Share Market Kya Hai Best Tips 2024
हेलो दोस्तों क्या आपने शेयर मार्किट और स्टॉक मार्किट के बारे में सुना है. अगर नहीं सुना है तो आप इस पोस्ट के माध्यम से सब कुछ जान सकते हैं, इस पोस्ट में हम जानेंगें कि Share Market Kya Hai और Stock Market Kya Hai. इसके अलावा दोस्तों हम जानेंगें कि इसका उपयोग कैसे किया जाता है.
Table of Contents
ToggleShare Market Kya Hai in Hindi
Share Market एक ऐसा platefom है जहाँ पर कंपनियों के शेयरों की खरीददारी होती है. यह एक ऐसा मार्किट है जहाँ पर लोग अपना पैसा अलग-अलग कंपनियों में Invest करके फायदा कमाते हैं. इसके अलावा शेयर मार्किट में Invest करने से पहले आपको अपना एक डीमेट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट खोलना चाहिए जिससे आप शेयरों को खरीद और बेंच सकते हैं.
Stock Market Kya Hai in Hindi
स्टॉक मार्किट, शेयर मार्किट की ही तरह है या फिर यूँ समझलो दोनों एक ही चीज है. स्टॉक मार्किट में इन्वेस्ट करने के लिए आपको सबसे पहले एक ब्रोकर के साथ अकाउंट खोलना होता है. इसके बाद आप शेयरों को खरीद और बेच सकते हैं.
Share Market ke Fayde aur Nuksaan
Share Market में Invest करने के कई फायदे है जिससे आप अपने थोड़े पैसे से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं.
- शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करके आप अपने पैसे को बढ़ा सकते हैं और अच्छा रिटर्न पा सकते हैं. इसके अलावा शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करने से आप अपने पोर्टफोलियो में बढ़ोतरी ला सकते हैं और रिस्क को कम कर सकते हैं.
- शेयर मार्किट में invest करके आप अपने पैसे को आसानी से निकाल सकते हैं और शेयर को बेच सकते हैं. इसके अलावा शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करने से आप सुरक्षित रहते हैं.
- शेयर मार्किट में आप लम्बे समय के लिए इन्वेस्ट कर सकते हैं. इसके अलावा आप अलग-अलग कंपनी और अलग-अलग जगहों पर invest कर सकते हैं.
Share Market में इन्वेस्ट से इसके कुछ नुक्सान भी है. इसलिए आपको Invest करने से पहले कुछ चीजों का ध्यान देना चाहिए.
- शेयर मार्किट में पैसा invest करने से आपका पैसा डूब सकता है. इसका मतलब जिस कंपनी पर आपने पैसा लगाया है अगर वो कंपनी घाटे में जाती है तो आपका भी घाटा होगा. इसके अलावा अगर कंपनी फायदे में है तो आपका भी फायदा होगा.
- शेयर मार्किट में अप-डाउन होती रहती है जिससे आपके शेयरों का रेट गिर सकता है. इसके अलावा शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करने से आपका टैक्स भी लगता है.
Share Market me Invest Kaise Kare
शेयर मार्किट में पैसा invest करने के लिए सबसे पहले आपके पास अकाउंट होना चाहिए. अकाउंट बनाने के लिए आपके पास कुछ डाक्यूमेंट्स होना जरुरी है जैसे- पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक खाता या पहचान पत्र ( वोटर id, पासपोर्ट आदि )
इसके बाद अकाउंट बनाने के लिए आपको किसी शेयर मार्किट की वेबसाइट या app पर जाना होगा. इसके बाद वहां पर आप Sign up करके अपना अकाउंट बना सकते हैं. इसके अलावा जब आप अपना अकाउंट बना लेते हैं तो आप इसके बाद शेयर को Buy और sell कर सकते हैं.
Important Point
दोस्तों शेयर मार्किट से बहुत लोग लाखों और करोड़ो कमाकर बन गए और बहुत से लोग लाखों करोड़ो गवां दिए. इसकी मेन वजह है जो लोग अच्छे से जानकारी लेकर शेयर मार्किट में आते हैं वो बन जाते हैं और जो बिना जानकारी के पैसा लगाते हैं वो लोग ज्यादा नुक्सान उठाते हैं.
इसलिए आपको शेयर मार्किट में उतरने से पहले इसके बारे में ज्यादा जानकारी लेना चाहिए जैसे- जितना हो सके शेयर मार्किट के बारे में उतना ज्ञान प्राप्त करें, इसके अलावा आप जिस कंपनी या प्रोडक्ट पर पैसा खर्च कर रहे हैं उसके बारे में पहले डिटेल्स में जान लें, इसके अलावा आपको शेयर मार्किट में किसी चीज पर लम्बे समय के लिए Invest करना चाहिए.
ज्यादा समय तक invest करने से आपको ज्यादा प्रॉफिट हो सकता है. इसके अलावा दोस्तों मैं Paytm के शेयर मार्किट को यूज़ करता हूँ इसे कैसे यूज़ किया जाता है ज्यादा जानकारी के लिए आप हमें comment कर सकते हैं या फिर Paytm के वेबसाइट पर जा सकते हैं.
तो दोस्तों आपने जाना Share Market Kya Hai और Stock Market Kya Hai. उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको पसंद आई होगी. आप चाहे तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं.
Thanks for Reading.
Related Posts
-
Mobile se Paytm Account Kaise Banaye 10 Easy Tips
No Comments | Aug 31, 2024
-
Paypal Account Kaise Banaye 6 Easy Tips
No Comments | Aug 28, 2024
-
Computer Kya Hai 6 Best Tips
No Comments | Sep 4, 2024
-
Whatsapp Channel Kaise Banaye Easy Tips 2024
No Comments | Sep 29, 2024
About The Author
Pradeep Kumar
Hello dosto mera naam Pradeep Kumar hai. Main internet ki jankari Hindi me share karta hu. Jaise Blogging Tips, Adsense Tips, Earn Money Online, Tips and Tricks etc. Read more