Paisa Kamane wala Game 5 Best Games

हेलो दोस्तों अगर आप गेम खेलना पसंद करते हैं तो आपको इस पोस्ट को जरुर पढ़ना चाहिए. क्योंकि इस पोस्ट में हम Paise kamane wala Game के बारे में बात करेंगें इसके अलावा इस पोस्ट में हम कई अलग-अलग गेम के बारे में जानेंगें जिनसे आप पैसा कमा सकते हैं.

Paisa Kamane wala Game in Hindi

गेम खेलकर पैसे पैसे कमाने के लिए मैं आपको कुछ ख़ास platefoms के नाम बताऊंगा. जिनसे आप गेम खेलकर पैसा कमा सकते हैं लेकिन इसमें ऐसा नहीं है कि आप गेम खेलकर लाखों कमा सकते हैं. हाँ अगर आप चाहें तो गेम खेलकर 2-4 सौ बहुत ही आसानी से कमा सकते हैं.

Paisa Kamane wala Game

1. Ludo King इस गेम में ऐसे बहुत से टूर्नामेंट शुरू होते हैं जिसमें आप भाग ले सकते हैं. इसके अलावा आप इसमें दुसरे खिलाडियों के साथ पैसे के लिए खेल सकते हैं आप इसमें अपने दोस्तों को invite करके उनके साथ भी गेम खेल सकते हैं.

इसके अलावा आप इसमें जो भी पैसे कमाएगें आप उसे अलग-अलग जगह पर बेंच सकते हैं. इसके बाद अगर आप इसमें एक अच्छा खिलाड़ी बन जाते हैं तो आप Sponsorship और ads के माध्यम से भी पैसा कमा सकते हैं.

2. 8 Ball Pool Mini Clip और 8 Ball Pool द्वारा जारी किया गया टूर्नामेंट में भाग ले सकते हैं क्योंकि यह भी ludo king गेम की ही तरह है. जब आप इसमें गेम खेलकर यानि कि आपको इसमें टूर्नामेंट जीतने पर इनाम के तौर पर पैसा मिलता है. क्योंकि जो भी लोग टूर्नामेंट में भाग लेते हैं उनको फीस देना होता हैं और टूर्नामेंट जीतने पर आपको एक अच्छा payment दिया जाता है.

3. World of Warcraft इस गेम में आप कमाए गए संसाधनों को बेंच सकते हैं. इसके अलावा इस गेम से कमाए गए पैसे को आप टोकन और वाउचर में भी ले सकते हैं और ebay जैसी वेबसाइट पर इसके टोकन और वाउचर को बेंचकर पैसा कमा सकते हैं. इसके अलावा दोस्तों अगर आप इस गेम के एक्सपर्ट खिलाड़ी बन चुके हैं तो आप लोगों को इसके बारे में सिखाकर पैसा ले सकते हैं.

Paisa Kamane wala Game-2

Online Paisa Kamane wala Game

4. Swagbucks इस platform से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं. सबसे पहले आप इसमें जो भी सर्वे आता है उसे पूरा करके आप पैसा कमा सकते हैं इसके अलावा आप इसमें विडियो देखकर भी पैसा कमा सकते हैं. इसके बाद इसमें सबसे ख़ास बात यह कि आप इसमें गेम खेलकर भी पैसा कमा सकते हैं इसके अलावा भी इसमें बहुत से तरीके हैं जिनसे आप पैसा कमा सकते हैं.

5. Winzo यह एक ऐसा platefom है जिस पर आपको सभी प्रकार का गेम खेलने को मिल जाता है इस platform पर आप सभी प्रकार के गेम खेलकर पैसा कमा सकते हैं. इसके अलावा अगर आप इस platform पर अपना Reffral links शेयर करते हैं और अगर कोई उस लिंक से ज्वाइन होता है तो आपको उसका पैसा मिलता हैं इस प्रकार से बहुत से लोग कमा रहे हैं.

आप चाहें तो इसमें अपने Reffral लिंक को अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें ज्वाइन करा सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं. इसके अलावा आप इसमें Dailly offer को पूरा कर सकते हैं. इसमें आपको हर एक ऑफर को पूरा करने के लिए पैसा दिया जाता है.

Important Point

किसी भी गेम को खेलने के लिए सबसे पहले आपको अपना अकाउंट बनाना है. इसके बाद आपको अपने अकाउंट को पूरी तरह से activate कर लेना है अकाउंट को activate करने के बाद आपको नियमित रूप से गेम खेलना है जब आपके अकाउंट में ज्यादा पैसे हो जाये तो आप अपना Bank Account, Paytm Account या जो अकाउंट माँगा जाता है उसे आप लिंक करके अपने पैसे को withdrawl कर सकते हैं.

Withdrawl का मतलब आप अपना पैसा निकाल सकते हैं. इसके अलावा ये सभी गेम आपको Playstore पर भी मिल जायेगा. आप चाहें तो वहां से सर्च करके install कर सकते हैं तो दोस्तों आपने जाना ऑनलाइन Paisa kamane wala Game. इसमें हमने 5 ऐसे गेम बताया है जिसमें आप किसी भी गेम को खेलकर पैसा कमा सकते हैं. तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको पसंद आई होगी आप चाहें तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं.

Thanks for Reading.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *