हेलो दोस्तों इस पोस्ट में आप जानेंगें Google Adsense me Auto Ads Kaise Lagaye जाते हैं. इसके अलावा यह Adsense का नया Features है जिसमे आप सभी प्रकार के Ads एक साथ Display कर सकते हैं. तो चलिए दोस्तों इसके बारे में और इसके Features के बारे में Details में जान लेते हैं.
Google Adsense me Auto Ads Kaise Lagaye
1.दोस्तों जब आप अपना Adsense Account open करके देखते हैं तो वहां आपको Auto Ads का option मिल जाता है जो कि बहुत ही कमाल का Features है आज तक Google Adsense में जो भी नया Update आया है वो सिर्फ SEO और Adwords के लिए होता था. लेकिन ये Update Revanue Increase करने के लिए है.
2.Google Adsense में Auto Ads बहुत ही कमाल का Ads है जिसमे आप Multiple Ad unit को show करके यूजर Experience के साथ अपनी Earning भी बढ़ा सकते हैं.
3.Google Adsense में Auto Ads, Ad की एक Family है जो आपके Content को Monetize करने के लिए एक simple and आसान Way Offer करती है. इसमें आप सभी Page और हर एक Post में एक ही बार में सभी जगह Ads लगा सकते हैं.
4.आपके द्वारा Ads Code, Add कर देने के बाद Google Automacally Optimal Time पर Ads Show करता रहता है. Auto Ads आपके लिए सबसे अच्छा Perform करता है और आपके यूजर के लिए अच्छा Experience Provide करता है.
5.दोस्तों Auto Ads में एक साथ बहुत से Ad Unit दिखाए जाते है जिसमे आप Multiple Ad units को Control कर सकते हो. जिसकी जानकारी इस प्रकार है, Text and Display Ads, In-Feeds Ads, In-Article Ads, Matched Content Ads, Anchor Ads, Vignette Ads.
इसके अलावा और Ads में Automacally Get New Format Features भी शामिल है. जिसका मतलब, अगर Adsense कोई नया Ad Format करता है तो वो इसमें Automatic Add कर देता है.
Adsense Me Auto Ads Kaise kaam Karta Hai
Adsense में Auto Ads Google, Machine Learning Technology का इस्तेमाल करता है. इसमें निम्न Points Focus किये जाते है.
Understand Your Page Structure
Detect Any Existing Google Ads on Your Page, Auto Ads सिर्फ Google Ads को Detect करेगा. other Ad Network को नहीं, इस Technology के सोंच सिर्फ Auto Ads का काम करता है और अगर आप Google Amp का use करते हैं तो आप Amp Auto Text and Display Ads लैब check कर सकते हैं.
Adsense Me Auto Ads Ke Fayde
6.Adsense में Auto Ads use करने का सबसे बड़ा फायदा है कि आपको अपनी ब्लॉग या वेबसाइट में Ad Placement Optimize करने में Time West नहीं करना पड़ता है. Auto Ads Automacally आपके site पर Best Ad Show करता है.
7.Auto Ads Automacally आपके Ads को आपके Better Place और Optimize करता है. इसलिए आपको Ad Optimization करने की जरूरत नहीं है.
8.Auto Ads आपकी वेबसाइट के Page को Analyze कर Layout, Content और Google Ads के Acording location पर Ad Show करता है. इससे आपको ज्यादा Ad Click मिलेंगें और आपकी Adsense Income Increase होती है.
9.Auto Ads इस्तेमाल करने के लिए आपको कुछ खास setup करने की जरूरत नहीं होती है ये Adsense Page Level Ads के साथ ही काम करता है. ये थे Auto Ads के फायदे और उसकी जानकारी.
Auto Ads Kaise Use Kare
जैसा कि आप समझ ही गए होंगें कि ये यूज़ करने में बहुत ही आसान है और आपको इसके लिए कोई Special Step Follow करने की जरूरत नहीं है. इसके Step बहुत ही simple और easy है.
Step 10.सबसे पहले आप Google Adsense में जाएँ और अपनी Gmail id से sign in करे. अब Left Sidebar में Ads का option दिख रहा होगा उस option पर क्लिक करे. उसके बाद नीचे एक पेंसिल का आइकॉन दिख रहा होगा आपको इस पर क्लिक है. इसे edit option भी कहते हैं आप image में देख सकते हैं.
Step 11.इसके बाद अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा. इसमें आपको ऊपर कोने में Auto Ads का option दिखाई देगा इस option को on कर देना है इसके बाद नीचे में देखेंगें तो Apply to site का option दिखाई देगा. अब आपको इस पर क्लिक करना है, अब आपके साईट पर ऑटो ads चलने लगेगा.
- Google Adsense Approve Kaise Kare 6 Easy Tips
- Google Adsense Account Kaise Banaye Easy Tips
- Google Adsense ke liye Apply Kaise Kare
Important Point
इस तरह से आप अपनी वेबसाइट में Auto Ads use कर सकते हैं और अपनी Adsense Earning और User Experience को Boost कर सकते हैं. इसके अलावा अगर आप Auto Ads का यूज़ करते हैं तो आपके अकाउंट को Disable होने का बहुत कम chance रहता है.
क्योंकि Google अपनी मर्जी से ads दिखाता है और यह आपके ब्राउज़र हिस्ट्री के आधार पर ads दिखाता है. इसलिए बहुत कम chance होता है कि आपका अकाउंट बंद हो जाये.
तो दोस्तों आपने जाना अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर Google Adsense me Auto Ads Kaise Lagaye जाते हैं उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको काफी अच्छी लगी होगी.
Thanks for Reading.
Hello dosto mera naam Pradeep Kumar hai. Main internet ki jankari Hindi me share karta hu. Jaise Blogging Tips, Earn Money Online Read more