Video Kaise Banaye 10 Best Tips

हेलो दोस्तों इस पोस्ट में आप जानेंगें विडियो कैसे बनाये जाते हैं (video kaise banaye). अगर आप विडियो बनाने के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़ना चाहिए.

बहुत से लोग सोचते हैं कि विडियो बनाने में कौन सी बड़ी बात है. लेकिन नहीं, अगर आप जिंदगी में सक्सेस पाना चाहते हैं तो आपको सही तरीके से विडियो बनाना होगा. ऐसे तो कोई भी विडियो बना सकता है.

विडियो बनाने के लिए आपके पास सही चीजें और सही प्लानिंग होना चाहिए. इसके अलावा अगर आपको रील्स और शॉर्ट्स विडियो बनाना है तो आप किसी भी तरह का विडियो बना सकते हैं. लेकिन अगर आप लोगों के लिए useful जानकारी देना चाहते हैं या फिर Technical जानकरी देना चाहते हैं तो आपको यह पोस्ट जरुर पढ़ना चाहिए.

Video Kaise Banaye पूरी जानकारी

विडियो बनाने से पहले इन बातों का ध्यान रखें जिससे आपका विडियो बेहतरीन quality का बनेगा. अगर आप इस तरीके से विडियो नहीं बनाते हैं तो आपको जल्दी सक्सेस मिलना मुश्किल है.

1.Niche

अगर आप विडियो बनाना शुरू करना चाहते हैं तो आप सबसे पहले अपना niche (विषय) क्लियर कीजिये. आप किस चीज पर विडियो बनाना चाहते हैं या फिर आपको किस चीज के बारे में ज्यादा जानकारी है उसी  से सम्बंधित विडियो बनायें.

इससे आपको बहुत ही जल्दी सक्सेस मिल सकती है. बड़े-बड़े क्रिएटर इसी तरह से विडियो बनाते हैं जिससे वो अपने विडियो पर ज्यादा से ज्यादा व्यूज ला पाते हैं.

2.Keyword Research

जब आपका विषय क्लियर हो जाये तो आप उससे सम्बंधित कीवर्ड खोजिये और उस पर विडियो बनाइये. कीवर्ड का मतलब आप पता कर सकते हैं कि लोग क्या सर्च कर रहें हैं और क्या देखना चाहते हैं. अगर आप वो विडियो बनाते हैं जो लोग देखना चाहते हैं तो आपको ज्यादा से ज्यादा व्यूज मिलने के चांस रहते है.

इसके अलावा अगर आप कीवर्ड पर विडियो बनाते हैं तो आपके विडियो पर बहुत दिन तक व्यूज आता है. जिससे आप अपने विडियो से ज्यादा दिन तक पैसा कमा सकते हैं.

3.Title

जब आप अपना विडियो किसी प्लेटफोर्म पर अपलोड करते हैं तो अगर आप अपने विडियो का टाइटल बढ़िया लिखते हैं तो आपके विडियो पर ज्यादा व्यूज आता है. इसलिए अगर आप आईडिया लेना चाहते हैं कि बढ़िया टाइटल कैसे लिखें तो आप दूसरों के विडियो देख सकते हैं कि उन्होंने कैसे लिखा है.

4.Description

बहुत से लोग आपके विडियो के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं. इसके लिए आप अपने विडियो के लिए डिस्क्रिप्शन लिख सकते हैं और लोगों को बता सकते हैं कि आपका विडियो किस बारे में हैं. इससे लोग बहुत इम्प्रेस रहते हैं.

5.Thubnail

यह विडियो बनाने का मेन पार्ट है. अगर आपका थंबनेल अच्छा नहीं है तो बहुत कम चांस है कि आपका विडियो कोई देखेगा. इसलिए आपको अपने विडियो के लिए बढ़िया से बढ़िया थंबनेल बनाना चाहिए. थंबनेल बनाने के लिए आप Canva का यूज़ कर सकते हैं.

Video Kaise Banaye-2

विडियो बनाने के लिए आपके पास क्या-क्या होना चाहिए

6.Mobile or Camera

अगर आप विडियो बनाना शुरू कर रहें हैं तो आपके पास मोबाइल या एक कैमरा होना चाहिए. अगर आपके पास मोबाइल है तो आप अपने मोबाइल के कैमरे से विडियो बना सकते हैं. इसके अलावा अगर आपके पास मोबाइल नहीं है तो आपके पास एक कैमरा होना जरुरी है और इसके साथ आपके पास एक लैपटॉप या कंप्यूटर होना भी जरुरी है.

अगर आप बिना चेहरा दिखाए विडियो बनाना चाहते हैं तो आपको किसी भी कैमरा की जरूरत नहीं है. आप सिर्फ सॉफ्टवेयर के मदद से विडियो बना सकते हैं.

7.Mic

अगर आप लैपटॉप, मोबाइल या कैमरा से विडियो बनाते हैं या फिर किसी भी चीज से विडियो बनाते हैं. अगर आपके पास माइक है तो बहुत अच्छी बात है. माइक से रिकॉर्ड करने पर आपका आवाज बहुत क्लियर आता है.

जितना ज्यादा आपके विडियो में आवाज क्लियर रहता है उतना अच्छा रहता है. आवाज क्लियर रहने से आपका विडियो अच्छा माना जाता है. आप चाहे तो शुरू-शरू में इयरफ़ोन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

8.Editing Software or App

जब आप मोबाइल या कैमरे से विडियो शूट कर लेते हैं तो उसको एडिट करने के लिए आपके पास एक बढ़िया सॉफ्टवेयर या app होना चाहिए. अगर आप लैपटॉप या कंप्यूटर यूज़ करते हैं तो आपको विडियो एडिटिंग के लिए एक बढ़िया सॉफ्टवेयर चाहिए.

इसके अलावा अगर आप मोबाइल यूज़ कर रहें तो आपके पास एक अच्छा app होना चाहिए. आप चाहें तो Playstore से बहुत से app डाउनलोड कर सकते हैं. सिर्फ आपको playstore में जाकर विडियो विडियो एडिटिंग लिखना है.

इसके बाद आपके सामने बहुत से app आ जायेंगें. इसी तरह से आप लैपटॉप के लिए सॉफ्टवेयर गूगल से डाउनलोड कर सकते हैं और अपने विडियो को प्रोफेशनल तरीके से एडिट कर सकते हैं.

9.Compress software or app

जब आप अपना विडियो पूरी तरह से शूट और एडिट करके बना लेते हैं तो आपके विडियो का साइज़ ज्यादा हो जाता है. अगर यही विडियो किसी प्लेटफोर्म पर अपलोड करते हैं तो अपलोड होने में काफी ज्यादा समय लेता है.

इसलिए हमें सबसे पहले अपने विडियो को compress कर लेना चाहिए. compress करने से हमारे विडियो का साइज़ कम हो जाता है जिससे बहुत ही जल्दी अपलोड होता है.

compress करने के लिए आपके पास सॉफ्टवेयर या app होना चाहिए. जिस तरह से आप एडिट app और सॉफ्टवेयर डाउनलोड करते हैं उसी तरह से इसका भी सॉफ्टवेयर और app डाउनलोड कर सकते हैं.

10.Upload

इस तरह से जब आपका विडियो पूरी तरह से तैयार हो जाता है तो आप अपना विडियो अलग-अलग प्लेटफोर्म पर अपलोड करके पैसा कमा सकते हैं. विडियो अपलोड करने के लिए इन्टरनेट पर बहुत से प्लेटफोर्म हैं जैसे- Youtube, Facebook, Instagram etc.

Ai Video Kaise Banaye

दोस्तों आजकल Ai इन्टरनेट की दुनिया में बहुत तेजी से Trending में चल रहा है. यहाँ से आप कुछ भी बना सकते हैं और बहुत से लोग इससे विडियो भी बना रहे हैं. इस टूल की मदद से आप बहुत ही आसानी से विडियो बना सकते हैं.

सिर्फ आपको कोई ऐसा ai टूल खोजना है जो विडियो क्रिएट करता हो. बहुत से ai टूल हैं जिसमें आप अपना सिर्फ फ़ोटो दीजिये, इसके बाद विडियो बनाकर दे देगा. इसके बारे में और जानने के लिए आप Google या Youtube में जा सकते हैं.

FAQ:

Q1. यूट्यूब चैनल के लिए क्या क्या चाहिए?

A1.यूट्यूब चैनल के लिए आपके पास लैपटॉप या मोबाइल और इन्टरनेट डाटा होना जरुरी है. इसके अलावा आप चाहें तो एक कैमरा और माइक का यूज़ कर सकते हैं.

Q2.यूट्यूब पर पैसे कैसे कमाए?

A2. यूट्यूब पर पैसे कमाने के लिए आपको अच्छा विडियो बनाना चाहिए और रोज बनाना चाहिए. जिससे आपके चैनल पर ज्यादा व्यूज और सब्सक्राइबर मिलेंगें और भविष्य में आप अपने चैनल से अलग-अलग तरीके से पैसे कमा पायेंगें.

Q3.मोबाइल से विडियो कैसे बनाये?

A3.मोबाइल से विडियो बनाने के लिए पहले अपने कैमरे से विडियो शूट कर लीजिये. इसके बाद किसी बढ़िया एडिटिंग app से अपने विडियो को एडिट कीजिये. app की मदद से आप जैसा चाहे वैसा विडियो बना सकते हैं.

Important Point

अगर आप इस तरह से विडियो बनाते हैं तो आपका विडियो सबसे अच्छा माना जाता है. इसके अलावा इस तरह से विडियो बनाने से आपको 100% सक्सेस मिलती है. इसलिए अपने विडियो में इन सब बातों का जरुर ध्यान दीजिये.

तो दोस्तों इस पोस्ट में आपने जाना विडियो कैसे बनाये जाते हैं( video kaise banaye). उम्मीद करता हूँ कि यह पोस्ट आपके लिए काफी मददगार होगा. आप चाहे तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं और उन्हें भी बता सकते हैं.

Thanks for Reading.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *