Operating System Kya Hai सम्पूर्ण जानकारी

हेलो दोस्तों इस पोस्ट में आप जानेंगें Operating System kya hai और कैसे काम करता है. इसके अलावा ऑपरेटिंग सिस्टम कितने प्रकार के होते हैं ये सभी जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से हम जानेंगें. अगर आप यह सब जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़ें.

Operating System Kya Hai in Hindi

Operating System एक सॉफ्टवेयर है जो कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बीच एक मीडिएटर के रूप में काम करता है. यह कंप्यूटर के रिसोर्स को मैनेज करता है जैसे कि मेमोरी, प्रोसेसर और स्टोरेज और यूजर को एक इंटरफ़ेस प्रदान करता है. जिससे वे कंप्यूटर का उपयोग कर सकते हैं.

Oprating System kya hai

ऑपरेटिंग सिस्टम के कार्य

  • ऑपरेटिंग सिस्टम प्रोसेसों को मैनेज करता है जैसे कि प्रोसेस को चलाना, रोकना और बंद कर देना है.
  • ऑपरेटिंग सिस्टम मेमोरी को मैनेज करता है जैसे कि allocated करना, Release करना और manage करना है.
  • ऑपरेटिंग सिस्टम फाइल सिस्टम को मैनेज करता है जैसे कि फाइलों को बनाना, हटाना, और फाइलों को मैनेज करना है.
  • ऑपरेटिंग सिस्टम इनपुट और आउटपुट डिवाइसों को मैनेज करता है जैसे कि कीबोर्ड, माउस और प्रिंटर.
  • ऑपरेटिंग सिस्टम सुरक्षा और पहुँच नियंत्रण को मैनेज करता है जैसे कि यूजर account, पासवर्ड और पहुँच अधिकार.

Operating System ke Prakar

ऑपरेटिंग सिस्टम के नाम कुछ इस प्रकार है जैसे-

1-Windows System

2.MacOs System

3.Linux System

4.Andriod System

Oprating System kya hai-2

Windows Operating System Kya Hai

विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम एक प्रकार का ऑपरेटिंग सिस्टम है जो कंप्यूटर हार्डवेयर को नियंत्रित करता है. इसके अलावा यूजर को कंप्यूटर यूज़ करने के लिए एक ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस प्रदान करता है इसे GUI भी कहते हैं.

विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम को माइक्रोसॉफ्ट कारपोरेशन द्वारा बनाया गया है. इसके अलावा यह सबसे अधिक यूज़ किये जाने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम में से एक है. विंडोज ऑपरेटिंग की कुछ मुख्य विशेषताएँ हैं जैसे-

  • विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में एक ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस होता है जो उपयोगकर्ताओं को कंप्यूटर चलाने के लिए एक आसान और सुविधाजनक तरीका प्रदान करता है.
  • विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम मल्टीटास्किंग की अनुमति देता है जिसका मतलब है कि यूजर एक ही समय में कई काम कर सकते हैं.
  • विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम कई प्रकार के हार्डवेयर को समर्थन प्रदान करता है जैसे कि प्रिंटर, स्कैनर और अन्य उपकरण आदि.
  • विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए विभिन्न प्रकार के सॉफ्टवेयर उपलब्ध हैं जैसे कि Ms office, Adobe Photoshop etc.
  • विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में सुरक्षा की विशेषताएँ होती है जैसे कि फायरवाल, एंटीवायरस आदि.

Windows System के विभिन्न version कुछ इस प्रकार है जैसे-

  • Windows 95
  • Windows 98
  • Windows XP
  • Windows Vista
  • Windows 7
  • Windows 8
  • Windows 10 etc.

Linnux Operating System Kya Hai

लिनक्स एक ऑपरेटिंग सिस्टम है जो ओपन सोर्स है और फ्री सॉफ्टवेयर है. यह यूनिक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है और इसका अविष्कार लिनक्स टोरवाल्डस द्वारा 1991 में किया गया था.

लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम की विशेषताएँ कुछ इस प्रकार है जैसे-

  • लिनक्स ओपन सोर्स कोड है जिसका मतलब है कि कोई भी इसका सोर्स कोड देख सकता है, बदल सकता है और वितरण कर सकता है.
  • लिनक्स फ्री सॉफ्टवेयर है जिसका मतलब है कि इसका यूज़, वितरण और संसोधन निशुल्क है.
  • लिनक्स मल्टीटास्किंग ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसका मतलब है कि यह एक ही समय में कई काम कर सकता है.
  • लिनक्स मल्टीयूजर ऑपरेटिंग सिस्टम भी है इसका मतलब है कि यह एक ही समय में कई यूजर को समर्थन दे सकता है.
  • लिनक्स पोर्टेबल सिस्टम भी है जिसका मतलब है कि विभिन्न प्रकार के हार्डवेयर पर चल सकता है.
  • लिनक्स सुरक्षित ऑपरेटिंग सिस्टम भी है जिसमें कई प्रकार के सुरक्षा और तकनीक उपलब्ध है.

MacOs Operating System Kya Hai

Macos एक ऑपरेटिंग सिस्टम है जो Apple इंक द्वारा बनाया गया है. यह केवल मैंकिटोश कंप्यूटरों पर चलता है. इनके भी कई विशेताएँ हैं जिन्हें आप Google में सर्च करके पढ़ सकते हैं.

Andriod Operating System Kya Hai

Andriod एक मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है जो ओपन सोर्स और फ्री सॉफ्टवेयर है. यह Google द्वारा विकसित किया गया है और यह मोबाइल फोन, टेबलेट, स्मार्टवाच और अन्य मोबाइल डिवाइसों पर चलता है. Andriod ऑपरेटिंग सिस्टम के कुछ मुख्य विशेषताएँ हैं जिन्हें आप Google में सर्च करके पढ़ सकते हैं.

FAQ: Operating System Kya Hai

Q.1 ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है ?

Ans.1 ऑपरेटिंग सिस्टम एक Software है जो Computer के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बीच रहकर वर्क करता है.

Q.2 Os का फुलफोर्म क्या है?

Ans.2 Os का फुलफोर्म Operating System है. ऑपरेटिंग सिस्टम कई प्रकार के होते हैं.

Q.3 ऑपरेटिंग सिस्टम कितने प्रकार के होते हैं ?

Ans.3 ऑपरेटिंग सिस्टम मुख्य रूप से चार प्रकार के होते हैं जैसे- Windows operating system, MacOs operating system, Linux operating system और Andriod operating system.

Important Point

दोस्तों इस पोस्ट में हमने सभी ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में आपको बताया है. अगर फिर भी कोई आपका सवाल या सुझाव है तो आप हमें कमेंट में पूँछ सकते हैं हम आपकी पूरी मदद करेंगें.

तो दोस्तों इस पोस्ट में आपने जाना Operating System kya hai. उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको पसंद आई होगी. आप चाहे तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करके इस जानकारी को उन्हें बता सकते हैं.

Thanks for Reading.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *