Medium Kya Hai aur isse Paise Kaise Kamaye 2025
|हेलो दोस्तों क्या आप मीडियम के बारे में जानते हैं अगर नहीं, तो इस पोस्ट में मीडियम की पूरी जानकारी मिलेगी. Medium kya hai और इससे earning कैसे किया जाता है. अगर आप Youtube और Blogging के अलावा पैसे कमाने का एक और तरीका जानना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़ें.
Medium Kya Hai
Medium एक वेबसाइट है, यह वेबसाइट ब्लॉगिंग की तरह काम करता है मतलब आप इस पर Content लिख सकते हैं और शेयर कर सकते हैं. जैसे आप ब्लॉगिंग करके इनफार्मेशन शेयर करते हैं वैसे ही यहाँ भी जानकरी शेयर कर सकते हैं. इस पर भी लोग आपको फॉलो करते हैं जिससे आपके Follower बनते हैं.
लेकिन इसमें ख़ास बात ये है कि जब आपका content कोई पढ़ता है तो आपको उसका पैसा मिलता है. इसके अलावा आप इसमें पांच तरीके से पैसा कमा सकते हैं जिसके बारे में हम आगे बात करेंगें.
Medium se Paise Kaise Kamaye
दोस्तों Medium एक ऐसा वेबसाइट है जिसे Google भी support कर रहा है मतलब Medium को Google से बहुत सारा ट्रैफिक मिल रहा है. या फिर ये मान लीजिये Google, Medium को बहुत तेजी से रैंक करा रहा है. अगर आप Medium पर लगातार Article डालते हैं तो आपको बहुत सारा ट्रैफिक मिल सकता है.
और इस ट्रैफिक से आप ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं लेकिन दोस्तों इसमें ध्यान देने की बात ये है कि जो आर्टिकल आप इसमें लिखते हैं उसे स्टोरी कहा जाता है. मतलब अगर आपको Medium पर सक्सेस होना है तो आपको Medium पर रोज स्टोरी डालना होगा.
इसके अलावा आप इसमें कोई भी जानकारी को स्टोरी बनाकर डाल सकते हैं. जब आपके Medium प्रोफाइल पर ढेर सारा स्टोरी हो जाये और आपको ट्रैफिक मिलने लगे तो आप इन पांच तरीको से पैसा कमा सकते हैं.
Medium Partner Program Kya Hai
1. Monetize
Medium में सबसे पहला तरीका पैसा कमाने के लिए आप अपने Medium Account को मोनेटाइज करवा सकते हैं. मतलब आप Medium Partner Program को ज्वाइन करके पैसा कमा सकते हैं. जब आप Medium Partner Program को ज्वाइन कर लेते हैं, इसके बाद अपने Medium अकाउंट पर स्टोरी शेयर करते हैं तो यूजर आपके स्टोरी को पढ़ते हैं जिसका आपको पैसा मिलता है.
यानि कि यूजर जितना ज्यादा देर तक आपका content पढ़ेगा उतना ज्यादा आपको पैसा मिलेगा. इसके अलावा आप इसमें प्रीमियम प्लान भी ले सकते हैं. अगर आप इसमें Premium प्लान लेते हैं तो आपको 5 डॉलर का पड़ता है. प्रीमियम प्लान लेने से आपके कई सारे फायदे होते हैं जैसे- आपके content को बहुत लोगों तक पहुँचाया जाता है जिससे आपकी ज्यादा कमाई हो सकती है.
इसके अलावा आप एक कस्टम Domain Name यूज़ कर सकते हैं अगर आपको नहीं पता है डोमेन नाम क्या होता है तो आप हमारा ये पोस्ट पढ़ सकते हैं Domain Kya Hai. इसके अलावा भी कई फायदे हैं अगर आप मेम्बरशिप प्लान लेते हैं.
2. Affiliate Marketing
एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा तरीका है जिससे आप पैसा कमा सकते हैं मतलब इसमें आपको किसी एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करके उसके प्रोडक्ट का लिंक शेयर कर सकते है. जब आप किसी के प्रोडक्ट के लिंक को शेयर करते हैं और उस प्रोडक्ट को कोई खरीदता है तो आपको कमीशन मिलता है. इन्टरनेट पर बहुत सी कंपनी है जो एफिलिएट प्रोग्राम प्रोवाइड करवाती हैं.
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको किसी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना रहता है. इसके बाद आप Medium अकाउंट में स्टोरी शेयर करते समय आपको उसमें लिंक add करना रहता हैं. इससे जब भी कोई आपके लिंक पर क्लिक करके कुछ खरीदेगा तो आपकी कमाई होगी.
3. Sponsorship
जब आपके Medium अकाउंट पर ज्यादा फोलोवेर हो जाते हैं तो आपको कंपनी Sponsorship देती है. मतलब इसमें आपको कंपनी का प्रचार करना रहता है. कंपनी के पास कोई ब्रांड या वेबसाइट या प्रोडक्ट होता है जिसका कंपनी प्रचार करवाना चाहती है. इसलिए आपको पैसा देती है इसमें आपको एफिलिएट लिंक की तरह अपने स्टोरी में लिंक लगाना होता है.
Sponsorship से पैसा कमाने का बहुत ही अच्छा तरीका है और यह मोनेटाइज के option से ज्यादा पैसा देती है. लेकिन इससे पैसा कमाने के लिए आपके पास फोलोवेर होना जरुरी है.
4. Youtube Traffic
अगर आप Medium अकाउंट पर स्टोरी डालते हैं और आपके स्टोरी पर ज्यादा व्यूज आते हैं और आपके अकाउंट पर ज्यादा फोलोवेर हैं तो आप दुसरो के Youtube चैनल पर व्यूज भेजकर पैसा कमा सकते हैं.
मतलब आपको अपने स्टोरी में किसी के Youtube चैनल का लिंक add करना है जिससे उसके चैनल पर उसको व्यूज मिलेगा और वो आपको पैसा देगा. ऐसे बहुत से लोग हैं जो अपने Youtube चैनल पर व्यूज चाहते हैं और इसका अच्छा खासा पैसा देते हैं. इसलिए आपको अपने स्टोरी पर व्यूज लाने के लिए काम करना चाहिए.
5. Blog ya Website Traffic
जिस तरह से आप Youtube Channel पर ट्रैफिक भेज सकते हैं same उसी तरह से आप ब्लॉग या वेबसाइट पर भी ट्रैफिक भेजकर पैसा कमा सकते हैं. इसमें भी आपको किसी के ब्लॉग या वेबसाइट के लिंक को अपने स्टोरी में add करना रहता है.
जिसका आपको पैसा मिलता है लेकिन इसमें एक ख़ास बात है, इसमें आपको ज्यादा से ज्यादा लोग मिल जाते हैं जो अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर ट्रैफिक चाहते हैं. क्योंकि इनके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने से इनकी ज्यादा से ज्यादा कमाई हो जाती है.
FAQ: Medium Kya Hai aur isse Paise Kaise Kamaye
Q.1 मीडियम से आप कितना पैसा कमा सकते हैं?
Ans.1 अगर आप मीडियम पर बराबर पोस्ट करते हैं और आपके अकाउंट 1000 या 2000 फोलोवर हैं तो आप महीने के 10000 से लाखों तक कमा सकते हैं.
Q.2 मीडियम पर मुझे कितने फोलोवर चाहिए?
Ans.2 अगर आप मीडियम वेबसाइट पर काम करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले 100 या 200 फोलोवर बनाने पर ध्यान देना चाहिए. इसके अलावा आप फोलोवर बढ़ाने के लिए नियमित रूप से पोस्ट कर सकते हैं.
Q.3 मीडियम में फोलोवर कैसे बढ़ाये?
Ans.3 अगर आप अपने मीडियम अकाउंट फोलोवर बढ़ाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको नियमित रूप पोस्ट पब्लिश करना चाहिए. इसके बाद आप अपने पोस्ट प्रमोट कर सकते हैं. आपके लगातार पोस्ट करने से फोलोवर जल्दी बढ़ते हैं.
Important Point
अगर आपके पास खुद का ब्लॉग या वेबसाइट है और वो Google Adsense से Approved है तो आप अपने उस ब्लॉग या वेबसाइट पर ट्रैफिक भेजकर पैसा कमा सकते हैं.
इसके अलावा अगर आपके पास Youtube चैनल है और वो मोनेटाइज है मतलब आपके चैनल पर ads आ रहे हैं तो आप अपने Youtube चैनल पर ट्रैफिक भेजकर पैसा कमा सकते हैं. दोस्तों हमें पैसा कमाने के लिए हमारे पास ट्रैफिक या फोलोवेर होना जरुरी है इसलिए हमें फोलोवेर बनाने और ट्रैफिक लाने पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए.
Medium से पैसे कमाने के लिए आपको आज ही से स्टोरी डालना शुरू कर देना चाहिए जिससे आप आगे चलके ढेर सारा पैसा कमा सके. Medium पर अकाउंट बनाने के लिए अभी Medium के वेबसाइट पर जाएँ. तो दोस्तों आपने जाना Medium kya hai और इससे पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी.
Thanks for Reading.