Network Kya Hai in Hindi 5 Best Tips

हेलो दोस्तों आजकल लगभग सभी के जुबान पर नेटवर्क शब्द सुनने को मिल जाता है लेकिन क्या आपको पता है कि Network Kya Hai अगर नहीं जानते हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़ें. क्योंकि इस पोस्ट में नेटवर्क क्या है और कितने प्रकार का होता है यह सभी जानकारी इस पोस्ट में दी जाएगी.

Network Kya Hai in Hindi

Network एक ऐसा संगठित समूह है जिसमे कई डिवाइसेस, कंप्यूटर और अन्य सिस्टम आपस में जुड़े होते हैं. इसके अलावा आप नेटवर्क के माध्यम से कई फाइलों को एक साथ शेयर कर सकते हैं और अपने फाइलों का आदान-प्रदान कर सकते हैं. इसके अलावा Network 5 प्रकार के होते हैं जिसके बारे में हम डिटेल में बात करेंगें.

1.LAN Network यह नेटवर्क एक सीमित क्षेत्र में स्थित कंपूटर और डिवाइस को जोड़ता है और इसका फुल फॉर्म Local Area Network होता है. इसके अलावा यह network आमतौर पर एक घर या कार्यालय और कैम्पस में यूज़ किया जाता है. LAN Network में डाटा बहुत तेज ट्रान्सफर होता है और इसमें सुरक्षा की व्यवस्था बहुत मजबूत होती है और इसमें सबसे अच्छी बात ये है कि आप इसे कम लागत में use कर सकते हैं.

2.WAN Network इस नेटवर्क का यूज़ विभिन्न शहरों, देशों या महाद्वीपों में फैले कंप्यूटर और डिवाइसों को जोड़ता है. इसका फुल फॉर्म Wide Area Network होता है इसके अलावा यह नेटवर्क एक सीमित क्षेत्र के लिए नहीं बल्कि यह लम्बा-चौड़ा क्षेत्र में फैला होता है. इसमें High Speed और बड़े डाटा ट्रान्सफर करने की क्षमता होती है.

इसके माध्यम से आप विभिन्न प्रकार के नेटवर्किंग टेक्नोलॉजी का उपयोग कर सकते हैं. इसके अलावा इसमें आपको Security और Privacy का भी सुविधा दिया जाता है लेकिन इसमें आपका थोड़ा ज्यादा खर्चा आता है.

3.MAN Network यह नेटवर्क एक शहर और महानगर में फैले कंप्यूटर और डिवाइस को जोड़ता है. इसका पूरा नाम Metropolitan Area Network है यह नेटवर्क एक निश्चित क्षेत्र में होता है जैसे- एक शहर या महानगर. इसके अलावा ये नेटवर्क विश्वविद्यालय, अस्पताल और सरकारी एजेंसियों के लिए भी काम करता है और सभी नेटवर्क की तरह यह भी बड़े डाटा को बहुत तेजी से ट्रान्सफर करता है.

Network Kya Hai in Hindi-2

Wireless Network Kya Hai

4.WLAN यह एक प्रकार का ऐसा नेटवर्क है जो वायरलेस टेक्नोलॉजी का उपयोग करके कंप्यूटर और डिवाइस को जोड़ने का काम करता हैं. इसलिए इसे Wireless Local Area Network कहते हैं. इसके अलावा यह नेटवर्क सीमित क्षेत्र के लिए काम करता है जैसे कि घर, ऑफिस और होटल आदि.

इसमें आपको बढ़िया स्पीड के साथ डाटा ट्रान्सफर दिया जाता है और इसे कहीं-कहीं Wi-Fi भी कहते हैं. इस नेटवर्क को आप कम लागत में भी यूज़ कर सकते हैं. इसके अलावा मैं आपको बताना चाहूँगा कि डिवाइस में मोबाइल भी आता है.

5.WWAN Network इसका पूरा नाम Wide Wireless Area Network है. इस नेटवर्क के माध्यम से लम्बा-चौड़ा क्षेत्र में कवरेज प्रदान कर सकते हैं इसके अलावा यह नेटवर्क विभिन्न शहरों, देशों या महाद्वीपों में फैले कंप्यूटर और डिवाइस को जोड़ता है. WLAN और WWAN के अनतर्गत 2G, 3G, 4G और 5G आता है. इसमें कई प्रकार के डिवाइस कनेक्ट कर सकते हैं जैसे- मोबाइल, वाई-फाई हॉटस्पॉट, सेटलाइट इन्टरनेट, वायरलेस ब्रोडबैंड नेटवर्क और 5G नेटवर्क.

Social Network Kya Hai

सोशल नेटवर्किंग एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें लोग ऑनलाइन प्लेटफार्म का यूज़ करके एक दुसरे से जुड़ते हैं. इसके अलावा लोग अपने जानकारी को शेयर एक दुसरे के साथ शेयर करते हैं. सोशल नेटवर्किंग में वेबसाइट और apps की मदद से लोग अपने दोस्तों और परिवारों के साथ जुड़ते हैं, इन्टरनेट पर ऐसी बहुत सी साईट हैं जहाँ पर आप लोगों से जुड़ सकते हैं जैसे- Facebook, Twitter, Instagram etc.

Computer Network Kya Hai

कंप्यूटर नेटवर्क दो या दो से अधिक कंप्यूटर का समूह होता है जो डाटा और संसाधनों को शेयर करने के लिए एक दुसरे जोड़े जाते हैं. यह नेटवर्क कंप्यूटरों को एक दुसरे के साथ संवाद करने और डाटा को एक स्थान से दुसरे स्थान तक भेजने की अनुमति देता है. इसके अलावा कंप्यूटर नेटवर्क 5 प्रकार के होते हैं जिनके बारे में ऊपर डिटेल में बताये गए हैं.

Mobile Network Kya Hai

मोबाइल नेटवर्क एक प्रकार का वायरलेस नेटवर्क है जो मोबाइल डिवाइसों को इन्टरनेट और अन्य मोबाइल डिवाइस से जोड़ने का काम करता है. यह नेटवर्क वायरलेस technology का यूज़ करके मोबाइल डिवाइसों को एक दुसरे से जोड़ता है. मोबाइल नेटवर्क कई प्रकार के होते हैं जैसे- 2G, 3G, 4G, 5G, LTE, CDMA और GSM.

Important Point

दोस्तों आजकल लगभग इन सभी में सबसे ज्यादा मोबाइल नेटवर्क का यूज़ होता है क्योंकि मोबाइल डिवाइस ने नेटवर्क को यूज़ करना आसान बना दिया है. इसके बाद कंप्यूटर नेटवर्क का भी यूज़ किया जाता है.

तो दोस्तों आपने जाना सभी प्रकार के Network Kya Hai. उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी. आप चाहे तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों और परिवारों के साथ शेयर करके उन्हें भी नेटवर्क के बारे में बता सकते हैं.

Thanks for Reading.

Leave a Comment