हेलो दोस्तों इस पोस्ट में आप जानेंगें Ysense se Paise Kaise Kamaye जाते हैं. अगर आप Ysense से पैसे कमाना चाहते हैं तो यह एक पैसे कमाने का बहुत बढ़िया तरीका है. सबसे अच्छी बात ये है कि जैसे ही आप अपना अकाउंट बनाते हैं तो आपको $1 डॉलर मिल जाता है. इसके अलावा आप इसमें जितना टाइम देंगें उतना पैसा बना सकते हैं.
Ysense se Paise Kaise Kamaye in Hindi
Ysense से पैसा कमाने का जो पहला तरीका है वो आप सर्वे करके कमा सकते हैं. इसमें आपको छोटे-छोटे सर्वे पूरा करने के लिए आपको पैसा मिलता है अगर आप एक सर्वे पूरा करते हैं तो आपको 1 या 2 डॉलर मिल जाता है. अगर आप ऐसे ही दिन में पांच सर्वे पूरा करते हैं तो आपको 5 डॉलर की कमाई हो जाती है और महीने में आप अच्छा-खासा पैसा कमा सकते हैं.
इसके अलावा आप इसमें गेम खेलकर भी पैसा कमा सकते हैं लेकिन गेम में आपको कुछ फिक्स टाइम मिलता है और उस टाइम के अन्दर आप जितना लेवल जीतेंगें उतना पैसा मिलेगा. अगर आप गेम को पूरा खेल जाते हैं यानि कि सभी लेवल जीत जाते हैं तो आपको पूरा पैसा मिल जाता है जैसे- अगर गेम 10 या 20 डॉलर का है तो आपको जीतने के बाद पूरा मिल जाता है.
- सर्वे पूरा करके पैसे कमाने के लिए आपको अपने Ysense अकाउंट में जाना है इसके बाद आप नीचे की तरफ देखेंगें तो आपको सर्वे का option मिल जाता है. जब आप इस पर क्लिक करते हैं तो आपके पास जितना सर्वे पूरा करने के लिए रहेगा वो सभी दिखाई देगा. आप एक-एक सर्वे को पूरा करके पैसा कमा सकते हैं.
- ज्यादा सर्वे पूरा करने के लिए आपको ऊपर में तीन लाइन पर क्लिक करना है इसके बाद Cashout पर क्लिक करना है अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा. इसमें आपको तीन लाइन वाला option दो बार दिखाई देगा इसमें आपको नीचे वाले तीन लाइन पर क्लिक करके कम्पलीट सर्वे पर क्लिक करना है. अब आपको यहाँ पर बहुत से सर्वे दिखाई देंगें जिसे आप एक-एक करके पूरा कर सकते हैं.
- गेम खेलकर पैसे कमाने के लिए आपको अपने अकाउंट में जाकर नीचे Discover option पर क्लिक करना है. जैसे ही आप इस पर क्लिक करते हैं तो आपको सभी गेम दिखाई देने लगता है और गेम खेलने पर कितना पैसा मिलेगा वो आपको गेम के सामने लिखा दिखाई देगा. इसके अलावा आपको ऊपर में बहुत सारे option मिलते हैं जिसमें आपको अलग-अलग प्रकार के सर्वे मिलते हैं.
- जब आप गेम खेलकर या सर्वे पूरा करके पैसा कमा लेते हैं तो आप अपने अकाउंट में जाकर cashout option पर क्लिक करके अपना पैसा Paypal में ले सकते हैं पैसा लेने के लिए आपके अकाउंट में मिनिमम 5 डॉलर होना चाहिए. इसके अलावा आपको इसमें पैसा रिसीव करने के लिए बहुत सारे option मिल जाते हैं जिससे आप पैसा निकाल सकते हैं.
- अगर आपके मन में ये आ रहा है कि सर्वे में हमें क्या करना रहता है तो आप घबराइए मत इसमें आपको अपने रहन-सहन, खाने-पीने और आप क्या-क्या चीजे यूज़ करते हैं उसके बारे में Question आता है सिर्फ आपको उत्तर पर टिक लगाकर नेक्स्ट या कंटिन्यू पर क्लिक करना रहता है.
Ysense Kya Hai
Ysense एक ऑनलाइन plateform है जहाँ पर लोगों को विभिन्न तरीके से पैसा कमाने का अवसर प्रदान होता है. यह plateform विज्ञानपनदाताओं और प्रकाशकों को जोड़ता है और यूजर को विज्ञापन देखने, सर्वे करने और अन्य कार्यों के लिए पैसा देता है.
Ysense par Account Kaise Banaye
Ysense पर account बनाने के लिए आपको Ysense के वेबसाइट पर जाना है. इसमें आपको सबसे पहले अपना ईमेल id और paasword भरकर इसके टर्म्स ऑफ यूज़ के option पर टिक लगाना है और Join now पर क्लिक करना है. अब आपको अपने ईमेल अकाउंट में जाना है वहां पर आपको एक ईमेल मिला होगा उसे open करके उस पर क्लिक करना है और अपने अकाउंट को वेरीफाई कर लेना है.
जब एक बार आपका अकाउंट बन जाता है तो आप अपने मोबाइल पर Ysense का app इनस्टॉल करके, आप app पर ही सब कुछ कर सकते हैं. लेकिन जब आप नया अकाउंट बनाते हैं तो सबसे पहले आपको किसी ब्राउज़र के माध्यम से ही बनाना होता है जैसे- क्रोम आदि.
Video dekhkar Paise Kaise Kamaye
अगर आप विडियो देखकर पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके लिए Ysense बेस्ट है क्योंकि यह प्लेटफार्म आपको विडियो देखने का पैसा देता है. बड़े-बड़े एडवरटाइजर अपने विडियो का प्रमोशन करने के लिए Ysense जैसे plateform का यूज़ करते हैं और पैसा खर्चा करते हैं जिसमें से कुछ Ysense रखता है और बाकि आपको देता है इस प्रकार आपकी कमाई होती है.
Ysense पर विडियो देखने के लिए आपको अपने अकाउंट में जाना है. इसके बाद नीचे की तरफ Discover option पर क्लिक करना है और अब आपको ऊपर में Adscend option पर क्लिक करना है. इसके बाद नीचे आपको विडियो का option मिल जाता है इस पर आपको क्लिक करना है. अब आपको नीचे बहुत सारे विडियो दिखाई देने लगेंगें और विडियो के सामने स्टार्ट एअर्निंग का option दिखाई देगा इस पर आप क्लिक करके विडियो देखिये और पैसा कमाइए.
- Mobile se Paise Kamane wala app- 5 Best app
- Paisa Kamane wala Game 5 Best Games
- Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye 10 Best Tips
Important Point
अगर आप हमारे लिंक पर क्लिक करके अपना अकाउंट बनाते हैं तभी आपको एक डॉलर रिसीव होगा इसलिए आपको हमारे लिंक से ही अपना अकाउंट बनाना है. इसके अलावा Ysense के app को इनस्टॉल करने के लिए playstore में जाएँ और Ysense लिखकर सर्च करें app आपके सामने आ जायेगा जिसे आप इनस्टॉल कर सकते हैं. इनस्टॉल करने के बाद app को open करना है इसके बाद अपना ईमेल id और पासवर्ड भरकर लॉग इन कर लेना है.
इसके अलावा अगर आप हमारा Ysense Account का earning देखना चाहते हैं तो आप हमारे इंस्टाग्राम या Threads Account पर जा सकते हैं और हमें फॉलो कर सकते हैं.
तो दोस्तों आपने जाना Ysense se Paise Kaise Kamaye जाते हैं. उम्मीद करता हूँ कि ये जानकरी आपको अच्छी लगी होगी आप चाहे तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी पैसे कमाने के बारे में बता सकते हैं.
Thanks for Reading.
Hello dosto mera naam Pradeep Kumar hai. Main internet ki jankari Hindi me share karta hu. Jaise Blogging Tips, Earn Money Online Read more