Website ya Blog ko Search me Kaise Laye Part-12

हेलो दोस्तों इस पोस्ट में आप जानेंगें Blog ko Search me Kaise Laye जाते हैं. यानि कि इस पोस्ट की मदद से आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को Google के First Page पर सिर्फ 24 से 48 घंटे में ला सकते हैं तो चलिए जान लेते हैं कि यह कैसे हो सकता है.

Blog ko Search me Kaise Laye

दोस्तों इस पोस्ट में हम सिर्फ दो तरीके बतायेंगें जिससे आपका ब्लॉग या वेबसाइट Google search में दिखने लगेगा. यही तरीका मैं अपने वेबसाइट के लिए खुद यूज़ करता हूँ. ब्लॉग या वेबसाइट को सर्च में लाने के लिए सबसे पहले आपको अपने वेबसाइट को Google Webmaster और Bing Webmaster Tool में add करना चाहिए.

आप चाहे तो अपने ब्लॉग या वेबसाइट को Google Webmaster Tool में add करने के लिए आप हमारा Part-10 पोस्ट पढ़ सकते हैं इसके अलावा Bing Webmaster Tool में add करने के लिए आप हमारा Part-11 पोस्ट पढ़ सकते हैं.

जब आप अपना वेबसाइट यह दो Search Engine में add कर लेते हैं तो इसके बाद आप यह तरीका यूज़ कीजिये, तो बहुत से अच्छे से काम करेगा. इसके अलावा अगर आप अपना ब्लॉग या वेबसाइट Search इंजन में add नहीं करते हैं तो भी आपके लिए यह तरीका काम करेगा. लेकिन आपको Search इंजन का यूज़ करना चाहिए इससे आपके वेबसाइट का SEO बढ़िया हो जाता है.

Website ya Blog ko Google Par Kaise Laye

दोस्तों इस पोस्ट की मदद से हम अपने ब्लॉग या वेबसाइट को दो जगह सबमिट करेंगें. जिससे आपका ब्लॉग या वेबसाइट सर्च में दिखने लगेगा. अपने ब्लॉग या वेबसाइट को सबमिट करने के लिए सबसे पहले आपको Google में जाना है इसके बाद यहाँ आपको entireweb free submission लिखकर सर्च पर क्लिक करना है.

अब आपके सामने entireweb का वेबसाइट आ जायेगा इसे आपको open करना है इसके बाद इस वेबसाइट पर आने के बाद थोडा नीचे आना है. यहाँ आपको Regular Webpage के नीचे Submit Website का option दिख जायेगा इस पर आपको क्लिक करना है अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा.

इस पेज में आपको थोडा नीचे आना है यहाँ आपसे आपके ब्लॉग या वेबसाइट का URL पूंछा जायेगा. इसमें आपको अपने वेबसाइट का URL यानि कि लिंक भर देना है. इसके बाद आपको अपना email id भरना है और लास्ट में click here to submit पर क्लिक करके Submit कर देना है. अब आपका ब्लॉग या वेबसाइट Submit हो जायेगा. आप चाहे तो image में भी देखकर कर सकते हैं.

Website ya Blog ko Search me Kaise Laye-2

Blog ya Website Par Traffic Kaise Laye

दोस्तों आपको Google में एक बार फिर से जाना है यहाँ पर आपको Ping O Matic लिखना है और search पर क्लिक करना है क्योंकि हम अपने ब्लॉग या वेबसाइट को Ping करेंगें. Ping करने का मतलब हम Google को एक सिग्नल भेजेंगें कि हमारा ये वेबसाइट है जिससे Google हमारा ब्लॉग या वेबसाइट को जल्दी से index कर लेगा.

Google में सर्च करने के बाद आपको Ping O Matic का वेबसाइट दिख जायेगा. इसे आपको open कर लेना है, इसके अलावा जब आप यह वेबसाइट open करते हैं तो आपके सामने एक फॉर्म खुलता है जिसे आपको भरना है. सबसे पहले इसमें आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट का टाइटल लिखना है मतलब जो भी आपके वेबसाइट का नाम है. इसके बाद अपने वेबसाइट का URL डालना है.

इसके अलावा आपको Rss URL में कुछ नहीं भरना है आप चाहें तो अपने वेबसाइट का लिंक भर सकते हैं. इसके अलावा आपको कुछ भी नहीं करना है सीधा आपको Send Pings पर क्लिक करना है. अब आपका ब्लॉग या वेबसाइट Ping हो जायेगा. अब आपको 24 से 48 घंटे का wait करना है आप देखेंगे इसके बीच में आपका ब्लॉग या वेबसाइट सर्च में आने लगेगा.

Website ya Blog ko Search me Kaise Laye-3

Important Point

जब आप नया ब्लॉग या वेबसाइट बनाते हैं तो आपको ये Step जरुर फॉलो करना चाहिए. इससे आपके वेबसाइट का SEO काफी हद तक ठीक हो जाता है. इसके अलावा आपको अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने के लिए Backlink भी बनाना चाहिए. लेकिन Backlink बनाते समय आपको कुछ बातों का ध्यान देना चाहिए.

सबसे पहले आपको नए वेबसाइट पर Backlinks नहीं बनाना चाहिए. Backlinks बनाने के लिए आपका वेबसाइट कम से कम 6 महिना पुराना होना चाहिए. इसके अलावा आपको सही जगह से Backlinks बनाना चाहिए. अगर आप सही तरीके से Backlinks बनाते हैं तो आपको लाखों का ट्रैफिक मिल सकता है. इसलिए आपको शुरुआत में ज्यादा से ज्यादा पोस्ट लिखना चाहिए और SEO पर ध्यान देना चाहिए.

इसमें सबसे ज्यादा ट्रैफिक लाने में on page seo काफी मदद करता है. इसलिए आपको on page seo पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए. तो दोस्तों आपने जाना Website ya Blog ko Search me Kaise Laye जाते हैं उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको काफी अच्छी लगी होगी.

Thanks for Reading.

Leave a Reply