हेलो दोस्तों इस पोस्ट में आप जानेंगें Website Design Kaise Kare जाते हैं. इसके अलावा दोस्तों अगर आपने अभी तक WordPress install करके अपना वेबसाइट नहीं बनाया है तो आप हमारा WordPress पर वेबसाइट कैसे बनाते हैं ये पोस्ट पढ़ सकते हैं. इसके अलावा दोस्तों हम इस पोस्ट में इस तरीके से अपने वेबसाइट को डिजाईन करेंगें जिससे आप चाहे तो अपने मोबाइल से भी कर सकते हैं.
Website Design Kaise Kare in Hindi
वेबसाइट को डिजाईन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने वेबसाइट में एक अच्छा सा थीम install कर लेना है. इसके बाद आप अपने वेबसाइट को डिजाईन कर सकते हैं. बिना थीम के आप अपने वेबसाइट को डिजाईन नहीं कर सकते हैं. इन्टरनेट पर बहुत से थीम उपलब्ध हैं जिन्हें आप यूज़ कर सकते हैं. इसके अलावा कुछ थीम आपको पैसे देकर मिलते हैं और बहुत से थीम आपको फ्री में मिल जाता है.
दोस्तों वेबसाइट पर थीम यूज़ करने के लिए ज्यादातर दो-तीन थीम फेमस है जैसे- GeneratePress, Astra और Newspaperlly. इन सभी थीमों को आप खरीद सकते हैं और फ्री में भी यूज़ कर सकते हैं. इसके अलावा अगर आप इनका paid version यूज़ करते हैं तो आपको इसमें थोडा ज्यादा Features मिलता है. लेकिन कोई बात नहीं, आप इनके फ्री Theme से भी अपने वेबसाइट को एक अच्छा डिजाईन दे सकते हैं.
दोस्तों इसमें हम Newspaper का फ्री थीम Newspaperlly यूज़ करेंगें. दोस्तों जैसा कि मैं आपको बता दूँ ये थीम मैं अपने दुसरे वेबसाइट में भी यूज़ करता हूँ. थीम को install करने के लिए सबसे पहले आपको अपने डैशबोर्ड में जाना है. इसके बाद आपको side में Appearance का option मिल जायेगा. इस पर आपको क्लिक करना है इसके बाद जब आप Appearance के option पर क्लिक करते हैं तो आपको Theme का option दिखाई देता है. इस पर आपको क्लिक करना है.
अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा इसमें आपको ऊपर में Add New theme का option मिल जायेगा. अपने वेबसाइट में थीम add करने के लिए इस पर क्लिक करें. इसके अलावा अगर आपने पहले से कोई थीम डाउनलोड करके रखा है तो आप Upload के option पर क्लिक करके अपलोड कर सकते हैं. जब आप नया थीम add करने के लिए क्लिक करते हैं तो आपको ऊपर side में Search Themes का option मिल जाता है.
इसमें आपको Newspaperlly लिखकर सर्च करना है. अब आपके सामने Newspaperlly थीम आ जायेगा. अब आपको Install पर क्लिक करना है जिससे आपका थीम install हो जायेगा. जब आपका थीम install हो जाये तो उसके बाद Activate के option पर क्लिक करके अपने थीम को Activate कर लेना है. आप image में देख सकते हैं.
Website Kaise Banaye
अब दोस्तों थीम install हो गया है, अब हम वेबसाइट को कस्टमाइज करना सीखेंगें. वेबसाइट को कस्टमाइज करने के लिए आपको एक बार फिर से अपने डैशबोर्ड में जाना है. इसके बाद Appearance के option पर क्लिक करके Customize के option पर क्लिक करना है जिससे आपके सामने एक नया window खुल जायेगा. इसमें आप अपने वेबसाइट को डिजाईन कर सकते हैं.
सबसे पहले आपको अपने वेबसाइट में logo लगाने के लिए Site Identity के option पर क्लिक करना है. आप यहाँ पर अपना logo अपलोड करके सेट कर सकते हैं. इसके अलावा आपको इस option में कुछ नहीं करना है. अब आप ऊपर में देखेंगें तो आपको Publish का option दिखाई देगा. जब भी आप अपने वेबसाइट में कुछ change करे तो इस option पर जरुर क्लिक करें. इससे सेव हो जाता है अब आपको back आना है.
इसके बाद सभी option को छोड़कर आपको Menu option पर क्लिक करना है. यहाँ पर आप अपना मेनू सेट कर सकते हैं इसे नेविगेशन भी कहा जाता है. अगर आपने अपना केटेगरी पहले से बनाया है तो आपको यहाँ Category के option में आपका Category दिखाई देगा. जिसे आप सेलेक्ट कर सकते हैं. अपना मेनू सेट करने के बाद आपको Widgets के option पर क्लिक करना है .
यहाँ पर आप अपने sidebar और footer bar में Widgets लगा सकते हैं. मतलब इसमें आप अपना Pages, Recent Posts और Category add कर सकते हैं. add करने के लिए Widgets पर क्लिक करें. इसके बाद सबसे पहले Sidebar के option पर क्लिक करना है. यहाँ पर आपको + के निशान पर क्लिक करना है. इसके बाद search बॉक्स में Recent Post या Latest Post लिखना है. इसके बाद सर्च पर क्लिक करना है.
अब आपके सामने Recent Post या Latest Post का Widgets आ जायेगा. इस पर क्लिक करके आपको अपने sidebar में add कर लेना है. इसके बाद एक बार फिर से Category search करना है और Category Widgets को भी add कर लेना है. इसके बाद एक बार पब्लिश पर क्लिक करना है और back आ जाना है. अब आपको footer widgets के option पर क्लिक करना है.
इसके बाद फिर से + के निशान पर क्लिक करना है और Pages सर्च करना है. इसके बाद आपको Pages Widgets को भी add कर लेना है. इतना सब करने के बाद आपको फिर से पब्लिश के option पर क्लिक करना है. अब आपका वेबसाइट डिजाईन हो गया है. इससे ज्यादा और अच्छा डिजाईन करने के लिए आप खुद से अलग-अलग चीजें Try कर सकते हैं.
Website me Author Page Kaise Lagaye
अपने वेबसाइट में और पोस्ट के नीचे Author बॉक्स लगाने के लिए सबसे पहले आपको अपने डैशबोर्ड के Plugin के option में जाना है. इसके बाद Add new Plugin पर क्लिक करना है. अब आपको side में search plugin का option मिल जायेगा. इसमें आपको Simple Author Box लिखकर सर्च करना है. इसके बाद अब आपके सामने Author बॉक्स का plugin आ जायेगा.
इस पर क्लिक करके आपको install कर लेना है. Install करने के बाद आपको इस Plugin को Activate कर लेना है. इससे आपके पोस्ट में ऑथर बॉक्स Enable हो जायेगा. लेकिन आपको थोडा सा अपने बारे में लिखना जरुरी है. जिससे पता चलता है कि इसका ऑथर कौन है.
अपने बारे में लिखने के लिए आपको डैशबोर्ड में Plugin के option के नीचे Users के option पर क्लिक करना है. इसके बाद Profile के option पर क्लिक करना है. यहाँ पर आपके सामने एक पेज खुलता है इसमें आपको नीचे जाना है और About Yourself के option में अपने बारे में लिखना है. इसके बाद थोडा और नीचे आना है जहाँ पर आप अपना फोटो अपलोड कर सकते हैं.
इसके बाद एकदम नीचे आना है और अपने प्रोफाइल को सेव या अपडेट कर देना है. आपका डिजाईन पूरी तरह से कम्पलीट हो गया है. आप चाहे तो अपने वेबसाइट को नए पेज में open करके देख सकते हैं.
- WordPress in Hindi-All Seo Best Settings Part-3.5
- WordPress Par Website Kaise Banaye Part-3.3 Easy Tips
- Hosting Kaise Kharide Best Tips Part-3.2
Important Point
दोस्तों वेबसाइट को डिजाईन या कस्टमाइज करने से पहले आपको कम से कम 10 पोस्ट लिख लेना चाहिए. क्योंकि अगर आप बिना पोस्ट के डिजाईन करेंगें तो आपका वेबसाइट खाली दिखाई देगा. इसके अलावा आप डिजाईन करने से पहले पेज भी बना लीजिये.
तो दोस्तों आपने जाना Website Design Kaise Kare जाते हैं. उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको पसंद आई होगी, अगर फिर भी कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें comment में पूँछ सकते हैं.
Thanks for Reading.
Hello dosto mera naam Pradeep Kumar hai. Main internet ki jankari Hindi me share karta hu. Jaise Blogging Tips, Adsense Tips, Earn Money Online, Tips and Tricks etc. Read more