हेलो दोस्तों दोस्तों इस पोस्ट में आप जानेंगें कि Web Browser Kya Hai और ये कितने प्रकार के होते है. यह सब जानने के लिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ सकते हैं. इसके अलावा इसमें हम बतायेंगें कि ब्राउज़र कैसे काम करता है.
Web Browser Kya Hai
Web Browser क्या है वैसे तो आजकल इन्टरनेट का प्रयोग ज्यादातर लोग करते ही हैं. जबकि इन्टरनेट को हम किसी न किसी Browser पर चलाते हैं. आप चाहे कहीं भी और कभी भी Computer, Laptop या Mobile जिस किसी पर भी इन्टरनेट का प्रयोग कर सकते हैं. तो उसके लिए हमारे पास कोई न कोई Web Browser का होना बहुत ही जरुरी है. तभी हम इन्टरनेट का प्रयोग कर सकते हैं.
अब हालाँकि मैंने देखा है की काफी सारे लोगों को Web Browser की परिभाषा को लेकर काफी confusion रहती है और सर्च इंजन और Web Browser में क्या main difference होता है ये भी काफी सारे लोग जानते नही है. तो दोस्तों आज के इस पोस्ट मे, मै आपको बहुत ही Details में Web Browser Kya Hai इसके बारे में बताने वाला हूँ.
Web Browser basically एक Application Software है. जिसे किसी भी डिवाइस (Mobile, Computer, Laptop) में install किया जाता है. और जब ये Software इन्टरनेट Connection से जुड़ जाता है तब आप इस Web Browser की help से इन्टरनेट को एक्सेस कर सकते हैं. तो कुल मिला के इन्टरनेट और Web Browser एक-दुसरे का प्रयोग करने के लिए बहुत आसन है.
अब हम अगर एक example से आपको बताएं तो इन्टरनेट एक पूरा घर है और Web Browser उसका एक main दरवाजा है जिसके जरिये आप उस घर में प्रवेश कर सकते हैं. तो Web Browser की मदद से ही हम इन्टरनेट पर मौजूद बहुत सारे Web Page को देख सकते हैं.
Basically होता ये है कि जब हमे कोई जानकरी प्राप्त करनी होती है तो हम अपने Computer या किसी भी डिवाइस में मौजूद Web Browser (Google chorme, Mozila firefox आदि) के address bar में वेबसाइट का लिंक डालते हैं और हमे जानकरी मिलती है.
तो दोस्तों Web Browser हमे world wide web के दुनिया में पंहुचा देता है. जहाँ सभी Content होता है Computer की भाषा html में होती है तो Web Browser उसे हम सभी यूजर के लिए आसान भाषा में Translate करके हमारे सामने दिखाता है.
तो अभी तक दोस्तों आपको Web Browser Kya Hai इसके बारे में जानकरी मिली. लेकिन अब हम Web Browser कितने प्रकार के होते हैं इसके बारे में जानेंगें.
Web Browser ke Prakar
वैसे तो Web Browser बहुत प्रकार के होते है लेकिन जिन पांच Web Browser को लोग सबसे ज्यादा प्रयोग करते है. मैं आपको उसके बारे में बताने वाला हूँ.
1- Google Chrome (PC, Mobile, Tablet)
2- Internet Explorer (PC)
3- Mozila Firefox (PC, Mobile,Tablet)
4- UC Browser (Mobile, Tablet)
5- Opera (PC, Mobile, Tablet)
Web Browser Kaise Kaam Karta Hai
Web Browser दो बहुत ही अहम काम करता है पहला जब तक हम किसी Web Browser को अपने डिवाइस (Mobile, Computer और Tablet) में install नही करते हैं तब तक हम इन्टरनेट को एक्सेस नही कर सकते हैं. और दूसरा ये है कि world wide web इन्टरनेट सर्वर की एक प्रणाली है जो कि एक formated Documents में होती है.
तो कुल मिलाकर Web Browser की मदद से ही हम world wide web को आसानी से एक्सेस कर पाते हैं. Web Browser की मदद से ही बहुत सारे Web Page को देख पाते हैं जो कि एक वेब प्रोटोकॉल होते हैं. प्रोटोकॉल का मतलब नियम होते हैं जैसे कि जब हमे English बोलनी होती है. तो उसके कुछ अपने rule होते हैं.
तभी वो भाषा समझ में आता है. उसी तरीके से हम इन्टरनेट पर क्या सर्च कर रहे हैं इसको समझने के लिए Web Browser को भी एक लैंग्वेज की जरुरत होती है. और उस भाषा के कुछ rule या प्रोटोकॉल होते हैं जिसे हम HTTP (Hyper Text Transfer Protocol) कहते हैं. तो HTTP ही वेब server को ये बताता है कि Web Page के Content को कैसे फॉर्मेट और transmit करना है.
और जो हमने यानि कि यूजर ने जो इन्टरनेट पर सर्च किया है उसका रिप्लाई देने के लिए वेब सर्वर और Web Browser दोनों को क्या–क्या करना है. मतलब कि HTTP से Web Browser और वेब सर्वर एक -दुसरे से जुड़ पाते हैं. तो होता ये है कि जब हम लोग किसी भी Web Browser के address bar में जाकर कोई लिंक डालते हैं.
तब Web Browser हमारी request को http के command के जरिये वेब सर्वर तक भेजता है और फिर Web Browser, वेब सर्वर के साथ कनेक्ट हो जाता है और फिर Browser हमे वेब पेज से जानकरी निकाल कर show करा देता है.
और एक बहुत जरुरी बात ये है कि इन्टरनेट पर जितनी भी वेबसाइट, वेब सर्वर या Web Page होते हैं वो सभी http प्रोटोकॉल यानि rule को फॉलो करते हैं. तभी जाकर Web Browser उनसे जुड़कर सारी जानकरी यूजर को यानि हम तक आसानी से पंहुचा पाता है. तो finally आपको ये तो पता चल गया होगा कि Web Browser Kya Hai और कैसे काम करता है.
लेकिन मै जानता हूँ कि इसके बाद एक सवाल आपके मन में जरुर आ रहा होगा कि ये वेब सर्वर और Web Browser में क्या अंतर है तो चलो अब उसके बारे में भी जान लेते हैं.
Web Browser और Web Server में क्या अंतर हैं
Web Browser एक Software होता है जिसके इस्तेमाल से यूजर इन्टरनेट पर अपनी जरुरत के हिसाब से जानकरी प्राप्त करता है. अब ये जानकरी किसी भी Format में हो सकती है जैसे text, videos या images. जबकि वेब सर्वर एक Computer Unit Software होता है जिसमे सारी Information होती है उसे create करता है और साथ ही सारी जानकरी को एक ही जगह पर रखता है.
जिससे जानकरी को Web Browser की मदद से access किया जा सके. मतलब वेब सर्वर एक ऐसी जगह होती है जहाँ पर वेबसाइट का सारा डाटा सेव होता है. इसके अलावा जहाँ Web Browser का मुख्य मकसद होता है कि यूजर को इन्टरनेट में मौजूद जानकरी को आसान भाषा में show करा सके.
तो वहीँ वेब सर्वर का मकसद होता है कि वेबसाइट की डाटा को सेव करना और जरुरत के हिसाब से यूजर को दिखाना. लेकिन वेब सर्वर खुद ये जानकरी यूजर को Display नही करा सकता इसलिए इसे Web Browser की जरुरत पडती है.
- Email id Kaise Banaye Top 12 Easy Tips
- Youtube se Paise Kaise Kamaye Top 5 तरीके
- Facebook se Paise Kaise Kamaye
Important Point
मुझे पूरी आशा है दोस्तों की मेरे इस पोस्ट को पढने के बाद अब आपको पूरी तरह से जानकरी मिल गयी होगी कि Web Browser Kya Hai और ये कैसे काम करता है. अगर आपका इस पोस्ट को लेकर कोई भी सुझाव या सवाल है तो आप हमे कमेंट करके बता सकते हैं. उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी.
Thanks for Reading.
Hello dosto mera naam Pradeep Kumar hai. Main internet ki jankari Hindi me share karta hu. Jaise Blogging Tips, Earn Money Online Read more