Youtube par Subscriber Kaise Badhaye 10 Tarike
|हेलो दोस्तों क्या आप अपने Youtube चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ाना चाहते हैं. अगर आपके Youtube चैनल पर सब्सक्राइबर नहीं बढ़ रहे हैं तो आप इस पोस्ट की मदद से अपने चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ा सकते हैं क्योंकि हम इस पोस्ट में सब्सक्राइबर बढ़ाने (Youtube par Subscriber kaise badhaye) के बारे में जानेंगें तो चलिए शुरू करते हैं.
Youtube par Subscriber Kaise Badhaye
Youtube पर सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए आपको अपने चैनल पर अच्छे से काम करना होता है. अगर आप सही तरीके से काम करते हैं तो आपके चैनल पर बहुत ही जल्दी सब्सक्राइबर बढ़ जाते हैं. इसके अलावा अगर आप ज्यादा काम नहीं करना चाहते हैं तो आप पैसा खर्चा करके भी सब्सक्राइबर बढ़ा सकते हैं लेकिन फिर भी मैं आपसे यही कहूँगा कि आप सही तरीके से मेहनत कीजिये सब्सक्राइबर अपने आप बढेंगें.
Youtube पर काम करने के क्या सही तरीके हैं इस पोस्ट में हम जानेंगें. इसके अलावा हम लास्ट में आपको बतायेंगें कि आप कैसे पैसा खर्चा करके सब्सक्राइबर बढ़ा सकते हैं.
Youtube par Subscriber Kaise Badhaye free
1-Niche
Youtube पर विडियो बनाने से पहले आपको अपना Niche क्लियर होना चाहिए. Niche का मतलब आप किस विषय या किस चीज के बारे में विडियो बनाते हैं उसी से सम्बंधित विडियो बनायें. दोस्तों अगर आप एक ही विषय पर विडियो बनाते हैं जिसमें आपको ज्यादा जानकरी और ज्यादा रूचि है तो आप किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफोर्म पर बहुत ही जल्दी फेमस हो सकते हैं.
अगर आपका niche क्लियर नहीं है तो आप कभी भी Youtube पर सक्सेस नहीं हो सकते हैं और न ही आप ज्यादा पैसा कमा सकते हैं. आप जिस niche पर विडियो बनायें उस niche पर अच्छे से रिसर्च कीजिये इसके बाद High Quality का विडियो बनायें.
2-High Quality Videos
अगर आपको अपने Youtube चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ाना है तो आपको High Quality का विडियो बनाने पर ध्यान देना होगा. High Quality का मतलब आपका विडियो HD Quality का होना चाहिए. इसके साथ-साथ आपके विडियो में ऑडियो Quality भी बढ़िया होना चाहिए. जितना ज्यादा आपके विडियो और ऑडियो Quality सही रहेगा उतना ज्यादा देर तक यूजर आपके विडियो को देखेंगें और ज्यादा से ज्यादा लाइक, सब्सक्राइब करेंगें.
आजकल किसी को भी देखो अगर ऑनलाइन विडियो देख रहा है और विडियो साफ़ दिखाई नहीं दे रहा है या आवाज ठीक से नहीं आ रहा है तो वो विडियो छोड़कर किसी दुसरे विडियो पर चला जाता है. अब आप सोचिये अगर आप विडियो देख रहें हैं और आपको विडियो पसंद नहीं आता है या आपके काम का नहीं है तो क्या आप देखना चाहेंगें या फिर सब्सक्राइब करना चाहेंगें इसलिए आपको विडियो Quality पर जरुर ध्यान देना चाहिए.
3-Thumbnail
अपने विडियो को ज्यादा लोगों तक पहुँचाने के लिए और अगर आप चाहते हैं कि जैसे ही आपका विडियो दिखाई दे और लोग तुरंत देंखें तो आपको अपने विडियो के लिए एक अच्छा सा थम्बनेल बनाना होगा. बहुत से लोगों को ये नहीं पता कि Thumbnail क्या होता है अगर आप भी नहीं जानते हैं तो मैं आपको बता दूँ जो आपके विडियो के ऊपर फोटो दिखाई देता है उसी को थंबनेल कहते हैं.
4-Engaging Title
आपके विडियो पर ज्यादा व्यूज लाने के लिए और आपके विडियो को वायरल करने के लिए एक अच्छा सा Title होना काफी मदद करता है. जो टाइटल हम लिखते हैं उसे कीवर्ड भी कहते हैं इसलिए थोड़ा रिसर्च करने के बाद ही आप अपना टाइटल लिखें.
थम्बनेल और टाइटल एक ऐसा चीज है जो आपके विडियो को रैंक कराने में काफी मदद करता है और जब आपका विडियो रैंक करता है तो आपको ज्यादा व्यूज मिलता है और ज्यादा व्यूज मिलने का मतलब आपको ज्यादा लाइक्स, ज्यादा सब्सक्राइबर मिल सकते हैं.
Subscribers Kaise Badhaye
5-SEO
Youtube पर विडियो अपलोड करते समय आपको SEO करना है. अगर आप अपने विडियो पर SEO करते हैं तो आपका विडियो सर्च में जल्दी आता है. SEO में आपको कई चीजें करना रहता है जैसे- अच्छा टाइल लिखना, अच्छा थंबनेल बनाना और अच्छे-अच्छे Tags लगाना आदि.
Tags का मतलब भी कीवर्ड होता है लेकिन इसमें आपको कम से कम 8 से 10 कीवर्ड डालना रहता है. ज्यादा कीवर्ड पाने के लिए आप youtube सर्च में जाकर कोई एक कीवर्ड लिखिए तो आपको Youtube बहुत से कीवर्ड दिखा देता है. इसके अलावा आप चाहें तो Tagsyoutube.com पर जाकर कोई एक कीवर्ड डालिए यहाँ आपको बहुत से कीवर्ड मिल जायेंगें.
6-Live
अगर आप अपने सब्सक्राइबर की मदद करना चाहते हैं या फिर नए लोगों को अपना सब्सक्राइबर बनाना चाहते हैं तो आप अपने चैनल पर लाइव आ सकते हैं और लोगों से बातचीत कर सकते हैं. जो भी आप अपने चैनल पर जानकारी शेयर करते हैं उसी से सम्बंधित लाइव आकर लोगों की मदद कर सकते हैं इससे लोगों का आप पर और ज्यादा भरोषा बनता है.
7-Consistent
Consistent यह सब के लिए जरुरी point है. अगर आप कोई भी काम करते हैं और उसे बराबर नहीं करते हैं तो आपको सक्सेस मिलना मुश्किल है इसलिए आपको किसी भी काम को करने के लिए बराबर और रोज करना जरुरी है. ऐसे ही अगर आप Youtube पर सक्सेस पाना चाहते हैं तो आपको रोज डेली विडियो डालना चाहिए.
8-Promotion
Youtube पर सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए और अपने विडियो को वायरल करने के लिए आपको अपने विडियो का प्रमोशन बराबर करना चाहिए. प्रमोशन का मतलब अच्छे विडियो बनाकर अलग-अलग प्लेटफोर्म पर शेयर करना चाहिए जैसे- Facebook, Twitter, Instagram etc.
9-Analytics
जब आपके विडियो पर ज्यादा व्यूज और लाइक के साथ सब्सक्राइबर मिलने लगे तो आपको उस विडियो पर ध्यान देना चाहिए जिस पर सबसे ज्यादा व्यूज आ रहा है. इसके बाद उसी तरह का विडियो और आपको बनाना है जिससे लोग आपके चैनल पर रुके और चैनल को सब्सक्राइब करें. दोस्तों अगर आप ऐसा करते हैं तो यह Youtube में सक्सेस होने का seceret तरीका माना जाता है.
10-Paid Promotion
जब आप शुरू-शुरू में विडियो बनाते हैं तो आपके विडियो पर व्यूज नहीं आता है. अगर आप अपने विडियो पर जल्दी से व्यूज पाना चाहते हैं तो आप Paid प्रमोशन कर सकते हैं इससे लोग आपको जल्दी से जल्दी जानने लगेंगें. लोग इस तरह से भी अपने चैनल को Grow करते हैं.
Views Kaise Badhaye
दोस्तों अपने विडियो पर व्यूज बढ़ाने के लिए मैंने ऊपर जितने तरीके बताये हुए हैं अगर आप उनको सही तरीके से फॉलो करते हैं तो आपके चैनल पर व्यूज और सब्सक्राइबर दोनों बढेंगें. क्योंकि जब आपके विडियो पर व्यूज आता है और लोग आपके विडियो को पसंद करते है तो लाइक और सब्सक्राइबर अपने आप बढ़ते हैं.
Important Point
दोस्तों अगर आप चाहते हैं आपके चैनल पर जल्दी से जल्दी सब्सक्राइबर और व्यूज बढ़ जाये तो आप थोड़ा पैसा खर्चा करके बढ़ा सकते हैं. इसके अलावा अगर आप खुद से नहीं बढ़ा पा रहे हैं तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं. मैं आपके चैनल को Grow करने में पूरी मदद करूँगा.
तो दोस्तों आपने जाना Youtube par Subscriber Kaise Badhaye जाते हैं. उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको काफी पसंद आई होगी आप चाहे तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उनकी मदद कर सकते हैं.
Thanks for Reading.
Simply wіsh to say yoᥙr article is ɑs
astounding. Tһe clarity іn your submit iѕ
simply nice and i cаn suppose you ɑre а professional on this subject.
Fine witһ your permission аllow me to grasp ʏour RSS feed to stay
սp to date with imminent post. Thanks 1,000,000 and please carry on the rewarding ѡork.