Web Hosting Kya Hai Easy Tips Part-3.1

हेलो दोस्तों इस पोस्ट में आप जानेंगे Web Hosting Kya Hai, अगर आप Web Hosting के बारे में पूरी जानकारी लेना चाहते तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं.

Web Hosting Kya Hai

आप जिसे Internet समझते हैं वो इन्टरनेट नहीं है, Internet का मतलब होता है Inter+Net=Interconnected Network. Internet एक जाल है जो computer और Mobile आदि को एक दूसरे से जोड़ता है. जब हम दो computer को लेकर एक दूसरे से जोड़ देते है तब हमारा एक Network तैयार हो जाता है.

इस Network के द्वारा आप दोनों computers के बीच Files को Transfer कर सकते हैं इसको हम Internet का छोटा रूप कह सकते हैं. हम इसी तरह से दुनिया के सभी computers को एक दूसरे से जोड़ सकते हैं और दुनिया में सभी Computers एक दूसरे से जोड़े हुए हैं.

हम इस जाल से जुड़े हर एक Computers कि Files नहीं देख सकते हैं क्योंकि लगभग हर Computer में Security और Privacy Policy लगी होती है. लेकिन अगर आप  चाहे तो अपनी मर्जी से ये Privacy को हटा कर पूरी दुनिया में कुछ भी  Share कर सकते हैं और जिस Storage या जगह पर हम Files Share करते हैं उसे हम Website कहते हैं.

(web=जाल, site=पता) तो वेबसाइट का मतलब Internet के जाल पर एक ऐसा पता है जहाँ पर आप जाकर कुछ Files या Information प्राप्त कर सकते हैं. अपने Computer से लगभग कोई भी व्यक्ति वेबसाइट नहीं बनाता है क्योंकि आप अपने Computer पर भरोषा नहीं कर सकते है. इसके अलावा अगर आपका Computer कभी बंद हो गया तो आपकी वेबसाइट भी बंद हो जायेगी.

इसलिए Internet Connection चलाया गया ताकि आपका वेबसाइट कभी बंद न हो. अब आप सोच रहे होंगें कि Computer की जगह में वेबसाइट नहीं बनाया जाता है तो फिर कहाँ बनाया जाता है. दोस्तों हमे वेबसाइट बनाने में कोई Problem न आये इसलिए हम web hosting पर वेबसाइट बनाते हैं तो चलिये जान लेते हैं कि “web hosting” क्या है.

What is Web Hosting in Hindi

कुछ लोगो ने ये सोचा की अगर हम कुछ internet से कुछ ऐसे computer लगा दें जो चौविसो घंटे internet से जोड़े रहे और कभी भी बंद न हो तो हम लोगो को कुछ पैसो के बदले उनको computer पर जगह दे सकते हैं. जहाँ पर वो अपनी वेबसाइट बना सकेंगें ऐसा करने से हमारा मुनाफा हो जायेगा और वेबसाइट बनाने के लिए लोगो को जगह मिल जायेगा. इसके अलावा इस बड़े computer को हम server भी बोलते है.

Server पर हम जगह खरीद सकते हैं इस जगह को हम Web Hosting भी कहते हैं. India में कई बड़ी company है जो हमे अच्छा से अच्छा web hosting देती हैं और इस company को हम web host कहते हैं ये company आपको hosting देने के बदले आपसे कुछ पैसे लेती है.

Web hosting kya hai-2

Web Hosting प्लान की जानकारी

जब आप Web Hosting खरीदने जायेंगे तो आपको वहाँ कई प्लान दिखाई देता है. इसके अलावा प्लान में company आपको कई features देती है जैसे की Disk space, Bandwidth, Uptime, Support आदि. इनमे से कुछ जरूरी features की हम बात करते हैं.

Disk space

Disk space का मतलब है की आपको server पर कितना जगह  दिया जा रहा है और आपको अपनी वेबसाइट को बनाने के लिए कितने जगह की जरूरत है. Normal computers की तरह यह जगह को MB या GB में मापा जाता है और हर तरह के packege availiable होते हैं. अगर आप अपनी पहली वेबसाइट बना रहे हो तो आप छोटा space ले सकते हैं और जैसे ही आपकी वेबसाइट बड़ी होती चली जायेगी फिर आप अपना space बदल सकते हैं.

Uptime

Uptime का मतलब की आपका server पूरे साल मे कितनी देर तक चलता रहेगा. 99.99% uptime का मतलब आपका server साल में सिर्फ 8 घंटे या उससे कम ही down हो सकता है तो hosting ऐसे ख़रीदे जिसमें uptime ज्यादा से ज्यादा हो.

Bandwidth

जब कोई भी व्यक्ति आपकी वेबसाइट खोलता है तब आपके server से कुछ डाटा उसके computer में Transfer हो जाता है. जिस  डाटा से वेबसाइट खुलता है या कितना डाटा आ जा सकता है उसे Bandwidth कहते हैं.

तो आपकी वेबसाइट पर जितनी ज्यादा Bandwidth होगी उतने ज्यादा लोग आपकी वेबसाइट को खोल सकेंगे, जब आपका Bandwidth खत्म हो जाती है. तब आपकी वेबसाइट Down हो जाती है मैं फिर से कहूँगा कि जितना ज्यादा Bandwidth होगी उतना ज्यादा अच्छी बात है.

Customer Support Service

ये सबसे जरूरी चीज़ है Hosting खरीदते समय अगर आपकी वेबसाइट पर Hosting से सम्बंधित कोई भी Problem आ जाती है तो Customer Support Service ही आपकी वेबसाइट सही करने में Help करता है. कई Company है जो बहुत अच्छी Customer support Service देती है.

Web Hosting Kitne Prakar Ki Hoti Hai

दोस्तों हम अपना server अपनी मर्जी से select कर सकते हैं हर एक server एक जैसा नहीं होता है और हर वेबसाइट की अलग-अलग server होते हैं. कृपया ध्यान दीजिए Hosting और Server का मतलब एक ही होता है.

  1. Share Hosting

दोस्तों हर एक वेबसाइट के साथ एक नाम जुड़ा होता है जिसे Domain Name कहते है और हर एक सर्वर में डोमेन नाम लगा होता है. इसके अलावा share hosting का use आप छोटी वेबसाइट के लिए कर सकते हैं क्योंकि सर्वर को शेयर करने से hosting की cost सस्ती पड़ती है. Share Hosting से आपको तब तक Problem नहीं आएगी जब तक आपकी वेबसाइट बहुत ज्यादा Popular नहीं हो जाती है.

2. Dedicated Hosting

इस Hosting में सिर्फ और सिर्फ आपकी वेबसाइट ही चलता है ये server उन लोगो के लिए है जिनकी वेबसाइट पर बहुत ही High Traffic आता है. Flipkart या Snapdeal जैसी वेबसाइट इस सर्वर का ही प्रयोग करते हैं. ये उन लोगों के लिए है जो अपनी वेबसाइट से बहुत पैसे कमाते हैं क्योंकि Dedicated Server बहुत महंगी होती है.

3. Cloud Hosting

Cloud Hosting सबसे ज्यादा भरोसेमंद है क्योंकि इसमें कई सारे servers एक साथ जुड़े होते हैं जिससे की वेबसाइट के लोड का Balance बना रहता है और वेबसाइट Down हो जाने के chances नहीं रहते हैं. ये सबसे Advanced तरह की Hosting है और बहुत फ़ास्ट भी होती है.

4. Linux and Windows Hosting

जब भी आप किसी Hosting Company से Hosting खरीदने जाते हो तो वहाँ सबसे पहले दो Option पूछे जाते हैं.

1. Windows Hosting

2. Linux Hosting

जैसे की मैंने कहा कि Server एक Computer का बहुत बड़ा रूप है जो चौविसो घंटे Online रहता है. अब Normal Computer की ही तरह इन Server पर Window या Linux Operating System डाले होते हैं. दोस्तों Linux Operating System फ्री है इसलिए Linux Hosting सस्ती होती है और Windows को सर्वर पर डालने के लिए Hosting Company को Licence खरीदना पड़ता है.

जिसके कारण Windows Hosting महंगी होती है. दोनों Type के server बढ़िया है ये इस बात पर निर्भर करता है कि आपकी वेबसाइट को किस Features की ज्यादा जरूरत है. Windows Server से Linux server थोडा सा कम Secure होता है लेकिन ज्यादातर वेबसाइट Linux पर बनी है क्योंकि ये सस्ता है और इसमें Features भी ज्यादा है.

अगर आप बढिया वेबसाइट बनाना चाहते हैं और Serious है तो फ्री Hosting का use न करे. बल्कि Free Hosting से अच्छा आप कोई सस्ती सी Paid Hosting ख़रीदे. Free Hosting तो ऐसी होती है जैसे आप किसी के घर में फ्री में रह रहे हैं. इसका Landboard आपके साईट को कभी भी निगल सकता है. Paid Hosting में आप अपनी वेबसाइट के पूरे मालिक रहेंगे. अगर आपको Hosting से Related कुछ भी पूछना है तो नीचे Comment में पूँछ सकते हैं.

Important Point

दोस्तों अगर आप किसी भी तरह का ब्लॉग या वेबसाइट बना रहे हैं तो शुरुआत में Linux का शेयर होस्टिंग खरीदें. इसके अलावा अगर आप किसी भी कंपनी से एक साल के लिए होस्टिंग खरीदते हैं तो आपको उसके साथ Domain Name फ्री में मिलता है यानि कि आपको Domain Name खरीदने की जरूरत नहीं होती है.

इसके अलावा दोस्तों अगर आप सही कंपनी से होस्टिंग खरीदते हैं तो आपको ज्यादा से ज्यादा डिस्काउंट मिल सकता है. इसके अलावा दोस्तों आप होस्टिंग खरीदने से पहले कस्टमर सपोर्ट सर्विस जरुर देखें. आप चाहे तो होस्टिंग खरीदने में हम आपकी मदद कर सकते हैं.

तो दोस्तों आपने जाना Web Hosting Kya Hai, उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी.

Thanks for Reading.

Leave a Reply