Mobile se Paise Kamane wala app- Top 5 apps

हेलो दोस्तों इस पोस्ट में हम जानेंगें Mobile se paise kamane wala app कौन-कौन से है. अगर आप चाहें तो इनमें से किसी भी app को यूज़ करके पैसे कमा सकते है. इसके अलावा दोस्तों इसमें हम 5 ऐसे app के बारे में बात करेंगें जिनसे आप बहुत ही आसानी से पैसा कमा सकते हैं.

Mobile se Paise Kamane wala app

1. Ysense app दोस्तों सबसे पहले हम Ysense app के बारे में बात करेंगें. इस app के माध्यम से आप कई तरह से पैसे कमा सकते हैं. सबसे पहले इसमें आप सर्वे को पूरा करके पैसा कमा सकते हैं मतलब इसमें आपको कंपनी सर्वे पूरा करने के लिए कुछ टास्क देती है. जिसे अगर आप पूरा करते हैं तो आपको उसके बदले पैसा मिलता है.

Paise Kamane Wala App

इसके अलावा Ysense पर आपको विडियो देखने और app डाउनलोड करने के भी और अलग-अलग वेबसाइट पर जाने के भी पैसे देता हैं. मतलब अगर आप इस app पर विडियो देखते हैं तो आपको उसका भी पैसा मिलता है और इसे ऑफर कम्पलीट करना भी कहते हैं. इसके अलावा इसमें आपको Game खेलने के पैसे भी दिए जाते हैं. इसमें कई प्रकार के अलग-अलग गेम खेल सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं. इसके अलावा भी इसमें बहुत से तरीके हैं जिनसे आप पैसा कमा सकते हैं.

Online Paise Kamane wala app

2. Swagbucks इस app के माध्यम से भी आप कई तरह से पैसे कमा सकते हैं. जिस तरह से आप Ysense में पैसा कमा सकते हैं same उसी तरह से इसमें भी पैसे कमा सकते हैं जैसे- सर्वे पूरा करना, विडियो देखना, अलग-अलग वेबसाइट पर जाना आदि.

Free me Paise Kamane wala app

3. Loco app इस app में भी आप विडियो देखकर, गेम खेलकर, सर्वे पूरा करके पैसा कमा सकते हैं. लेकिन इसमें एक चीज़ अलग है जो लाइव टूर्नामेंट है. मतलब आप लाइव टूर्नामेंट में जुड़कर पैसा कमा सकते हैं.

Paise Kamane Wala App-2

Game Khel kar Paise Kamane wala app

4.Winzo Game खेलकर पैसे कमाने के लिए यह सबसे बढ़िया app है और इसमें पैसा आपको सीधे आपके बैंक अकाउंट में मिल जाता है. क्योंकि मैंने इस app से गेम खेला है और पैसे भी रिसीव किया है. इस app में आपको सभी प्रकार का गेम खेलने को मिल जाता है. आप जो-जो गेम सोंच रहे हैं वो सभी गेम आपको यहाँ मिल जायेगा.

5.Dream 11 इस app से पैसा कमाने के लिए आपको अपना टीम बनाना रहता है. इसके अलावा दोस्तों टीम बनाने के लिए आपको पैसा भी लगाना होता है इसमें सबसे अच्छी बात ये है कि आप अपनी मर्जी से टीम बना सकते हैं. आप चाहें तो चाहे जहाँ के लिए टीम बना सकते हैं मतलब अगर आप india से टीम बनाना चाहते हैं तो बना सकते हैं.

इसके अलावा आप कहीं से भी टीम बना सकते हैं लेकिन जब आप मैच जीतते हैं तभी आपको पैसा मिलता है. यह app खासकर मैच लगाने के लिए ही बनाया गया है. अगर आप क्रिकेट में रूचि रखते हैं तो आप यहाँ पर टीम बनाकर मैच जीतने की कोशिश कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं.

Video dekh kar Paise Kamane wala app

दोस्तों विडियो देखकर पैसे कमाने wala app अब तक हमने जो ऊपर app बताये हुए हैं उन सभी app में विडियो देखकर पैसे कमाने की सुविधा उपलब्ध है. इसके अलावा आप चाहे तो Cashbuddy, Roz Dhan और Google Opinion Rewards app को यूज़ करके पैसा कमा सकते हैं. इसमें भी आपको विडियो देखकर पैसा कमाने की सुविधा दी जाती है.

Important Point

दोस्तों अब तक के जो-जो app के बारें में जानकारी आपको मिली है वो सभी app आपको Playstore पर मिल जायेंगें. इनमें से किसी भी app को यूज़ करने के लिए Playstore पर जाएँ और अपना app search करके इनस्टॉल करें. तो दोस्तों अपने जाना Mobile se paise kamane wala app कौन कौन से है. उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको काफी अच्छी लगी होगी.

Thanks for Reading.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *