हेलो दोस्तों इस पोस्ट में आप जानेंगें WordPress par Website Kaise Banaye जाते हैं. यानि कि हम इस पोस्ट में WordPress Install करना सीखेंगें तो चलिए दोस्तों step by step सीख लेते हैं.
WordPress Par Website Kaise Banaye
Step 1.अगर आप WordPress पर Website बनाना चाहते हैं और आपको internet पर प्रॉपर article नहीं मिल रहा है तो आप सही जगह आये हैं. क्योंकि इस Post में हम इसके बारे में डिटेल्स में बात करेंगें WordPress पर Website कैसे बनाते हैं.
Step 2.अगर आप “WordPress” वेबसाइट बनाने के बारे में सोंच रहे हैं तो आप इस article को पढने के बाद बहुत ही आसानी से वेबसाइट बनाना start कर पायेंगें.
Step 3.अगर आपको इसके बारे में जानना है कि ब्लॉगर पर भी फ्री वेबसाइट बना सकते हैं तो WordPress में पैसे क्यों खर्च करे. दोस्तों जैसा कि मैं आपको बता दूँ कि ब्लॉगर एक फ्री Tool है जिसमे आपको पूरी आजादी नहीं होती है और अपने वेबसाइट को मनचाहा Designe नहीं कर सकते हैं.
Step 4.दोस्तों WordPress में आप जैसा चाहें वैसा वेबसाइट बना सकते हैं. क्योंकि WordPress एक बढ़िया Plateform है जिस पर हमारा पूरा Control होता है. इसमें बहुत सारे plugin के मदद से आप अपनी वेबसाइट को rank करा सकते हैं.
Step 5.इसमें आप अच्छी से अच्छी Theme install कर सकते हैं. इसके अलावा आप इसमें paid theme और free theme कोई भी use कर सकते है और इसमें adsense जल्दी Approval करा सकते हैं.
WordPress Website Banane Ke Liye Kya-Kya Jarurt Hoti Hai
1.Computer-आपको वेबसाइट चलाने के लिए एक Computer की जरुरत होती है क्योंकि आप सब कुछ Mobile से Control नहीं कर सकते हैं. अगर आप mobile से Blogging करते हैं तो मैं आपको यही suggest करूँगा कि आप एक Computer Buy कर लीजिये. जिससे आपको Blogging करने में आसानी हो.
2.Gmail id-Domain और Hosting खरीदते समय gmail id की जरूरत होती है. Gmail id के बिना हम वेबसाइट नहीं बना सकते हैं. लेकिन आजकल लगभग सब के पास gmail id होता है. अगर आपके पास gmail id नहीं है तो आपको बना लेना चाहिए.
3.Domain-आप चाहें तो फ्री Domain को भी Buy कर सकते हैं जैसे-.Tk, .Ga etc. लेकिन दोस्तों मैं आपको suggest करूँगा कि आप एक Paid Domain का use करें. क्योंकि फ्री का Domain आपके वेबसाइट को एक professional look नहीं दे पाता है और साथ ही साथ ये वेबसाइट के seo के लिए ठीक नहीं होता है.
4.Hosting-अब आप अपनी वेबसाइट के लिए Hosting कहाँ से खरीदेंगे ये आप पर depend करता है इसके के लिए आप किसी भी website से hosting ले सकते हैं.ठीक जैसा कि मैंने बताया है फ्री में कोई भी काम अच्छा नहीं होता है इसलिए हमारा कहना यही है कि एक Paid hosting खरीदें.
Domain Aur Hosting Kahan Se Kharide
इन्टरनेट पर आपको बहुत सी वेबसाइट मिल जायेंगें जहाँ से आप डोमेन और होस्टिंग एक साथ में खरीद सकते हैं. और अगर आप एक साथ खरीद करते हैं तो आपको Domain Name फ्री में मिलता है. लेकिन आपको एक अच्छे वेबसाइट से होस्टिंग खरीदना है तो आप मेरे बताये गए होस्टिंग को खरीद सकते हैं.
अगर आपको उसमे कोई प्रॉब्लम आती है तो मैं आपकी खुद help करूँगा क्योंकि इन सबका सर्विस बहुत अच्छा है. दोस्तों मैं आपको suggest करूँगा कि Hosting Sparrowhost से खरीदें. क्योंकि इसके साथ आपको डोमेन फ्री में मिल जाता है. इसके अलावा इसका supprot बहुत बढ़िया है आप हिंदी में बात कर सकते हैं.
Domain Name Aur Hosting Kaise Jode
Step 1-Domain name और hosting को जोड़ने के लिए हमें बस एक काम करना होता है.जब हम hosting खरीदते हैं तो hosting में हम से domain name भरने के लिए कहा जाता है जब हम domain name भर देते हैं तो हमारा domain name Hosting से जुड़ जाता है.
Step 2.Hosting को जोड़ने के लिए सबसे पहले आपको hosting के अन्दर जाना होता है. इसके बाद आप अपने होस्टिंग प्लान पर क्लिक करें. इससे आपको वहां दो name server दिखाई देगा. इस name server को आप domain name में जा कर save कर लेना है. यह Nameserver आपके email पर भी मिल भेज दिया जाता है. वहां से भी देख सकते हैं.
Step 3.Nameserver को जोड़ने के लिए जब आप अपने Domain name में जायेंगें तो वहां आपको change nameserver का option दिखाई देगा, इस पर क्लिक करके दोनों Nameserver भरकर save कर लेना है. इसके अलावा अगर आप डोमेन और होस्टिंग एक ही जगह से खरीदते हैं तो आपको यह सब करने की जरूरत नहीं है सिर्फ आपको वर्डप्रेस install करना है.
WordPress Kaise Install Kare
Step 1.सबसे पहले आपको अपने hosting account को open कर लेना है. आप hosting कहीं से भी ले सकते हैं सब में same process होता है.
Step 2.अब अपना Account login करने के बाद आपको Cpannel पर क्लिक करना है. जैसे ही आप cpannel login करेंगें तो आपके सामने वो सारे Tools आ जायेंगे जो hosting Company ने आपको Provide किया है. इसके अलावा दोस्तों अगर आप Sparrowhost से होस्टिंग लिए हैं तो अपना अकाउंट लॉग इन करने के बाद आप side में देखेंगें तो वहां आपको Service का option मिल जायेगा.
जैसे ही आप इस पर click करते हैं तो आपको अपना plan दिखाई देगा. इसके बाद जब आप अपने plan पर click करते हैं तो आपको Access to Cpannel का option दिखाई देता है. इस पर क्लिक करके आप अपने Cpannel में सकते हैं.
Step 3.Cpannel में लॉग इन होने के बाद softaculous apps के option में जाने पर वहां आपको बहुत सारे Website बनाने के सॉफ्टवेयर के option दिखाई देंगें. लेकिन आपको उनमे से WordPress पर क्लिक करना है. आप image में देख सकते हैं.
Step 4. WordPress पर click करने के बाद यहाँ पर आपको सभी option भरना है. वैसे तो आप देखेंगें सब कुछ पहले से भरा रहता है बस आपको एक नया पासवर्ड बनाना होता है.
Step 5.इसके बाद आपको install पर क्लिक करना है. और फिर आपको कुछ मिनट का wait करना है. अब आपने Successfully WordPress को install कर लिया है.
Step 6.इसके अलावा अगर आप चाहें सभी option अपने हिसाब से भर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने वेबसाइट का URL सेलेक्ट करना है. इसके बाद URL के सामने WP को हटा देना है. इसके बाद थोड़ा नीचे आयेंगें तो आपको Site Name में अपने वेबसाइट का टाइटल भरना है.
Step 7.इसके बाद Admin username में आप अपना नाम भर सकते हैं जिसे username कहा जाता है. इसके बाद Site Discription में आप अपने वेबसाइट के बारे में थोडा सा लिख सकते हैं.
Step 8.इसके बाद एडमिन पासवर्ड में अपना पासवर्ड बनाना है. दोस्तों आपको अपना username और Password याद रखना है या फिर कहीं save करके रखना है. क्योंकि आप अपने वेबसाइट में बिना username और password के लॉग इन नहीं कर पायेंगें. इसके बाद आपको Admin email में अपना email id भरना है.
Step 9. इसके बाद Install पर क्लिक करना है अब आपका Website बन जायेगा.
Step 10.अब आपको एक email भेजा जाता है जिसमे दो links होते है. इस पर क्लिक करके आप अपने Website को देख सकते हैं और अपने Website के Dashboard में जा सकते हैं. इसके अलावा अपने वेबसाइट के Dashboard में जाने के लिए अपने Website का URL टाइप करें. इसके बाद /WP लिखें और इंटर press इससे आपका लॉग इन option आ जायेगा.
Step 11. इसमें आप अपना username और Password डालकर login कर सकते हैं.
- Hosting Kaise Kharide Best Tips Part-3.2
- Email id Kaise Banaye Top 12 Easy Tips
- Free Blog Kaise Banaye-SEO Settings Kaise Kare Part-3
Important Point
नया Website बनाने के लिए Sparrowhost का hosting सबसे अच्छा है. आप चाहें तो ज्यादा जानकारी के लिए आप हमें contact कर सकते हैं. हम आपकी पूरी मदद कर सकते हैं.
तो दोस्तों इस पोस्ट में आपने पढ़ा WordPress par Website Kaise Banaye जाते हैं. उम्मीद करता हूँ कि ये Article आपको पसंद आई होगी.
Thanks for Reading.
Hello dosto mera naam Pradeep Kumar hai. Main internet ki jankari Hindi me share karta hu. Jaise Blogging Tips, Adsense Tips, Earn Money Online, Tips and Tricks etc. Read more