Mutual Fund Kya Hai Best Tips 2024
|हेलो दोस्तों क्या आप थोड़ा पैसा Invest करके ज्यादा पैसा बनाना चाहते हैं. इस पोस्ट में हम जानेंगें Mutual Fund Kya Hai और कैसे इसमें इन्वेस्ट किया जाता है तो दोस्तों यह सब जानने के लिए आप इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़ें.
Mutual Fund Kya Hai in Hindi
Mutual Fund एक प्रकार का Invesment plateform है जहाँ पर आप अपना पैसा Invest करके ज्यादा पैसा बना सकते हैं. इसके अलावा इसमें कई जमाकर्ता अपने पैसे एक साथ जमा करते हैं. Mutual फण्ड में एक ख़ास बात है जो भी पैसा आप जमा करते हैं वो पैसा स्टॉक मार्किट में एक्सपर्ट मेनेजर के द्वारा लगाया जाता है जिससे रिस्क कम होता है.
और आपको प्रॉफिट मिलने का chance हमेशा बना रहता है. इसके अलावा अगर आप अपने माध्यम से स्टॉक मार्किट में पैसा लगाते हैं तो हो सकता है आपको ज्यादा हानि हो क्योंकि शुरू-शुरू में आपको स्टॉक मार्किट का ज्ञान नहीं होता है. इसके अलावा आप mutual fund में अलग-अलग कंपनी पर पैसा लगा सकते हैं.
Mutual Fund के फायदे
- Mutual fund में पैसा जमा करने से आपका पैसा कई कंपनियों में एक साथ लगाया जाता है जिससे रिस्क कम होता है और प्रॉफिट मिलने का chance का ज्यादा होता है.
- Mutual fund में पैसा एक expert manager के माध्यम से लगाया जाता है. पैसा कहाँ और किस कंपनी में लगाना है यह सब निर्णय एक्सपर्ट मेनेजर लेता है.
- Mutual fund में पैसा जमा करने से आपको अपने पैसे आसानी से निकालने की सुविधा दी जाती है आप अपना पैसा चाहे जब निकाल सकते हैं.
Mutual fund में आप दो प्रकार से पैसा जमा कर सकते हैं. सबसे पहले Sip के माध्यम से जमा कर सकते हैं जो कि महीने के हिसाब से होता है. इसके अलावा आप Lumpsum के माध्यम से पैसा जमा कर सकते हैं. इसमें आप एक ही बार में चाहे जितना पैसा और चाहे जितने समय के लिए जमा कर सकते हैं.
Sip Mutual Fund Kya Hai
Sip Mutual fund का एक प्लान है इसका फुल फॉर्म Systomatic Invesment Plan है. इसमें आप महीने के हिसाब से एक निश्चित पेमेंट जमा कर सकते हैं इसके अलावा आप इसमें जितना लम्बा समय तक जमा करेंगें उतना ज्यादा आपको फायदा मिलता है आप चाहे तो इसमें 100-200 और 500 से भी शुरूआत कर सकते हैं.
Lumpsum Mutual Fund Kya Hai
Lumpsum भी Mutual fund का एक प्लान है इसमें आप अपने पैसे एक ही बार में चाहे जितना जमा कर सकते हैं. मतलब अगर आपको एक लाख जमा करना है तो आप एक ही बार में 3 साल या 5 साल और 10-20 साल के लिए जमा कर सकते हैं. इसमें आपको हर महीने नहीं जमा करना होता है ये प्लान एक प्रकार से फिक्स डिपोजिट है.
Mutual Fund, me Invest Kaise Kare
Mutual fund में पैसा Invest करने के लिए सबसे पहले आप किसी Mutual fund app या वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाये. इसके बाद खुद से निर्णय लें कि आपको हर महीने जमा करना है या एक बार में फिक्स करना है. अगर आप हर महीने जमा करना चाहते हैं तो Sip चुने और अगर आप एक ही बार में फिक्स करना चाहते हैं तो आप Lumpsum चुन सकते हैं.
इसके अलावा आप यह भी चुने कि आप ऑनलाइन या ऑफलाइन जमा करना चाहते हैं. अगर आप ऑफलाइन जमा करना चाहते हैं तो आपको किसी Agent के माध्यम से जमा करना होगा. इसके अलावा अगर आप ऑनलाइन जमा करना चाहते हैं तो आप खुद से किसी app या वेबसाइट के माध्यम से जमा कर सकते हैं.
Online जमा करने से आप अपना पैसा चाहे जब निकाल सकते हैं और अपने हिसाब से कंपनी और प्लान चुनकर जमा कर सकते हैं. इसके अलावा अगर आप ऑफलाइन तरीके से जमा करते हैं तो आपको पैसा निकालने से पहले और जमा करने से पहले प्लान के बारे में जानने के लिए आपको एजेंट से बार-बार पूंछना होता है.
Mutual fund में ऑनलाइन जमा करने से आप अपने बैंक अकाउंट को आटोमेटिक sip पर टिक लगा सकते हैं. इससे हर महीने आपके बैंक अकाउंट से पैसे कटकर आपका sip जमा होता रहता है इसके अलावा आप चाहे जब अपना sip रोक सकते हैं. इसमें सबसे ख़ास बात ये है कि जितना आपका sip होता है सिर्फ उतना ही पैसा कटता है और जब भी आपका पैसा कटता है तो आपको email और massage आता रहता है.
Important Point
Mutual fund में ऑनलाइन Invest करने से आप अपना पैसा चाहे जब निकाल सकते हैं चाहे वो कोई भी प्लान हो. इसके अलावा अगर आप Mutual fund का उपयोग करते हैं तो बहुत कम chance होता है कि आप नुक्सान उठायेंगें.
दोस्तों मैं भी आज दो सालों से Mutual fund में पैसा जमा कर रहा हूँ लेकिन आज तक मेरा कभी माइनस नहीं गया है. इसके अलावा हमेशा मेरा 15 से 20% का फायदा हुआ है. अगर आप जानना चाहते हैं कि मैं कौन सा app या वेबसाइट यूज़ करता हूँ तो मैं Paytm का app यूज़ करता हूँ और कौन से कंपनी के प्लान पर पैसा जमा करता हूँ इसके बारे में जानने के लिए आप हमें इस पोस्ट के नीचे comment में पूँछ सकते हैं.
तो दोस्तों आपने जाना Mutual fund Kya Hai और कैसे यूज़ किया जाता है. उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको पसंद आई होगी आप चाहे तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों और परिवारों के साथ शेयर कर सकते हैं.
Thanks for Reading.