Meesho se Paise Kaise Kamaye पूरी जानकारी
|हेलो दोस्तों इस पोस्ट में हम जानेंगें Meesho se Paise Kaise Kamaye जाते हैं. इसके अलावा आप इस पोस्ट में जानेंगें Meesho क्या है और इसमें किन-किन तरीको से पैसा कमाया जा सकता है. अगर आप यह पोस्ट पढ़ते हैं तो आपको किसी और पोस्ट को पढ़ने की जरूरत नहीं होगी.
Meesho se Paise Kaise Kamaye in Hindi
Meesho से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं जिनसे आप पैसा कमा सकते हैं. लेकिन उससे पहले हम जानेंगें Meesho क्या है और इस पर अकाउंट कैसे बनाया जाता है. इसके बाद हम उन सभी तरीकों के बारे में जानेंगें जिनसे हम Meesho से पैसा कमा सकते हैं.
Meesho Kya Hai
Meesho एक भारतीय shoping वेबसाइट है जो छोटे बिज़नसों और पर्सनल खरीददारों को खरीदने और बेचने की अनुमति देता है. Meesho पर विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट उपलब्ध हैं जैसे- कपड़े, जूते, घरेलु सामान आदि. इसके अलावा Meesho पर पेमेंट करना आसान और सुरक्षित है.
Meesho par Account Kaise Banaye
- Meesho पर अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको Meesho के वेबसाइट पर जाना है. इसके अलावा अगर आप अपने मोबाइल से बना रहे हैं तो आपको playstore में जाकर Meesho app डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लेना है.
- इसके बाद app को ओपन करना है. दोस्तों चाहे आप वेबसाइट के माध्यम से बना रहे हैं या app के माध्यम से, अकाउंट बनाने के लिए दोनों में same प्रोसेस है. जैसे ही आप app या वेबसाइट को ओपन करते हैं तो आपको प्रोफाइल के option पर क्लिक करके sign up क्लिक करना है.
- इसके बाद सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर भरकर कंटिन्यू पर क्लिक करना है. अब आपके मोबाइल पर एक OTP भेजा जाता है उस कोड को यहाँ भरकर वेरीफाई कर लेना है.
- इसके बाद अगर आपसे कुछ बेसिक डिटेल्स पूछां जाता है जैसे- नाम, पता और नया पासवर्ड बनाने के लिए कहा जाये तो आप उसे भरकर अपना अकाउंट कम्पलीट कर लीजिये. इसके बाद आपका अकाउंट बन जाता है, चलिए पैसे कमाने के बारे में जान लेते हैं.
Meesho par Seller Kaise Bane
अगर आप Meesho पर सेलर बनकर पैसा कमाना चाहते हैं तो यह एक बढ़िया तरीका है. लेकिन इसके लिए आपके पास कोई प्रोडक्ट होना चाहिए. दोस्तों सेलर का मतलब दुकानदार होता है. यानि के आपके पास कोई दुकान या फैक्ट्री है और आपके पास कुछ प्रोडक्ट है जिसे आप ऑनलाइन बेचना चाहते हैं.
अगर आपके पास दुकान या फैक्ट्री नहीं है और आपके पास प्रोडक्ट है तो भी आप Meesho पर बेंच सकते हैं. लेकिन इन सबके लिए आपके पास Meesho पर सेलर अकाउंट होना चाहिए.
सेलर अकाउंट बनाने के लिए आपको Meesho के वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद यहाँ पर आपको Become a Supplier का option मिल जाता है इस पर आप क्लिक करके अपना सेलर अकाउंट बना सकते हैं.
लेकिन अकाउंट बनाने से पहले आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक और अगर आप 40 लाख के ऊपर sell करना चाहते हैं तो आपके पास GST नंबर भी होना चाहिए.
अकाउंट बनाने के बाद आपका अकाउंट रिव्यु में जाता है जो कि Meesho टीम के द्वारा चेक होता है. इसके बाद आपके अकाउंट को activate कर दिया जाता है. इसके बाद आप अपना प्रोडक्ट बेंच सकते हैं.
Meesho par Reselling Kaise Kare
Meesho पर Reselling के लिए आपको सबसे पहले Meesho पर अकाउंट बनाना है. इसके बाद जब आप कोई प्रोडक्ट खरीदते हैं तो उसमे आपको Reselleng का option मिल जाता है. इसका मतलब होता है कि आप किसी प्रोडक्ट को उचित दाम पर खरीदकर उसे थोड़ा महंगें दामों पर बेंच सकते हैं.
अपने प्रोडक्ट को ज्यादा sell करने के लिए आप सोशल मीडिया का सहारा ले सकते हैं. इसका मतलब है अगर आपके पास कोई सोशल मीडिया पेज है तो आप उस पर अपने प्रोडक्ट को शेयर कर सकते हैं. जिससे लोग आपके प्रोडक्ट के बारे में जानेंगें और खरीद सकते हैं.
Meesho par Affiliate Marketing Kaise Kare
Meesho पर एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए सबसे पहले आपको Meesho के एफिलिएट पेज पर जाकर अपना अकाउंट बनाना होगा. इसके बाद आप एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसा कमा सकते हैं.
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाने के लिए आप पहले कोई प्रोडक्ट चुन लीजिये जो आप बेंचना चाहते हैं. इसके बाद उस प्रोडक्ट का एफिलिएट ले लीजिये. इसके बाद उस लिंक को आप कहीं भी शेयर कर सकते हैं.
अगर आपके लिंक से कोई कुछ खरीदता है तो आपको कमीशन मिलता है. आप चाहें तो इसे भी अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर करके अपना sell बढ़ा सकते हैं. इसके अलावा आप अलग-अलग सोशल मीडिया पर अपना अकाउंट बना सकते हैं.
Meesho par Refer Karke Paise Kaise Kamaye
अगर आपने Meesho पर अपना अकाउंट पहले से बनाया है और बहुत पहले से यूज़ करते हैं तो आप उसमें देखेंगें तो आपको Refer का option मिल जाता है. रिफर का मतलब होता है अगर आप अपने रिफर लिंक को शेयर करते हैं.
और उस लिंक से कोई अपना अकाउंट बनाता है या Meesho का app डाउनलोड करता है तो आपको कमीशन मिलता है. इसके अलावा आपके लिंक से अकाउंट बनाने के बाद अगर कुछ खरीदता है तो भी आपको कमीशन मिलता है.
Meesho par Delivery Boy Kaise Bane
Meesho पर डिलीवरी बॉय बनकर पैसा कमाना बहुत ही बढ़िया तरीका है. लेकिन इसके लिए आपको कई चीजों के बारे में पता होना चाहिए जैसे- रजिस्ट्रेशन, योग्यता, डॉक्यूमेंट, प्रशिक्षण और क्या करना होगा. चलिए इन सभी चीजो के बारे में डिटेल्स में जान लेते हैं.
- सबसे पहले आपको डिलीवरी बॉय बनने के लिए आपके पास कक्षा 10वीं पास मार्कशीट होना चाहिए. इसके बाद आपकी उम्र 18 साल होनी चाहिए और आपके पास दो पहिया या चार पहिया गाड़ी होना चाहिए.
- इसके बाद आपके पास ड्राइवरी लाइसेंस होना चाहिए और इसके साथ-साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक आदि होना चाहिए.
- यह सब होने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन करवाना रहता है. अगर आप खुद से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो आप Meesho के वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
- इसके अलावा आप चाहे तो अपने किसी नजदीकी क्षेत्र में रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. लेकिन उसके लिए आपको पता करना होगा कि आपके क्षेत्र में Meesho office कहाँ है. अपने क्षेत्र के office से रजिस्ट्रेशन करवाने से फायदा है.
- अगर आप अपने क्षेत्र से रजिस्ट्रेशन करवाते हैं तो आपके पास सिर्फ आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक और दो पहिया गाड़ी होना चाहिए. इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन बहुत ही आसानी से हो जाता है.
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको ऑफिस पर फिर से बुलाया जाता है और अगर आपका सभी डॉक्यूमेंट सही है और आप गाड़ी चलाना जानते हैं तो आपको 2-3 दिन के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है. मतलब आपको बताया जाता है कि कैसे आर्डर को डिलीवर करना है.
- प्रशिक्षण के बाद आपको एक क्षेत्र दे दिया जाता है जिसमें आपको ग्राहक का आर्डर डिलीवर करना रहता है. इसके अलावा इसमें आपको 10 से 15 हजार की सैलरी भी दी जाती है. आप चाहें तो प्रति पैकेट के हिसाब से भी डिलीवर कर सकते हैं.
- जितना पैकेट आप डिलीवर करेंगें उतना ज्यादा आप पैसा कमा सकते हैं. इसके अलवा भी इसमें कई रूल होते हैं जैसे-आपको पेट्रोल का पैसा मिल सकता है और आपको कुछ बोनस मिल सकता है आदि.
Meesho app se Paise Kaise Kamaye
दोस्तों इस पोस्ट में अब तक हमने जितने भी तरीके, पैसे कमाने के बारे में बताये हुए हैं उनमें से सभी तरीके, सिर्फ डिलीवरी बॉय को छोड़कर आप Meesho app पर सब तरीके से पैसा कमा सकते हैं. इसके अलावा आप चाहें Meesho का app यूज़ कीजिये या वेबसाइट को यूज़ कीजिये दोनों एक ही बात है.
FAQ: Meesho se Paise Kaise Kamaye
Q.1 क्या मीशो सच में पैसे देता है?
Ans.1 अगर आप मीशो के साथ सही से काम करते हैं या अपना प्रोडक्ट मीशो पर sell कर पाते हैं या फिर मीशो का प्रोडक्ट sell करवा पाते हैं तो आपको मीशो 100% पैसा देता है. इसके अलावा आप मीशो में रिफर करके भी पैसा कमा सकते हैं.
Q.2 मीशो पर सबसे ज्यादा क्या बिकता है?
Ans.2 मीशो पर सबसे ज्यादा फैशन से सम्बंधित चीजें बिकती है जैसे- जूते, कपड़े, ब्यूटी प्रोडक्ट आदि.
Q.3 मीशो पर कमीशन कैसे मिलता है?
Ans.3 जब आप मीशो पर एफिलिएट मार्केटिंग या रिफर करते हैं और उस लिंक से कोई कुछ खरीदता है तो आपको कमीशन मिलता है. एफिलिएट मार्केटिंग का मतलब आप मीशो के प्रोडक्ट को बेचवाने का काम करते हैं. और रिफर का मतलब आप मीशो के app को डाउनलोड करवाना और नया अकाउंट बनवाने का काम है.
Important Point
दोस्तों मीशो से पैसा कमाने के लिए आप इनमें से कोई भी तरीका अपना सकते हैं. लेकिन उसके लिए आपको अलग-अलग अकाउंट बनाना होगा जैसे- अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग करना चाहते हैं तो आपको एफिलिएट अकाउंट बनाना है.
इसके अलावा अगर आप मीशो पर कुछ बेंचना चाहते हैं तो आपको सेलर अकाउंट बनाना होगा. तो दोस्तों आपने क्या सीखा Meesho se paise kaise kamaye जाते हैं उम्मीद करता हूँ कि जानकारी आपको अच्छी लगी होगी.
Thanks for Reading.