Computer Kya Hai 6 Best Tips

दोस्तों बहुत से लोग Computer use करते हैं लेकिन शायद कुछ ही लोगों को पता है कि Computer Kya Hai. अगर आप जानना चाहते हैं Computer के बारे में तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ सकते हैं.

दोस्तों हम लोगों में कुछ ऐसे है जो सिर्फ Movie देखने के लिए और Facebook चलाने के लिए Computer का use करते हैं और उसके बाद बंद करके रख देते हैं. क्या आपको पता है इसका नाम Computer क्यों पड़ा, हम इसे Computer क्यों कहते हैं. तो चलिए दोस्तों इसके बारे में Step by Step जान लेते हैं.

Computer Kya Hai in Hindi

Computer वर्ड English के वर्ड से लिया गया है. Computer को हिंदी में “गणक” या “संगणक” कहते हैं. Computer को Calculation करने के लिए बनाया गया था और जब बनाया गया तो इसे Calculation करने के लिए ही use किया जाता था. लेकिन अब इसका उपयोग बहुत से अन्य कार्यों के लिए भी उपयोग किया जाता है जैसे-Document, E-mail and Viewing, Audio and Video, Play Games, Database preparation, study etc.

Computer अब एक ऐसा Device बन गया है जिससे आप अपने सारे काम कर सकते हैं और Computer वही काम करता है जो आप उससे हम करवाते हैं. मतलब Computer केवल और केवल हमारी Command को ही Follow करता है. मतलब जो हम उससे कहते हैं.

Computer में सोचने और समझने की Capability नहीं होती है. जो इन्सान Computer को use करता है उसे User कहते है और जो इन्सान उसके अन्दर चलाने वाला Program को बनाता है उसे Programmer कहते हैं.

Computer को दो भागो में बांटा गया है

A.Software

B.Hardware

Software Kya Hai

Software Computer का एक ऐसा Part है जिसे हम देख सकते है लेकिन छू नहीं सकते हैं और उससे हम अपने कार्य कर सकते हैं. आप Computer पर आसानी से काम कर सके इसलिए Software बनाया गया है. आजकल हमारा जो भी जिस तरीके का काम होता है उस हिसाब से हम Software का use करते हैं और उसी हिसाब से software बनाया गया है.

जैसे जिस काम के लिए जो software की जरूरत होती है उस हिसाब से जो बड़ी-बड़ी Company है वो Software को बनाती है और मार्किट में बेचती है और बहुत से Sofware फ्री में भी उपलब्ध हैं.

Hardware Kya Hai

Hardware Computer के machinary भाग को कहते हैं जिसे हम छू सकते हैं और देख भी सकते हैं जैसे-LCD, Keyboard, Mouse, CPU, UPS etc.

Computer Ka Full Form Kya Hai

दोस्तों हमे Computer के फुल्फोर्म के बारे में जरुर पता होना चाहिए. नहीं तो किसी ने अगर हमसे पूंछा तो उसका जबाब हम नहीं दे पायेंगे. तो चलिए जान लेते हैं Computer का फुल्फोर्म क्या है.

C-Calculate-जोड़ना

O-Oprator-चलाना

M-Machine-मशीन

P-Print-छापना

U-User-प्रयुक्ता

T-Text-अक्षर

E-Edit-लिखना

R-Result-परिणाम

Computer Kitne Prakar ke Hote Hain

Computer मुख्य रूप से चार प्रकार के होते हैं जिन्हें अलग अलग नामों से जाना जाता है.

  1.  Super Computer
  2.  Mainframe Computer
  3. Mini Computer
  4.  Micro Computer

इसके अलावा Computer को उनके प्रयोग और डिजाईन के आधार पर अलग-अलग तरीकों से बनाया गया है जैसे कि-

  • Laptop Computer
  • Desktop Computer
  • Tablet Computer
  • Gaming Computer
  • Server Computer etc.

Computer Kya Hai-2

Computer Kisne Banaya

Computer का अविष्कार होने में एक लम्बी प्रक्रिया थी जिसमे कई व्यक्ति और समूहों का योगदान था. Computer के विकास में कुछ प्रमुख व्याक्ति नाम इस प्रकार है.

  1. सबसे पहले Charles Babbage ने 1791 से 1871 में Computer बनाया. इसलिए इन्हें Computer के पिता के रूप जाना जाता है. क्योंकि उन्होंने Machenical Computer, Diffrence engine और Analytical engine का विचार किया था.
  2. इसके बाद 1815 से 1852 में Ada Lovelace ने Computer प्रोग्राम बनाया. इसलिए इन्हें पहला Computer प्रोग्रामर माना जाता है. इसके अलावा इन्होने बैबेज के लिए पहला Analytical engine का अल्गोरिथम लिखा था.
  3. इसके बाद Alan Turing ने 1912 से 1954 में Computer विज्ञान में बहुत बड़ा योगदान दिया था.जिसमे टूरिंग मशीन की विचार और Computer की अल्गोरिथम शामिल है.
  4. इसके अलावा इसी के अंतर्गत मतलब 1903 से 1953 में john von neumann ने Computer architecture में योगदान दिया.
  5. इसके बाद Steve Jobs और Wozniak ने 1950 में पहला Apple Computer का विकास किया.
  6. इसके बाद Bill Gates और Pol Alan ने 1953 से 2018 में माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना किया. इसके अलावा पहला व्यावसायिक रूप से सफल Operating System और MS Dos का विकास किया.

Important Point

तो दोस्तों आपने जाना Computer Kya Hai और इससे सम्बंधित बहुत सी जानकारी आपको मिली. आप चाहे तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है. इसके अलावा अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें comment कर सकते हैं.

Thanks for Reading.

Leave a Reply