Facebook par Followers Kaise Badhaye 8 tarike

हेलो दोस्तों क्या आप अपने फेसबुक अकाउंट पर follower बढ़ाना चाहते हैं क्योंकि बहुत से लोग अपने फेसबुक अकाउंट पर follower बढाकर पैसा कमाना चाहते हैं. अगर आप भी ऐसा सोंच रहें हैं तो इस पोस्ट में हम यही सब जानेंगें कि Facebook par Followers Kaise Badhaye जाते हैं. इसके अलावा इसमें हम आपको एक सही तरीका बतायेंगें जिससे आप follower बढ़ा पायेंगें.

Facebook par Followers Kaise Badhaye

1.फेसबुक पर follower बढाने का सबसे आसान तरीका जितना आपके प्रोफाइल पर फ्रेंड है और जितना आप बना सकते हैं बना लीजिये. इसके बाद अपने प्रोफाइल को पेज में convert कर लीजिये. इससे आपके सभी फ्रेंड follower में बदल जायेंगें. अगर आपको नहीं पता है कि फेसबुक प्रोफाइल को पेज में कैसे बदलते हैं तो आप Google में सर्च कर सकते हैं और इसके बारे में पढ़ सकते हैं.

2.अगर आप अपने फेसबुक प्रोफाइल या पेज पर डेली 5-6 पोस्ट करते हैं तो आपका प्रोफाइल या पेज जल्दी Grow करता है. इससे आपके पेज पर ज्यादा लाइक्स और फॉलोवर मिलने के चांस रहता है. इसके अलावा जो लोग आपके पोस्ट पर कमेंट करके कुछ पूंछते हैं तो उनको जरुर रिप्लाई दें.

3.आप चाहें तो follower बढाने के लिए रील या विडियो बना सकते हैं. इस समय रील का बहुत ही ट्रेंडिंग चल रहा है जितना ज्यादा आप रील बनायेंगें उतना ही ज्यादा आपको follower मिल सकते हैं. इसके अलावा आप अपने प्रोफाइल या पेज के लिए विडियो भी बना सकते हैं अब आप सोंच रहे होंगें कि Reels और Videos एक ही चीज है. नहीं ऐसा नहीं है दोनों अलग-अलग चीज है क्योंकि रील छोटा होता है और विडियो बड़ा होता है.

4. आप दूसरों के पोस्ट और विडियो पर कमेंट कर सकते हैं और उनके पोस्ट या विडियो पर पहले से किये गए कमेंट का रिप्लाई दे सकते हैं. इससे दूसरों को मदद मिलता है और लोग आपको जानने लगते हैं जिससे आपको फॉलो करते हैं.

Facebook par Followers Kaise Badhaye-2

Facebook par followers kaise badhaen

5.फेसबुक पर जल्दी follower बढाने के लिए आप फेसबुक ads में अवेयरनेस ads चला सकते हैं. इस ads की मदद से आप अपने पोस्ट को ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकते हैं. इसके अलावा इस ads की मदद बढ़िया इंगेजमेंट और कमेंट, लाइक्स, follower मिलते हैं. ads का मतलब प्रचार होता है आप अपने प्रोफाइल के लिए प्रचार करवा सकते हैं.

6.follower बढाने के लिए आप अपने पोस्ट और विडियो अलग-अलग plateform पर भी शेयर करते हैं. अगर आपका पोस्ट और विडियो अच्छा रहेगा तो लोग आपको वहां से भी फॉलो कर सकते हैं. इसके अलावा आप अपने दोस्तों को फॉलो करने के लिए invite कर सकते हैं.

7.इसके अलावा ज्यादा follower पाने के लिए आप अपने प्रोफाइल या पेज को बढ़िया से ऑप्टिमाइज़ करें. मतलब बढ़िया प्रोफाइल पिक्चर और बढ़िया बैकग्राउंड पिक्चर का यूज़ करें. इसके अलावा जिस चीज से सम्बंधित आपका पेज है उसी से चीज से सम्बंधित पोस्ट और विडियो अपलोड करें और प्रोफाइल पिक्चर सेट करें. इससे आपके पेज पर आने वाले यूजर ज्यादा एंगेज होते हैं.

8.इन सभी तरीकों के साथ अगर आप अपने प्रोफाइल को बराबर अपडेट रखते हैं तो आपको जल्दी सक्सेस मिल सकती है. इसके अलावा आपको नियमित रूप से पोस्ट और विडियो डालना चाहिए जिससे आपका प्रोफाइल फेसबुक के नजर में अच्छा माना जाता है और अपडेट रहता है.

Facebook par followers badhane wala app

अगर आप फेसबुक पर app के माध्यम से follower बढ़ाना चाहते हैं तो आप इस तीन app की मदद से बढ़ा सकते हैं. लेकिन मैं आपको ये बताना चाहूँगा कि इस app को हमने कभी यूज़ नहीं किया है आप चाहे तो यूज़ करके देख सकते हैं. app के नाम जैसे- Social Blade, Crowd Tangle और Hootsuite.

Important Point

किसी भी काम को करने के लिए समय देना होता है अगर आप इन सभी तरीकों से follower बढ़ाना चाहते हैं तो आपको कम से कम 3 महीना काम करना चाहिए अगर आप किसी चीज में समय देते हैं तो आपको रिजल्ट जरुर दिखाई देगा. इसके अलावा अगर आप समय नहीं देना चाहते हैं तो आप कुछ पैसे खर्चा करके follower बढ़ा सकते हैं.

अगर आप हमारे माध्यम से follower बढ़ाना चाहते हैं तो आप हमें Contact या इस पोस्ट के नीचे कमेंट कर सकते हैं. तो दोस्तों ये था Facebook par followers kaise badhaye जाते हैं उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी.

Thanks for Reading.

Leave a Comment