हेलो दोस्तों इस पोस्ट की मदद से आप जान पायेंगें Twitter se Paise Kaise Kamaye जाते हैं. इसके बाद इस पोस्ट में हम बतायेंगें कि Twitter क्या है इसके बारे में पूरा जानने के लिए आगे पढ़िए.
Twitter se Paise Kaise Kamaye
अगर आप Twitter से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके लिए यह एक बहुत बढ़िया तरीका है जिससे आप पैसा कमा सकते हैं. लेकिन हम इस पोस्ट में दो और तरीके बतायेंगें जिससे आप ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं.
1. Twitter Account Monetize- Partner Program
दोस्तों सबसे पहला तरीका यही है कि आप अपने Twitter Account को मोनेटाइज करा सकते हैं जिस तरह से आप अपने Youtube चैनल को मोनेटाइज करा के पैसा कमाते हैं. Same उसी तरह से आप Twitter अकाउंट में भी Monetization on करा सकते हैं.
लेकिन इसमें भी Youtube की तरह कुछ नियम है जिसे आपको पूरा करना होगा तभी आप अपने Twitter अकाउंट से पैसा कमा सकते हैं. जैसे आपको Youtube में 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का watch time 365 दिनों में पूरा करना रहता है.
ऐसे ही Twitter Account में 500 Follower और 5 मिलियन Impression 90 दिनों में पूरा करना रहता है. अगर आप अपने अकाउंट में 90 दिनों के अन्दर यह सब पूरा कर लेते हैं तो आप अपने Twitter Account से पैसा कमा सकते हैं.
2. Affiliate Marketing
दोस्तों अगर आपका Twitter Account मोनेटाइज नहीं हो रहा है और आपके Twitter अकाउंट पर ढेर सारे फोलोवर हैं तो आप एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं. एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा तरीका है जिससे आप लाखों कमा सकते हैं. मतलब आपको किसी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करना रहता है.
मार्किट में बहुत सी कंपनी है जो एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करवाती है. अब आप पर depend करता है कि आपका content कैसा है उसी के हिसाब से कंपनी से जुड़ सकते हैं.
अगर आप अपने content के हिसाब से एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करते हैं तो आप बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं जैसे- अगर आप अपने Twitter अकाउंट पर फैशन या लाइफ स्टाइल से रिलेटेड content डालते हैं तो आपको Amazon, Flipkart जैसी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना चाहिए.
जब आप एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर लेते हैं तो आपको उसमे एफिलिएट लिंक मिलता है. इस लिंक को अपने Twitter अकाउंट पर शेयर करना रहता है. यह प्रोडक्ट का लिंक होता है अगर आपके लिंक से कोई कुछ खरीदता है तो आपको कमीशन मिलता है इस प्रकार आपकी कमाई होती है.
मान लीजिये आपके लिंक से 1000 रूपये का प्रोडक्ट सेल हो जाता है और उसमे आपको 10% का कमीशन मिलता है तो 10% के हिसाब से आपका कमीशन 100 रुपया हुआ.
इस प्रकार से अगर आपके लिंक से 1000 रूपये वाला प्रोडक्ट 10 बार बिक जाता है तो सोंच लों आप एक दिन में कितना और महीने में कितना कमा सकते हैं. ये है एफिलिएट मार्केटिंग का पॉवर, ऐसे ही लोग एफिलिएट मार्केटिंग से लाखों- करोड़ो कमाकर बन गए हैं और बहुत से लोग ऐसे ही कमा रहे हैं.
3. Twitter Sponsorship
अगर आपके Twitter अकाउंट पर 5000 Followers से ज्यादा है तो आप बहुत से कंपनी से जुड़कर Sponsorship ले सकते हैं और अच्छा- खासा पैसा कमा सकते हैं. Sponsorship का मतलब कंपनी आपको प्रचार करने के लिए पैसा देती है. इसके अलावा कभी-कभी प्रोडक्ट भी देती है या फिर कभी-कभी पैसा और प्रोडक्ट दोनों देती है.
कुल मिलाकर ये आप पर depend करता है कि आप किस तरह से उनसे डील करते हैं इसमें आपको छोटी-बड़ी कंपनी यानि कि दोनों स्पोंसर करती है. कभी-कभी कंपनी को आपके Twitter अकाउंट के बारे में पता ही नहीं चल पाता है. इसलिए आपको खुद से Sponsorship वाली कंपनी को ज्वाइन करना पड़ता है.
Sponsorship कंपनी को ज्वाइन करने के लिए आप Google में सर्च कर सकते हैं या फिर किसी से पता कर सकते हैं जिससे आपको Sponsorship मिलने लगेगा.
Twitter Kya Hai
Twitter एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसपर लोग ट्वीट करते हैं मतलब आप यहाँ पोस्ट कर सकते हैं और किसी चीज के बारे में ट्वीट कर सकते हैं. इसके अलावा आप पोस्ट में या विडियो में किसी भी प्रकार का जानकारी शेयर कर सकते हैं. यह एक अमेरिकी कंपनी है इसके मालिक एक्स कॉर्प हैं इसलिए इसका नाम X कर दिया गया है.
- Facebook se Paise Kaise Kamaye
- Amazon Se Paise Kaise Kamaye Top 5 Easy Tips
Important Point
Twitter पर Success होने के लिए आपको रोज पोस्ट डालना चाहिए और ट्वीट करना चाहिए. इसके अलावा आप short विडियो भी डाल सकते हैं. ऐसा लगातार आपको लगभग तीन महीने तक करना चाहिए. जब आपके Twitter अकाउंट पर 500 फोलोवर हो जाये और 5 मिलियन इम्प्रैशन हो जाये तो आप Twitter Partner Program के लिए Apply कर सकते हैं.
इसे ज्वाइन करते ही आपका पैसा बनना शुरू हो जायेगा और आप अपने पैसे को अकाउंट में ले पायेंगें तो दोस्तों आपने जाना Twitter se Paise Kaise Kamaye जाते हैं. Twitter से पैसे कमाने के लिए अभी Twitter के वेबसाइट पर जाएँ और अपना अकाउंट बनायें. तो दोस्तों आशा करता हूँ कि ये पोस्ट आपको पसंद आई होगी.
Thanks for Reading.
Hello dosto mera naam Pradeep Kumar hai. Main internet ki jankari Hindi me share karta hu. Jaise Blogging Tips, Adsense Tips, Earn Money Online, Tips and Tricks etc. Read more