Google Drive Kya Hai Kaise Use Kare Easy Tips 2024
|हेलो दोस्तों इस पोस्ट में आप जानेंगें Google Drive kya hai. इसके बारे में details में जानने के लिए इस पोस्ट को Continue पढ़ सकते हैं. जैसा कि हम लोग जानते हैं कि Google दुनिया का सबसे बड़ा Search Engine है.
इसके अलावा भी इसमें बहुत से सर्विस उपलब्ध है. जिन्हें आप फ्री में use कर सकते हैं और हम कुछ ऐसे ही सर्विस use कर रहे हैं जैसे-Gmail, Google Drive, Maps, Photo, Voice Search, Photo Editor, Chrome Browser, Playstore etc.
Google Drive Kya Hai पूरी जानकारी
दोस्तों Google Drive एक Google का ही सर्विस है. जिसमें आपको 15GB तक का Storage फ्री में मिलता है. जिसे आप अपने मेमोरी कार्ड की तरह यूज़ कर सकते हैं.
दोस्तों आपका memory card कभी-कभी dead हो जाता है और सारा Data Delete हो जाता है. लेकिन Google drive में आपका Data कभी नहीं Delete होगा. क्योंकि यह Google का online सर्विस है और बिलकुल फ्री है.
दोस्तों आपका Data यहाँ Safe के साथ Secure भी रहता है जिसे कोई hack नहीं कर सकता है. क्योंकि Google का सर्विस बहुत ही Seccure है. इसमें आप बहुत प्रकार से लाभ उठा सकते हैं.
जैसे- आप अपना Document और कोई भी Data इसमें रख दिए है. इसके बाद आप कहीं चले गए और वहां आपको अपने Document की जरूरत पड़ी तो अब आप अपने Google drive में जाकर वहां से डाउनलोड कर सकते हैं.
दोस्तों File Storage के साथ-साथ Google Drive आपको Microsoft Office वाले सभी Features देता हैं जैसे-Document, Spreadsheets Excel etc. दोस्तों लगभग बहुत से Company इस Google Drive का use कर रही है क्योंकि आपकी files Google Drive पर ही रहती है.
और हम इन्हें एक से दुसरे जगह बिना किसी Pen Drive के भेज सकते हैं. जिससे हमारे समय की बचत हो जाती है. दोस्तों बहुत से लोग इसके बारे में जानने के लिए ढूढ़ते हैं और बहुत से लोगों को इसके बारे में पता ही नहीं है.
इसलिए आप चाहें तो अपना document, Facebook, Twitter और instagram पर भी रख सकते है. लेकिन वहां आपका file Seccure नहीं रहता है और कोई भी देख सकता है.
दोस्तों इन Social Media पर जब आप अपना file रखते है तो वहां आपका file कोई भी एक्सेस कर सकता है और जरूरत पड़ने पर वो आपके file का गलत use भी कर सकता है. इसलिए Google का Google Drive Best है.
Google Drive Kaise use Kare
दोस्तों Google Drive में Image, Photo, Music, Contact Number और Document कैसे Save किया जाता है. अगर आप ये जान गए तो समझलो आप इसका उपयोग करना जान गए.
इसके अलावा इसको चलाने के लिए आपके पास एक Gmail Account होना जरुरी है. अगर आपका Gmail Account नहीं है तो आप इसमें Login नहीं कर पायेंगें क्योंकि यह Gmail के माध्यम से ही use किया जाता है. इसको आप अपने Browser या सीधे इसके App पर जाकर login कर सकते हैं.
इसमें login करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Gmail Account पर जाना है और अपने Gmail Account को login कर लीजिये. अगर आप Phone से use करना चाहते हैं तो आप इसका App install कर सकते हैं.
अब दोस्तों अपने Gmail id से login करने के बाद left साइड में App का आइकॉन दिखाई देगा. उस पर आप क्लिक करेंगे तो आपको Google Drive App दिखाई देगा. जब आप उस पर क्लिक करेंगें तो आप सीधा Google Drive के Homepage में पहुँच जायेंगें. आप image में देख सकते हैं.
अब आपको इसमें बहुत से option मिल जाते हैं. जिसमें आप नया Folder बनाकर अपने file को रख सकते हैं और अपने file को delete भी सकते हैं. अगर आप चाहें तो इसमें अपने file को शेयर भी कर सकते हैं.
लेकिन अगर कोई आपके Account को hack करना चाहे तो hack नहीं कर सकता है. दोस्तों इसमें आप जैसे Memory Card में Folder बनाते हैं Audio, Video और image का वैसे ही इसमें भी फोल्डर बना सकते हैं.
Folder बनाने के लिए आपको +New का option दिख जायेगा. जब आप इस पर क्लिक करेंगें तो आपको +Folder का option दिख जायेगा. अब इस पर क्लिक करने के बाद आपसे फोल्डर का नाम पूंछा जायेगा.
Folder का नाम आप अपनी मर्जी से बना सकते हैं. जिस चीज का फोल्डर आपको बनाना है उस हिसाब से उसका नाम दीजिये. इसके बाद Create पर क्लिक कर दीजिये. अब आपका फोल्डर बन जायेगा.
Google Drive me Upload Kaise Kare
सबसे पहले आपको अपने फोल्डर को open कर लेना है या आप बिना फोल्डर के भी अपने file को रख सकते हैं. File को रखने के लिए, file को Upload कर सकते हैं या Drag and Drop कर सकते हैं.
यानि कि file को सीधा उठाकर रख सकते हैं. जिस प्रकार से आप Computer में रखते हैं. File को अपलोड करने के लिए सबसे पहले फोल्डर को open करने के बाद बीच में कही भी Right क्लिक कर लीजिये.
अब आपको अपलोड का option दिख जायेगा या फिर My Drive पर क्लिक कीजिये. यहाँ भी आपको अपलोड का option मिल जायेगा. अब file अपलोड करने के लिए आ जायेगा. अब आपको अपना file select करके upload पर क्लिक कर देना है.
अब आपका file अपलोड हो जायेगा. इसके बाद आप कभी भी अपने file को open करके देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं.
Google Drive Me file Ko Permanently Delete Kaise Kare
Step 1.इसमें आपको अपने file को delete करने के लिए सबसे पहले अपने फोल्डर को open कर लेना है और जिस file को आप delete करना चाहते हैं उस file पर Right Click कीजिये.
Step 2.अब आपको Remove का option दिख जायेगा. इस पर क्लिक कीजिये, अब आपका file delete हो जायेगा. लेकिन दोस्तों यह फाइल Pramanently delete नहीं हुआ है.
Step 3.जिस तरह से आप Computer में file को delete करते है तो “Bin” में चला जाता है उसी प्रकार इसमें भी Bin में चला जाता है.
Step 4.Pramanently Delete करने के लिए आपको Bin के फोल्डर में जाना है और वहां अपने file पर Right click करके Delete कर लेना है. इसके अलावा दोस्तों यही फोल्डर Trash नाम से भी हो सकता है.
Step 5.अब आपका file Pramanently delete हो जायेगा. जिस तरह से वेबसाइट और फोन में Backup लिया जाता है. उसी प्रकार इसमें भी आप Backup ले सकते हैं.
Google Drive Me Apne File Ko Share Kaise Kare
इसमें दोस्तों अपने file को शेयर करने के लिए file पर Right click करेंगें तो आपको +Share का option दिख जायेगा. जहाँ से आप अपने file को शेयर कर सकते हैं.
दोस्तों मैं आपको यही Suggest करूँगा कि जब बहुत जरुरी हो तभी आप शेयर करे. इसके अलावा अगर आपने कोई खास file नहीं रखा है तो आप बेझिझक Share कर सकते है.
Important Point
दोस्तों Google Drive में एक चीज सबसे अच्छा लगता है. जब आप अपने मोबाइल में कोई फ़ोन नंबर Gmail पर सेव करते हैं तो वो Google Drive में ही सेव होता है. इसके अलावा अगर आप कभी भी अपने मोबाइल को Reset कर देते हैं तो आपके मोबाइल से सभी डाटा और फ़ोन नम्बर डिलीट हो जाता है. लेकिन जैसे ही उसी Email id से लॉग इन करते हैं तो आपका सभी नम्बर वापस आ जाता है.
इसके अलावा भी Google Drive के बहुत से फायदे हैं. इसलिए हमें Google Drive का यूज़ जरुर करना चाहिए. तो दोस्तों अब आपको पता चल गया होगा कि Google Drive kya hai और इसे कैसे यूज़ करते है.
तो दोस्तों finally मुझे उमीद है कि इस Article से आपको कुछ सीखने को मिला होगा. आप चाहें तो इस पोस्ट को Share करके आप हमारी मदद कर सकते हैं.और इसी तरह के नॉलेज पाने के लिए आप हमारे ब्लॉग को Subscribe कर सकते हैं.
Thanks for Reading.