दोस्तों इस पोस्ट में हम जानेंगें Whatsapp Channel Kaise Banaye जाते हैं. इसके अलावा Whatsapp में ग्रुप और whatsapp अकाउंट कैसे बनाया जाता है इन सभी के बारे में डिटेल्स में जानेंगें. इसके बाद Whatsapp Group और Whatsapp channel को डिलीट कैसे किया जाता है इन सभी के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी.
Whatsapp Channel Kaise Banaye in Hindi
Whatsapp चैनल बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने Whatasapp अकाउंट में जाना है. इसके बाद यहाँ आपको नीचे की तरफ Updates का option दिखाई देगा इस पर आपको क्लिक करना है. इसके बाद ऊपर में थ्री डॉट पर क्लिक करना है जैसे ही आप इस पर क्लिक करते हैं तो आपको Create Channel का option मिल जायेगा नया चैनल बनाने के लिए इस पर क्लिक कीजिये.
अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा इसमें सबसे पहले आप अपना चैनल का फोटो लगा सकते हैं. इसके बाद आपको अपने चैनल का नाम लिखना है चैनल का नाम आप अपनी मर्जी से कुछ भी रख सकते हैं. इसके बाद अगले option में अपने चैनल के बारे में लिखना है आप चाहे तो लिख सकते हैं या छोड़ सकते हैं. यह सब भरने के बाद Create channel पर क्लिक करना है अब आपका चैनल बन जायेगा.
Whatsapp Kya Hai
Whatsapp एक मोबाइल Massaging app है जो लोगों को Text Massage, Voice Massage, Photo, Videos और अन्य मीडिया file भेजने की सुविधा देता है. इसके अलावा यह app Android, Ios और अन्य मोबाइल oprating system पर उपलब्ध है.
Whatsapp Account Kaise Banaye
अगर आपके पास Whatsapp अकाउंट नहीं है तो आपको अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले Playstore में जाना है. इसके बाद Whatsapp app को install कर लेना है install करने के बाद इस app को open करना है. यह app open होते ही एग्री करने के लिए कहेगा आपको Agree and continue पर क्लिक करना है. अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा इसमें आपको सबसे पहले अपने देश का नाम सेलेक्ट करना है.
इसके बाद अगले option में आपको अपना मोबाइल नंबर भरना है. इसके बाद Next option पर क्लिक करना है अब आपके सामने एक नया पेज open होगा इसमें आपसे otp कोड डालने के लिए कहा जाता है. जब आप अकाउंट बनाते समय Next option पर क्लिक करते हैं तो उसी समय आपके मोबाइल पर एक otp कोड भेजा जाता है उसी कोड से यहाँ पर वेरीफाई करना होता है और आपका Whatsapp Account बन जाता है.
Whatsapp Group Kaise Banaye
Whatsapp में Group बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने Whatsapp app को open करना है. इसके बाद ऊपर में थ्री डॉट पर क्लिक करना है जैसे ही आप इस पर क्लिक करते हैं तो आपको New Group का option मिल जाता है. नया ग्रुप बनाने के लिए इस पर क्लिक करना है अब आपके सामने एक नया पेज open होगा इसमें आप अपने ग्रुप में लोगों को जोड़ सकते हैं या फिर नीचे तीर के निशान पर क्लिक करके आगे बढ़ सकते हैं.
इसमें सबसे पहले आपको अपने Group का नाम लिखना है. इसके बाद आप चाहे तो अपने ग्रुप में प्रोफाइल फोटो भी लगा सकते हैं इसके बाद नीचे की तरफ सही का निशान दिखाई देगा इस पर आपको क्लिक करना है जैसे ही आप इस पर क्लिक करते हैं तो आपका ग्रुप बना जाता है.
Whatsapp Channel Delete Kaise Kare
Whatsapp Channel डिलीट करने के लिए सबसे आपको अपने Whatsapp अकाउंट के नीचे Updates option पर क्लिक करना है. इसके बाद आपको अपना चैनल दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है अब आपका चैनल open हो जायेगा. इसके बाद आपको ऊपर में थ्री डॉट पर क्लिक करना है यहाँ आपको channel info का option दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है.
अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा इसमें आपको एकदम नीचे आना है. यहाँ आपको चैनल डिलीट का option मिल जायेगा इस पर क्लिक करके आप अपना Whatsapp channel Delete कर सकते हैं.
Whatsapp Group Delete Kaise Kaise
Whatsapp ग्रुप को डिलीट करने के लिए सबसे पहले आपको अपना ग्रुप open कर लेना है. इसके बाद ऊपर में थ्री डॉट पर क्लिक करना है यहाँ आपको Group info का option मिल जाता है. जैसे ही आप इस पर क्लिक करते हैं तो फिर से एक नया पेज खुलता है इस पेज में आपको सबसे नीचे आना है और exit group के option पर क्लिक करना है.
अब आपके सामने फिर एक नया पेज खुलेगा इसमें भी आपको सबसे नीचे आना है और डिलीट ग्रुप पर क्लिक करना है. अब आपका Whatsapp Group पूरी तरह से Delete हो जायेगा.
Important Point
दोस्तों इसी तरह से आप अपने Whatsapp अकाउंट को भी डिलीट कर सकते हैं सिर्फ आपको अपने Whatsapp app को open करना है. इसके बाद ऊपर में थ्री डॉट पर क्लिक करके settings पर क्लिक करना है और अकाउंट में जाना है इसके बाद सबसे नीचे डिलीट अकाउंट पर क्लिक करना है और आपका अकाउंट डिलीट हो जायेगा.
तो दोस्तों आपने Whatsapp से जुडी सभी जानकारी प्राप्त किया इसके अलावा आपने ये भी जाना Whatsapp Channel Kaise Banaye जाते हैं. उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको पसंद आई होगी आप चाहे तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं.
Thanks for Reading.