हेलो दोस्तों इस में आप जानेंगें WordPress me Post Kaise Likhe जाते हैं. अगर आप अपने पोस्ट को Seo Friendly लिखना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़ें. इस पोस्ट में हम सभी option step by step जानेंगें. इसके अलावा दोस्तों अगर आपने, अपने पोस्ट के लिए अभी तक कीवर्ड रिसर्च नहीं किया है तो आप हमारा ये पोस्ट Part-5 पढ़ सकते हैं.
दोस्तों जब आप वर्डप्रेस में पोस्ट लिखते हैं तो आप चाहे जैसे पोस्ट लिख सकते हैं. जितना चाहे उतना क्वालिटी और Seo Friendly पोस्ट लिख सकते हैं. इसके अलावा अगर आप यही पोस्ट ब्लॉगर पर लिखते हैं तो आप उतना अच्छा seo ऑप्टिमाइज़ पोस्ट नहीं लिख सकते हैं. लेकिन अगर आप एक बार वर्डप्रेस पर पोस्ट लिखना सीख गए तो आप कहीं भी seo friendly पोस्ट लिख सकते हैं.
WordPress me Post Kaise Likhe
Step 1.WordPress में पोस्ट लिखने के लिए सबसे पहले आपको अपने डैशबोर्ड में लॉग इन हो जाना है. इसके बाद आप side में देखेंगें तो आपको Post का option मिल जायेगा. इस पर आपको क्लिक करना है.
Step 2.अब आपके सामने सभी पोस्ट आ जायेगा. अगर आपने अभी तक कोई पोस्ट नहीं लिखा है तो यह खाली दिखाई देगा. नया पोस्ट लिखने के लिए आपको Add new Post के option पर क्लिक करना है.
Step 3.जब आप पोस्ट लिखने जाते हैं तो सबसे पहले आपको Title लिखने का option मिल जाता है. इसमें आपको अपने पोस्ट का टाइटल लिखना है. अगर आप एक Seo Friendly टाइटल लिखना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले अपने पोस्ट का टाइटल लिखें. इसके बाद उसमे कुछ नंबर का यूज़ जरुर करें. इसके बाद अपने टाइटल में Best, Easy या ऐसे ही कुछ और शब्द जरुर यूज़ करें.
इससे आपका टाइटल Seo Friendly माना जाता है और visitors इस पर जल्दी क्लिक करते हैं. जिससे आपको ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक मिल सकता है. टाइटल लिखते समय ध्यान दें कि आपका टाइटल 60 वर्ड तक होना चाहिए. इससे ज्यादा न हो, अगर आपका टाइटल इससे बड़ा है तो कोई बात नहीं, लेकिन मेन कीवर्ड आपका वर्ड 60 वर्ड के अन्दर होना चाहिए.
Step 4.टाइटल लिखने के बाद आप नीचे image में देखिये, आपको 4 नंबर पर Permalinks को edit करने का option मिल जायेगा. इस पर क्लिक करके आप अपने हिसाब से अपने पोस्ट का URL बना सकते हैं. ध्यान रहें आपका मेन कीवर्ड आपके टाइटल में और पर्मालिंक्स में जरुर होना चाहिए. इसके अलावा आपका URL सिर्फ 75 वर्ड तक होना चाहिए.
Step 5.अब आप पांचवें नंबर पर देखेंगें तो आपको Paragragh का option मिल जाता है. इस पर क्लिक करके आप अपने पोस्ट में पैराग्राफ और हैडिंग बना सकते हैं. जब भी आप पैराग्राफ लिखे तो आपको ध्यान देना है कि आपका पैराग्राफ 2-3 लाइन से ज्यादा न हो. इसके अलावा जब भी आप Heading बनाये तो आपके H2 heading में आपका कीवर्ड जरुर आना चाहिए. इससे आपका पोस्ट हाई क्वालिटी माना जाता है.
Seo Friendly Blog Post Kaise Likhe
Step 6.अब दोस्तों आप 6 नंबर के option से किसी भी वर्ड को बोल्ड कर सकते हैं. बोल्ड का मतलब अपने किसी अक्षर को मोटा कर सकते हैं. दोस्तों आपके पोस्ट में जहाँ आप मेन-मेन बात किये हैं और उसे विजिटर को दिखाना चाहते हैं तो उसे आप बोल्ड कर सकते हैं. बोल्ड करने के लिए आप उस वर्ड को सेलेक्ट कीजिये जिसे आप बोल्ड करना चाहते हैं.
इसके बाद B के option पर क्लिक करें. अब आपका वो वर्ड बोल्ड हो जायेगा, जो आपने बोल्ड करने के लिए सेलेक्ट किया हुआ है. दोस्तों जैसा कि मैं आपको बता दूँ इसमें हम सिर्फ मेन-मेन option की बात करेंगें. यानि कि जिस option का ज्यादा यूज़ होता है.
Step 7.अब हम सातवें option की बात करेंगें. इसमें आप अपने पोस्ट का font चुन सकते हैं. मतलब आप अपना पोस्ट किस font में लिखना चाहते हैं उस font को चुन सकते हैं.
Step 8.जब आप अपना पोस्ट लिखना शुरू कर देते हैं तो आप अपने पैराग्राफ का font size सेलेक्ट कर सकते हैं. वैसे तो यह by डिफ़ॉल्ट 13 रहता है. अगर आप चाहे तो अपने font को छोटा-बड़ा रख सकते हैं.
Step 9.नौवें option में आपको तीन option दिखाई देता है. इस option से आप किसी अक्षर या image को Left, Center और Right में रख सकते हैं. वैसे तो इस option का भी बहुत कम यूज़ होता है.
Step 10.इस option से आप अपने किसी भी वर्ड पर Internal और External links लगा सकते हैं. लिंक्स लगाने के लिए किसी भी वर्ड को सेलेक्ट करें. इसके बाद दसवें option पर क्लिक करें. इसके बाद अपना लिंक यहाँ पर paste कर दीजिये. इसके बाद सेटिंग पर क्लिक करने के बाद अगर आपका एक्सटर्नल लिंक है तो open new tab के option पर टिक लगाकर Add link पर क्लिक कर देना है.
Step 11.इस option से आप अपने पोस्ट में कहीं भी टेबल बना सकते हैं. अगर आपको इसकी जरूरत है तो यूज़ कीजिये नहीं तो आप चाहे अपने पोस्ट में टेबल लगाने के लिए Easy of Table Content plugin यूज़ कर सकते हैं.
Step 12.बारहवें option से अपने पोस्ट को लिखते समय save कर सकते हैं. जब आप पोस्ट लिख रहें तो इस option का यूज़ जरुर करें इससे आपका पोस्ट डिलीट नहीं होगा. क्योंकि अगर आप save नहीं करते हैं तो हो सकता है आपका पोस्ट पूरा न हुआ हो और बीच में आपका सिस्टम बंद हो जाये तो आपको फिर से शुरू से लिखना पड़ सकता है. इसलिए बराबर सेव करते रहना चाहिए.
Step 13.इस option की मदद से आप अपने पोस्ट को प्रीव्यू करके देख सकते हैं. दोस्तों पोस्ट लिखते समय आपको 2-3 बार अपने पोस्ट को Preview करके जरुर देखना चाहिए. ऐसा करने से पता चलता है कि आपके पोस्ट में क्या गलत और क्या सही है जिससे आप सही कर सकते हैं.
Step 14.Categories के option से आप अपने पोस्ट के लिए केटेगरी चुन सकते हैं. जब आप Categories के option पर क्लिक करते हैं तो आपको सभी केटेगरी दिख जाता है जो आपने पहले से बनाया हुआ है. अगर आपने पहले से कोई Categories नहीं बनाया है तो आप Add new Categories के option पर क्लिक करके अपने पोस्ट के लिए Categories बना सकते हैं.
Step 15.Tags के option में आप अपना सभी कीवर्ड add कर सकते हैं और इसका यूज़ जरुर करना चाहिए. क्योंकि यह भी Seo एक पार्ट है. इसके अलावा दोस्तों Tags के नीचे Features image का option मिल जाता है. इसमें आपको एक image जरुर यूज़ करना है. इसके बाद और नीचे जायेंगें तो आपको Focus Keyword का option मिल जाता है.
ये option आपके लिए सबसे मेन है क्योंकि जिस कीवर्ड पर आप काम कर रहें है वो कीवर्ड यही डालना है. इसके अलावा अपने कीवर्ड से सम्बंधित 3-4 कीवर्ड और डालना है. अगर आप seo के लिए Rankmath Plugin यूज़ कर रहे हैं तो आप देखेंगें आपका seo स्कोर बढ़ गया होगा. इसके अलावा दोस्तों मैं आपको एक option बताना भूल गया हूँ चलिए उसके बारे में जान लेते हैं.
आप image में देखेंगें तो आपको Add media का option मिल जायेगा. इस पर क्लिक करके आप अपने पोस्ट में Image और विडियो लगा सकते हैं. आपको अपने पोस्ट में कम से कम एक image जरुर लगाना चाहिए. इससे आपका seo स्कोर बढ़ जाता है और विजिटर को पढ़ने में अच्छा लगता है. क्योंकि अगर आपको बिना image वाली book दिया जाये तो आप पढ़ते-पढ़ते बोर हो जायेंगें.
और अगर टेक्स्ट के साथ कुछ image हो तो पढ़ने का मजा कुछ और होता है. इसलिए आपको अपने पोस्ट में image जरुर लगाना चाहिए. Image लगाने के लिए जब आप Add media के option पर क्लिक करेंगें तो आपको अपलोड का option दिखाई देता है. इस पर क्लिक करके आप अपने image को अपलोड कर सकते है. इसके अलावा अपने image में Alt के option में अपना मेन कीवर्ड जरुर डालना है. इससे आपका image seo भी हो जाता है.
Step 16. अब आपका पोस्ट Publish करने के लिए Ready है. आप चाहे तो अपने पोस्ट में सबसे नीचे विजिटर को कुछ suggestion दे सकते हैं. इसके बाद अपना पोस्ट पब्लिश करने के लिए Publish option पर क्लिक करें. अब आपका पोस्ट पब्लिश हो जायेगा.
Important Point
दोस्तों जितना option हमने बताया है इन सभी option को अपने सभी पोस्ट में एक-एक बार जरुर यूज़ करना है इससे आपका पोस्ट Seo Friendly हो जायेगा. क्योंकि Pro Blogger इसी तरह लिखते हैं. अगर आपको विश्वास न हो तो आप किसी भी बड़ी वेबसाइट से अपना पोस्ट मिलाकर देख सकते हैं. इसके अलावा दोस्तों अपने पोस्ट में एक बार कहीं भी बुलेट पॉइंट जरुर यूज़ चाहिए.
आप चाहे तो हमारे इस पोस्ट को ध्यान से देखकर जानकारी ले सकते हैं. तो दोस्तों आपने जाना WordPress me Post Kaise Likhe जाते हैं उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको पसंद आई होगी.
Thanks for Reading.
Hello dosto mera naam Pradeep Kumar hai. Main internet ki jankari Hindi me share karta hu. Jaise Blogging Tips, Adsense Tips, Earn Money Online, Tips and Tricks etc. Read more