हेलो दोस्तों क्या आप जानते हैं कि Paypal Account Kaise Banaye जाते है. इसके अलावा आप इस पोस्ट में अपना Bank Account कैसे add किया जाता है. जिससे आपको अपना पैसा रिसीव करने में और भेजने में आसानी हो.
Paypal Account Kaise Banaye
जिस तरह से आप पैसा रिसीव करने के लिए Paytm, Gpay, Phonepay wallet account बनाते हैं उसी तरह इसमें भी पैसा रिसीव करने के लिए अकाउंट बनाया जाता है. बस फर्क इतना है कि इसमें सभी देशों से पैसा रिसीव कर सकते हैं. इसी तरह बहुत से लोग पैसा रिसीव करने के लिए Payoneer Account भी बनाते हैं तो चलिए सबसे पहले जान लेते हैं Paypal क्या है.
Paypal Kya Hai
Paypal एक प्रकार का Wallet Account है जहाँ पर आप कहीं से भी और किसी भी देश का पैसा रिसीव कर सकते हैं. इसी तरह से Payoneer Account है अगर आप Payoneer Account के बारे में नहीं जानते है तो आप ये पोस्ट पढ़ सकते हैं Payoneer Kya Hai.
Paypal Account Kaise Banaye in Hindi
Paypal Account बनाने के लिए सबसे पहले आपको Paypal के वेबसाइट पर जाना है. Paypal के वेबसाइट पर जाने के लिए आप चाहें तो Google में सर्च कर सकते है. यह वेबसाइट आपको तुरंत मिल जायेगा क्योंकि यह वेबसाइट वर्ल्ड में बहुत फेमस है. इसके अलावा आप चाहें तो Paypal पर क्लिक करके यहीं से जा सकते हैं.
जब आप इसके वेबसाइट पर पहुँच जाते हैं तो आपको ये देखने को मिल जाता है कि इस वेबसाइट पर 346 मिलियन से ज्यादा Account बन चूका है. यहाँ आपको नीचे की तरफ Sign up for Free का option मिल जाता है. इस पर क्लिक करके आप एक नया अकाउंट बना सकते हैं. इसके अलावा आप ऊपर कोने में देखेंगें तो वहां भी आपको Sign up का option मिल जाता है. आप image में देख सकते हैं.
Step 1.सबसे पहले नया अकाउंट बनाने के लिए Sign up पर क्लिक करे.
Step 2.जैसे ही आप एक नया अकाउंट बनाने के लिए Sign up पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने एक नया Window खुलता है. इसमें आपसको दो प्रकार का option मिल जाता है. अगर आपके पास कोई बिज़नस नहीं है और आप अपने Paypal Account में कभी-कभी पैसा रिसीव करना चाहते हैं. या फिर कभी-कभी shoping करना चाहते हैं तो आपको Individaul Account सेलेक्ट करना है.
और अगर आपके पास कोई बिज़नस है और आप लाखों का टर्न ओवर करते है तो आपको Business Account सेलेक्ट करना है. इस समय मैं आपको बताने के लिए Individaul Account सेलेक्ट कर लेता हूँ. आप इसी तरह से बिज़नस अकाउंट भी बना सकते हैं. आप image में भी देख सकते हैं.
Step 3.अब आपके सामने फिर से एक नया form Open होगा. इसमें आपको कुछ details भरना है. सबसे पहले आपको अपना Email id भरना है. इसके बाद आपको अपना एक मोबाइल नंबर भरना है. इसके बाद आपको अपने अकाउंट के लिए एक नया पासवर्ड बनाना है. आपको हमेशा एक कठिन पासवर्ड बनाना चाहिए जिससे आपका अकाउंट कभी hack न हो मतलब आप इसमें 6 अक्षर से ज्यादा का पासवर्ड बना सकते है. इसके बाद वही पासवर्ड आपको दुबारा भरना है इसके बाद Next पर क्लिक करना है. याद रहे same वही पासवर्ड होना चाहिए तभी आप इस प्रोसेस से आगे बढ़ पायेंगें.
Step 4.अब आपके सामने फिर से एक नया फॉर्म open होगा. अकाउंट बनाने के लिए यही सबसे मेन फॉर्म है. इसमें आपको सब कुछ सही-सही भरना है सबसे पहले आपसे इसमें आपके देश का नाम पूंछा जायेगा. अगर आप इंडिया से है तो इंडिया सेलेक्ट करें या फिर आप अपने देश का नाम भर सकते हैं तो चलिए मैं इंडिया सेलेक्ट कर लेता हूँ.
इसके बाद आपको अपना नाम भरना है. पहले में first नाम और दुसरे में लास्ट नाम जरुर भरें. इसके बाद अब आपको अपने गाँव/शहर का Address भरना है. थोडा और नीचे आयेंगें तो वहां आपसे आपके सिटी का नाम पूंछा जायेगा. इसमें आपको अपने सिटी का नाम भरना है. इसके बाद आपको अपना State सेलेक्ट करना है जैसे मेरा उत्तर प्रदेश है तो मैं उत्तर प्रदेश सेलेक्ट कर लेता हूँ.
अब आपको अपने एरिया का पिनकोड भरना है. इसके बाद थोडा और नीचे आना है यहाँ आपको अपना मोबाइल नंबर भरना है. इसके बाद आपको इनका Terms and Conditions Accept करना है. यानि कि यहाँ आपको दो चेक बॉक्स दिखाई देगा. यहाँ पर आपको दोनों चेक बॉक्स पर टिक लगा लेना है. इसके बाद Agree and Create Account पर क्लिक करना है अब आपका अकाउंट बन जायेगा.
पैसा रिसीव करने के लिए Debit Card कैसे Add करे
Step 5.जब आपका अकाउंट बन जाता है तो सबसे पहले आपके अकाउंट पर Debit या Credit Card Add करने के लिए कहा जाता है. मतलब आपको Link Card का option दिखाई देता है. कार्ड add करने के लिए आपके सामने ये फॉर्म open रहता है अगर आपका फॉर्म open नहीं है तो आप लिंक कार्ड के option पर क्लिक करके अपना कार्ड add कर सकते है.
सबसे पहले यहाँ आपको अपने Debit या Credit Card का नंबर भरना है. आप अपना नंबर कार्ड पर देख सकते हैं इसके बाद आपको ये सेलेक्ट करना है कि आपका कौन सा कार्ड है. मतलब Visa Card या Master Card है. इसके बाद अब आपको अपने Card का Expiry Date भरना है. इसके बाद अब आपको अपने कार्ड के पीछे पलट के देखना है वहां आपको तीन अंक का CVV नंबर मिल जायेगा. इसे आपको Seccuriy Code के option में भरना है इसके बाद Link Card पर क्लिक करना है. आप image में देख सकते हैं.
अब आपके सामने फिर से एक नया फॉर्म open होगा. इसमें आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है. मतलब जिस तरह से Payment ट्रान्सफर किया जाता है. same उसी तरह से करना है लेकिन इसमें आपका एक भी रुपया नहीं कटेगा. सिर्फ आपका कार्ड वेरीफाई किया जाता है.
वेरीफाई करने के लिए सबसे पहले आपके मोबाइल पर एक OTP Code भेजा जाता है. याद रखें जो मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट में add है उसी पर OTP Code भेजा जाता है. उस code को यहाँ भरना है इसके बाद Submit पर क्लिक करना है. अब आपका Card add हो जायेगा. आप कभी भी अपने Paypal Account से पैसा रिसीव कर सकते हैं और भेज सकते हैं.
Paypal Me Bank Account Kaise Add Kare
Step 6.जब आप अपना अकाउंट बना लेते हैं इसके बाद जब आप अपना अकाउंट पहली बार लॉग इन करते हैं तो आपको साइड में Add Bank का option मिल जाता है. अगर आप अपने बैंक अकाउंट को एक बार इसमें Add कर लेते हैं तो आप बहुत ही आसानी से अपने बैंक अकाउंट में पैसा रिसीव कर सकते हैं. अपने बैंक अकाउंट को add करने के लिए सबसे पहले आपको Link a Card or Bank Account के option पर क्लिक करना है. आप image में देख सकते हैं.
इसके बाद अब आपके सामने एक नया फॉर्म open होगा. इसमें आप अपना बैंक अकाउंट दो तरह से add कर सकते हैं. आप चाहे तो अपने बैंक अकाउंट को IFSC Code के माध्यम से add कर सकते हैं या फिर अपने बैंक के location के माध्यम से अपना बैंक अकाउंट add कर सकते हैं.
चलिए हम इसमें IFSC के माध्यम से बैंक अकाउंट को add करना सीख लेते हैं. सबसे पहले आपको IFSC code के option पर क्लिक करना है. इसके बाद अब आपको सबसे पहले अपने बैंक अकाउंट का IFSC code भरना है. IFSC code लेने के लिए आप अपने बैंक पासबुक पर देख सकते हैं. इसके बाद अब आपको अपने बैंक अकाउंट का नंबर भरना है.
इसके बाद लास्ट में आपको Link Your Bank पर क्लिक करना है. अब आपका बैंक अकाउंट add हो जायेगा. अब आप कहीं से भी और किसी भी देश से पैसा रिसीव कर सकते हैं.
Paypal Account Delete Kaise Kare
अगर आपको लगता है आपने गलती से paypal अकाउंट बना लिया है या फिर पहले इसका काम था और इसकी आपको जरूरत नहीं है तो आप अपना अकाउंट डिलीट कर सकते हैं. डिलीट करने के लिए सबसे आपको अपने अकाउंट में जाना है इसके बाद सेटिंग पर क्लिक करना है. जैसे ही आप सेटिंग पर क्लिक करते हैं तो आपको Close your Account का मिल जाता है.
इस पर Click करने पर आपका Account Delete हो जायेगा. इसके अलावा आप ऊपर कोने में देखेंगें तो वहां पर आपको log out option मिल जाता है. इस option से आप अपना अकाउंट लॉग आउट कर सकते हैं. इसी तरह आप Sign in पर क्लिक करके आप अपना अकाउंट लॉग इन कर सकते है.
- Email id Kaise Banaye Top 12 Easy Tips
- Amazon Account Kaise Banaye Top 10 Best Tips
- Amazon Par Shopping Kaise Kare 11 Best Tips
Important Point
अगर आप दुसरे Country के लिए काम करते हैं या फिर दुसरे Country के वेबसाइट पर काम करते हैं तो आपको पैसा रिसीव करने के लिए ऐसे अकाउंट की जरूरत होती है. इसके अलावा Paypal एक बहुत बढ़िया कंपनी है जो आपका पैसा बहुत जल्दी आपके अकाउंट में भेज देती है.
तो दोस्तों अब आपने जाना Paypal Kya और Paypal Account Kaise Banaye जाते हैं. तो दोस्तों finally मुझे उम्मीद है कि ये जानकारी आपके लिए काफी helpful रहा होगा.
Thanks for Reading.
Hello dosto mera naam Pradeep Kumar hai. Main internet ki jankari Hindi me share karta hu. Jaise Blogging Tips, Adsense Tips, Earn Money Online, Tips and Tricks etc. Read more