Mobile se Recharge Kaise Kare 8 Best Tips

हेलो दोस्तों इस पोस्ट में आप जानेंगें Mobile se Recharge Kaise Kare जाते हैं. दोस्तों अगर आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ते हैं तो आप किसी भी Wallet app से अपने Mobile पर रिचार्ज कर सकते हैं. इसके अलावा हम इस पोस्ट में Paytm से रिचार्ज करना सीखेंगें और आप चाहे तो इसी तरह से सभी app से रिचार्ज कर पायेंगें.

Mobile se Recharge Kaise Kare

Paytm से रिचार्ज करने के लिए सबसे पहले आपको पता होना चाहिए कि आपको किस चीज़ में रिचार्ज करना है. क्योंकि Paytm से आप बहुत प्रकार के रिचार्ज कर सकते हैं जैसे- Mobile Recharge, DTH Recharge, Bill Pay etc. अगर आप अपने मोबाइल में रिचार्ज करना चाहते हैं तो चलिए मैं इसके बारे में details में बता देता हूँ कि Mobile से Recharge कैसे किये जाते है.

Paytm Se Recharge Kaise Kare

Step 1.मोबाइल से रिचार्ज करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Paytm अकाउंट में लॉग इन हो जाना है. लॉग इन करने के लिए आप अपना ईमेल id या फ़ोन नंबर और पासवर्ड को भरकर लॉग इन कर सकते हैं. इसके अलावा आप अपना मोबाइल भरकर otp से वेरीफाई करके भी लॉग इन कर सकते हैं.

Step 2.जब आप लॉग इन कर लेते हो तो अपने अकाउंट में पहुँच जाते हैं. वहां आपको नीचे की तरफ सभी सर्विस दिखाई देती है इसमें आपको मोबाइल रिचार्ज करने का option मिल जाता है. इस पर आपको क्लिक करना है.

Mobile se Recharge Kaise Kare-2

Step 3.इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर भरना है जिस पर आप रिचार्ज करना चाहते हैं. जैसे ही आप अपना मोबाइल नंबर भरते हैं तो यह आपको एक नया पेज पर ले जाता है.

Mobile se Recharge Kaise Kare-3

Step 4.यहाँ आप सबसे पहले अपना सिम का कंपनी नाम change कर सकते हैं. अब आपको नीचे ऑफर प्लान दिखाई देगा इसमें आप चुन सकते हैं कि आपको कौन सा रिचार्ज करना है. जो रिचार्ज आपको करना है उस plan पर क्लिक कीजिये.

Mobile se Recharge Kaise Kare-4

Step 5.जैसे ही आप अपना प्लान सेलेक्ट करते हैं तो यह आपको फिर से एक नया पेज पर ले जाता है. यहाँ आपको अपना सेलेक्ट हुआ प्लान दिखाई देगा. इसके अलावा यहाँ आपको Proceed to pay का option दिखाई देगा. इस पर आपको क्लिक करना है.

Mobile se Recharge Kaise Kare-5

Step 6.जैसे ही आप प्रोसीड तो पे के option पर क्लिक करते हैं तो यह आपको फिर से नए पेज पर ले जाता है. यहाँ आपसे बैंक अकाउंट या डेबिट कार्ड को सेलेक्ट करने के लिए कहा जाता है. मतलब जो आप अपना Account बनाते समय बैंक अकाउंट या डेबिट कार्ड लिंक किया था वो यहाँ आपको दिखाई देगा. यहाँ आपको अपना बैंक अकाउंट सेलेक्ट करने के बाद Pay Seccurely के option पर क्लिक करना है.

Step 7.इसके बाद अब आपको अपना transaction pin डालना है जो आपने चार अंक के बनाये थे. अब आपका बैलेंस कट जायेगा और आपके मोबाइल पर successfuly रिचार्ज हो जायेगा.

Step 8.इसके अलावा आप चाहे तो Paytm wallet में पेमेंट add करके भी रिचार्ज कर सकते हैं. लेकिन बैंक अकाउंट या डेबिट कार्ड लिंक किये गए अकाउंट से रिचार्ज करना आसान है.

Important Point

तो दोस्तों इसी तरह से आप सभी app से रिचार्ज कर सकते हैं. क्योंकि सभी wallet app में आपको मोबाइल रिचार्ज का option मिल जाता है. जिससे आप रिचार्ज कर सकते हैं. इसके अलावा आपको रिचार्ज करते समय ध्यान देना चाहिए कि आप कितने का रिचार्ज कर रहे हैं और उस प्लान में क्या-क्या है. जिससे आपका फालतू पैसा न कटे.

तो दोस्तों इस पोस्ट में आपने जाना Mobile se Recharge Kaise Kare जाते हैं उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको पसंद आई होगी. अगर आपको कुछ पूंछना है तो आप हमें कमेंट में पूंछ सकते हैं. इसके अलावा आप चाहें तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं.

Thanks for Reading.

Leave a Reply