आज आप इस guide में जानेगे Online Website Kaise Banaye
साथ में ये भी जानेगे|
- Website बनाने के बाद उसे safe कैसे रखे.
- Website Maintain कैसे रखे.
- और कुछ website के important tips.
यहाँ आपको सभी step details में बताया गया है|
Plus point,
मैं यहाँ आपको online website बनाने के 3 तरीके बताया हु|
Let’s get started.
Website Kaise Banaye
Table of Contents
Website बनाने के लिए 3 चीज़ो की जरूरत पडती है|
- Damain
- Hosting
- Programming Language (HTML, CSS, JavaScript)
अगर आप Programming Language नहीं जानते,
कोई बात नहीं, यहाँ मैं बिना coding के website कैसे बनाये जाते है वो भी बताया हु|
बहुत से लोगो को लगता है, Blog और website same है|
ऐसा नहीं है,
Blog और website में बहुत अंतर होता है|
Blog
— Blog एक तरह से information sharing site होता है.
— Blog में आपको regular new article और update करना होता है.
— Blog से आप online पैसे कमा सकते है.
Website
— Website e commerce, tools, services, company site etc होता है
— Website आपके brand को represent करता है
— Website बनाने के बाद उससे कभी कभी maintain करते है
Custom Website Kaise Banaye
Internet पर जितने भी big company website है और जितने भी social media और tools है (like Ahrefs, Quora) सभी Custom तरीके से बनाया गया है|
Custom तरीका से सब से बेस्ट तरीका होता है|
मैंने भी बहुत सारे Custom website बनाया हु|
Custom website कैसे बनाते है?
Custom website बनने के लिए आपको कुछ programming language का knowledge होना जरुरी है|
अगर आपको professional Custom website बनाना सीखना है तो इन् में से कोई एक language सीखना होगा|
निचे जितने भी language है वो आपको compulsory सीखना होगा|
- HTML (Hypertext Markup Language)
- CSS
- JavaScript
ये मैं जितने भी बताये है वो बस basic है, starting में आपको यही सब सीखना होगा|
अगर इससे भी ज्यादा और advanced website बनाना है, like
- Billing Tools
- Website portal
- Online Tools (SEMrush, SmallSEOTools)
- School management website
- E commerce
तो आपको framework सीखना होगा|
Framework kya hai?
सभी programming language के लिए बहुत सारे Framework बनाये गए है| Framework एक programming का patter है जिसमे सभी code को ऐसे arrange किया जाता है जिसमे coding करना आसान हो जाता है|
और ये MVC pattern पर काम करता है. MVC means Model View Controller
For example:
suppose आपको login का facility बनाना है तो बस आपको इसका library implement करना है, बस 3,4 line में आका login system बन जायेगा|
Framework में हरेक काम के लिए library होते है, like
- Shopping cart
- Payment gateways
- Login and signup
- Database connection
Library include करने के बाद ये सारे function 3, 4 line में ही बन जाते है core में ये possible नहीं|
सभी language के लिए बहुत से framework बनाये गए है, like
Java के लिए = (Spark, Spring, JavaServer Faces, Hibernate)
Php के लिए = (Laravel, CakePHP, CodeIgniter, Symfony)
Python के लिए = (Django, Flask)
अगर आप Core php या core java language में big website पर काम करेंगे तो बहुत मुश्किल होगा काम को आसान बनाने के लिए ही Framework को बनाया गया है|
WordPress par website kaise banaye
Internet पर बहुत सारे website building platforms है, like
WordPress, Wix, Joomla, Drupal… etc
आप इस recent statistics को देख सकते है जिससे BuiltWith ने बताया|
ये report 01st Mar 2022. का है, आप देख सकते है most popular website builders कौन सा है
- WordPress (free) 36.46%
- Drupal (paid) 3%
- Other 60%
WordPress इसलिए popular है क्युकी इसका software totally free है और इससे आप professional website के साथ shopping site, Tools (like ubersuggest) भी बना सकते है|
Custom WordPress website बनाने के लिए आपको programming language की अच्छी knowledge होनी चाहिये|
अगर आपको custom WordPress theme या plugin बनाना सीखना है तो आपको ये सब programming language आनी चाहिए|
like HTML, CSS, Core PHP, JavaScript, Nods JS, Angular JS
अब बात आती है, WordPress Par Website Kaise Banaye
(यहाँ आपको 8 step में details से बताया गया है)
STEP #1: WordPress Blog Banane Ke Liye Kya Chahiye?
WordPress में website बनाने के लिए आपको दो चीज़ो की जरुरत परती है|
- Domain Name (like Seoandinfo.com)
- Web Hosting (like hostgater, bluehost)
Hosting आपके data (image, video, document, program) को online store करता है, web hosting kya hai इसके बारे में आपको यहाँ details से बताया गया है|
मैं mostly Hostgator web hosting use करता हु|
Small website और new blogger के लिए ये best है आप $2.75/mo खर्च कर अपना website hosting buy कर सकते है|
Remember: Hostgator में बहुत offer आते है, आप यहाँ click कर check कर सकते है|
यहाँ आपको 4 plan मिलेगा|
- Shared hosting
- WordPress hosting
- VPS hosting
- Dedicated hosting
अगर आपका static website या new blog है तो shared plan use करना चाहिए|
STEP #2: Choose a Domain Name and setting
Domain के लिए सब से best Godaddy है, आप वह से domain खरीद कर उससे hostgator से connect करना होता है|
Note: अगर आप domain कही और से लिए है और hosting किसी दूसरी company से तो आपको दोनों को connect करना होता है|
मैं Godaddy से domain लिया हु और hostgator से hosting.
अब hosting में singing होकर server name details में जाये वह आपको 2 server name मिलेगा आपको दोनों को copy करना है|
One by One server name copy करे और जहाँ से आप domain लिए है वह signing होकर DNS में जाये|
यहाँ change पर click करे और दोनों code को यहाँ
one by one add कर save करे|
इससे verify होने में आपको 1, 2 hour लग सकता है|
STEP #3: अब आपने hosting के cPanel में login करे|
सभी server के cPanel में WordPress software inbuilt होता है बस आपको उस software को install करना है|
वहाँ आपको SOFTWARE category मिलेगा|
Software category में ही आपको WordPress मिल जायेगा, पर कई cPanel में ये अलग नाम से होता है मेरे में ये quick नाम से है|
STEP #4: Fill WordPress Information
खुल जायेगा आपको यहाँ ये सब fill करना है|
— Website domain select करना है.
— Website का नाम लिखना है.
— अपना first और last name लिखना है.
सब लिखने के बाद आपको WordPress install button पर click करना है|
STEP #5: Choose Language
अगले step में आपको language choose करने का option आएगा|
STEP #6: इस step में आपको कुछ information लिखने है|
— Site Title (website का title लिखे)
— Username (आपने कोई unique user name choose करे)
— Password (strong password choose करे)
— Your email (Website का password recover करने के लिए mail id add करे )
Note: Search engine visibility per check नहीं लगाए|
एक बार username create कर लिए वो कभी change नहीं होगा|
STEP #7: last में आपको login करने का option आएगा|
अभी जो आप Username और password create किया है उसे enter कर login करे|
STEP #8: आपके WordPress का dashboard open हो जायेगा|
अब आप यहाँ आपने theme, plugin install कर सकते है|
अगर आपको आपने website के लिए SEO करना चाहते है तो उसमे YOAST plugin install करे|
WordPress install होने के बाद उसमे क्या setting की जाती है उससे SEO friendly कैसे बनाया जाता है आपको यहाँ बताया गया है|
Online Free Website Kaise Banaye
Internet पर ऐसे बहुत से website है जहा आप बिना code के free में website बना सकते है|
वह आप बिना Domain और Server ख़रीदे website बना सकते है|
मैं कुछ ऐसे website का details share कर रहा हु|
Blogger
Blogger Google का free product है इसमें आपको hosting नहीं खरीदना होगा|
Blogger में आपको बस domain खरदीना होता है अगर आप domain नहीं खरीदते है तो आपके url में blospot word add रहेगा|
बहुत से big blogger blogger.com में से blogging कर आज लाखो कमा रहे उसमे से एक है www.9lessons.info
Note: Blogger की सब से अच्छी बात ये है की आपका website कभी भी down नहीं होगा|
WordPress.com par website kaise banaye
WordPress.com भी free platform है|
इसमें भी आप custom domain नहीं ख़रीदे तो आपके url में WordPress word add रहेगा|
Url से WordPress हटाने के लिए आपको domain करना होगा|
इसमें भी आप blog बना कर अच्छे पैसे कमा सकते है| India का number one blogger Amit Agarwal का blog www.labnol.org wordpress.com पर ही बना हुआ है|
Note: WordPress.com और WordPress.org ये दोनों अलग है|
Tumblr par website kaise banaye
Tumblr blogging के लिए use कर सकते है ये इसी के लिए बनाया गया है|
Indian में ये कम popular है पर विदेशो में इसका बहुत demand है|
Wix par website kaise banaye
Wix में आप बहुत attractive website बना सकते है| इसमें आप drag and drop कर website बनाया जाता है|
इसमें बहुत से website के templates पहले से ही बना कर आपको दिया जाता है बस आपको सब कुछ arrange करना है, इसमें भी आपको domain खरीदना होता है|
Note: इस सब website में blogging करने के लिए blogger.com है और website design के लिए wix है|
Website Setup Ke Bad Kya Kare
1. Submit Website in Webmaster Tools
Blog/website बनाने के बाद उससे search engines में submit किया जाता है|
इसके लिए आपको sitemap बनाना होगा और उससे webmaster में submit करना होगा|
इसके बाद ही आपका website search engine में show होगा|
ये वो 3 Top Search Engine है जहा आपके site को add करना होता है|
2. Choose SEO friendly Theme
अगर आप WordPress में website बनाये है तो आपको SEO friendly theme select करना चाहिए|
Internet पर ऐसे बहुत से SEO friendly theme available है|
मैं recommended करुगा आपको अगर सही तरीके से blogging या business website को चलना है तो आपको premium theme use करना चाहिए|
आपको यहाँ best WordPress premium theme मिल जायेगे|
अगर आप custom template पर काम करना चाहते है तो वो भी आपको मिल सकते है|
बस Google में type करे Free website template आपको बहुत से website मिल जायेगे|
ये template HTML, CSS, JavaScript और bootstrap पर बने होते है|
3. Website SEO
Website में SEO (Search Engine Optimization) करना बहुत जरुरी है|
बहुत से लोगो का सवाल होता है, “SEO kaise kare”
अगर आपको जानना है तो आप इस दोनों article को पढ़े यहाँ आपको advanced level के SEO tips बताया गया है|
SEO कर के ही आप अपने website पर ज्यादा से ज्यादा organic traffic boost कर सकते है|
और blogging से पैसे कमा सकते है|
4. Social Media Marketing
आपने website के लिए सभी social media में account बनाये और उसका post share करे|
Starting में traffic आपके social media से ही जायेगे|
आपको ये सभी social media में account बनाना होगा|
- Facebook page
- YouTube channel
इस article में आपको social media के tips बताये गए है|
5. Online income Sources(website kaise banaye)
website setup करने के बाद अब बात आती है, website se paise kaise kamaye
Website से पैसा कमाने के बहुत सारे तरीके है जिसमे से 2 सब से ज्यादा effective है|
इसके आलावा बहुत से तरीके है|
यहाँ आपको वो सरे तरीके आपको यहाँ details में बताया गया है|
6. Website Security and Backup
Last में बात आती है website को secure और Backup कैसे ले|
बहुत से लोग इससे ignore कर देते है और उनको बाद में नुकसान उठाना परता है|
में यहाँ कुछ tips बताया हु जिसे आपको follow करना चाहिए|
Website ka Security par dhayan de
अगर आपका website WordPress पर है तो इन सब point को follow करे|
- Wordfence या Sucuri Security plugin install करे (hacker, malware से आपके site को बचाता है)
- अगर आपका website WordPress में है तो आपने login page के url को redirect करे|
- Cracked theme या plugin use कभी नहीं करे उसमे virus होता है|
- Website में SLL certificate का use करे (use Cloudflare free SLL certificate)
Website ka Backup banaye
Website का backup बनाना बहुत जरुरी है|
Internet ऐसे बहुत से problem होते है जिसके कारन आपका website delete हो सकता है|
सभी blogger और business करने वाले website का backup regular बनाते है|
— अगर आपका website WordPress पर नहीं है तो आप cPanel में जाकर website का file और database download कर ले|
— अगर आपका website WordPress पर है तो आप UpdraftPlus Plugin से site का backup बना सकते है|
Conclusion
I hope, आप अच्छे से सिख गए होंगे online website kaise banaye जाता है|
अगर आपको website से related कोई भी सवाल हो निचे comment box में बताये|
इस article को अपने social media account में share करे जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगो को पता लगे|
2 thoughts on “Website Kaise Banaye | Step by Step Guide for Beginners 2022”