Blogging se Paise Kaise Kamaye 7 तरीके
|हेलो दोस्तों क्या आप जानना चाहते हैं कि Blogging se paise kaise kamaye जाते है. अगर आप लिखना पसंद करते हैं तो आप ब्लॉगिंग करके पैसा कमा सकते हैं और अगर आप इस तरीके पैसा कमाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़ें. क्योंकि इस पोस्ट में 7 ऐसे तरीके बताये गए हैं जिससे आप बहुत ही जल्दी पैसा कमाने लग जायेंगें तो चलिए शुरू करते हैं.
Blogging se Paise Kaise Kamaye
सबसे पहले ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के लिए आपको लिखना आना चाहिए. अगर आप लिखने में रूचि रखते है तो आप ब्लॉग्गिंग से लाखों रूपये कमा सकते हैं. आप किसी भी चीज पर लिख सकते हैं जिसमें आपकी ज्यादा रूचि हो.
इसके अलावा अगर आप ये सोंच के ब्लॉग्गिंग में आते हैं कि मैंने आज ही शुरू किया और कल से पैसा कमाने लग जाऊंगा तो आप ये गलत सोंच रहे हैं. आपको ब्लॉग्गिंग नहीं करनी चाहिए क्योंकि ब्लॉग्गिंग में समय देना होता है और यह एक समय के बाद बहुत सारा पैसा देता है.
अगर आपके पास समय है और आप सीखकर पैसा कमाना चाहते हैं तो मैं आपको 7 तरीके बताने जा रहा हूँ जिसमे आप किसी एक पर ब्लॉग बनाकर पैसा कमा सकते हैं.
1.Advertising
जब आप अपने ब्लॉग में 20-30 पोस्ट लिख लेते हैं और आपके ब्लॉग पर कुछ लोग आने लगते हैं मतलब ट्रैफिक आने लगता है तो आप किसी भी कंपनी का Ads (प्रचार एवं प्रसार) दिखाकर पैसा कमा सकते हैं इसी को Advertising कहते हैं.
इसमें जो सबसे अच्छी कंपनी है वो Google Adsense है. यह दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे ज्यादा पैसा देने वाली कंपनी है लेकिन इसके कुछ रूल और पालिसी है जिनको आपको फॉलो करना होता है.
मतलब इसका ads दिखाने के लिए आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर अप्रूवल लेना पड़ता है. अप्रूवल लेने के बाद आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर ads दिखाकर पैसा कमा सकते हैं. लोग इसी तरह Adsense से लाखों रूपये कमा रहें हैं और आप भी कमा सकते हैं.
2. Affiliate Marketing
आप एक Successful ब्लॉग बनाकर एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं मतलब आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट को अपने ब्लॉग पर sell करवा के पैसा कमा सकते हैं. जो प्रोडक्ट आप sell करवाते हैं उसमे आपको कमीशन मिलता है.
एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आप Amazon और Hosting जैसी साईट के लिए आप काम कर सकते हैं क्योंकि इसमें सबसे ज्यादा प्रॉफिट है. इसके अलावा अगर आप इसमें एक Hosting बेच ले जाते हैं तो आपको कम से कम हजार-दो हजार रूपये बहुत ही आसानी से मिल जाता है. इस तरह से लोग बहुत सारा पैसा कमा रहें हैं.
3. Sponsorship
दोस्तों जब आप ब्लॉग्गिंग करते हैं तो आपका ब्लॉग धीरे-धीरे रैंक करने लगता है. इससे आपके ब्लॉग पर भारी मात्रा में Traffic आने लगता है. इसके अलावा जब आपके ब्लॉग पर ज्यादा ट्रैफिक आने लगता है तो आपके ब्लॉग का DA-PA बढ़ जाता है. जिससे आपको छोटी-बड़ी कंपनी से Sponsorship मिलने लगती है. यानि कि कंपनी अपने वेबसाइट या प्रोडक्ट के प्रचार एवं प्रसार के लिए डायरेक्ट संपर्क करती है.
और जब कंपनी आपके ब्लॉग पर डायरेक्ट आकर संपर्क करती है तो आपको ज्यादा पैसा मिलने के चांस होते हैं. इस तरह से आप एक successful ब्लॉग बनाकर sponsership से भी पैसा कमा सकते हैं.
4. Paid Views
जब आपके ब्लॉग पर बहुत सारा व्यूज आने लगता है यानि कि ट्रैफिक आने लगता है तो लोग आपसे संपर्क करते हैं अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक पाने के लिए, उसके बदले आपको बहुत सारा पैसा देने के लिए तैयार रहते हैं. अब यह आपके ब्लॉग पर depend करता है कि कितना ट्रैफिक आ रहा है और आप उनके ब्लॉग पर कितना ट्रैफिक भेज सकते हैं.
5. Selling Online Course
अगर आप किसी चीज में एक्सपर्ट है यानि कि आपको किसी चीज के बारे में अच्छा जानकारी है और लोगों को सिखाना चाहते हैं तो आप उसका एक कोर्स बनाकर अपने ब्लॉग पर ऑनलाइन sell कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं. इसके अलावा आप अपने कोर्स को अलग-अलग प्लेटफार्म पर भी sell कर सकते हैं.
6.Selling E-books
जब आप एक succesful Blogger बन जाते हैं तो आपको लिखना भी अच्छा आने लगता है और जब आप लिखने में रूचि रखते हैं तो आपको किसी न किसी चीज के बारे में अच्छी जानकारी भी हो जाती है.
जिसमे आपको अच्छी जानकारी है और जिसमे आप लिखना पसंद करते है आप उसका एक E-books बना कर पब्लिश कर सकते हैं. आप अपने E-books का खुद से Price सेट कर सकते हैं और sell कर सकते हैं जिससे आप पैसा कमा सकते हैं.
7. Freelancing Service
जो लोग काफी दिनों से ब्लॉग्गिंग कर रहें हैं वो एक Professional Blogger बन जाते हैं और उन्हें सब कुछ आता है जैसे-Content writting, Website Designing, SEO etc.
अगर आप यह सब एक बार सीख लेते हैं तो आप फ्रीलांसिंग जैसी वेबसाइट पर पैसा कमा सकते हैं. मार्किट में बहुत सारी फ्रीलासिंग वेबसाइट चल रही हैं. इसमें आपको लोगों के लिए काम करना होता है जिसके बदले में लोग आपको पैसा देते हैं.
Blogging Kya Hai
ब्लॉग्गिंग एक content writting स्किल है जहाँ पर आप अपने जानकारी को शब्दों में शेयर करते हैं यानि कि अपने जानकारी को लिख कर बताते हैं. अगर आपको लिखना अच्छा लगता है तो आप Blogging कर सकते हैं.
Blogging Kaise Kare
Blogging करने के लिए सबसे पहले आपको लिखना आना चाहिए. इसके अलावा आपको लिखने में रूचि होना चाहिए इसके बाद ही आप ब्लॉग्गिंग में Success हो सकते हैं.
ब्लॉग्गिंग करने के लिए आपके पास लैपटॉप, इन्टरनेट डाटा और Domain Name, Hosting होना जरुरी है. Domain Name आपके ब्लॉग का नाम होता है जैसे-Xyz.com. इसके अलावा होस्टिंग आपका सर्वर है जिस पर आप अपना ब्लॉग बनाते हैं.
अगर आप ये दोनों नहीं खरीदना चाहते हैं तो आप ब्लॉगर पर भी अपना ब्लॉग बना सकते हैं. ब्लॉगर बिलकुल फ्री plateform है यहाँ पर आपको एक भी पैसा नहीं देना है यह गूगल का सर्विस है जहां पर आप अपना ब्लॉग बनाकर ब्लॉग्गिंग कर सकते हैं.
FAQ: Blogging se Paise Kaise Kamaye
Q.1 ब्लॉग्गिंग से कितने पैसे मिलते हैं?
Ans.1 ब्लॉग्गिंग करके आप महीने का 100 डॉलर से लेकर 5000 डॉलर तक कमा सकते हैं या फिर इससे भी ज्यादा कमा सकते हैं. इसका मतलब है आप ब्लॉग्गिंग से लाखों कमा सकते हैं.
Q.2 भारत में ब्लॉग्गिंग में नंबर वन कौन है?
Ans.2 भारत में जो सबसे माने-जाने ब्लॉगर है वो अमित अग्रवाल और हर्ष अग्रवाल है. आज के समय में इनके अलावा भी बहुत से ब्लॉगर है जो ब्लॉग्गिंग में अपना करियर बना चुके हैं.
Q.3 ब्लॉग्गिंग से कितना दिन में पैसे कमा सकते हैं?
Ans.3 ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने में लगने वाला समय कई चीजों पर निर्भर करता है. फिर भी अगर आप नियमित रूप से काम करते हैं तो आपको कम से कम 6 महीना लग सकता है. इसके अलावा अगर आप एकदम नए हैं तो आपको 1 साल भी लग सकता है.
Important Point
जब आप एक बढ़िया ब्लॉग बना लेते हैं और उसमे बहुत सारा पोस्ट पब्लिश कर देते हैं तो आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगता है. इसके बाद आप इन 7 तरीके, जो ऊपर में बताये गए हैं उनसे पैसा कमा सकते हैं.
इसके अलावा आप चाहें तो Google Adsense से पैसे कैसे कमाए , ये पोस्ट हमारा पढ़ सकते हैं. जिससे आपको Google Adsense के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी.
ब्लॉग्गिंग से पैसा कमाने के लिए आपको कम से कम 6 महीने का समय देना ही चाहिए. इसके बाद ही आप अच्छा पैसा कमा पायेंगें तो दोस्तों आपने जाना Blogging se paise kaise kamaye जाते हैं उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी.
Thanks for reading.