WordPress Ke Liye 18 Best Plugins Part-3.4

हेलो दोस्तों इस पोस्ट में आपको WordPress ke Liye 18 Best Plugins List दिया जायेगा. जिससे आप अपने वेबसाइट को Popular बना सकते हैं. दोस्तों जैसा कि मैं आपको बता दूँ यह सब Plugins मैं खुद अपने वेबसाइट ब्लॉग में use करता हूँ. और इन सब Plugins को use करके आप अपने ब्लॉग वेबसाइट को Popular बना सकते हैं. अगर आप अपने वेबसाइट को Popular, SEO Friendly, Seccure और Optimize करके रखना चाहते हैं तो इस Plugins को जरुर use कीजिये.

WordPress Plugins List- WordPress Ke Liye 18 Best Plugins

अगर आपका वेबसाइट WordPress पर है तो आप अच्छी तरह जानते होंगें कि Plugins क्या है. Plugins एक ऐसा Setting है जिसे आप use करके अपने वर्डप्रेस ब्लॉग को कोई भी Look दे सकते हैं. दोस्तों मैं जो आपको WordPress की Plugins List की जानकरी देने जा रहा हूँ वह Plugins हम बिलकुल फ्री में यूज़ कर सकते हैं. इसके अलावा दोस्तों मैं इस Plugins को खुद यूज़ करता हूँ.

  1. WPS hide log-in
  2. Akismet Anti-Spam
  3. Broken link checker
  4. Jetpack
  5. Rankmath
  6. Adsense Invalid Click Protector
  7. Ads.Txt Manager
  8. Onesingnal Push Notifications
  9. Updraftplus
  10. Classic Editor
  11. Contact form 7
  12. Advanced Editor Tools
  13. Easy of Table Contents
  14. Instant Indexing
  15. Lightspeed
  16. Loginizer
  17. One click SSL
  18. Simple Author Box

दोस्तों यह Plugins लगभग सभी ब्लॉगर को use करना चाहिए और बहुत से लोग करते हैं. इसके अलावा इतना Plugins अपने ब्लॉग में Install करने के बाद आपको लगभग किसी भी Plugins को install करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसके अलावा यह सब Plugins आपको Google Adsense approved कराने में मदद करती है. चलिए इसके बारे में और Details में जान लेते हैं.

WordPress Ke Liye 18 Best Plugins

WordPress Plugins List

  1. Wps Hide Log in

इस Plugins की मदद से आप अपने वेबसाइट को Seccure रख सकते हैं. जब आप नया-नया वेबसाइट बनाते हैं तो आपको एक Admin URL और Password मिलता है जिससे आप अपने वेबसाइट के डैशबोर्ड में login हो सकते हैं. अगर आपका URL कुछ इस प्रकार होता है जैसे- ABCD.com/wp-admin/ दोस्तों इस प्रकार का URL लगभग बहुत लोगों का होता है और इस प्रकार का URL बहुत जल्दी hack होता है.

इसलिए इस Plugins की सहायता से आप अपने वेबसाइट को hack होने से बचा सकते हैं. जब आप यह Plugins install कर लेते हैं तो आप इसकी setting में जाकर अपने admin Url को change कर सकते हैं. आप अपना URL अपनी मर्जी से रख सकते हैं और अपने वेबसाइट को seccure कर सकते हैं.

2. Akismet Anti-Spam

इस plugins को install करने के बाद आप अपने वेबसाइट पर स्पैम comment यानि फालतू और फर्जी comment को रोक सकते हैं.
इस plugin में आपको किसी भी प्रकार की setting करने की जरूरत नहीं होती है. सिर्फ आपको install करना होता है इसके बाद यह plugin आटोमेटिक अपना काम करता रहता है.

3. Broken link checker

जब आप कोई पोस्ट लिखकर अपने वेबसाइट पर publish करते हैं तो अगर आप कुछ दिन बाद उसी पोस्ट को delete कर देते हैं और जब कोई google में सर्च करके आपके पोस्ट पर पहुँचता है तो यह पोस्ट के जगह error देखने को मिलता है. जिसे Broken link कहा जाता है. अगर आपने Broken Link Checker plugin को install किया है तो उसमे यह लिंक दिखाई देगा. आप चाहें तो इस plugin की मदद से इस लिंक के जगह कोई और लिंक Add कर सकते हैं. यह plugin एकदम 301 to 404 plugin की तरह काम करता है.

4. Jetpack

इस plugin की मदद से आप अपने वेबसाइट को Analysis कर सकते हैं. यानि कि अपने वेबसाइट में यह देख सकते हैं कि कौन सा ट्रैफिक कहाँ से आ रहा है और किस दिन कितना आया है. यानि कि ट्रैफिक की history देख सकते हैं. इसके अलावा आप इस plugin से अपने वेबसाइट में social media icon लगा सकते हैं और अपने वेबसाइट में subscribe buttom भी लगा सकते हैं.

इसके अलावा भी आप इस plugin की मदद से अपने Website को Customize कर सकते हैं. यह plugin इतना अच्छा है कि इस plugin को लगभग स भी ब्लॉगर यूज़ करते हैं और मैं भी use करता हूँ.

5. Rank Math SEO

इस plugin कि मदद से आप अपने पोस्ट को SEO Friendly बना सकते हैं और पोस्ट का on page SEO कर सकते हैं. जिससे आपका पोस्ट Google में जल्दी rank करेगा.

इसके अलावा दोस्तों अगर आप चाहे तो Yoast SEO plugin की मदद से भी अपने पोस्ट को SEO फ्रेंडली बना सकते हैं. दोस्तों यह plugin लगभग बहुत से ब्लॉगर use करते हैं. यह plugin वर्डप्रेस का सबसे अच्छा plugin माना जाता है. लेकिन इस plugin को अगर आप फ्री में use कर रहे हैं तो कोई फायदा नहीं है.

6. AdSense Invalid Click Protector

इस plugin कि मदद से आप अपने Adsense के Ads पर Invalid क्लिक होने से बचा सकते हैं. इसके अलावा इस Plugin को यूज़ करने से आपका Adsense Account Safe रहता है.

7. Ads.txt Manager

इस plugin को use करके आप Ads.txt file को save कर सकते हैं. यानि कि जब आपके Adsense Account में Ads.txt का error आता है तो आप इस plugin की मदद से error को fix कर सकते हैं और Ads.Txt कोड को वेरीफाई कर सकते हैं.

8. Onesignal push notifications

अगर आप अपने visitors को इकट्ठा करना चाहते हैं और अपने पोस्ट को एक क्लिक में उनके पास पहुँचाना चाहते हैं तो आप Onsignal Plugin का use कर सकते हैं. इसके अलावा अगर आप इस Plugin का यूज़ करते हैं तो आपका ब्लॉग वेबसाइट Discover में जाने के ज्यादा chance होते हैं.

9. Updraftplus

अगर आप इस plugin का use नहीं करते हैं तो आपका वेबसाइट बनाना बेकार है. क्योंकि जब आप वेबसाइट बनाते है तो आप उस पर बराबर काम करते हैं और वह वेबसाइट किसी भी गलती से बीच में बंद हो जाये या delete हो जाये तो सब मेहनत बेकार है. इसलिए यह सब समस्या से बचने के लिए आपको यह plugin install करना चाहिए.

क्योंकि यह plugin आपके वेबसाइट का Backup बनाके रखती है. अगर आपका वेबसाइट delete हो जाये तो भी कोई प्रॉब्लम नहीं है. आप इस plugin की मदद से एक नया वेबसाइट बनाकर अपने वेबसाइट को Restore कर सकते हैं. यानि कि जैसे आपका वेबसाइट पहले था वैसे ही फिर से हो जायेगा. वो भी सिर्फ पांच मिनट में.

10. Classic Editor

अगर आप इस Plugin का यूज़ करते हैं तो आपको पोस्ट लिखने में बहुत आसन हो जाता है. इस Tool की मदद से आप अपने पोस्ट को बहुत जल्दी-जल्दी लिख सकते हैं क्योंकि सारे option आपके सामने होते हैं.

11. Contact Form 7

इस Plugin की मदद आप अपने वेबसाइट में Contact फॉर्म लगा सकते हैं. इसके अलावा अपने ब्लॉग में Contact us पेज बना भी सकते हैं जिससे आपको Adsense अप्रूवल लेने में काफी मदद मिलती है.

12. Advanced Editor Tools

इस Plugin की मदद से आप अपने पोस्ट लिखते समय बहुत ही आसनी से पोस्ट का font change कर सकते हैं. इसमें आपको बहुत से प्रकार के font मिल जाते हैं. इसके अलावा आप जैसा चाहे वैसा टेबल अपने पोस्ट में बना सकते हैं.

13. Easy of Table Contents

इस plugin को यूज़ करके आप अपने पोस्ट में Table का यूज़ कर सकते हैं. इस plugin में ख़ास बात यह कि जब आप अपना पोस्ट को पब्लिश करते हैं तो यह Plugin आपके पोस्ट में आटोमेटिक टेबल add कर देता है. जिससे आपको टेबल add करने की जरूरत नहीं होती है.

14. Instant Indexing

इस plugin को install करने से जब भी आप कोई नया पोस्ट पब्लिश करते हैं तो यह plugin आटोमेटिक आपके पोस्ट को index होने के लिए Google Search Console में भेज देता है. यानि कि आपको मैन्युअल index कराने की जरूरत नहीं होती है.

15. Lightspeed

यह plugin आपके वेबसाइट को फ़ास्ट बनाता है और जल्दी लोड होता है जिससे आपको जल्दी रैंकिंग मिलता है. इसके अलावा Adsense अप्रूवल लेने भी मदद करता है.

16. Loginizer

अगर आप इस plugin को अपने वेबसाइट में install कर लेते हैं तो जब भी कोई आपके वेबसाइट को लॉग इन करना चाहेगा तो एक या दो बार कोशिश कर सकता हैं. इसके बाद यह plugin आटोमेटिक उस यूजर को ब्लाक कर देता है. यानि कि आपके वेबसाइट को हैक होने से बचाता है.

17. One Click SSL

इस plugin को यूज़ करने से अगर आपका वेबसाइट http:// से खुल रहा है और not Seccure बता रहा है तो यह plugin आपके वेबसाइट को https:// पर redirect कर देता है जिससे आपका वेबसाइट और seccure हो जाता है.

18. Simple Author Box

अगर आप अपने पोस्ट के नीचे Author Page लगाना चाहते हैं तो आप इस plugin को यूज़ कर सकते हैं. जिससे आपका पोस्ट और भी प्रोफेशनल दिखेगा.

Important Point

दोस्तों plugin को टूल भी कहा जाता है इसलिए आपको कभी कंफ्यूज नहीं होना है. इसके अलावा यह टूल आपको जरूर यूज़ करना चाहिए इससे आपको रैंकिंग और अप्रूवल जल्दी मिल सकता है.

Plugin को install करने के लिए अपने वेबसाइट के डैशबोर्ड में जाये. इसके बाद plugin के option में Add New plugin पर क्लिक करे. इसके बाद आप अपना कोई भी plugin सर्च कर सकते हैं और install कर सकते हैं. अगर आपको इसमें से कोई plugin नहीं मिल रहा है तो आप WordPress.org या Google में सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं या आप सीधा WordPress.org के वेबसाइट पर जाकर अपना plugin डाउनलोड कर सकते हैं.

तो दोस्तों आपने जाना WordPress ke Liye 18 Best Plugins जिसे आप use कर सकते हैं. उम्मीद करता हूँ कि ये जानकरी आपको काफी अच्छी लगी होगी. आप चाहें तो इस Article को अपने दोस्तों के साथ Share कर सकते हैं और अपने दोस्तों की help कर सकते हैं.

Thanks for Reading.

Leave a Reply