हेलो दोस्तों Fiverr Par Gig Kaise Banaye जाते हैं अगर आप जानना चाहते हैं तो आप हमें step by step फॉलो कर सकते हैं. इसके अलावा अगर आपने अपना अकाउंट Fiverr पर बना लिया है और Gig बनाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़ें.
Fiverr Par Gig Kaise Banaye
Fiverr Par Gig बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने Fiverr अकाउंट में लॉग इन होना है. इसके बाद अपने डैशबोर्ड में जाना है इसके बाद आपको गिग का option दिख जाता है इस पर आपको क्लिक करना है. अब आपको साइड में “Create a New Gig” का option दिख जायेगा. नया गिग बनाने के लिए इस पर क्लिक करें.
Step 1. अब आपके सामने एक नया पेज open होगा इसमें आपको सबसे पहले अपने Gig का टाइटल लिखना है. टाइटल लिखते समय आपको ध्यान ये देना है कि “ I Will ” पहले से लिखा रहता है उसके आगे आपको लिखना होता है.
Step 2. इसके बाद अब आपको अपना Category सेलेक्ट करना है मतलब जिसके बारे में आप अपना गिग बना रहे है उसका एक Category होता है जैसे मैं दुसरो के लिए आर्टिकल लिखना चाहता हूँ तो मैं आर्टिकल से रिलेटेड गिग बनाऊंगा और आर्टिकल से रिलेटेड Category सेलेक्ट करूँगा. इसके अलावा आर्टिकल से रिलेटेड Category सेलेक्ट करने के लिए सबसे पहले हमें डिजिटल मार्केटिंग पर क्लिक करना है इसके बाद Content Marketing पर क्लिक करना है.
Step 3.इसके बाद अब आपको Service Type सेलेक्ट करना है इसमें हम Content Creation सेलेक्ट कर लेते हैं.
Step 4.इसके बाद आपको अपना भाषा सेलेक्ट करना है इसमें आप अपने हिसाब से अपना भाषा सेलेक्ट कर सकते हैं.
Step 5.इसके बाद अब आपको Search Tags डालना है मतलब कुछ keyword डालना है जिससे आपका गिग सर्च में जल्दी आये. इसमें आप अधिकतम पांच कीवर्ड डाल सकते हैं इसके बाद आपको लास्ट में Save and continue पर क्लिक करना है. अब आपके देखेंगें तो फिर से एक नया विंडो open होगा.
Fiverr Par Payment Option Kaise Bhare
Step 6.सबसे पहले आपको इसमें अलग-अलग plan बनाना होता है अगर आप इस फॉर्म को ध्यान से देख के भरते हैं तो आप अपने लिए एक अच्छा गिग बना पायेंगें. सबसे पहले option में आपको Basic लिखना है इसके बाद दुसरे option में Standard लिखना है और लास्ट option में आपको Premium लिखना है. अब आपका अलग-अलग plan बन गया है अब आपको तीनो plan में अलग-अलग सर्विस देना है.
मतलब मैं पहले में 500 Words का आर्टिकल देना चाहता हूँ इसके बाद दुसरे में 1000 Words का और लास्ट में 2000 words का आर्टिकल provide करना चाहता हूँ. आप यह सब अपने हिसाब से भर सकते है इसके बाद आपको Next option भरना है तो चलिए step by step भर लेते हैं. इसके बाद आपको ये सेलेक्ट करना है कि आप कितना दिन में डिलीवरी करेंगें मतलब आपको अपने plan के हिसाब से अलग-अलग दिन Deliver करना चाहिए.
तो चलिए सबसे पहले वाले option में 1 Day Delivery सेलेक्ट कर लेते हैं इसके बाद दुसरे में 2 दिन का और लास्ट में 3 दिन का सेलेक्ट कर लेते हैं. इसके बाद आपको write original content का option मिल जाता है. इसमें आपको तीनो option पर टिक लगाना है इसका मतलब आपका content original है.
इसके बाद आपको लास्ट में अपना Payment भरना है Starting में आपको कम से कम Payment भरना है. अगर आप Starting में कम से कम Payment भरते हैं तो आपको ज्यादा से ज्यादा आर्डर मिल सकता है. इसके बाद जब आपको ज्यादा से ज्यादा Review and Rating मिल जाता है तो आपको ज्यादा से ज्यादा आर्डर आने लगता है.
फिर आप अपने गिग का Price बढ़ा सकते हैं और अगर आप शुरू में ज्यादा Price रख देते हैं तो आपको कम आर्डर मिलने के chance है. तो चलिए सबसे पहले वाले option में $5 रख देते हैं इसके बाद दुसरे में $10 और लास्ट में $15 रख देते हैं आप image में देख सकते हैं.
Step 7.इसके बाद ठीक इसी के नीचे एक extra option मिल जाता है जिसमे आप थोडा फ़ास्ट डिलीवरी करके ज्यादा पैसा कमा सकते हैं. इसमें आप अपने plan के हिसाब से अपना Price डाल सकते हैं जैसे हम Basic Plan का काम दो दिन में करके दे रहे हैं तो हम चाहें यह काम एक ही दिन में करके दे सकते हैं और अगर आप $5 ले रहे हैं तो उसके जगह आप $10 या $15 भी ले सकते हैं.
इसी तरह से दुसरे plan में यानि कि Standard plan में एक दिन सेलेक्ट कर देना है और इसका Price $15 रख देना है. इसी तरह से आप तीसरे वाले में भी कर सकते हैं और लोगो को फ़ास्ट सर्विस दे सकते हैं आप image में भी देख सकते हैं. फिर आपको Save and continue पर click करना है.
Step 8.इसके बाद आपको अपने gig के बारे में छोटा सा डिस्क्रिप्शन लिखना होता है कि आप अपने गिग में क्या-क्या सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं. जितना अच्छा आप अपना डिस्क्रिप्शन लिखेंगें उतने ज्यादा chance है कि आपको ज्यादा से ज्यादा आर्डर मिलेगा. इसके बाद आपको फिर से save and continue पर क्लिक करना है अब आपके सामने फिर से एक नया पेज open होगा.
इसका मतलब यह कि आप अपने कस्टमर से क्या इनफार्मेशन चाहते हैं जैसे मैं उसकी ईमेल id चाहता हूँ. इसके अलावा अगर आप कुछ और चाहते हैं तो वो आप भर सकते हैं आप नीचे image में देख सकते हैं.
इसके बाद अब आपको सबसे पहले Add पर क्लिक करना है इसके बाद save and continue पर क्लिक करना है. फिर आपके सामने एक new window open होगा.
Step 9.इसमें आप अपने गिग से रिलेटेड विडियो या image अपलोड कर सकते हैं या फिर दोनों अपलोड कर सकते हैं. image या video को upload करने के लिए Browse पर क्लिक करें इसके बाद अपने image या video को सेलेक्ट करके अपलोड कर लें. यह सब करने के बाद save and continue पर क्लिक करें इसके बाद फिर आपके सामने एक नया पेज open होगा.
इसमें आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं है सिर्फ आपको इसमें Publish Gig पर क्लिक करना है. अब आपका गिग पब्लिश हो जायेगा इसके बाद आपका गिग सबको दिखाई देने लगेगा. इसके बाद आप अपने डैशबोर्ड में चले जायेंगें.
Fiverr Par Gig Delete Kaise Kare
Step 10.जब आप अपने डैशबोर्ड में चले जाते हैं तो वहां आपको अपना Gig दिखाई देता है और उसके साइड में एक Arrow का निशान दिखाई देता है. जब आप इस पर क्लिक करते हैं तो आपको इसमें कई option दिखाई देता है इसके बीच में delete का भी option दिखाई देता है. जिस पर आप क्लिक करके अपने गिग को delete कर सकते हैं आप चाहें तो image में भी देख सकते हैं.
- Fiverr Se Paise Kaise Kamaye 8 Easy Tips
- Instagram se Paise Kaise Kamaye 6 Easy Tips
- WordPress me Post Kaise Likhe Easy Tips Part-6
Important Point
Gig बनाते समय हर एक चीज़ को ध्यान से भरना चाहिए और जितना ज्यादा हो सके उतना अच्छा डिस्क्रिप्शन लिखना चाहिए. आप जितना चाहे उतना गिग बना सकते हैं लेकिन आपको जितना skill आता है यानि कि जो-जो आप जानते है उसी के बारे में गिग बनायें.
अगर आप ज्यादा आर्डर पाना चाहते हैं तो इसमें आपको एक Test देना होता है अगर आप उसे पास कर लेते हैं तो आप महीने के लाखो रूपये कमा सकते हैं. तो दोस्तों अब आपने जान लिया है कि Fiverr Par Gig Kaise Banaye जाते हैं अगर फिर भी कोई Dout है तो आप हमें कमेंट में पूँछ सकते है.
तो दोस्तों finally मुझे उम्मीद है कि ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी आप चाहे तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं. और इसी तरह के पोस्ट पाने के लिए आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब कर सकते हैं.
Thanks for Reading.
Hello dosto mera naam Pradeep Kumar hai. Main internet ki jankari Hindi me share karta hu. Jaise Blogging Tips, Earn Money Online Read more