हेलो दोस्तों क्या आप जानते हैं कि Jetpack Plugin Kya Hai और कैसे यूज़ किया जाता है. इसके अलावा इसके क्या फायदे हैं? यह एक ऐसा Plugin है जिसे हर कोई यूज कर सकता है.
Jetpack WordPress Plugin (Jetpack Plugin Kya Hai)
Jetpack एक ऐसा Plugin है जो आपके वेबसाइट का stats बताता है यानि कि आप इस Plugin कि मदद से अपने वेबसाइट का ट्रैफिक देख सकते हैं. अगर आप इस Plugin को use नहीं करते हैं तो आपको Google Analytics का use करना पड़ता है. आप चाहे तो इसके साथ Google Analytics भी use कर सकते हैं लेकिन इसमें ये प्रॉब्लम है कि अपने ट्रैफिक को देखने के लिए आपको Google Analytics के वेबसाइट पर जाना पड़ता है.
इसके अलावा अगर आप चाहें तो Google Site kit Plugin को भी use कर सकते हैं लेकिन मेरे हिसाब से आप अपने ट्रैफिक को उतना अच्छे से नहीं देख पायेंगें. इसलिए मेरे हिसाब से Jetpack एक Best Plugin है और यही कारण है कि सभी यूजर इसे use करते हैं. अगर आप भी Jetpack WordPress Plugin को use करना चाहते हैं और इसकी settings करना चाहते हैं तो आगे इस पोस्ट को पढ़ते रहिये.
Jetpack WordPress Plugin Ke Fayde
1.अगर आप Jetpack Plugin को use करते हैं तो आप अपने वेबसाइट का ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं. मतलब जब आप कोई पोस्ट Publish करते हैं तो उसके नीचे Related Post Setting को On कर सकते हैं.
2.इसके अलावा आप इसमें अपने Post के इंगेजमेंट को बढ़ाने के लिए Commenting option को on कर सकते हैं. अगर आप इस option को on करते हैं तो लोग आपके पोस्ट के नीचे अच्छे-अच्छे comment करेंगें जिससे आपके पोस्ट का engagement बढेगा.
3.अब आपको इसमें Sharing Setting मिल जाता है अगर आप इस option को on करते हैं तो आप अपने Post पर बहुत सारा Engagement ले सकते हैं. यानि कि यह option से लोग आपके पोस्ट को share कर पायेंगें और आपको फॉलो कर पायेंगें.
4.इसके अलावा आप इसमें अपने ट्रैफिक को बहुत ही आसानी से Analyze कर सकते हैं और आप यह भी जान सकते हैं कि आपका ट्रैफिक कहाँ से आ रहा है.
5.इस Plugin की मदद से आप अपने Comment को manage कर सकते हैं और लोगो से अपने ब्लॉग को Subscribe करा सकते हैं. जिससे आपके Subscriber बढेंगें इसके अलावा मैं आपको बता दूँ इसमें आपके पोस्ट पर जितना ज्यादा Engagement बढेगा, उतना ही ज्यादा आपको ट्रैफिक मिलने का chance है.
Jetpack Plugin Setup Kaise Kare
Jetpack Plugin को Install करने के लिए सबसे पहले आपको अपने WordPress Admin में लॉग इन हो जाना है. इसके बाद आपको साइड में Plugin का option मिल जायेगा इस पर क्लिक करके Add New Plugin पर क्लिक करना है. अब आपके सामने Plugin Install करने के लिए option आ जायेगा लेकिन install करने से पहले आपको अपना Plugin Search करना है.
Plugin को सर्च करने के लिए आपको search plugin के option में Jetpack लिखकर सर्च करना है अब आपका plugin आपके सामने आ जायेगा. Plugin के सामने Install लिखा होगा. इस पर क्लिक करके Install कर लेना है इसके बाद Activate कर लेना है. अब आपका Plugin install हो गया है आप साइड में देखेंगें तो Jetpack का option आ रहा होगा. यही से आप अपने Plugin को manage कर सकते हैं.
दोस्तों जैसा कि मैं आपको बता दूँ आप देख सकते हैं कि इसके 5+ मिलियन डाउनलोड है. मतलब यह एक बहुत Popular Plugin है. अब आप सबसे पहले Stats पर क्लिक करके अपने वेबसाइट का ट्रैफिक देख सकते हैं और यहीं से आप Setting भी कर सकते हैं. Setting करने के लिए Setting पर क्लिक करे. इसमें आपको 8 प्रकार की Setting मिल जाती है.
1.Seccurity Settings यह Setting आपके वेबसाइट को Seccure रखता है जिससे आपके वेबसाइट पर कोई Attack न हो. इस Setting में आपको कुछ भी नहीं करना है जो भी है, जैसा है वह बेस्ट Settings है. आप चाहें तो इसका Premium Plan लेकर अपने वेबसाइट को और Seccure रख सकते हैं.
2.Performance Settings इस Setting की मदद से आप अपने वेबसाइट का Speed बढ़ा सकते हैं यानि कि अपने वेबसाइट का लोडिंग टाइम कम कर सकते हैं. इसके अलावा इस Setting में कुछ भी नहीं करना है क्योंकि इस Setting में पहले से सब सही Setting किया गया है.
3.Writing Settings इस Setting में भी कुछ ख़ास नहीं है इसलिए इसमें भी आपको कुछ नहीं करना है.
4.Sharing Settings इस Setting में सबसे पहले आपको Automatic Sharing का option मिल जाता है. अगर आप चाहते हैं कि आपको अपना पोस्ट खुद से शेयर न करना पड़े और वो अपने आप ही शेयर हो जाये तो आप इस option को on कर सकते हैं.
इस option को enable करने के बाद अपने Social Media Page को Connect कर देना है जैसे Facebook, Twitter, Pinterest और Linkden etc. इसके बाद दुसरे option को enable कर देना है इससे जो भी आपका पोस्ट पढ़ेगा वो आपके पोस्ट को बहुत ही आसनी से शेयर कर पायेगा. और तीसरे option को on करके अपने पोस्ट को like करा सकते हैं. इससे आपके पोस्ट पर engagement बढ़ता है जिससे आपका पोस्ट first page पर आता है.
5.Discussion Settings इस option से आप अपने comment को manage कर सकते हैं वैसे तो इस Setting में आपको कुछ नहीं करना है.
6.Traffic Settings इस Setting को use करके आप अपने वेबसाइट के लिए थोडा बहुत SEO कर सकते हैं. सबसे पहले आपको show related पोस्ट को enable करना है इससे आपके पोस्ट के नीचे आपके पोस्ट से Related पोस्ट दिखाई देगा जिससे आपको ज्यादा ट्रैफिक मिल सकता है.
इसके बाद नीचे आकर अपने वेबसाइट का sitemap Generate कर सकते हैं इसके बाद सभी सर्च इंजन में submit कर सकते हैं. और लास्ट में आप चाहें तो अपने ब्लॉग वेबसाइट को अलग-अलग सर्च इंजन से verify कर सकते हैं.
7.Newsletter Settings दोस्तों इसमें जो सेटिंग पहले से है वही सही है लेकिन इसमें आपको एक सेटिंग पर ध्यान देना चाहिए. Show Subscription Pop-up When Scrolling a Post इसका मतलब जब भी कोई यूजर आपके पोस्ट को पढ़ते समय स्क्रोल करता है तो उसे email भरकर सब्सक्राइब का option मिलता है. आप चाहें तो इस option को यूज़ कर सकते हैं.
8. Monetize option इस option कर यूज़ करके आप अपने वेबसाइट को मोनेटाइज कर सकते हैं. ये Google Adsense की तरह ही आपको पैसा देता है लेकिन इसमें आपको सबसे पहले इसका प्रीमियम प्लान लेना पड़ता है. बिना इसके आप अपने वेबसाइट को मोनेटाइज नहीं कर सकते हैं.
Subscribe Button Kaise Lagaye
Subscribe Button लगाने के लिए सबसे पहले आपको अपने डैशबोर्ड में जाना है इसके बाद साइड में Apearence के Widget option पर क्लिक करना है. अब आपका Widget option open हो जायेगा यहाँ आपको Right Sidebar पर क्लिक करना है. आप चाहे तो Footer में भी लगा सकते हैं.
इसके बाद Add Widget पर क्लिक करना है मतलब आपको एक + आइकॉन दिखाई देगा इस पर आप क्लिक कीजिये. अब आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा. इसमें आपको Search option पर क्लिक करके Subscribe सर्च करना है अब आपके सामने Subscribe विजेट आ जायेगा. अब आपको इस पर क्लिक करके save कर लेना है. अब आपका सब्सक्राइब Button लग गया है आप चाहे तो अपने वेबसाइट को open करके देख सकते हैं.
Social Media Page Kaise Lagaye
Social Media Page लगाने के लिए अपने widget के option में फिर से जाना है. इसके बाद एक बार फिर से Right Sidebar या Footer पर क्लिक करना है. इसका मतलब जहाँ आप अपना सोशल मीडिया पेज लगाना चाहते हैं. इसके अलावा मेरे हिसाब से आप दोनों में से कहीं भी लगा सकते हैं.
इसके बाद फिर से फिर से + आइकॉन पर क्लिक करना है. इसके बाद Social Media सर्च करना है. अब आपके सामने सोशल मीडिया option आ जायेगा जिसमे आपको Social Media पर क्लिक करके सेव कर लेना है. सोशल मीडिया links लगाने के लिए सबसे पहले आप +आइकॉन पर क्लिक करे. इसके बाद आपके सामने फिर से सर्च का option आ जायेगा.
इसमें आपको Facebook सर्च करना है इसके बाद facebook विजेट पर क्लिक करके इसमें अपने सोशल मीडिया का links देकर save या अपडेट कर लेना है. अब आप देखेंगें तो आपका facebook पेज का links लग गया है. इसी तरह से सर्च करके Twitter, Instagram, Linkedin, Pintrest etc. सभी के पेज आप लगा सकते हैं. अगर आप अपने सभी Social Media Page का लिंक देते हैं तो आपको लोग बहुत ही आसानी से फॉलो कर पायेंगें.
- WordPress Ke Liye 18 Best Plugins Part-3.4
- WordPress in Hindi-All Seo Best Settings Part-3.5
- WordPress me Post Kaise Likhe Easy Tips Part-6
Important Point
अगर आप Jetpack WordPress Plugin को फ्री में use कर रहे हैं तो भी आपको कोई Problem नहीं है. आप चाहे जब तक इस Plugin को free में use कर सकते हैं या फिर आप चाहे तो इसका Premium Plan भी ले सकते हैं. लेकिन दोस्तों मैं आपको बताना चाहूँगा कि Jetpack के साथ में एक Akismet Plugin Install रहता है इसे आपको जरुर Activate करके रखना चाहिए. इससे आपके वेबसाइट पर Spam Comment आने वाले को रोकता है जिससे आपके वेबसाइट पर Spam नहीं होता है.
इसके अलावा आपको Jetpack का Sitemap नहीं यूज़ करना है. क्योंकि जब आप Rankmath या Yoast seo Plugin यूज़ करते हैं तो वो Plugin आटोमेटिक आपका sitemap क्रिएट कर देता है जिसे आप यूज़ कर सकते हैं. इसके अलावा आपको अपने वेबसाइट में सब्सक्राइब button जरुर यूज़ करना चाहिए इससे जब भी कोई यूजर आपके वेबसाइट पर आएगा तो वो आपके वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकता है.
इसके अलावा जब भी आप कोई नया पोस्ट पब्लिश करेंगें तो वो सीधा उसके email पर चला जायेगा. जिससे आपको ट्रैफिक मिल सकता है इससे आपके Discover में जाने के chance बढ़ जाता है.
तो दोस्तों अब आपने जाना Jetpack Plugin Kya Hai और इसे कैसे यूज़ किया जाता है. अगर आपके हिसाब से कुछ छुट गया है तो आप हमें Comment में पूँछ सकते हैं. हमारे वेबसाइट से जुड़े रहने के लिए और इसी तरह के पोस्ट पाने के लिए आप हमारे वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते हैं.
Thanks for Reading.
Hello dosto mera naam Pradeep Kumar hai. Main internet ki jankari Hindi me share karta hu. Jaise Blogging Tips, Adsense Tips, Earn Money Online, Tips and Tricks etc. Read more