हेलो दोस्तों इस पोस्ट में आप जानेंगे WordPress Install करने के बाद (WordPress in Hindi) Important Settings कैसे किये जाते हैं. अगर आप ये सब Settings कर लेते हैं तो आपका काम आसन हो जाता है और यह Settings आपके SEO की तरह काम करता है. अगर आप अपने ब्लॉग को रैंक कराना चाहते हैं तो यह भी एक SEO का पार्ट है. आपको यह पोस्ट जरुर पढ़ना चाहिए.
WordPress in Hindi- All SEO Settings
WordPress Install करने के बाद अपने वेबसाइट में प्रॉपर Setting करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Admin Pannel में login हो जाना है. Login होने के बाद sidebar में Setting पर क्लिक करना है. अब आपको General Settings पर क्लिक करना है.
1.General Settings- सबसे पहले आपको अपने Site का Title भरना है यानि कि अपने वेबसाइट का नाम भरना है. यह Google के first पेज पर आने में काफी मदद करता है और जब आपका वेबसाइट google पर दिखाता है तो आपका Title और Tagline दिखाई देता है. इसलिए आपको इसे अच्छे से लिखना चाहिए. इसके अलावा आप Tagline के option में अपना कीवर्ड लिख दीजिये.
अब आपको WordPress Address और Site Address में अपने वेबसाइट का URL भरना है. इसके बाद Email Address में अपना Email id भरना है. अब आपको सारा Option छोड़ देना है. इसके बाद आपको अपना Timezone सेलेक्ट करना है. इसमें आप Asia वाले option में जाकर Kolkata सेलेक्ट कर लेना है.
यह सेलेक्ट करने के बाद इसमें अपने आप India का Time सेलेक्ट हो जायेगा. इसके बाद लास्ट में Save Changes पर क्लिक करके Save कर लेना है. इसके अलावा अगर आप कहीं और से हैं तो आप उस जगह का टाइम सेलेक्ट कर सकते हैं.
3.Writing Settings- अब आपको Writing सेटिंग को छोड़ देना है क्योंकि इसमें आपको कुछ नहीं करना है. इसके बाद अब आपको Reading के Settings पर क्लिक करना है. यह General Settings के नीचे तीसरे नंबर पर होता है.
3.Reading Settings- इसमें आपको दो option दिखाई देगा. जिसमे 10-10 सेलेक्ट रहता है. इसका मतलब ये है कि आप अपने Homepage पर Users को कितना पोस्ट दिखाना चाहते है. दोस्तों जैसा कि मैं आपको बता दूँ ज्यादा से ज्यादा 6 से 8 पोस्ट रखना चाहिए और दोनों में बराबर रखना चाहिए. इसके बाद लास्ट में Save changes पर क्लिक करके Save कर लेना है.
4.Discussion- इसमें आपको कुछ नहीं करना है सिर्फ आपको लास्ट में Gravatar Logo पर टिक लगाना है इसके बाद Save Changes पर क्लिक करके Save कर लेना है. इसका मतलब यह है कि जब भी कोई आपके ब्लॉग पर कमेंट करेगा तो उसका logo दिखाई देगा. जो उसने अपने profile में सेट किया होगा. अगर आप इसके अलावा किसी दुसरे पर टिक लगाते है तो उसका logo दूसरी तरह से दिखाई देगा.
5.Media- इसमें आपको कुछ नहीं करना है क्योंकि इसमें जो Settings पहले से है वो By Default सबसे बेस्ट है.
6.Permalinks- यह settings बहुत ही important है क्योंकि यह आपके पोस्ट को rank कराने में बहुत मदद करता है. इस settings से आप अपने पोस्ट के URL को एक Custom URL बना सकते हैं. सबसे पहले आपको Permalink पर क्लिक करना है. इसके बाद Post Name के option पर टिक लगाना है. इसके बाद Save Changes पर क्लिक करके Save कर लेना है. यह सेटिंग आप image में देख सकते हैं.
7.Privacy- इसमें भी आपको कुछ नहीं करना है. आप चाहें तो अपना Privacy Policy का Page सेलेक्ट कर सकते हैं. लेकिन मेरे According इसमें आपको कुछ करने की जरूरत नहीं है. अब हम टूल settings के बारे में जानेंगें. यह settings को आप देखेंगें तो यह सेटिंग्स, Settings के ऊपर होता है.
WordPress me Tools Settings
Import– जब आप Tools Settings में जाते हैं तो वहां आपको सबसे पहले Import Option दिखाई देगा. अगर आपने अपने वेबसाइट का पहले से backup लिया है और वह Data अपने Website पर डालना चाहते हैं तो आप यहाँ से import कर सकते हैं.
Export- इसके बाद आपको Export का option दिखाई देगा. इस option की मदद से आप अपने वेबसाइट में अपने Data का Backup ले सकते हैं.
Site Helth– अब आपके सामने तीसरा option Site Helth का दिखाई देगा. इसकी जरूरत लगभग हमें कहीं नहीं पड़ती है. इसमें आपको कुछ नहीं करना है.
Export Personal Data- इसके बाद चौथा option “Export Personal Data” दिखाई देगा. यह option भी दुसरे वाले option की तरह है जिसमे आप अपने Personal Data का Backup ले सकते हैं.
Erase Personal Data- अब आपके सामने Erase Personal Data का option दिखाई देगा. इसमें आप अपने Personal Data को Erase कर सकते हैं. यानि कि delete कर सकते हैं.
WordPress me Users Settings
All Users- जब आप अपने WordPress ब्लॉग में Users के option पर क्लिक करते है तो सबसे पहले आपको All Users का option दिखाई देता है. इसमें आप अपना Users नाम देख सकते हैं.
Add New- अगर आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट में एक से अधिक यूजर रखना चाहते हैं तो आप इस option का use कर सकते हैं. यानि कि आपके वेबसाइट को कई लोग लॉग इन कर पायेंगें. अब आप सोंच रहे होंगें कि हमारे वेबसाइट को क्यों कई लोग लॉग इन कर पायेंगे. दोस्तों जैसा कि मैं आपको बता दूँ जिसे आप अपने यूजर में Add करेंगें. वही लोग आपके ब्लॉग या वेबसाइट को लॉग इन कर पायेंगें.
Your Profile- इसमें आप अपना प्रोफाइल सेट कर सकते हैं. जब आप अपना पोस्ट पब्लिश करते हैं तो उसके नीचे यह प्रोफाइल Show होता है. दोस्तों अक्सर आप देखते होंगें कि सभी ब्लॉगर अपना प्रोफाइल अपडेट करके रखते हैं तो आप भी अपना प्रोफाइल अपडेट कर सकते हैं और इसे Author page भी कहा जाता है. अपने प्रोफाइल के बारे में कुछ लिखने के लिए थोडा नीचे आयेंगे तो आपको एक खाली बॉक्स दिखाई देगा. इसमें आप अपने बारे में लिखकर Save कर सकते हैं.
- WordPress Ke Liye 18 Best Plugins Part-3.4
- WordPress me Post Kaise Likhe Easy Tips Part-6
- Plagrism Kaise Check Kare 100% Unique Part-7
Important Point
अगर आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट में Settings करने में प्रॉब्लम हो रही है तो आप हमें कमेंट करके पूँछ सकते हैं. इसके अलावा आपको Reading Settings में ध्यान देना है कि Search Engine Visibility के option के सामने गलती से भी टिक न लगायें. नहीं तो आपका वेबसाइट किसी भी सर्च इंजन में Index नहीं होगा.
अगर आप अपना वेबसाइट search engine में index नहीं करवाना चाहते हैं तो आप इस option का यूज़ कर सकते हैं. तो दोस्तों अब आप जान गए होंगें कि WordPress में settings (WordPress in Hindi) कैसे किये जाते हैं. तो दोस्तों finally मुझे उम्मीद है कि ये Article आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा. अगर आप चाहें तो इस Article को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं.
Thanks for Reading.
Hello dosto mera naam Pradeep Kumar hai. Main internet ki jankari Hindi me share karta hu. Jaise Blogging Tips, Adsense Tips, Earn Money Online, Tips and Tricks etc. Read more