हेलो दोस्तों क्या आप जानते हैं Paytm Account Kaise Banaye जाते है. अगर आप Paytm Account बनाते हैं तो आप अपने अकाउंट से कही पैसा भेज सकते हैं और रिसीव कर सकते हैं.
Paytm Kya Hai
Paytm एक ऐसा Wallet Account है जहाँ पर आप अपना अकाउंट बनाकर बहुत से सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. जैसे मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं. बस, ट्रेन और फ्लाइट के टिकेट निकाल सकते हैं. इसके अलावा आप अपने अकाउंट में पैसा रिसीव कर सकते हैं या किसी को पैसा भेज सकते हैं. इस समय इस app में सबसे ज्यादा पैसा भेजने का उपयोग किया जा रहा है.
इसके अलावा आप इसमें बहुत से प्रकार के लाभ उठा सकते हैं. लेकिन आज हम इसमें सिर्फ अकाउंट बनाना बतायेंगें. तो चलिए जान लेते हैं कि Paytm Account Kaise Banaye जाते हैं.
Paytm Account Kaise Banaye
Step 1.इस app पर अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको Playstore में जाना है. यहाँ आपको search के आइकॉन पर क्लिक करना है इसके बाद Paytm लिखकर सर्च करना है. अब आपके सामने Paytm app आ जायेगा यहाँ आपको Install option दिखाई देगा. इस पर क्लिक करके install कर लेना है.
Step 2.App को install करने के बाद आपको इस app को open करना है. यहाँ आपको ऊपर कोने में प्रोफाइल का आइकॉन दिखाई देगा इस पर आपको क्लिक करना है इससे आपके सामने एक पॉप window open होगा.
Step 3.इस window में आपको लॉग इन का option दिखाई देगा. इस पर आप क्लिक करके अपने अकाउंट को लॉग इन कर सकते हैं. इसके अलावा नया अकाउंट बनाने के लिए लॉग इन के नीचे Create an Account का option दिखाई देगा. इस पर क्लिक करके आप अपना नया अकाउंट बना सकते हैं.
Step 4.नया अकाउंट बनाने के लिए लॉग इन option के नीचे वाले option पर क्लिक करना है. जैसे ही आप इस पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने एक नया फॉर्म खुल जायेगा. इसमें आपको अपना Mobile Number Fill करना है. इसके बाद Proceed के option पर क्लिक करना है.
Step 5.जब आप Proceed पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने एक नया पेज open होता है. इसमें आपसे otp माँगा जाता है जो मोबाइल नंबर आपने अकाउंट बनाते समय लगाया है उसी पर आप देखेंगें तो एक मैसेज मिला होगा. उसी में आपका otp कोड रहता है.
Step 6.जैसे ही आप अपना otp डाल के वेरीफाई करते हैं तो आपका अकाउंट बन जाता है. इसके अलावा अब आप अपने अकाउंट को अपने हिसाब से मैनेज कर सकते हैं जैसे कि आप अपना नाम और पासवर्ड बना सकते हैं. इसके अलावा आप किसी के पास पैसा भेज सकते हैं और पैसा रिसीव कर सकते है.
Step 7.दोस्तों पैसा भेजने के लिए आपको कई तरह के option मिल जाते हैं जैसे- आप किसी के मोबाइल नंबर पर पैसा भेज सकते हैं. लेकिन ध्यान रहें जिस नंबर पर आप पैसा भेज रहे हैं उस नम्बर पर Paytm Account बना रहना चाहिए तभी आप पैसा भेज पायेंगें.
Step 8.इसके अलावा आप Paytm Barcode का यूज़ करके पैसा भेज सकते हैं बस आपको जिसके पास भेजना है उसका बारकोड स्कैन करना है. इसके बाद payment भरना है जितना आप भेजना चाहते हैं. इसके बाद Proceed पर क्लिक करके अपना पिन डालना है और ओके पर क्लिक कर देना है. अब आपका पैसा कट जायेगा और जिसके पास भेज रहे थे उसके पास पहुँच जायेगा.
Step 9.इसके अलावा इसमें आपको एक सुविधा और दिया गया है. आप चाहे तो किसी के बैंक अकाउंट में सीधे पैसा भेज सकते हैं. जब आप अपने अकाउंट में लॉग इन होते हैं तो आपको इसमें to bank or self A/c का option मिल जाता है. आप इस option का यूज़ करके सीधे बैंक अकाउंट में पैसा भेज सकते हैं.
Step 10.बैंक अकाउंट में पैसा भेजने के लिए आपको सबसे पहले इस option पर क्लिक करना है. इसके बाद आपको सबसे पहले बैंक अकाउंट नंबर भरना है इसके बाद Ifsc code भरना है. इसके बाद payment भरकर send कर दीजिये. इससे पैसा उसके अकाउंट में चला जायेगा जिसके पास आप भेज रहे हैं.
Paytm me Bank Account Kaise add Kare
दोस्तों पैसा रिसीव करने के लिए या भेजने के लिए आपको अपना बैंक अकाउंट या डेबिट कार्ड लिंक करना पड़ता है. बिना इसके आप न तो पैसा भेज सकते हैं और न ही रिसीव कर सकते हैं. डेबिट कार्ड का मतलब ATM कार्ड होता है. तो चलिए दोस्तों सबसे पहले हम डेबिट कार्ड लिंक करना सीखेंगें.
जब आपने Paytm अकाउंट में लॉग इन होते हैं और प्रोफाइल पर क्लिक करते हैं तो यहाँ आपको बारकोड के नीचे Link Rupay Card का option मिल जाता है. अपना डेबिट कार्ड लिंक करने के लिए आपको इस क्लिक करना है. अब आपको अपने डेबिट कार्ड का नम्बर, expiry date और डेबिट कार्ड के पीछे का cvv या seccurity कोड भरना है.
इसके बाद जब आप सबमिट पर क्लिक करते हैं तो आपको अपने मोबाइल नंबर पर otp से वेरीफाई करना होता है. इसके बाद आपको अपना एक लेन-देन के पिन बनाना होता है जो कि चार अंको का होता है. आप अपने मर्जी से कोई भी पिन बना सकते हैं. लेकिन आपको इस पिन को याद रखना है क्योंकि पैसा लेन-देन के समय इसकी जरूरत होती है.
इस तरह से आप अपना डेबिट कार्ड add कर सकते हैं. इसके अलावा Paytm में अपना बैंक अकाउंट लिंक करने के लिए फिर से अपने अकाउंट में जाना है. इसके बाद Link Rupay Card के बगल में आपको Add Bank Account का option मिल जाता है.
लेकिन बैंक अकाउंट add करने से पहले आपके पास Aadhar Card होना चाहिए और उस आधार कार्ड में मोबाइल नंबर फीड होना चाहिए. इसके अलावा यही नंबर आपके बैंक खाता पर भी फीड होना चाहिए. अगर यह सब आपके पास उपलब्ध है तो चलिए बैंक अकाउंट लिंक करना सीख लेते हैं.
सबसे पहले आपको Add Bank Account के option पर क्लिक करना है. जैसे ही आप इस option पर क्लिक करते हैं तो आपको पहले अपना बैंक अकाउंट सेलेक्ट करना है. इसके बाद आपके नंबर पर एक otp भेज दिया जाता है आपको उसे यहाँ भरकर वेरीफाई करना है. इसके बाद अब आपके सामने एक नया पेज open होगा इसमें आपसे आपका आधार कार्ड नंबर माँगा जायेगा.
आधार कार्ड नंबर भरने के बाद फिर से आपके मोबाइल पर otp भेजा जायेगा. इसे भरकर फिर से वेरीफाई कर लेना है. इसके बाद आपको यहाँ भी एक पिन बनाना होता है. आप कोई भी पिन बना सकते हैं. अब आपका बैंक अकाउंट लिंक हो जायेगा. अब आप अपने Paytm अकाउंट से पैसा भेज सकते हैं और प्राप्त कर सकते हैं.
- Email id Kaise Banaye Top 12 Easy Tips
- Amazon Account Kaise Banaye Top 10 Best Tips
- Instagram se Paise Kaise Kamaye 6 Easy Tips
Important Point
इस तरह से आप Paytm app को यूज़ कर सकते हैं.ज्यादा जानकारी के लिए आप Paytm के वेबसाइट पर जा सकते हैं तो दोस्तों आपने जाना Paytm Account Kaise Banaye जाते हैं उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको पसंद आई होगी.
Thanks for Reading.
Hello dosto mera naam Pradeep Kumar hai. Main internet ki jankari Hindi me share karta hu. Jaise Blogging Tips, Adsense Tips, Earn Money Online, Tips and Tricks etc. Read more