WhatsApp se Paise kaise kamaye 8 सही तरीके
|हेलो दोस्तों इस पोस्ट में WhatsApp se paise kaise kamaye जा सकते हैं, इस बारे में जानेंगें. अगर आप WhatsApp के माध्यम से पैसा कमाना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़ें.
क्योंकि इस पोस्ट में हम बहुत से तरीके के बारे में बात करेंगें. इसके अलावा फिर भी अगर आपका कोई सवाल या सुझाव रहता है तो आप हमें कमेंट में पूँछ सकते हैं. हम आपको 24 घंटे के अन्दर जबाब देने की कोशिश करते हैं.
WhatsApp se Paise kaise kamaye in Hindi
WhatsApp से पैसे कमाने के लिए आपके पास WhatsApp ग्रुप या WhatsApp चैनल होना चाहिए. अगर आपके पास WhatsApp चैनल या ग्रुप नहीं है तो आप हमारा ये पोस्ट पढ़ सकते हैं. WhatsApp channel kaise banaye जाते हैं.
WhatsApp से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं लेकिन हम इसमें सिर्फ 8 तरीके के बारे में बात करेंगें. इसके अलावा हम लास्ट में आपको बतायेंगें कि सबसे ज्यादा आपको किस चीज पर ध्यान देना चाहिए.
1.Affiliate Marketing Kaise Kare
एफिलिएट मार्केटिंग एक प्रकार की ऑनलाइन मार्केटिंग है. जिसमे आप किसी दुसरे कंपनी के प्रोडक्ट को बेचने का काम करते हैं जिसके लिए आपको कमीशन मिलता है. एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाने के लिए आप इन तरीकों को फोलो कर सकते हैं.
- सबसे पहले आप अपने follower को समझें कि आपके follower किस चीज में रूचि रखते हैं. इसके बाद उसी से सम्बंधित प्रोडक्ट चुने जैसे अगर आपके follower फैशन में रूचि रखते हैं तो आप फैशन से सम्बंधित प्रोडक्ट चुन सकते हैं जैसे- शर्ट, टी-शर्ट, जींस आदि.
- इसके बाद एक एफिलिएट प्रोग्राम चुने जैसे Amazon, Flipkart, Meesho etc. इसके बाद इसमें अपना account बनाये और प्रोडक्ट का लिंक प्राप्त करें. जब आप इस लिंक को अपने WhatsApp ग्रुप या चैनल में शेयर करेंगें तो आपके follower इस लिंक पर क्लिक करके आपके प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं.
- इस तरह से अगर आपके लिंक से कोई कुछ खरीदता है तो आपको कमीशन मिलता है और आपकी कमाई होती है.
2.Course sell kaise kare
- अगर आप WhatsApp पर कोर्स sell करके पैसे कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको समझना होगा कि आपको किस चीज में ज्यादा जानकारी है और आप लोगों को क्या सिखा सकते हैं.
- इसके बाद जिस चीज के बारे में आपको ज्यादा जानकारी है उसी से सम्बंधित से एक कोर्स बनायें या बुक लिखें. इसके बाद Instamojo पर अपना account बनायें और अपना कोर्स, या बुक को पब्लिश करें.
- पब्लिश होने के बाद आपको एक लिंक मिलता है उसे अपने WhatsApp ग्रुप या चैनल पर शेयर करें. इससे जब भी कोई आपके कोर्स को खरीदेगा तो आपको पैसा मिलता है.
3.Blog par traffic bhejkar paise kaise kamaye
- अगर आपके WhatsApp पर अच्छे खासे follower हैं तो आप अपने ब्लॉग पर traffic भेजकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं.
- लेकिन इसके लिए आपके पास एक ब्लॉग होना चाहिए. बनाने के लिए आपको डोमेन और होस्टिंग खरीदना पड़ता है इसके बाद आप अपना ब्लॉग बना सकते हैं. आप चाहे तो मैं आपके लिए एक बढ़िया होस्टिंग के साथ ब्लॉग बना सकता हूँ.
- इसके अलावा अगर आप खुद से ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो आप हमारे ब्लॉग्गिंग केटेगरी पर जाकर सभी पोस्ट पढ़ सकते हैं. जब आपका ब्लॉग बन जाता है तो आपको Google Adsense approval लेना रहता है. जिससे आपके ब्लॉग पर विज्ञापन चलने लगता है.
- विज्ञापन चलने से आपकी कमाई होती है और जब आप WhatsApp के माध्यम से अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक भेजते हैं तो आपकी कमाई बढ़ जाती है.
4.Paid Promotion
- आप अलग-अलग कंपनी के लिए पैसा लेकर उनके प्रोडक्ट या ब्रांड का प्रचार कर सकते हैं. कंपनी का प्रचार करके पैसा कमाने के लिए आपको अलग-अलग कंपनी के वेबसाइट पर जाकर बताएं कि मैं आपके लिए प्रचार कर सकता हं.
- लेकिन एक बात का ध्यान रहे आपके follower जिससे सम्बंधित हों उसी से सम्बंधित कंपनी से संपर्क करें. इससे आपको ज्यादा पैसा और ज्यादा ऑफर मिल सकता है.
5.WhatsApp Group sell karke paise kaise kamaye
- अगर आपके WhatsApp ग्रुप पर ज्यादा follower हैं तो आप अपने ग्रुप को बेंचकर पैसा कमा सकते हैं. इसके अलावा आप चाहें तो अपने ग्रुप को हमसे बेंच सकते है.
- हम आपके ग्रुप के हिसाब से पैसा दे सकते हैं जितना ज्यादा follower होगा उतना ज्यादा आपको पैसा मिल सकता है.
How to make money WhatsApp
6.Sell WhatsApp channel
- जिस तरह से आप अपने WhatsApp ग्रुप को बेंच सकते हैं ऐसे ही आप अपने WhatsApp चैनल को भी बेंच सकते हैं. बहुत सी बड़ी-बड़ी कंपनी ऐसे ग्रुप या चैनल खरीदते हैं जिनमे अधिक से अधिक follower होते हैं.
- इसलिए आपको सबसे पहले अपने WhatsApp पर follower बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए. एक बार जब आपके पास follower हो जायेंगें तो आप बढ़िया पैसा लेकर अपने WhatsApp चैनल को बेंच सकते हैं.
7. Reselling se paise kaise kamaye
- Reselling एक प्रकार का बिज़नस है इसमें आपको किसी प्रोडक्ट या सर्विस को सस्ते दामों में खरीदना रहता है. इसके बाद उसी प्रोडक्ट को अपने उचित दामों पर बेचना रहता है जिससे आपकी कमाई होती है. जैसे- मान लीजिये कोई प्रोडक्ट आपने 100 रूपये का ख़रीदा और 120 रूपये में बेंच दिया.
- अब सोंच रहे होंगें कि जो प्रोडक्ट 100 रूपये का मिलता है वो भला मुझसे 120 रूपये का कोई क्यों खरीदेगा. तो दोस्तों जैसा कि मैं आपको बता दूँ जो प्रोडक्ट आप बेंच रहे हैं वो प्रोडक्ट मार्किट में 120 रूपये का पहले से बिक रहा है.
- जब आप किसी Reselling कंपनी से प्रोडक्ट खरीदते हैं तो वो आपको कस्टमर रेट में मिलता है. इसलिए बेंचने पर आपको फायदा मिलता है. अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए आप WhatsApp पर शेयर कर सकते हैं.
8.Youtube पर ट्रैफिक भेजकर पैसे कैसे कमाए
- जिस तरह से ब्लॉग पर ट्रैफिक भेजकर पैसा कमा सकते हैं उसी तरह से आप अपने Youtube चैनल पर ट्रैफिक भेजकर पैसा कमा सकते हैं. लेकिन उसके लिए आपके पास एक Youtube चैनल होना चाहिए.
- इसके बाद उस चैनल का लिंक आप अपने WhatsApp पर शेयर कर सकते हैं. आपके WhatsApp पर जितने भी follower रहेंगें वो आपके चैनल को देख पायेंगें जिससे आपकी कमाई होगी.
FAQ: WhatsApp se Paise kaise kamaye
Q.1 क्या WhatsApp से पैसे कमा सकते हैं?
Ans.1 हाँ आप WhatsApp से पैसे कमा सकते हैं लेकिन उसके लिए आपके पास WhatsApp ग्रुप या चैनल होना चाहिए और उस पर ज्यादा से ज्यादा follower होना चाहिए. इसके बाद आप WhatsApp से कई तरह से पैसे कमा सकते हैं.
Q.2 WhatsApp से पैसे कैसे मिलते हैं?
Ans.2 अगर आपके WhatsApp पर follower हैं और आप किसी कंपनी का प्रचार करते हैं तो वो कंपनी के ऊपर है कि आपको किस तरह से पैसा मिलेगा. कंपनी आपको कई तरह से पैसे दे सकती है जैसे- बैंक ट्रान्सफर, Paypal, Paytm etc.
Q3. 1 दिन में 2000 कैसे कमायें ?
Ans.3 एक दिन दो हजार कमाने के लिए आप Blogging कर सकते हैं, Affiliate Marketing कर सकते हैं और Youtube पर विडियो बना सकते हैं. लेकिन शुरू-शुरू में आप एक भी रुपया नहीं कमा पायेंगें. लेकिन अगर आप काफी समय तक काम करते हैं तो आप एक दिन का 5 से 10 हजार रूपये भी कमा सकेंगें.
Important Point
WhatsApp से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपके पास, आपके WhatsApp ग्रुप या चैनल पर follower होना चाहिए. अगर आपके पास follower नहीं हैं तो आप पैसा नहीं कमा सकते हैं. इसके अलावा अगर आपके पास follower हैं तो आप इन तरीको से पैसा कमा सकते हैं.
तो दोस्तों सबसे पहले आप WhatsApp ग्रुप या चैनल बनाकर follower बढ़ाने पर ध्यान दीजिये. इसके बाद पैसे कमाने के बहुत से रास्ते हैं तो दोस्तों आपने जाना WhatsApp se Paise kaise kamaye जाते हैं.
उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको काफी पसंद आई होगी. आप चाहें तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी बता सकते हैं.
Thanks for Reading.