Google Adsense ke liye Apply Kaise Kare Easy Tips 2024

हेलो दोस्तों इस पोस्ट में आप जानेंगें Google Adsense ke liye Apply Kaise Kare जाते हैं. अगर आप जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को Continue पढ़ सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं.

Google Adsense ke liye Apply Kaise Kare

अगर आप एक ब्लॉगर है या फिर Blogging करके पैसा कमाना चाहते तो आपने Google Adsense के बारे में जरुर सुना होगा. Blogging से income करने के लिए यह एक Best Ad Network है. इसलिए आज हम Google Adsense के बारे में बात करेंगें जिससे आप Google Adsense के लिए बहुत ही आसानी से Apply कर सकें.

Google Adsense me Apply Kaise Kare

1.Google Adsense का Ad Program से ब्लॉग या वेबसाइट और Youtube channel से income करने के लिए सबसे अच्छा option है और बहुत Easy है. इसके अलावा Other Native Ads Program के Compare बहुत ही High Paying Ad Network है.

2.अगर आप भी अपने ब्लॉग पर Google Adsense के Ads दिखाकर पैसे कमाना चाहते हैं तो ये पोस्ट पढ़ कर आप Google Adsense के लिए Apply कर सकते हैं.

3.दोस्तों मैं आपको बताना चाहूँगा कि Google Adsense को Approve कराना Easy नहीं है. इसके लिए आपको अपने ब्लॉग को Google Adsense के Policies के Acording तैयार करना पड़ता है. इसके बाद ही आप Google Adsense अप्प्रूवल ले सकते हैं.

Blog ko Adsense se Kaise Jode

Adsense के लिए अप्लाई करने से पहले आपके पास ब्लॉग या वेबसाइट या Youtube चैनल होना चाहिए. इसके अलावा दोस्तों यह भी जरुरी होता है कि आपकी उम्र 18 साल से कम नहीं होना चाहिए. अगर आपकी उम्र 18 साल से कम है तो आप अपने माता-पिता के नाम से Adsense Account के लिए Apply कर सकते हैं. इसके बाद last में आपके पास Gmail Account होना जरुरी है.

Google Adsense के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको Google में जाना है. इसके बाद Google Adsense लिखकर search करना है. इसके बाद पहले वेबसाइट को open कर लेना है. अब आपको अपने Gmail Account से Sign in कर लेना है यानि कि लॉग इन कर लेना है.

जब आप लॉग इन कर लेते हैं तो आप अपने Google Adsense के अकाउंट में आ जाते हैं. यहाँ आपको सबसे पहले side में sites के option पर क्लिक करना है. इसके बाद +New site के option पर क्लिक करना है.

जब आप +New site के option पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने एक पॉप window खुलता है. इसमें सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट का नाम डालना है. इसके बाद save option पर क्लिक करके सेव कर लेना है.

अब आपके सामने एक और window खुलेगा इसमें आपको कुछ कोड दिखाई देगा इस कोड को आप copy कर लीजिये. copy करने के लिए copy पर क्लिक करना है इसके बाद इस कोड को अपने ब्लॉग या वेबसाइट में लगाना है.

Google Adsense ke liye Apply Kaise Kare-2

ब्लॉग या वेबसाइट में लगाने के लिए आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट के theme में जाकर <Head> के नीचे कोड को लगाना है. इसके बाद अपने थीम को एक बार सेव कर लेना है. इसके बाद फिर से एक बार आपको अपने Adsense Account में आ जाना है.

Google Adsense ke liye Apply Kaise Kare-3

यहाँ आपको I’ve placed the code पर टिक लगाना है. इसके बाद Verify के option पर क्लिक करना है अब आपका ब्लॉग या वेबसाइट Verify हो जायेगा. इसके अलावा अगर आपने कोड को अपने ब्लॉग या वेबसाइट में ठीक से नहीं लगाया है तो आपका वेबसाइट Verify नहीं होगा.

इसलिए आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट में कोड को ठीक से लगाना चाहिए. यह सब करने के बाद Request Review के option पर क्लिक करना है. अब आपका ब्लॉग या वेबसाइट Review में चला जायेगा.

अगर आपका ब्लॉग या वेबसाइट Google Adsense के पालिसी को फॉलो करता है तो आपको जल्दी ही अप्रूवल मिल जाता है. इसके अलावा अगर आपके वेबसाइट में कोई प्रॉब्लम है तो जबाब आने में 2 से 4 हफ्ते लग जाते हैं.

Important Point

Google Adsense के लिए अप्लाई करते समय आपको अपने ब्लॉग में कोड को लगाते समय ध्यान देना चाहिए. जिससे आपका ब्लॉग या वेबसाइट आसानी से Verify हो जाये. इसके अलावा आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट में Ads.txt कोड भी लगा सकते हैं.

आप चाहे तो Adsense Approved होने के बाद भी Ads.Txt कोड लगा सकते हैं. इसके अलावा Adsense के लिए अप्लाई करने से पहले आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट को अच्छे से तैयार कर लेना चाहिए.

तो दोस्तों आपने जाना Google Adsense ke liye Apply Kaise Kare जाते हैं उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी.

Thanks for Reading.

Leave a Comment